Kareeb Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Kareeb Shayari In Hindi, Kareeb Shayari 2 Line, Kareeb Status In Hindi, Kareeb Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
Kareeb Shayari
1.
ना जाने, करीब आना किसे कहते हैं,
मुझे तो, तुमसे दूर जाना ही नहीँ आता…!!

2.
आदत हो गयी है तेरे करीब रहने की,
तेरी सांसो की खुशबु वाला इत्र मिलता है कही…!!
3.
मुझे तू इस क़दर अपने क़रीब लगता है,
तुझे अलग से जो सोचूँ, अजीब लगता है…!!
Kareeb Shayari 2 Line
4.
मिलने की चाहत फिर से ले आती है तेरे करीब,
लफ़्जों की तलाश ढूँढ लेती है तेरे दिल का पता…!!
5.
कुछ लोग तो बस इसलिए अपने बने हैं अभी,
कि कभी मेरी बर्बादियां हों तो दीदार करीब से हो…!!

6.
जो बिना कहे सुने भी दिल के बेहद करीब होते हैं,
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है…!!
7.
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना न सही देखना तो नसीब होता…!!
Dil Ke Kareeb Shayari
8.
तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ,
मै गैरो में हूँ या तेरे अपने में हूँ…!!

9.
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर,
जो दिल के करीब आया वही वफा ना कर सका…!!
10.
आया ही था ख्याल के आँखें छलक पड़ी,
आंसू तुम्हारी याद के कितने करीब थे…!!
11.
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई…!!
Kareeb Shayari In Hindi
12.
तूने फैसले ही फ़ासले बढ़ाने वाले किये है,
वरना कुछ ना था तुझसे ज़्यादा करीब मेरे…!!

13.
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही हैं,
क्या कहूँ, कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं…!!
14.
करीब इतना रहो कि रिश्तों मे प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इन्तजार रहे…!!
15.
वो जब करीब से हंस कर गुजर गए,
कुछ खास दोस्तों के भी चेहरे उतर गए…!!
Maut Ke Kareeb Shayari
16.
लाकर तेरे करीब मुझे दूर कर दिया,
तकदीर भी मेरे साथ एक चाल चल गई…!!

17.
लाएँगे कहाँ से हम,
जुदाई का हौसला,
क्यों इस क़दर मेरे करीब,
आ रहें हैं आप…!!
18.
आज फिर दिल दिमाग के करीब हो गया,
आज फिर एक रिश्ता गरीब हो गया…!!
19.
करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे,
ये फासले तो गलतफहमिया बढाते है…!!
20.
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई…!!
Kareeb Aane Ki Shayari
21.
ना जाने करीब आना किसे कहते हैं,
मुझे तो तुमसे दूर जाना ही नही आता…!!
22.
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए,
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए…!!
23.
सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े और न जाने कितने सबक सीख लिए…!!
24.
हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया…!!
Kareeb Par Shayari
25.
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे…!!
26.
तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता…!!
27.
करीब इतना रहो कि रिशतो में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इन्तजार रहे…!!
28.
वो जब करीब से हंस कर गुजर गए,
कुछ खास दोस्तों के भी चेहरे उतर गए…!!
Kareeb Shayari
29.
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई…!!
30.
हम उन दिनों अमीर थे,
जब तुम करीब थे…!!
31.
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं,
हम एक दूसरे के करीब से,
फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है…!!
32.
मंज़िल हमारे करीब से गुज़र गयी,
और हम औरो को रास्ता दिखाने मे रह गये…!!
Kareeb Shayari 2 Line
33.
लाएँगे कहाँ से हम जुदाई का हौसला,
क्यों इस कदर मेरे करीब आ रहें हैं आप…!!
34.
तुम दूर बहुत दूर हो मुझसे ये तो जानता हूँ मै,
पर तुमसे करीब मेरे कोई नही है,
ये बात तुम भी कभी न भूलना…!!
35.
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई,
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार,
अचानक वो मेरे करीब आ गई…!!
Kareeb Shayari In Hindi
36.
करीब आ तेरी आंखो में देख लू खुद को,
बहुत दिनो से कोई आईना नही देखा…!!
37.
बेहद करीब है वो शख्स आज भी,
मेरे इस दिल के,
जिसने खामोशियों का सहारा लेके,
दूरियों को अंजाम दिया…!!
38.
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है…!!
39.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी,
आवाज़ लगाने लगी…!!
Dil Ke Kareeb Shayari
40.
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते…!!
41.
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग…!!
42.
इत्तेफाकन मिल जाते हो जब तुम राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे…!!
43.
करीब से जाना तो समझा,
ये स्वार्थ की दुनिया है, और बस जरुरतों से चलती है…!!
Final Word :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारा Kareeb Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.