Humanity Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Humanity Status In Hindi, Quotes On Humanity In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Humanity Quotes का आनंद ले पाएंगे.
एक श्रेष्ठ व्यक्ति ही होता है जो मानवता का ख्याल रखता है और हर धर्मं के लोगो की मदद के के लिए सदैव हाजिर रहता है, इस भूमि पर यदि किसी को आपकी मदद की जरूरत हो आपको जरूर करना चाहिए क्योकि मानवता ही हमारे श्रेष्ठ देश बना सकती है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Humanity Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही मानवता पर कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Humanity Quotes In Hindi
1▪️ “हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुशाशन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हो.”
2▪️ “अन्याय में सहयोग देना, अन्याय करने के ही समान है.”

3▪️ “मानवता से प्यार करो सभी धर्म हमारे है सबका आदर-सम्मान करो.”
4▪️ “मानवता का नाश करके व्यक्ति खुद अपना भी नाश कर रहा होता है.”
Humanity Quotes In Hindi Images
5▪️ “दूसरो पर दया कर उनकी सहायता करने वाले व्यक्ति का ईश्वर भी सम्मान करता हैं.”
6▪️ “आज हर व्यक्ति पैसो के लालच में इतना गिर गया हैं, की वह इसके चलते अपनी इंसानियत भी खो बैठा हैं.”

7▪️ “राजनीती हमेशा से इंसानियत को दबे पाव कुचलती आ रही हैं.”
यह भी पढ़े :- Best 101+ Hope Quotes In Hindi / आशा या उम्मीद पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार
8▪️ “वह व्यक्ति अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश रहता है, जो इंसानियत के नाते सबकी सहायता करता हैं.”
9▪️ “जिस व्यक्ति को इंसानियत की समझ नहीं, उसके पड़े लिखे होने का कोई फायदा नहीं.”

10▪️ “दूसरो को खुशियां बाटने वाला इंसान, सदा सुखी ही रहता हैं.”
Quotes On Humanity In Hindi
11▪️ “मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा करने के सामान होता हैं.”

12▪️ “इंसानियत निभाना हर व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म हैं.”
13▪️ “कोई मनुष्य मानवता से बड़ा नहीं हैं.” — थेडोर पार्कर
14▪️ “दुखियों की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैं.” — महात्मा गाँधी
15▪️ “जीवन में भगवान को अभिव्यक्त करना ही मनुष्य का मनुष्यत्व हैं.” — अरविन्द घोष

16▪️ “दूसरों के लिए जिया जाने वाल जीवन ही लाभप्रद हैं.” — अल्बर्ट आइंस्टीन
Best Quotes About Humanity In Hindi
17▪️ “लोगों को उनके मानवाधिकारों से वंचित करना उनकी संपूर्ण मानवता को चुनौती देना है.” — नेल्सन मंडेला
18▪️ “प्रेम और करुणा आवश्यकताएं हैं, विलासिता नहीं. उनके बिना, मानवता जीवित नहीं रह सकती.” — दलाई लामा

19▪️ “कोई भी धर्म मानवता से बड़ा नहीं हो सकता.” — अज्ञात
20▪️ “जीवन का एकमात्र उदेश्य मानवता की सेवा करना है.” — लियो टॉल्स्टॉय
यह भी पढ़े :- Best 85+ Husband Wife Quotes In Hindi / पति-पत्नी पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Happy Quotes In Hindi 2021 / प्रसन्नता पर सर्वश्रेष्ठ विचार
21▪️ “विश्व मानवता का है, इस नेता, उस नेता या उस राजा या राजकुमार या धार्मिक नेता का नहीं. विश्व मानवता का है.” — दलाई लामा
22▪️ “मानव जीवन का उद्देश्य सेवा करना है, और दूसरों की सहायता के लिए दया और इच्छाशक्ति दिखाना है.” — अल्बर्ट श्विट्ज़र

23▪️ “विनम्रता मानवता का पुष्प है.” — जोसेफ जौबर्ट
Quotes On Humanity In Hindi
24▪️ “मानवता की सेवा करने से बेहतर कोई दूसरा कार्य नहीं है.” — एडीचिन ओलाबोडे
25▪️ “पहले अपने स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें, फिर मानवता के लिए प्रार्थना करें.” — मैक्सिमे लागेस

26▪️ “मानवता मेरी जाति है, प्रेम मेरा धर्म है और शांति मेरा हथियार है.” — अज्ञात
27▪️ “विकास वह प्रलोभन है, जो मानवता को संचालित करता है.” — माक्र्स गर्वे
28▪️ “प्रेम और करुणा आवश्यकताएं हैं, विलासिता नहीं. उनके बिना मानवता जीवित नहीं रह सकती.” — दलाई लामा
Humanity Status In Hindi
29▪️ “विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है; हमें इसे विकृत नहीं करना चाहिए.” — ए पी जे अब्दुल कलाम

30▪️ “जहाँ भी चिकित्सा की कला प्रिय होती है, वहाँ मानवता का प्रेम भी.” — हिप्पोक्रेट्स
31▪️ “जब किसी व्यक्ति में कृतज्ञता नहीं होती, तो उसकी मानवता में कुछ कमी होती है.” — एली विसेल
32▪️ “मानवता की रक्षा की उत्कंठा शासन करने की उत्कंठा का सदा एक बदला हुआ गलत स्वरुप है.” — एच. एल. मेनकेन
33▪️ “युद्ध मानवता की हार है.” — पोप जॉन पॉल

34▪️ “मानवता को बचाने के लिए कुछ किया जाना चाहिए! एक बेहतर दुनिया संभव है.” — फिदेल कास्त्रो
Humanity Quotes In Hindi
35▪️ “यह स्पष्ट रूप से जाहिर हो चुका है कि हमारी तकनीक हमारी मानवता से आगे निकल गई है.” — अज्ञात
यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
36▪️ “मानवता सच्चाई की उतनी ही सराहना करती है, जितनी एक गिलहरी चांदी की सराहना करती है.” — वर्नोन हॉवर्ड

37▪️ “अन्याय में सहयोग देना, अन्याय करने के ही समान है.” — मुंशी प्रेमचंद
38▪️ “दयालुता होना मानवता का सबसे अच्छा रूप है.” — डोरिस ली

39▪️ “प्रेम से दिल जीतना ही मानव की खासियत है.” — अनजान
40▪️ “हम मानवता के प्रति आशाहीन नहीं हो सकते, क्योंकि हम स्वयं मनुष्य हैं.” — अल्बर्ट आइंस्टीन
Best Humanity Quotes In Hindi
41▪️ “बलवान लोग अपने लिए खड़े होते हैं लेकिन मज़बूत लोग दूसरों के लिए खड़े होते हैं.” — अनजान
42▪️ “एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं.” — मलाला यूसूफ़जई
43▪️ “लोग शिक्षित हो गए हैं लेकिन मानव नहीं बने हैं.” — अब्दुल सत्तार ईधी
44▪️ “केवल दूसरों के लिए सेवा में जीने वाला जीवन जीने योग्य है.” — अल्बर्ट आइंस्टीन
Latest Humanity Quotes In Hindi
45▪️ “मानवता जीवन की रातरानी है जो भयानक अंधियारे में भटकती है.” — बालकृष्ण बालटुवा
46▪️ “आदमी पहले ईमानदार और नेक बने और बाद में तहजीब और खुशी की पॉलिश चढ़ाए.” — कन्फ्यूशियस
47▪️ “दमकते हृदय और स्वच्छ अंतरंग के लिए दुनिया में डर की कोई बात नहीं है.” — हैसन
48▪️ “यह ध्येय है; मृत्यु नहीं, जो मानव को शहीद बना देता है.” — नेपोलियन
49▪️ “मानवता का वास्तविक स्वरूप शांतिमय हृदय में है, वाचाल मन में नहीं.” — खलील जिब्रान
यह भी पढ़े :- Best 57+ Election Quotes In Hindi / मतदान पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
50▪️ “समुद्रों से बड़ी एक चीज है और वह है आकाश । आकाश से भी बड़ी एक चीज और है वह है मनुष्य की आत्मा.” — विक्टर ह्यूगो
Famous Humanity Quotes In Hindi
51▪️ “मानव इतिहास बनाने वाला प्राणी है, जो अपने अतीत को पीछे छोड़सकता है और न दोहरा सकता है.” — आडेन
52▪️ “महान पुरुष अपनी महानता का परिचय छोटे मनुष्यों के साथ किए गए अपने व्यवहार से देते हैं.” — कार्लाईल
53▪️ “इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं, बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है.”
54▪️ “सुधरें व्यक्ति और सुधरें परिवार होगा, तभी समाज का सुधार होगा.”
55▪️ “जो न कर सके जन कल्याण, उस नर से अच्छा पाषाण है.”
56▪️ “मानवता का नाश करके व्यक्ति खुद अपना भी नाश कर रहा होता है.”
Humanity Quotes In Hindi For Instagram
57▪️ “साथ चलो हाथ बढ़ाना, जन हित में हमेशा योगदान देना.”
58▪️ “जिस व्यक्ति में इंसानियत जिन्दा नहीं होती, वह एक मारे व्यक्ति के सामान होता है.”
59▪️ “वह समाज सबसे अच्छा समाज हैं, जहा इंसानियत निभाने को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है.”
60▪️ “मानवता की सेवा, भगवान की सेवा करने के सामान होता हैं.”
61▪️ “जरुरत मंदों के सहायक बने, उनकी लाइफ के नायक बने.”
62▪️ “सुधरें व्यक्ति और परिवार, होगा तभी समाज सुधार.”
63▪️ “यह भयावह रूप से स्पष्ट हो चुका है कि हमारी तकनीक हमारी #मानवता की सीमाएँ पार कर चुकी है.”
यह भी पढ़े :- Best 160+ Swami Vivekananda Quotes In Hindi / विवेकानंद आर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 51+ Bhagat Singh Quotes In Hindi / भगत सिंह पर सुविचार
64▪️ “यदि आप, लोगों का न्याय करते हैं, तो आपके पास उन्हें प्यार करने का समय नहीं होगा.”
Humanity Thoughts In Hindi
65▪️ “मेरी पहली इच्छा मानवजाति के प्लेग, युद्ध को इस धरती से ख़त्म करने की है.”
66▪️ “अच्छा इन्सान बन जाए, मानवता का कर्म निभाये.”
67▪️ “मानव जाति के लिए अगला विकासवादी कदम मनुष्य से दयालु की ओर बढ़ना है.”
68▪️ “जो व्यक्ति मानवता की सेवा नहीं कर सकता, वह ईश्वर की भी आराधना करने के लायक नहीं.”
69▪️ जो व्यक्ति मानवता की भलाई के लिए कार्य करता हैं, उसका हर मोड़ पर ईश्वर भी साथ देता हैं.”
Top Humanity Quotes In Hindi
70▪️ “जब कोई व्यक्ति अपनी औकाद से ज्यादा कमाने लगता हैं, तो वह इंसानियत की समझ को भूलने लगता हैं.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Humanity Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.