Ijazat Shayari में आपको मिलेगा, Ijazat Shayari In Hindi, Ijazat Shayari 2 Line, Ijazat Status In Hindi, Ijazat Status 2 Line के कलेक्शन को, जहा पर आप पढ़े Best Ijazat Shayari हिंदी में.
दोस्तों यह आर्टिकल खास शब्दों पर बने शायरी के दीवानों के लिए बनाया गया है जिसमे आप पढेंगे Ijazat Shayari के कलेक्शन को और साथ ही शायरी के मजे भी ले पाएंगे, तो दोस्तों शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Ijazat Shayari
1. तुम्हारा नाम लिखने की इजाज़त छिन गई जब से, कोई भी लफ़्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं.
2. राज़ जानना चाहती है दुनिया, मेरी खुशियों का, है अगर इजाज़त, जान, तेरा नाम बोल दूं.
इन्हें भी पढ़े :- 10+ Hukumat Status In Hindi Images
3. इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से, सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी.
Ijazat Shayari In Hindi
4. दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती, ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है.
5. सारे जज्बातो का, जैसे अम्बार लग गया, जैसे ही उन्होंने कहा, इजाजत है.
Best Ijazat Shayari In Hindi
6. तुम्हारा हिज्र मना लूँ अगर इजाज़त हो, मैं दिल किसी से लगा लूँ अगर इजाज़त हो.
7. सब छोड़े जा रहे हैं आजकल हमें, ऐ ज़िन्दगी तुझे भी इजाज़त है, जा ऐश कर.
Ijazat Shayari 2 Line
8. छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे.
इन्हें भी पढ़े :- 10+ Hisaab Status ( हिसाब शायरी )
9. चलो ये जुर्म भी कबूल है, जो तेरी इजाज़त के बगैर तुझे अपना समझा.
Ijazat Status In Hindi
10. मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो, तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे.
11. सारे जज्बातों के बाँध टूट गए, उस ने बस ये कहा इजाज़त है.
12. इजाजत हो तो तेरे पास आ जाऊं मै, चाँद के पास भी तो एक सितारा रहता है.
Ijazat Status 2 Line
13. इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के, मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा.
14. हमने क्या उस से मोहब्बत की इजाज़त ली थी, दिलशिकन ही सही पर बात बजा है उसकी.
15. कहा दिल ने कि बढ़ के उस को छू लूं, अदा ख़ुद ही इजाज़त की तरह थी. अज्ञात
इन्हें भी पढ़े :- 20+ Darmiyaan Status With Images
16. मैंने जब भी जाने की इजाजत मांगी, उन्होंने जुबाँ से हाँ कह के निगाहों से रोक लिया.
Best Ijazt Par Shayari
17. ये जो दुनिया है इसे इतनी इजाज़त कब है, हम पे अपनी ही किसी बात का ग़ुस्सा उतरा.
18. मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है, जो खुद आराम से सोता है मुझे करवटों में छोड़कर.
19. तुम्हारी याद मे जीने की आरज़ू है अभी, कुछ अपना हाल सँभालूँ अगर इजाज़त हो.
Ijazat Shayari In Hindi
20. इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से, वो होता है और होकर ही रहता है.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Ijazat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.