Honth Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Honth Shayari Hindi, Honth Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप होठ शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Honth Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Honth ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Honth Shayari In Hindi
1▪️ माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई है, अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होठों को चूम लेता हूँ…!!
2▪️ गुलाबी होठ और होठों को दाँतों से दबाना, सीखा है कहाँ से ये बिजलियाँ गिराना…!!
3▪️ सिर्फ़ उस के होंठ काग़ज़ पर बना देता हूँ मैं, ख़ुद बना लेती है होंठों पर हँसी अपनी जगह…!!

4▪️ उस के होंठों पे रख के होंठ अपने बात ही हम तमाम कर रहे हैं…!!
5▪️ माना घाव गहरे है, दर्द इश्क ने दिए है, पर होठ कभी मुस्कुराने का हुनर भूलतें नहीं…!!
Honth Shayari In Hindi Whatsapp
6▪️ छू लेने दो नाज़ूक होठों को कुछ और नहीं है जाम है, ये कुदरत ने जो हमको बख़्शा है वो सब से हसीं इनाम है…!!
7▪️ दूध के उफान कि तरह हैं मेरा गुस्सा जनाब, पर वो अपने होठों से फूक मार सब शांत कर देती है…!!
8▪️ तरीका है उस पगले के जबाव माँगने का, होठों पर होंठ रख कर पुछता है, कुछ तो बोलो…!!
9▪️ पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर, तेरे होंठों का रंग देख के नीयत बदल गई…!!

10▪️ लाल आँखे और होंठ शबनमी, पी के आये हो या खुद शराब हो…!!
11▪️ काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए, देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए…!!
Honth Shayari In Hindi
12▪️ रख दे मेरे होठो पे अपने होंठ कुछ इस तरह, या तेरी प्यास बुझ जाये या मेरी साँस रुक जाये…!!
13▪️ अजीब तरीका है उस पगले के जबाव माँगने का होठों पर होंठ रख कर पुछता है, कुछ तो बोलो…!!
14▪️ जबसे तुम्हारे नाम की मिश्री होंठ लगाई है, मीठा सा गम् है और मीठी सी तनहाई है…!!
यह भी पढ़े :- I Love You Shayari In Hindi / Best ( आई लव यू शायरी )
यह भी पढ़े :- Mood Off Shayari In Hindi / Best Sad Shayari In Hindi
15▪️ तेरे होठो में जो नशा हैं, वो शराब में कहा…!!
16▪️ तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं…!!
17▪️ होंठो पे हंसी तो हो मगर, आँखों में बरसात ना आये…!!
Honth Shayari In Hindi Images
18▪️ बहुत शौक है न मुझे मार डालने का तुझे, एक काम करो, लगा के ज़हर होंठो पे, मेरी बाहों मे आ जाओ…!!
19▪️ लाल आँखे और होंठ शबनमी, पी के आये हो या खुद शराब हो…!!
20▪️ होंठों पे उल्फत का नाम होता है, आँखों में छलकता जाम होता है, तलवारों की ज़रूरत वहां कैसे, जहाँ नज़रों से कत्ल-ए-आम होता है…!!

21▪️ नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर, यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत…!!
22▪️ तेरे खामोश होंठो पर मोहब्बत गुन-गुनाती है, तू मेरी है मैं तेरा हूँ, बस ये ही आवाज़ आती है…!!
23▪️ जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए, एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम…!!
Best Honth Shayari In Hindi
24▪️ होठो पे होठ रख कर सो गए है, यह कह कर गर्मी की रात है कहीं प्यास ना लग जाए…!!
25▪️ होठों पे हंसी रुख पे हया याद रहेगी, ऐ हुस्न तेरी शोख अदा याद रहेगी…!!
26▪️ गजब की है फरमाइशें इस दिल-ऐ-नादान की, वो होते , हम होते और होंठों पे होंठ होते…!!
27▪️ तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी जहन में, वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते है…!!

28▪️ बहुत शरारती है तेरी आवारा नथनी, जेवर का बहाना बनाकर होठों के पास रहती है…!!
Honth Shayari In Hindi For Facebook
29▪️ तेरे होटों को अपने होटों से, धीरे से छूना चाहते हैं, तुझे लेकर अपनी बाहों में तेरा ही होना चाहते…!!
यह भी पढ़े :- Lamha Shayari | Best ( लम्हा शायरी 2 लाइन ) Lamha Status
यह भी पढ़े :- Khyaal Shayari | Best ( ख्याल शायरी 2 लाइन ) Khyaal Status
30▪️ मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं, कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं…!! कुमार विश्वास
31▪️ लबों से अब उनका नाम नही लेते हैं, ये काम मेरे दिल की धड़कने कर रही हैं…!!
32▪️ तुझ सा कोई जहान में नाज़ुक-बदन कहाँ ये पंखुड़ी से होंठ ये गुल सा बदन कहाँ…!! माधव राम जौहर
33▪️ होंठ कह नहीं सकते अरमान दिल का, शायद नज़र से वो बात हो जाये, इस उम्मीद में हम करते है इंतजार रात का, की सपने में ही उनसे मुलाकात हो जाये…!!

34▪️ गुलाबी होठ तेरे, दिल के मेरे जज्बात, तू मिले तो हो दिल से दिल की बात…!!
Honth Shayari In Hindi For Instagram
35▪️ उसने अपने होठो से मेरे होठो को नहीं, मेरे दिल को मुकम्मल छुआ है…!!
36▪️ होठो पर होठ रखकर सो गये हैं, कि गर्मी के मौसम में कहीं प्यास न लग जाएँ…!!
37▪️ अपने होठों से तेरा होठ गीला कर दूँ, तू इजाजत दे तो इसे और रसीला कर दूँ…!!
38▪️ तुम पास हो तो जिन्दगी में क्या गम है, ऐ हुश्न की परी तेरे होंठो में नशा क्या कम है…!!
39▪️ उसे पसंद थी आँखे मेरी मुझको उसके लब, फिर भी झगड़ा करते रहते, मिलते थे हम जब…!!
40▪️ दूर बैठ कर भी मुझको वो सताने लगती है, जब वो दाँतों के बीच अपने होठ दबाने लगती है…!!
Honth Shayari In Hindi Whatsapp
41▪️ तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी जहन मेंवो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते है…!!

42▪️ खामोश तुम भी,मेरे होंठ भी थे बंद, फिर कौन था जो इतनी देर बोलता रहा…!!
43▪️ बहुत शौक है न तुम्हे मुझे मार डालने का, लगा कर ज़हर होठो पे मेरी बाँहों में आ जाओ…!!
44▪️ इस दिल के खराबे से गुज़र किस का हुआ है, आँखें भी वही होंट भी वही लहजा भी वही है…!!
यह भी पढ़े :- Khushbu Shayari | Best ( खुशबू शायरी 2 लाइन ) Khushabu Status
यह भी पढ़े :- Kareeb Shayari | Best ( करीब शायरी 2 लाइन ) Kareeb Status

45▪️ जिन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना, चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना…!!
46▪️ तेरे होंठो को अपने होंठो से धीरे से छूना चाहते है, तुझे लेकर अपनी_बाहो मे तेरा ही होना चाहते है…!!
Honth Shayari In Hindi Picture
47▪️ मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ, किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती…!!
48▪️ अब भला किस्मत में कहाँ वो छलकते पैमाने, हम तो यादों के जाम चूम कर, सूखे होंठ भिगो लेंते हैं…!!
49▪️ मैं तोहफ़ा चॉकलेट का देने गया था उसे, पर कम्बख्त उसके होठों की मिठास चुरा लाया…!!
50▪️ इन होंठो को परदे में छुपा लिया किजीये, हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से भी चूम लिया करते हैं…!!
51▪️ झील सी आँखों का ख्वाब बता दो, इन गुलाबी होठों का राज बता दो, आखों में तो इश्क नजर आता नहीं फिर इन शरारती मुस्कानों का राज बता दो…!!
52▪️ उसने होठों से छूकर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया, हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया…!!
Honth Shayari In Hindi
53▪️ मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम, वो होठों चूम कर बोली और अब…!!
54▪️ तेरी यादों में हम खुशी की तलाश करते हैं, अपने होंठों पर हँसी की तलाश करते हैं, तेरा खूबसूरत खयाल दिल में लिए, ऐ हमनशीं हम तेरी तलाश करते हैं…!!
55▪️ होंठो कि हंसी को न समझ हकीकत-ए-जिन्दगी, दिल में उतर कर देख हम कितने उदास हैं तेरे बिन…!!
56▪️ आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे, उन कतरों को अपने होंठों से उठाना है…!!
57▪️ कभी मुँह मे उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ, होंठो ने हमेशा चिंगारी ही पसंद की…!!
58▪️ होंठ तो मेरे है,पर मुस्कान तुम्हारी क्यों हैं, लब्ज़ तो मेरे है फिर उन पर बातें तुम्हारी क्यों है…!!
Honth Shayari In Hindi Images
59▪️ मुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के होंठों पर लरज़ती है, किसी बच्चे का जब पहला सिपारा ख़त्म होता है…!!
यह भी पढ़े :- Majburi Shayari | Best ( मज़बूरी शायरी 2 लाइन ) Majburi Status
यह भी पढ़े :- Sanam Shayari | Best ( सनम शायरी 2 लाइन ) Sanam Status
60▪️ डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है, तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हें अपना बनाने को जी करता है…!!
61▪️ शब्दों को होठो पर रखकर दिल के भेद ना खोलो, मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो…!!
62▪️ एक बार उसके रोने पर उसके होंठो को क्या चुमलिया, अब तो पगली हर रोज रोने का बहाना करती है…!!
63▪️ अच्छा लगता है मेरे होठों पर रख कर अपनी उंगली, जब बोलते हो तुम, अब चुप भी रहो तुम…!!
64▪️ बहक न जाये कहीं लौ की नीयत, होठों से दिया तुम बुझाया न करो…!!
Honth Shayari In Hindi
65▪️ तेरे होठ गुलाबी और निगाहें शराबी, और कहती हो मेरे नियत में है खराबी…!!
66▪️ बहुत फूल देखे पर वो रंग न देखा, जो तेरे ख़ूबसूरत होठों का था…!!
67▪️ निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून, रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने…!!
68▪️ ना ढूंढा कर मुझको जमाने में, तेरा ही अक्स हूँ मैं, तेरे होठों को छूकर जो गुजरी हाँ वही लफ्ज हूँ मैं, फड़क उठती है आज भी बेइंतहा जो तेरे नाम पर, टटोलकर देख इश्क का धंसा हुआ वही नब्ज हूँ मैं…!!
69▪️ मुद्दतॊं बाद आज फिर होठों पर हंसी आई है, तेरी खुशबू फिर से आज हवा अपने संग लाई है…!!
70▪️ तेरे होठों पर मलकर अपने होठों का रंग, भूल गई मैं सनम दुनियाँ के हर गम…!!
Best Honth Shayari In Hindi
71▪️ होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से यह कह कर, अगर शराब छोड़ दोंगे तो ये जाम रोज मिलेगा…!!
72▪️ लहराती जुल्फे, कजरारे नयन, और ये रसीले होंठ, बस कत्ल बाकी है, औज़ार तो सब पुरे हैं…!!
73▪️ गुलाब सी गुलाबी होठ है तेरी, वहीं से शुरू होती है हर अरमान मेरी…!!
74▪️ उनका गुलाबी होठ भी एक सवाल है, जिसका किसी के पास जबाब नहीं है…!!
यह भी पढ़े :- Galti Shayari | Best ( गलती शायरी 2 लाइन ) Galti Status
यह भी पढ़े :- Khata Shayari | Best ( खता शायरी 2 लाइन ) Khata Status
75▪️ काली जुल्फ़ें और मुस्कुराते होठो की लाली, कितने दीवानों को तुम पागल बना डाली…!!
76▪️ कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई, लब थर-थरा रहे थे मगर बात हो गई…!! Shakeel Badayuni
Honth Status In Hindi
77▪️ न आए लब पे तो काग़ज़ पे लिख दिया जाए, किसी ख़याल को मायूस क्यों किया जाए…!! अक़ील नोमानी
78▪️ फीकी चाय का हम कुछ यूँ लुत्फ़ उठाते है, उसके लबों को छूकर हम मिठास को बढ़ाते है…!!
79▪️ मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं, कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं…!!
80▪️ आज चूमकर मेरे होंठो को वो एक अन्दर से बोली, सच बता दिल मे तेरे और भी अरमान है की बस…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Honth Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.