Inkaar Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Inkaar Shayari In Hindi, Inkaar Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप इनकार शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Inkaar Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Inkaar) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Inkaar Shayari
1▪️ तुम्हारे लबों पे इकरार है, मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है…!!
2▪️ ये बात निराली दिले खुद्दार करे है तड़पे है मगर दर्द से इंकार करे है…!!
3▪️ तुम्हारी खातिर हम पूरी दुनिया से लड़ जायेंगे बस हो सके तो हमारे इश्क़ को अपना लेना…!!
4▪️ प्यार भी नहीं करती इंकार भी नहीं करती, तू इतनी दोगली क्यों है एक बात क्यों नहीं करती…!!
Inkaar Shayari For Whatsapp
5▪️ ऐ सनम कभी प्यार मत करना, हो जाये तो इंकार मत करना, निभा सको तो निभा देना, लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना…!!

6▪️ कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है…!!
7▪️ साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है…!!
8▪️ डर सा लगता है उससे अपने लिये वक्त माँगने पर कहीं उसके पास इनकार के लिये भी वक्त ना हो…!!
9▪️ डरता हूँ इक़रार से कहीं वो इनकार न कर दे, यूँ ही तबाह अपनी जिंदगी हम यार न कर दे…!!
Inkaar Shayari For Instagram
10▪️ तेरे इंकार से ही नहीं तेरे ‘इकरार’ से भी डरते हैं, इस लिए थोड़ी देर ही बात करके Phone काट दिया करते हैं…!!

11▪️ उसकी आंखों में मोहब्बत देखी है मैने इजहार कर देता तो इंकार कर देती…!!
12▪️ साहिल के सुकूँ से किसे “इंकार” है लेकिन, तूफ़ान से ‘लड़ने’ में मज़ा और ही कुछ है…!!
13▪️ जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!!
14▪️ दो बाते हो सकती हैं सनम तेरे इनकार की, या दुनिया से तू डरती है या कदर नही तुझे मेरे प्यार की…!!
यह भी पढ़े :-
Mobile Shayari / Mobile Status ( मोबाइल शायरी )
Aurat Shayari / Aurat Status ( औरत शायरी )
Honth Shayari In Hindi / Honth Status ( होठ शयरी )
15▪️ डर था कि इंकार ना कर दो, इसलिए मैं चुप था, अब जब तुमने बात छेड़ दी तो इकरार भी कर दो…!!
Inkaar Shayari Pic
16▪️ इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है लेकिन इंकार-ए-मोहब्बत की अदा और ही कुछ है…!!
17▪️ किस्मत पर एतबार किसको है, मिल जाए खुशी इनकार किसको है, कुछ मजबूरियाँ होती है यार जिन्दगी में वर्ना जुदाई से प्यार किसको…!!
18▪️ दो बाते हो सकती है सनम तेरे इनकार की या दुनिया से ‘तू’ डरती है या कदर नही मेरे प्यार की…!!
19▪️ डर था कि इंकार ना कर दो, इसलिए मैं चुप था, अब जब तुमने बात छेड़ दी तो इकरार भी कर दो…!!

20▪️ सुनो हमें नहीं आता इकरार लिखना आपको तो आता होगा इजहार करना…!!
Inkaar Shayari Images
21▪️ मोहब्बत थी ना हमसे इज़हार क्यों नहीं किया, आसानी से दूर जाने दिया हमें इंकार भी नहीं किया…!!
22▪️ मोहब्बत की मशाल से इनकार इज़हार मे बदल गए वो भी निखर निखर गया हम भी निखर निखर गए…!!
23▪️ अगर पसंद नहीं थे हम तो उसी दिन इंकार कर देते, कम से कम आज हम यूह उदास तो ना होते…!!
24▪️ हमें इंकार पसंद हैं इंतज़ार नहीं तुम्हारे दिल में हमारे लिए जो भी बताओ तो सही…!!

25▪️ कुछ तो अहसास मुझे भी है, इनकार करने का दर्द तुझे भी है…!!
Inkaar Shayari
26▪️ अगर उनकी तरफ से इंकार होगा तो सच में हमारा जी पाना बहुत मुश्किल होगा…!!
27▪️ इतना मानाने के बाद भी मना कर दिया, इतने प्यारे मेरे दिल को खफा कर दिया…!!
28▪️ साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है…!!
29▪️ हमने तो माँगा ही नहीं अपनी चाहत का सिला तुझसे, कि शायद इनकार की भी फ़ुर्सत ना हो तेरे पास…!!
यह भी पढ़े :-
Gussa Shayari In Hindi / Gussa Status ( गुस्सा शायरी )
Chup Shayari In Hindi / Chup Shayari ( चुप शायरी )
Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
30▪️ ज़ख़्म इतने गहरे हैं,इज़हार क्या करें, हम खुद निशाना बने,इंकार क्या करें, हमने आँखों के दरवाज़े खुले रखे हैं, अब इससे ज़्यादा इंतज़ार क्या करे…!!
Best Inkaar Shayari
31▪️ बेवज़ह तक़रार की तूने इंकार करने के वास्ते, अब नही परेशां हम के तन्हाई से दिल लगा चुके…!!
32▪️ वो जो साफ़ इनकार कर दिया उसने, मुझे शिकायत नहीं, जो बातें टाल दी हंस के, उन्हीं से गिला है बस…!!
33▪️ डरता हूं कहने से की मोहब्बत है तुमसे मेरी जिंदगी बदल देगा, तेरा इनकार भी और इकरार भी…!!
34▪️ जो भी भी हैं तुम्हारे दिल में हमें झट से बता दो, तुम्हारी हां या इंकार को हम ख़ुशी-ख़ुशी मान लेंगे…!!

35▪️ दीदार जो हुआ एक तिरछी निग़ाह से, क़दमो ने आगे चलने से इंकार कर दिया…!!
Inkaar Shayari In Hindi
36▪️ डरता हूँ कहने से की तू पसंद है मुझको, मेरी जिँदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और तेरा इंकार भी…!!
37▪️ ना इंकार किया ना इकरार किया बस इसी वजह से हमने उनका ताउम्र इंतज़ार किया…!!
38▪️ कभी खुलता ही नहीं साफ़ कुछ इक़रार इनकार होते है, उनकी हर बात में पहलू दोनों है…!!
39▪️ हमें नहीं आता इश्क में इनकार करना क्या तुम्हें आता है इश्क ए इजहार करना…!!
Inkaar Shayari For Fb
40▪️ क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों ने ही किया था, पर संविधान ने उन्हें हथियार मानने से इंकार कर दिया…!!
41▪️ तेरी तलाश में निकलू भी तो क्या फायदा, तुम बदल गए हो खो गए होते तो और बात थी…!!
42▪️ दो बाते हो सकती है सनम तेरे इनकार की या दुनिया से तू डरती है या कदर नही मेरे प्यार की…!!
43▪️ जब से उन्होंने हमारे इश्क़ को इंकार किया है, तब से इस दिल ने किसी और से इश्क़ करना गुनाह समझ लिया है…!!
44▪️ अपने दिल की बात को हम जुबा पर इसलिए नहीं ला पा रहे है क्योंकि उनके इंकार से हम डर रहे हैं…!!
यह भी पढ़े :-
Soch Shayari / Soch Status ( सोच शायरी )
Wada Shayari In Hindi / Wada Status ( वादा शायरी )
Couple Shayari In Hindi / Couple Status ( कपल शायरी )
45▪️ दो बाते हो सकती हैं। सनम तेरे इनकार की। या दुनिया से तू डरती है। या कदर नही तुझे मेरे प्यार की…!!
Inkaar Shayari In Hindi
46▪️ तुम्हारे लबों पे इकरार है मेरे लबों पे इनकार है यहीं तो सब निशानियाँ है शायद इसी का नाम प्यार है…!!
47▪️ जब मुस्कराती हूँ तो वो प्यार बना देता है, वो मेरी बातो को किताब बना देता है, बातो मैं उसके जादू है, वो मेरे इनकार को इकरार बना देता है…!!
48▪️ कर लो इंकार मेरी मोहब्बत से बार बार तुम्हे हक़ हैं, करोगे तुम भी इकरार एक दिन, दिन वो आना बेशक हैं…!!
49▪️ इजहार मोहब्बत हम कर देते गर आप पास हमारे होते मेरे आसमां में चाँद आप है़ जिसे बस दूर से हम चाह सकते…!!
50▪️ ना वो इजहार कर पाई ना वो इनकार कर पाई।, इश्क में बदनाम थी वो जनाब, कत्ल महबूब का अपने वो सरेआम कर आई…!!
51▪️ डर लगता है उससे मुझे अपनी दिल की बात कहने को कही इंकार कर के वो मुझसे अपनी दोस्ती भी ख़त्म ना कर ले…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Inkaar Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.
Very nice and Heart ❤️ touching shayri
👇