Great Jesus Love Quotes in Hindi & English A collection of the most powerful and inspirational Jesus Quotes about love, faith and life in general.
दोस्तों आज के इस पोस्ट को Religion Quotes से लिया गया आज के इस पोस्ट में पढ़ेंगे ईसा मसीह यानि की प्रभु यीशु के प्रसिद्ध विचार को जो हमें मन की शक्ति देगा हमारे अंदर के निगेटिव विचारो को दूर करते हुए पॉजिटिव विचारो का संचार करेगा। Jesus Love Quotes का यह आर्टिकल प्यार और ईश्वर के द्वारा दिए गए संदेशो से भरा हैं जिनको हम ह्रदय से अमल करते हुए सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने मानव जीवन को सफल बना सकते हैं.
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं इस पृथ्वी पर हमेशा भगवान् किसी ना किसी रूप में जन्म लेते हैं हमें ज्ञान और सत्य के मार्ग के लिए तथा संसार में उपज रही बुराईयों का अंत करने के लिए.
जीसस क्राईस्ट यानी ईसा मसीह भी उन्ही देवदूतों में से हैं जिन्होंने सन 7-2 ई.पू. यहूदिया, रोमन साम्राज्य में जन्म लिया। हुए अपने विचारो उपदेशों से हमारे अंदर पनप रहो बुराईयों को समाप्त कर ईश्वर के प्रति प्रेम जगाया, जिन्हे आज हम सब उन्हें ईसा मसीह (प्रभु यीशु) अर्थार्त भगवान् की तरह पूजते हैं.
तो दोस्तों देर कैसी आज के इस आर्टिकल में पढ़ते हैं Famous Jesus Christ Quotes in Hindi and English के इस आर्टिकल को जिसमे Jesus Christ के द्वारा कहे गए 100 से ऊपर प्रभु यीशु के प्रसिद्ध विचार का संग्रह हैं यह हमें सत्य का मार्ग दिखाएगी तथा हमारे अंदर एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना की ज्योती जलायेगी साथ ही हमें पेरणा देगी कैसे अपने जीवन को ईश्वर के प्रति समर्पित करे.
1:- धन्य हैं दयालु, क्योंकि वे दया दिखाएंगे।
2:- समझ लो मैं तुम्हारे साथ हूँ, काल के अंत तक।
3:- पृथ्वी में और स्वर्ग में सभी अधिकार मुझे दिए गये है।
4:- अपने मन को परेशान मत करो। God में विश्वास रखो, मुझ पर विश्वास रखो।
5:- जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है, उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो।
6:- अगर आप एकदम सही होना चाहते हो तो, जाओ अपनी सारी सम्पत्ति को गरीबों मे बाँट दो. फिर तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जायेगा।
7:- मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ. मेरे पास आये बिना कोई गॉड (ईश्वर) तक नहीं पहुँचता।
8:- गॉड इस संसार से इतना प्रेम करते है की, उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया. वह जो इसमें यकीन करेगा वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जायेगा।
9:- सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और सभी जुबान गॉड की महिमा का गुणगान करेगा।
10:- ध्यान से देखो – मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ. अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा।
11:- सभी परिश्रम करने वालो और बोझ से दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ मैं तुम्हें विश्राम (आराम) दूंगा।
12:- चलो तुममे से एक जो पापी ना हो, वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो।
13:- मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के द्वारा मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए।
14:- मनुष्यों को एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए, यही सच्ची ईश्वर सेवा है।
15:- अपने अंदर से स्वार्थ भावना का त्याग करो।
16:- यदि कोई आदमी प्यासा है तो उसे मेरे पास आने दो और पानी पीने दो।
17:- जो तुम्हें सुनता है, वह मुझे सुनता है, जो तुम्हारा तिरस्कार करता है, वह मेरा तिरस्कार करता है और जो मेरा तिरस्कार करता है, वह उसका तिरस्कार करता है जिसने मुझे भेजा है।
18:- जो तुम्हें ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है और जो मुझे ग्रहण करता है, वह मेरे भेजने वाले को ग्रहण करता है।
19:- जो मसीहा को मसीहा जानकर ग्रहण करे, वह मसीहा का पुरस्कार पाएगा और जो धार्मिक जानकर धार्मिक व्यक्ति को ग्रहण करे, वह धार्मिक का पुरस्कार पाएगा।
20:- हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना। यह प्रभु की आज्ञाओं में शामिल हैं।
21:- जिस किसी ने मेरे नाम के लिए अपने घरों या भाइयों, बहनों या पिता, माता या लड़के-बच्चों, खेतों को छोड़ दिया है। उसको सौ गुना मिलेगा और वह अनंत जीवन का अधिकारी होगा।
Jesus Love Quotes
22:- एक-दूसरे से प्रेम करो, जैसा मैंने तुमसे प्रेम किया है, वैसा ही तुम भी एक-दूसरे से प्रेम करो।
22:- जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है ठीक उसी प्रकार मैंने भी तुमसे प्रेम किया है।
24:-दूसरी यह है कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करना, इससे बड़ी और कोई आज्ञा नहीं।
25:- मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ, एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम भी एक दूसरे से प्रेम करो।
26:- मेरा साम्राज्य इस संसार में नही है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते. पर मेरा साम्राज्य कही और ही है।
27:- लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये बल्कि भगवान के मुख से निकले हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये।
28:- मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो. मुझ पर आश्रित रहो ताकि आप सच में जिंदा रह सको।
29:- डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ।
30:- कल की चिंता न करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिंता आप कर लेगा।
31:- जो बुद्धि को ग्रहण कर लेते हैं, उनके लिए वह जीवन का वृक्ष बन जाता है और जो उसको पकड़े रखाया हैं।
32:- खरी बुद्धि और विवेक की रक्षा कर, इनसे तुझे जीवन मिलेगा, तूम अपने मार्ग पर निडर चलोगे, तुम्हारे पांव में ठोकर नहीं लगेगी । जब तुम लेतेगों, भय नहीं खाओगे, और तब तुम्हे सुख की नींद आएगी।
33:- मैं तुमसे कहता हूँ की अपने दुश्मनो से प्यार करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुमको सताते है. इससे तुम उस पिता की संतान बन जाओगे और तुम्हारे लिए स्वर्ग में जगह होगी।
34:- God अपनी नज़र बुराई और अच्छाई दोनों पर डालता है और न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपनी करनी के अनुसार फल देता हैं।
35:- भला उस आदमी को क्या लाभ, यदि वह पूरी दुनिया पा जाये और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे ?
36:- मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे.
37:- जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ यही तुम्हे बचाएगा. अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको समाप्त कर देगा।
38:- जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो. जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो।
39:- उनको जो खुद की प्रशंसा करते है उनको विनम्र किया जायेगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी।
40:- जब कोई तुझे ब्याह में बुलाए तो कभी मुख्य जगह पर मत बैठना, कहीं ऐसा न हो कि उसने तुझसे भी किसी बड़े को न्यौता दिया हो।
41:- सावधान रहो, चौकस रहो और ईश्वर की प्रार्थना करो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि कब मौत आ जाए।
42:- हमारे पापों को क्षमा कर, क्योंकि हम भी ऐसे हर एक को क्षमा करते हैं जो हमारा ऋणी है।
Also Read More:
300+ Best Islamic Quotes in Hindi & English
200+ Powerful Great Lord Krishna Quotes In Hindi & English
43:- जो शरीर को मारते हैं, परंतु आत्मा को नहीं मार सकते, उनसे मत डरना, पर उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में कष्ट कर सकता है।
44:- अपने प्राण की चिंता मत करो कि हम क्या खाएंगे, न अपने शरीर की कि क्या पहनेंगे, क्योंकि भोजन, प्राण और वस्त्र से बढ्कर शरीर है।
45:- वह मनुष्य ही धन्य है जो बुद्धि पाए और समझ प्राप्त करे, क्योंकि बुद्धि की प्राप्ति चांदी की प्राप्ति से बड़ी है, उसका लाभ सोने के लाभ से भी उत्तम है और जितनी वस्तुओं की तू लालसा करता है, उनमें से कोई शी उसके तुल्य न ठहरेगी।
46:- इसलिए तुम चिंता करके यह न कहना कि हम क्या खाएंगे, क्या पीएंगे या क्या पहनेंगे, तुम्हारा स्वास्थ पिता जानता है कि तुम्हें ये सब वस्तुएं चाहिए।
Best Jesus Love Quotes in Hindi
47:- जब तू प्रार्थना करे, तो कपटियों के समान न हो, क्योंकि लोगों को दिखाने के लिए सभाओं में और सड़कों के मोड़ों पर खड़े होकर प्रार्थना करना उनको अच्छा लगता है, मैं तुझसे सच कहता हूं कि वे अपना प्रतिफल पा चुके।
48:- परंतु जब तू प्रार्थना करे तो अपनी कोठरी में जा और द्वार बंद करके अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर और तब तेरा पिता, जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
49:- जब तू दान करे, तो तेरा जो दाहिना हाथ करता है, उसे तेरा बायां हाथ न जानने पाए, ताकि तेरा दान गुत्त रहे और तब तेरा पिता, जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रकट में प्रतिफल देगा।
50:- जब तू दान करे, तो अपने आगे तुरही न बजवा जैसा कपटी लोग सभाओं और गलियों में करते हैं, ताकि लोग उनकी बड़ाई करें, मैं तुमसे सच कहता हूं कि वे अपना फल पा चुके।
inspirational Best Jesus Love Quotes in
51:- And know that I am with you always, yes, to the end of time.
52:- All my authority in heaven and on earth has been given to me.
53:- For God so loved the World that he gave his only Son, that whoever believes in Him should not perish but have eternal life.
54:- I am the Way, the Truth, and the Life. No one comes to the Father except through me.
55:- If you love those who love you, what credit is that to you? For even sinners love those who love them. And if you do good to those who do good to you, what credit is that to you? For even sinners do the same.
56:- If you want to be perfect, go, sell your possessions and give to the poor, and you will have treasure in heaven.
57:- So I say to you, Ask and it will be given to you; search, and you will find; knock, and the door will be opened for you.
58:- Open the door to me, as I have opened myself for you.
59:- Do not let your hearts be troubled. Trust in God; trust also in me.
60:- As the Father has loved me, so have I loved you.
61:- My kingdom is not of this world. If it were, my servants would fight to prevent my arrest by the Jews. But now my kingdom is from another place.
62:- It is not the healthy who need a doctor, but the sick. I have not come to call the righteous, but sinners to repentance.
63:- If you bring forth what is within you, what you bring forth will save you. If you do not bring forth what is within you, what you do not bring forth will destroy you.
64:- I tell you the truth, it is hard for a rich man to enter the kingdom of heaven. Again I tell you, it is easier for a camel to go through the eye of a needle than for a rich man to enter the kingdom of heaven.
65:- Give to everyone who begs from you, and of him who takes away your goods do not ask them again. And as you wish that men would do to you, do so to them.
66:- For what shall it profit a man, if he gain the whole world, and suffer the loss of his soul?
67:- For if you love those who love you, what reward have you? Do not even the tax collectors do the same?
68:- For everyone who exalts himself will be humbled, and everyone who humbles himself will be exalted.
69:- As surely as I am the living God, everyone will kneel before me, and everyone will confess that I am God.
70:- A new command I give you: Love one another. As I have loved you, so you must love one another.
71:- Do not be anxious about tomorrow, for tomorrow will be anxious for itself. Let the day’s own trouble be sufficient for the day.
72:- And know that I am with you always; yes, to the end of time.
73:- Blessed are the merciful, for they will be shown mercy.
74:- Do not let your hearts be troubled. Trust in God; trust also in me.
75:- I am the Way, the Truth, and the Life. No one comes to the Father except through me.
76:- For what shall it profit a man, if he gain the whole world, and suffer the loss of his soul?
77:- But I say to you, Love your enemies and pray for those who persecute you, so that you may be sons of your Father who is in heaven; for he makes his sun rise on the evil and on the good, and sends rain on the just and on the unjust.
78:- A new command I give you: Love one another. As I have loved you, so you must love one another.
79:- So I say to you, Ask and it will be given to you; search, and you will find; knock, and the door will be opened for you.
दोस्तों आशा आप सभी को हमारे द्वारा परस्तीत किये गए Jesus Love Quotes in Hindi & English { Best 100+ jesus christ Quotes } का यह Post बेहद ही पसंद आया होगा साथ इसमें आप को बहुत सी ज्ञान-ध्यान और जीवन से जुडी बातो को सीखने का मौका मिला होगा साथ ही जाना होगा आपने की ईसा मसीह प्रभु यीशु कौन थे और उन्होंने दुनिया को कौन से सन्देश दिए. दोस्तों और अधिक ईसा मसीह प्रभु यीशु के बारे में जानना चाहते हैं तो आप wiki के पोस्ट को जरूर से पढ़े.
Note:-
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी Jesus Love Quotes में पोस्ट में किये गए सभी अनमोल विचार हमारे स्वयं के लिखे हुए नहीं इन्हे हम किताबो और अलग अलग प्रसिद्ध सोशल मिडिया से संग्रह किया हैं अगर संग्रह कर के पोस्ट करने में कोई गलती हुयी हो तो हमें माफ़ कीजियेगा और हमारा इस विषय में जरूर से मार्गदर्शक बनियेगा ताकि हम अपनी भूल को सुधर कर इस पोस्ट को और भी ज्ञानवर्धक बना सकू. दोस्तों आप सभी से निवेदन हैं की Jesus Love Quotes के इस पोस्ट को जरूर से शेयर करे अपने दोस्तो को फेसबुक और व्हाट्सप्प पर.