Kash Shayari के पोस्ट में आप पढ़े Kash Shayari In Hindi, Kash Shayari 2 Line, Kash Status In Hindi, Kash Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Kash Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Kash ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Kash Shayari
1▪️
काश ये होता काश वो होता,
काश न हुई होती मोहब्बत काश यूँ दिल न टूटा होता…!!
2▪️
काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने,
कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले…!!
3▪️
काश कि दिल पर अपना अख्तियार होता,
ना नफरत होती ना प्यार होता…!!
4▪️
काश मोहब्बत मे भी चूनाव होते,
गजब के भाषण देते तूझे पाने के लिये…!!
Kash Shayari 2 Line
5▪️
काश ऐसी भी हवा चले,
कौन किसका है पता तो चले…!!
6▪️
काश मैं ऐसी जरूरत बन जाऊँ,
जिसकी तुम्हे तलब रहे सारी जिंदगी…!!
7▪️
गज़ल के रूप में ढ़ल जाऊँ काश मैं भी,
उदास लम्हों में शायद वो गुनगुनाऐं मुझे…!!
8▪️
काश कि तुम कोई दिसम्बर होते,
साल के आखिर मे आ तो जाते…!!
9▪️
बेबस सी आँखे ढूंढ रही है तुमको,
काश की इस दुनिया में तुम ही तुम होते…!!
Kash Shayari In Urdu
10▪️
ऊपर वाले ने कितने लोगो की तक़दीर सवारी है,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे की आज तेरी बारी है…!!
11▪️
काश तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब भी मैं रूठूँ तो तू मुझे मना ले…!!
12▪️
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना न सही देखना तो नसीब होता…!!
13▪️
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले,
काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता…!!
14▪️
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए…!!
Kaash Shayari Two Lines
15▪️
कितने आँसू बहा दिए हैं,
इस चार दिन की मोहब्बत में,
काश सजदे में बहाते,
तो आज गुनाहों से पाक होते…!!
16▪️
लौटा देती ज़िन्दगी एक दिन नाराज़ होकर,
काश मेरा बचपन भी कोई अवार्ड होता…!!
17▪️
काश तुम समझ पाते मेरे अनकहे अल्फ़ाज़ों को,
तो ये एहसास स्याही और काग़ज़ के मोहताज ना होते…!!
19▪️
काश कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ…!!
20▪️
काश फुरसत में उन्हें भी ये ख्याल आ जाये,
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझकर…!!
Kaash Shayari Image
21▪️
काश तुम मिल जाते बस एक पल के लिए,
तो हम यूँ ना तड़पते जिंदगी भर के लिए…!!
22▪️
काश मैं ऐसी जरूरत बन जाऊँ,
जिसकी तुम्हे तलब रहे सारी जिंदगी…!!
23▪️
काश मैं बन जाऊ वो झूला,
जिस पर तू बैठकर खिलखिला कर हँसे…!!
24▪️
काश की ज़िन्दगी में किसी के काश न रहे,
खुश हों सब ज़िंदगी से नई तलाश न रहे…!!
25▪️
काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो…!!
Kaash Shayari In Hindi
26▪️
काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए…!!
27▪️
काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने,
कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले…!!
28▪️
काश मैं ऐसी जरूरत बन जाऊँ,
जिसकी तुम्हे तलब रहे सारी जिंदगी…!!
29▪️
काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले…!!
Kaash Shayari Dp
30▪️
ख्वाहिशों का आदी दिल काश ये समझ सकता,
कि साँस टूट जाती है इक आस टूट जाने से…!!
31▪️
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती…!!
32▪️
थाम लो हाथ उसका जो आपसे प्यार करे,
इससे पहले के आपके होठों पर काश रह जाए…!!
33▪️
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता…!!
34▪️
जाता हुआ मौसम लौटकर आया है,
काश वो भी कोशिश करके देखे…!!
Kash Ma Kaash Shayari
35▪️
ना चाँद अपना था, ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था…!!
36▪️
काश मै पलट जाऊं बचपन कि वादी में
जहाँ न कोई जरुरत थी न कोई जरुरी था…!!
37▪️
उसने कहा, कहाँ रहते हो आज कल,
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता…!!
38▪️
दिल की आरजू से पहले,
जरा सोच लिया होता,
काश की हम मोहब्बत में,
तुम्हारी तरह दिमाग लगाते…!!
39▪️
काश के कुछ यूँ होता,
होता कुछ और अगर तू बेवफा ना होता…!!
40▪️
काश निगाहें फेर लेने से,
ताल्लुक भी खत्म हो पाते…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Kash Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े