Jakhmi Dil Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Jakhmi Dil Shayari In Hindi, Jakhmi Dil Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप कुमार विश्वास शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Jakhmi Dil Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Jakhmi Dil ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Jakhmi Dil Shayari In Hindi
1▪️ चाहत टूटी तो जिन्दगी बिखर जायेगी, ये जुल्फ़ नहीं है जो हर बार संवर जायेगी, थाम लो दामन उसका जो तुम्हे ख़ुशी दे, वरना रो-रो कर तो सारी उम्र गुजर जायेगी…!!
2▪️ दिल का दर्द बताएं हम कैसे, नुमाइश की चीज नहीं, दिखाएं हम कैसे…!!
3▪️ कोई रूठे तो उसे जल्दी मना लिया करो, गुरुर की जुंग में अक्सर जुदाई जीत जाती है…!!
4▪️ कुछ इस तरह मुझसे वक्त ने सौदे किये है, लेकर मेरी मासूमियत तजुर्बे बहुत से दिए है…!!
Best Jakhmi Dil Shayari In Hindi
5▪️ अगर देख लेते जख्म हमारे दिल का, तो आप यूं संवर कर नहीं निकलते…!!
6▪️ जिस के सीने में दर्द ठहरा हो, उस का रोना बहुत ज़रूरी है, उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें, मेरा सोना बहुत ज़रूरी है…!!
7▪️ अपनों को भी बताये नहीं जाते, जख्म दिल के दिखाये नहीं जाते…!!
8▪️ दर्द को भी दर्द हुआ दिल का जख्म देखकर, जिसने ये दिल का दर्द दिया सिर्फ वही था बेखबर…!!
9▪️ नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी ज़िन्दगी से दूर, जरा टूटे दुए दिल के टुकड़े उठा लेने दो…!!
10▪️ कुछ इस तरह से हमारी बातें काम हो गई, कैसे हो पर शुरू और ठीक हूँ पर खत्म हो गई…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi Images
11▪️ कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नहीं, कोई था मेरा जो कभी मेरा हुआ ही नहीं…!!
12▪️ माँगा नहीं रब से तुम्हें लेकिन इशारा तुम्ही पर था, नाम बेशक नहीं लिया मगर पुकारा तुम्ही को था…!!
13▪️ तुम्हारा साथ भी छूटा तुम अजनबी भी हुए, मगर जमाना तुम्हे अब भी मुझमे ढूंढ़ता है…!!
14▪️ घमंडी नहीं हूँ साहब बस जहाँ दिल न लगे, वह जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं…!!
यह भी पढ़े:-
Kumar Vishwas Shayari In Hindi With Images
Badla Shayari In Hindi / बदला लेने की शायरी
Khamoshi Shayari In Hindi / ख़ामोशी शायरी
15▪️ किसी को उतना ही दर्द देना जितना समय आने पर आप सह सको…!!
16▪️ सबकी असलियत से वाकिफ है हम खामोश ज़रूर है मगर अंधे नहीं…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi Font
17▪️ छोड़ना चाहो तो कमियाँ बहुत है मुझमे साथ निभाना चाहो तो खूबियां भी काम नहीं…!!
18▪️ दिल गुमसुम, जुबाँ खामोश, आँखे नम क्यों है, तुझे कभी पाया ही नहीं तो,आज खोने का गम क्यों है…!!
19▪️ भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम ज़माने से जीकर मत, करना में ठीक हूँ दोबारा कभी मेरी फ़िक्र मत करना…!!
20▪️ मुझे भी ज़िन्दगी में तुम ज़रूरी मत समझ लेना, सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो…!!
21▪️ टूटे हुए दिल का कोई खरीददार नही होता, एक बार दिल टूट जाए तो फिर प्यार नहीं होता…!!
22▪️ आज नहीं तो कल उसे एहसास हो जायगा, की नसीब वालों को ही मिलते है फिकार करने वाले…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi For Instagram
23▪️ आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं, बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा…!!
24▪️ सुनो नहीं रहता तुमसे प्यार अब पहले की तरह पर हाँ चाहता अब भी बरकरार है हमेशा की तरह…!!
25▪️ उस आखरी कोशिश के मायने बहुत है, हिम्मत लगती है पर रिश्ते बचा लेती है…!!
26▪️ पूरी ज़िन्दगी लग गयी ये समझने में की हम किसी और से प्यार तभी कर सकते है जब हम अपने आप से करना छोड़ दे…!!
27▪️ कुछ बातों से अनजान बने रहता ही अच्छा होता है, कभी कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है…!!
28▪️ तुझमे सिमट गई थी ज़िन्दगी मेरी तेरे इश्क़ की बरसात के बाद और अब कम्बख्त याद आता है हर एक लम्हा दर्द से मुलाकात के बाद…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi For Whatsapp
29▪️ उसकी दुआओं में हमेशा तेरा जीकर होता है, वो माँ ही है जिसे हमेशा तेरा फ़िक्र होती है…!!
यह भी पढ़े :-
Sacha Pyar Ki Shayari in Hindi / सच्चा प्यार शायरी
Mafi Shayari In Hindi / Mafi Status In Hindi
Kamyabi Shayari In Hindi / Kamyabi Status In Hindi
30▪️ फर्क पड़ता है इसलिए आज भी साथ हूँ, नहीं पड़ता तो कब का छोड़ दिया होता…!!
31▪️ मेरी मोहब्बत तेरी अलग है जैसे आंख का पानी पानी से अलग है…!!
32▪️ तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से, मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है…!!
33▪️ बड़ा मुश्किल होता है टूट के प्यार करना, और फिर बाद में खुद ही टूट जाना…!!
34▪️ तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे, तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi
35▪️ ये कौन-सी नई रीति चला रहे है लोग, बेवफाओ के लिए उम्र भर आँसू बहा रहे है लोग…!!
36▪️ किन लफ्जों में बयाँ करूं अपने दिल के दर्द को ऐ जिंदगी, सुनने वाले तो बहुत है समझने वाला कोई नहीं…!!
37▪️ मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर हम वो है जो सबको हंसकर रात भर रोते है…!!
38▪️ ना ही आवाज आयी ना ही कोई तमाशा हुआ बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझपे था…!!
30▪️ दिल में चाहत का होना ज़रूरी है ज़नाब याद तो उधार लेन देन वाले भी करते है…!!
40▪️ कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें, क्युकी वह हमें सिखाते है की, किसी पर भी भरोसा बहुत सोच समझ कर करना चाहिए…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi For Facebok
41▪️ पसंद नहीं मुझे मोहब्बत में मिलावट अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे देखे…!!
42▪️ ना जाने कहा गए वो दिन जब किसी को कट्टी कहते थे, तो उसे अपनी गलती का एहसास हो जाता था…!!
43▪️ हम तुम्हारी ज़िन्दगी से चले जाएँ ये दुआ थी तुम्हारी, तुम्हारी दुआ कुबूल हो जाये ये हमारी दुआ है…!!
44▪️ जलील हुई फिर भी चेहरे पर हंसी थी, आखिर महफ़िल जो यारों की सजी थी…!!
यह भी पढ़े –
Rajasthani Shayari In Hindi / Marwadi Shayari Hindi
Romantic Shayari In Hindi / Romantic Shayari
Winter Shayari In Hindi / Winter Status
45▪️ ज़िन्दगी में इतना बेहतर भी मत खोजो, की एक दिन बेहतरीन को ही खो दो…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi Images
46▪️ बातें हज़ार है जहाँ में मेरे पर जिससे, कर सकूँ ईसा कोई शख्स खास नहीं…!!
47▪️ कभी कभी मंज़िलों के भी सफर चलते है, रास्ते वही के वहीँ रहते है बस कदम चलते है…!!
48▪️ वो रोये तो बहुत पर मुझसे मुँह मोड़ कर रोये, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोये, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ कर रोये…!!
49▪️ प्यार करके जटाये ये जरुरी तो नहीं, याद करके कोई बताये ये जरुरी तो नहीं, रोने वाला तो दिल में ही रू लेता है, आंख में अंशु आए ये जरुरी तो नहीं…!!
50▪️ मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा…!!
Best Jakhmi Dil Shayari In Hindi
51▪️ तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू, इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में…!!
52▪️ तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं, मैं वो खोई हुई इक चीज हूँ जिसका पता तुम हो…!!
53▪️ जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं, तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं…!!
54▪️ जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले…!!
55▪️ मेरे जख्मी दिल को छुआ न करो, मर जाने दो मुझको, जीने की दुआ न करो…!!
56▪️ तुम ने जाना था और मैंने जाने दिया, इससे ज्यादा मैं और क्या वफ़ा करता…!!
Jakhmi Dil Shayari In Hindi
57▪️ तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता, वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता…!!
58▪️ हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में, टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में…!!
59▪️ रोते रोते दिन कटता है तड़प कर रात, भूल न पाता एक घडी ही प्यारी तेरी बात…!!
यह भी पढ़े :-
First Love Shayari For Girlfriend In Hindi Images
Ladki Patane Ki Shayari Hindi / लड़की पटाने की शायरी
One Sided Love Shayari In Hindi / Love Shayari
60▪️ दिल गुमसुम, जुबाँ खामोश, आँखे नम क्यों है, तुझे कभी पाया ही नहीं तो, आज खोने का गम क्यों है…!!
61▪️ दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है…!!
62▪️ समझता हूँ सबब काफ़िर तिरे आँसू निकलने का धुआँ लगता है आँखों में किसी के दिल के जलने का…!!
63▪️ इक दिल ने इक दिल को दिल ही दिल में प्यार की, जब दिल ने निगाहों से इजहार किया तो दिल ने पलके झुका दी…!!
64▪️ दिल लेके मुफ्त कहते हैं कुछ काम का नहीं, उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Jakhmi Dil Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.