Jeevansathi Shayari In Hindi
Jeevansathi Shayari In Hindi

Best 50+ Jeevansathi Shayari In Hindi / ( जीवनसाथी पर शायरी )

Jeevansathi Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा जीवनसाथ से जुड़े Jeevansathi Shayari Hindi, Jeevansathi Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप जीवनसाथी शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Jeevansathi Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Jeevansathi ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Jeevansathi Shayari In Hindi

1▪️ मेरी हर खुशी का रास्ता, तुझसे होकर गुजरता है, अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम…!!’

Jeevansathi Shayari In Hindi Images
Jeevansathi Shayari In Hindi Images

2▪️ उसके जज्बातों को जब समझोगे, तभी रिश्तों को इज्जत दे पाओगे…!!

3▪️ मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई, तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई…!!

4▪️ जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं, जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता…!!

Top Jeevansathi Shayari In Hindi

5▪️ जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है, मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं…!!

Best Jeevansathi Shayari In Hindi
Best Jeevansathi Shayari In Hindi

6▪️ पल पल मुझसे लड़ते हो तुम, फिर भी बहुत अच्छे हो तुम…!!

7▪️ जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में, हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं, तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा और जीने की वजह मिली है…!!

8▪️ सोचा न था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा, जिससे नजरें चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा…!!

9▪️ दिल में शक है तो इश्क़ नहीं हो पायेगा, रिश्ता आज नहीं तो कल टूट जाएगा…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi For Facebook

10▪️ मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर…!!

यह भी पढ़े :- Shaam Shayari / Best Shaam Status, Shaam Gulabi Shayari


यह भी पढ़े :- Tanhai Shayari | Best Tanhai Status | Tanhai Shayari Urdu

11▪️ कभी जी भर जाए मुझसे तो छोड़ देना, तुम्हारी किताब का पन्ना हूँ जब मर्जी हो मोड़ देना…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi For Instagram
Jeevansathi Shayari In Hindi For Instagram

12▪️ मेरी हर खुशी का रास्ता, तुझसे होकर गुजरता है, अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम…!!

13▪️ प्यार करना सीखा है, नफरतों का कोई ठौर नहीं, बस तू ही तू हैं दिल में, दूसरा कोई और नहीं…!!

14▪️ मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…!!

Best Jeevansathi Shayari In Hindi

15▪️ प्यार और ईमानदारी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं…!!

16▪️ तन्हाई में जो चूमता है मेरे नाम के हरूफ फ़राज़, महफ़िल में वो शख्स मेरी तरफ देखता भी नहीं…!! मोहसिन नक़वी

17▪️ जीवन साथी व बन सकता है, जो “जीवन साथी” के रिश्ते की एहमियत को जानता हो…!!

18▪️ इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह, बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi For Whatsapp
Jeevansathi Shayari In Hindi For Whatsapp

19▪️ मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi Images

20▪️ क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये…!!

21▪️ छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की, तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ…!!

22▪️ तुम क्या जानों कितना प्यार है तुमसे, खुशियों का संसार है तुमसे, इस जीवन का आधार है तुमसे…!!

23▪️ तेरी यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है, तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं…!!

यह भी पढ़े :- Ehsaas Shayari / Best Ehsaas Status, Ehsaas Shayari Urdu


यह भी पढ़े :- Ishq Shayari / Best Ishq Status, Ishq Shayari Punjabi

24▪️ जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना, फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi For Facebook
Jeevansathi Shayari In Hindi For Facebook

25▪️ दिल से दिल मिल जाए तो जुदा नहीं होते हैं, ये तो इश्क़ की इबादत के ख़ुदा होते हैं…!!

26▪️ एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में, गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं…!!

Jeevansathi Status In Hindi

27▪️ जो दिल में बस जाएँ उसे भुलाया नहीं करते, सच्चा रिश्ता कभी आजमाया नहीं करते…!!

28▪️ हर मौसम में बसंत खिल जाए, गर तुम-सा एक साथी मिल जाए…!!

29▪️ अगर मेरे जीवन साथी हो तुम, फिर मुझे किस बात का है गम…!!

Jeevansathi Shayari In Hindi Picture
Jeevansathi Shayari In Hindi Picture

30▪️ तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती, हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी…!!

31▪️ नजर ये हमारी न लग जाए तुमको, यही सोच कर तुमको कम देखते है…!!

32▪️ आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं, बरसों बाद भी उन्हें देखा तो दुआ माँग बैठा…!!

Jeevansathi Status In Hindi Images

33▪️ सुन पगली सुबह शाम में तुम्हें अपने दिल के पास रखता हु, वरना ये धड़कने नाराज़ हो जाती हैं…!!

34▪️ आप उस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं जिसके साथ आप सबसे ज्यादा लड़ते हैं…!!

35▪️ रिश्ते तब बढ़ते हैं जब आप एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझते हैं…!!

36▪️ खूबसूरत रिश्ता ऐसा होता है जब आप एक दूसरे को मुस्कान से महसूस करते हुए समझते हैं…!!

Top Jeevansathi Shayari In Hindi
Top Jeevansathi Shayari In Hindi

37▪️ हमसफ़र खूबसूरत नहीं कदर करने वाला होना चाहिए…!!

Jeevansathi Shayari

38▪️ शाम की उदासी में चाहे अक्सर ये मन, जीवनसाथी के बाँहों के घेरे में हो उसका तन…!!

यह भी पढ़े :- Best [ Neend Shayari ] Neend Status, Neend Shayari Gulzar


यह भी पढ़े :- Best Yaad Shayari | तुम्हारी याद शायरी | Yaadein Shayari

39▪️ जीवन साथी व बन सकता है, जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो…!!

40▪️ तुझ पर कुर्बान मेरी ज़िंदगी, तेरे बिन मेरे हर सपने अधूरे हैं, दुनिया की कोई परवाह नहीं हमें, हम तो जन्मों जनम के लिए तेरे हैं…!!

41▪️ जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है, मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है, कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ, क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…!!

42▪️ भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है…!!

Jeevansathi Shayari Hindi

43▪️ इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह, बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह…!!

44▪️ वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो, जीवन भर का साथ चाहते हो तो जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो…!!

45▪️ मेरी हर ख़ुशी का रास्ता, तुझसे रखता है वास्ता…!!

46▪️ अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!

47▪️ ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है, तेरे जीवन पर हक बस मेरा है, तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो, मेरे गम में बस साथ तेरा हो…!!

Jeevansathi Status Hindi

48▪️ इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो जैसे दो जिस्म एक परछाई हो…!!

49▪️ कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना, रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना…!!

50▪️ खुद से ज्यादा चाहने वाले बड़े नसीब से मिलते है, कहि ये बात समझने में तुम देर ना कर दो…!!

51▪️ मौसमें मिज़ाज़ गुलज़ार कर गये, उफ़्फ़ वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Jeevansathi Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.