Best 30+ Kashti Shayari / Kashti Status Hindi / कश्ती शायरी

Kashti Shayari

Kashti Shayari के इस आर्टिकल में आपको मिलेगा Kashti Shayari In Hindi, Kashti Status In Hindi, Kashti Status 2 Line, Kashti Shayari 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिस आप पढ़कर इस पोस्ट के लुफ्त उठा पायेंगे.

हमारे इस आर्टिकल में आज पढेंगे कश्ती पर शायरियाँ जिसे अलग अलग Social Media Sites से लिया गया है

बात करे कश्ती की जो की हमें बहुत कुछ सिखाती है जैसे की हमें कभी किसी भी कठिनाइयों से पीछे नहीं हटना चाहिए उसका सामना डटकर करना चाहिए.

कश्ती या नाव पर महानायक अमिताभ बच्चन सर जी के पिता जी श्री हरवंश राय बच्चन जी ने कविता लिखी है जिसके बोल कुछ इस तरह है.

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.

Kashti Shayari

Kashti Shayari In Hindi

1▪️
मुझे मौत देकर नयी बात कर दी,
मेरी कश्ती थी कागज की तूने बरसात कर दी…!!

2▪️
मोहब्बत एक कश्ती मुख़्तसर सी,
तमन्नाओं का दरिया बे-कराँ है…!! बकुल देव

Kashti Shayari Image

3▪️
इसे तूफ़ान ही किनारे से लगा सकता है,
मेरी कश्ती किसी पतवार की मोहताज नहीं…!! राहत इन्दोरी

Kashti Par Shayari

4▪️
अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख,
इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है…!! क़तील शिफ़ाई

Kashti Shayari 2 Line

5▪️
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा…!!

6▪️
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था,
कहाँ आ गए इस समझदारी के दल दल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था…!!

Kagaz Ki Kashti Shayari

7▪️
सरक ऐ मौज सलामत तो रह-ए-साहिल ले,
तुझ को क्या काम जो कश्ती मेरी तूफ़ान में है…!! मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

8▪️
कश्ती मोहब्बत की वो पतवार दुर ले जाकर बैठा है,
हम परिदें मोहब्बत के किनारे पर है वो बीच सागर मे बैठा है…!!

Kashti Status

9▪️
ना साहिल, ना दरिया, ना कश्ती से प्यार हैँ मुझे,
वो लहर अभी तक नहीँ आई जिसका इंतजार हैँ मुझे…!!

Kashti Par Status

10▪️
टूटी है कश्ती, तेज है धारा,
कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा…!!

2 Line Kashti Shayari

11▪️
कश्ती न बदली दरिया न बदला,
डूबने वालों का जज़्बा भी न बदला…!!

12▪️
कभी मेरी तलब कच्चे घड़े पर पार उतरती है,
कभी महफ़ूज़ कश्ती में सफ़र करने से डरता हूँ…!! फ़रीद परबती

Kashti Shayari In Hindi

13▪️
कश्ती चला रहा है मगर किस अदा के साथ,
हम भी न डूब जाएँ कहीं ना-ख़ुदा के साथ…!! अब्दुल हमीद अदम

Kashti Shayari In Urdu

14▪️
ज़िंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी, मैं उतर जाऊँगा…!!

15▪️
उस ना-ख़ुदा के ज़ुल्म ओ सितम हाए क्या करूँ,
कश्ती मेरी डुबोई है साहिल के आस-पास…!! हसरत मोहानी

Kashti Status In Hindi

16▪️
आँखो मे आँखे डाल पढने की कोशिश की,
यूँ डूबा ले कश्ती कि फ़िर किनारा न मिला…!!

Zindagi Ki Kashti Shayari

17▪️
दरिया के तलातुम से तो बच सकती है कश्ती,
कश्ती में तलातुम हो तो साहिल न मिलेगा…!! मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद

18▪️
कश्तियाँ डूब रही हैं कोई साहिल लाओ,
अपनी आँखें मिरी आँखों के मुक़ाबिल लाओ…!! जमुना प्रसाद राही

19▪️
अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है,
इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है…!! दिवाकर राही

Kashti Status 2 Line

20▪️
मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ,
मेरे हमराह दरिया जा रहा है…!!

Mohabbat Ki Kashti Shayari

21▪️
मेरी यादों की कश्ती उस समंदर में तैरती हैं,
जिस में पानी मेरी अपनी पलकों का ही होता है…!!

22▪️
ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही,
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही,
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर,
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही…!!

Kashti Shayari In Hindi Images

23▪️
शजर कि आंख से कश्ती निकालने वाले,
कहा गए वो समन्दर खंगालने वाले…!!

Samandar Kashti Shayari

24▪️
यही अन्दाज़ है मेरा, समन्दर फतह करने का,
मेरी काग़ज़ की कश्ती में कई जुगनू भी होते हैं…!!

25▪️
कश्ती-ए-एतबार तोड़ के देख,
कि ख़ुदा भी है ना-ख़ुदा ही नहीं…!! फ़ानी बदायूंनी

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Kashti Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *