Kamyabi Shayari In Hindi
Kamyabi Shayari In Hindi

Best 90+ Kamyabi Shayari In Hindi / Kamyabi Status In Hindi

Kamyabi Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Kamyabi Ki Shayari In Hindi, Motivational Kamyabi Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप कामयाबी शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आजकल की इस दुनिया में हर व्यक्ति कामयाब होना चाहता है। व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब होने के लिए कड़ी मेहनत करता है, तब जाकर वो अपने जीवन में कामयाब हो पाता है.

परन्तु सही तरीके से कामयाबी वही पा सकता है, जिसके होसले बुलन्द हो, जिसे अपने काम के प्रति लगाव हो, और जिसका एक निच्शित लक्ष्य हो, वो ही व्यक्ति जीवन में जल्द ही कामयाबी प्राप्त करता है.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Kamyabi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Kamyabi ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Kamyabi Shayari In Hindi

1▪️ ज़िंदगी की असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है…!!

2▪️ चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा…!!

3▪️ मेहनत मेरी पहचान हैं खुदा मेरे साथ हैं, मंजिल मेरी कामयाबी हैं उसे पाना मेरा काम हैं…!!

Kamyabi Ki Shayari In Hindi
Kamyabi Ki Shayari In Hindi

4▪️ सफलता का मिलना तो तय है, हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है…!!

5▪️ कामयाबी के द्वार उन्ही लोगों के लिए खुलते हैं, जो उन्हें खडखडाने की शक्ति रखते है…!!

Best Kamyabi Shayari In Hindi

6▪️ हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है, अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है…!!

7▪️ जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है…!!

8▪️ खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे, तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी…!!

9▪️ माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं, लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ…!!

10▪️ मुझसे जलने वालो, जरा एक बात सुनो, अभी कामयाब देखना बाकि हे, कही मर मत जाना…!!

Motivational Kamyabi Shayari In Hindi
Motivational Kamyabi Shayari In Hindi

11▪️ प्रयास ही वह पहली सीढ़ी से कामयाबी की, ज़िन्दगी में कामयाब होना हे तो प्रयास करते रहे…!!

Motivational Kamyabi Shayari In Hindi

12▪️ आज हम कामयाब हुए है तो, उन्हें भी हमसे सच्चा प्यार हो गया…!!

13▪️ ऊंचाइयों के देख कर हैरान है बहोत लोग, पर किसी ने मेरे पेरो के छाले नहीं देखे..!!

14▪️ यदि आप अपने परिणाम बदलना चाहते हे तो, आपको पहले अपनी सोच बदलनी होगी…!!

15▪️ अपनी ज़िन्दगी में वो ही इंसान कामयाब है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मानना आता हो…!!

16▪️ लोग कामयाबी के पीछे भागते है, और कामयाबी मेहनत के पीछे…!!

Kamyabi Shayari In Hindi Images

17▪️ जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है, वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं…!!

Struggle Kamyabi Shayari In Hindi
Struggle Kamyabi Shayari In Hindi

18▪️ जीतने का मज़ा तब ही आता है, जब सभी आपके हारने के इंतजार कर रहे हों…!!

19▪️ इस दुनिया मे खुद की तुलना दुसरो से कभी मत करो, अगर तुम कर रहे हो तो तुम खुद की Insult कर रहे हो…!!

यह भी पढ़े :-

Sukoon Shayari | Sukoon Status ( सुकून शायरी )

Zaroorat Shayari | Best Zaroorat Status ( ज़रुरत पर शायरी )

Koshish Shayari | ( कोशिश शायरी ) Koshish Status

20▪️ इंसान तब तक नहीं हारता है जब तक की वो अपने दिमाग में हार ना मान ले…!!

21▪️ अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में, अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं, और फ्लेवर खुद की पसंद का…!!

Kamyabi Ki Shayari In Hindi

22▪️ गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से, और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है…!!

23▪️ बुरी संगत उस कोयले के समान है, जो गर्म हो तो हाथ जला देता है, और ठंडा हो तो काला कर देता है…!!

24▪️ जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है, वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं…!!

Inspiring Kamyabi Shayari In Hindi
Inspiring Kamyabi Shayari In Hindi

25▪️ सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है…!!

26▪️ कुछ नाकामियां मुझमें रहने दीजिए ज़नाब, मुझे ख़ुदा नही सिकंदर बनना है…!!

Struggle Kamyabi Shayari In Hindi

27▪️ कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा, तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा…!!

28▪️ परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…!!

29▪️ किसी ने कहा किसी से नहीं जलते, तुम कामयाब हो कर तो देखो…!!

30▪️ कामयाबी हमेशा जब आप अकेले होते है, तभी मिलेगी जबकि नाकामी सभी के सामने तमाचा लगाएगी…!!

Heart Touching Kamyabi Shayari In Hindi
Heart Touching Kamyabi Shayari In Hindi

31▪️ हार का महत्व भी जीवन में उतना है, जितना की जीत का है…!!

32▪️ हर दिन उस एक काम को जरूर करो, जिससे आपको डर लगता है…!!

Inspiring Kamyabi Shayari In Hindi

33▪️ कुछ लोग काम को अंजाम तक पहुंचा देते हैं, और कुछ लोग अचरज करते रहते हैं…!!

34▪️ जब तक आप जो कर रहें हैं उसे पसंद नहीं करते, तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें…!!

35▪️ हालात वह ना होने दें की हौसला बदल जाए, बल्कि हौसला वह रखो की हालत बदल जाए…!!

36▪️ सफलता एक दिन में नहीं मिलती मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है…!!

Kamyabi Motivational Lines In Hindi
Kamyabi Motivational Lines In Hindi

37▪️ ऊंचाइयों को देख कर हैरान है बहुत लोग किसी ने पर मेरे पैरों के छाले नहीं देखे…!!

Heart Touching Kamyabi Shayari In Hindi

38▪️ सलाहकारों का बस इतना ही कहना है, अगर सफलता पानी है तो चलते रहना है…!!

39▪️ कामयाबी को कदमों में लाना है तो, अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखो…!!

यह भी पढ़े :-

Best Takleef Shayari / Takleef Status In Hindi

Talash Shayari | Talash Status ( तलाश पर शायरी )

Tasveer Shayari | Tasveer Status Hindi ( तस्वीर शायरी )

40▪️ कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है…!!

41▪️ हार की परवाह करने वालो को कभी, जीत नसीब नहीं होती है…!!

42▪️ इंसान तब सफल होता है जब वो, दुनिया को नहीं, खुद को बदलना शुरू कर देता है…!!

Kamyabi Shayari In Hindi

43▪️ हारकर घर पर बैठने वालों में से नहीं हूँ में, जब तक जीत ना जाऊ चैन से नहीं बैठूंगा…!!

Kamyabi Shayari In Hindi Images
Kamyabi Shayari In Hindi Images

44▪️ सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए…!!

45▪️ अगर आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो एक दिन मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे…!!

46▪️ खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं…!!

47▪️ ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा, मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था…!!

Kamyabi Motivational Lines In Hindi

48▪️ जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं, उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं…!!

49▪️ सफलता का एक आसान फार्मूला है, आप अपना सर्वोत्तम दीजिये और हो सकता है लोग उसे पसंद कर लें…!!

50▪️ मेहनत इतनी करो कि हद पार हो जाए, कामयाबी इस तरह मिले कि वो भी एक मिसाल बन जाए..!!

51▪️ मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता, मैं पहले फैसले लेता हूँ, फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ…!!

52▪️ सक्सेस का मतलब है कि हमारे पास जो कुछ है, उससे हम जो बेस्ट कर सकते हैं वो करना…!!

Inspirational Kamyabi Shayari In Hindi

53▪️ यू जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है, पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है…!!

54▪️ अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं…!!

55▪️ जिस चीज़ को आप चाहते हैं उस चीज़ में सफल होना, जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल होने से बेहतर है…!!

56▪️ जो अकेले दुनिया को बदलने के पीछे पागल है, वही कुछ नया और बड़ा हासिल करते है…!!

57▪️ सफलता हासिल करने के लिए हमारे सामने कोई सार्थक लक्ष्य होना जरूरी है…!!

Kamyabi Shayari In Hindi

58▪️ कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना, लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना…!!

59▪️ सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है…!!

यह भी पढ़े :-

Umar Shayari | Umar Status In Hindi Images

Rooh Shayari | Rooh Status In Hindi ( रूह शायरी )

Jazbaat Shayari | Jazbaat Status ( जज़्बात पर शायरी )

60▪️ कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं…!!

61▪️ कितनी ही सिद्दत से निभा लो तुम रिश्ता मगर बदलने वाले बदल ही जाते है…!!

62▪️ अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा, पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता…!!

Heart Touching Kamyabi Shayari In Hindi

63▪️ ज़िन्दगी में उन लोगो से हमेशा दूर रहना, जो आपमे वो कमी बताते है जो आपके अंदर है ही नही…!!

64▪️ उनकी गलती कम है जिन्होंने आपको धोखा दिया, आपकी गलती अधिक है जो उनको हर बार मौका दिया…!!

65▪️ जितनी तेजी से धरती की जनसंख्या बढ़ रही है, उससे भी तेजी से बढ़ रहा है लोगो मे अकेलापन…!!

66▪️ हर किसी के पास अपने अपने मायने हैं, खुद को छोड़ सिर्फ दूसरों के लिये आईने हैं…!!

67▪️ किसी से मिलते ही फ़ैसला ना किया करो, आख़िर इंसान हैं परतों में खुलता हैं..!!

Struggle Kamyabi Shayari In Hindi

68▪️ नजर अंदाज करने का बहुत शौक था उन्हें हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया…!!

69▪️ घमंडी नही हूँ पर आपका व्यवहार बताएगा आप से कितनी बात करनी है…!!

70▪️ ज़िन्दगी में हमेशा एक बात ध्यान रखना, जो चीज़ कमा सकते हो उसे मांगना बंद करो…!!

71▪️ जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हाँसिल उन्हें होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते…!!

72▪️ अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब है…!!

Motivational Kamyabi Shayari In Hindi

73▪️ मोहलत कामयाबी के लिए मांगी जाती हैं, आवारगी के लिए तो बचपन के स्कूल में मुर्गा बनने का तजुर्बा ही काफी है…!!

74▪️ अगर आपके अंदर धैर्य है तो निश्चित ही आप ज़िन्दगी के हर कठिन से कठिन फैसले का सही निर्णय कर सकते हैं…!!

75▪️ गरीबी में पले हुए बच्चे ज्यादा समझदार होते है क्योंकि वे बारिश और धूप को मार, बचपन में देख चुके होते…!!

76▪️ हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे, तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से…!!

Hosle Kamyabi Ki Shayari

77▪️ कामयाबी उन्ही को हासिल होती है जिनकें हौसलों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है…!!

78▪️ अगर कुछ पाना हे तो आगे भड़ते चलो, क्योकि रस्ते तो अपने आप बनते चले जायँगे…!!

79▪️ कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते है, जो उन्हें खटकने की ताकत रखते है…!!

यह भी पढ़े :-

Duniya Shayari / Duniya Status Quotes Images

[ Bharosa Shayari ] Bharosa Status ( भरोसा शायरी )

Ada Shayari / Ada Status In Hindi Images

80▪️ कामयाबी का शोर मच जायगा, तू मेहनत ख़ामोशी से कर…!!

81▪️ मैं तनो की आवाज़ को तालियों के शोर में बदल दूंगा, ज़रा मुझे कामयाब तो होने दो…!!

Kamyabi Shayari In Hindi Images

82▪️ हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी है, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा…!!

83▪️ कोई चाहे कितना भी बड़ा हो, कामयाबी खुद से ही मिलती है, सागर चाहे कितना भी बड़ा हो, प्यास नदी के पानी से ही मिटती है…!!

84▪️ क्या सफलता पाएगा वो जो रहता निर्भर गैरों पर मंजिल तो उसके कदमों में हैं जो चलता अपने पैरों पर…!!

85▪️ मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है…!!

86▪️ कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते है…!!

Best Kamyabi Shayari In Hindi

87▪️ बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो…!!

88▪️ जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…!!

89▪️ बदल जाओ वक्त के साथया फिर वक़्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो…!!

90▪️ जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Kamyabi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply