Jannat Shayari में आपको मिलेगा, Jannat Shayari In Hindi, Jannat Shayari 2 Line, Jannat Status In Hindi, Jannat Status 2 Line के कलेक्शन को, जहा पर आप पढ़े Best Jannat Shayari हिंदी में.
दोस्तों आज हम ख़ास आपके लिए लेकर आये है जबरजस्त Jannat Shayari के कलेक्शन को, जहा आपको पढ़ने को मिलेंगे ढेरो शेरो-शायरियाँ, तो चलिए शुरू करते है पोस्ट को पढना.
Jannat Shayari
1. सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये.
- 2. लोग चले है जन्नत को पाने की खातिर, बेख़बरो को खबर कर दो माँ घर पर ही है.
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Ijazat Status ( इजाजत शायरी )
3. मै रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, आंख खुली तो देखा सर माँ के कदमो मे था.
Jannat Shayari In Hindi
4. जन्नत कैसी होती हैं यह तो पता नहीं, पर इश्क़ मुकम्मल हो जाए तो जिंदगी भी उससे कम नहीं.
5. तेरा चेहरा देखू तो जन्नत का एहसास हो जाता है, और जब उसपे हलकी सी मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं. |
Jannat Shayari 2 Line
- 6. तू बेटी है तो रहमत है, तू बहना है तो शफ्कत है, तू बीवी है तो चाहत है, तू माँ है तो फिर जन्नत है.
इन्हें भी पढ़े :- 20+Izzat Status With Image ( इज्जत शायरी )
7. जन्नत-ए-खुदा भी अब खुशहाल होगा, कश्मीर फिर से जन्नत के समान होगा.
8. चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है.
Ishq Ki Jannat Shayari
- 9. कोई जन्नत का तालिब है कोई गम से परेशान है, जरूरत सजदा करवाती है ईबादत कौन करता है.
Jannat Attitude Shayari
10. कहते हैं जिस को जन्नत कहते हैं जिस को जन्नत वो इक झलक है, तेरी सब वाइज़ों की बाक़ी रंगीं-बयानियाँ हैं. अल्ताफ़ हुसैन हाली |
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Hosh Status In Hindi ( होश शायरी )
Jannat Status In Hindi
11. जन्नत की आरजू में सब हज को चले गये, हमने भी मोहब्बत से अपनी माँ को देख लिया.
- 12. इस लॉकडाउन में जन्नत में जिओगे क्या, चाय बना रहा हूं अदरक वाली पियोगे क्या.
Jannat Love Shayari
13. जन्नत का अहसास तो धरती पर मिलते रहता है, जब मासूमियत से उसकी हंसी को, मुसलसल बरकरार रखा जाता है.. |
14. जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है.
Jannat Sad Shayari
15. हमें पीने से मतलब है जगह की क़ैद क्या ‘बेख़ुद’, उसी का नाम जन्नत रख दिया बोतल जहाँ रख दी. बेख़ुद देहलवी |
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Jannat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.