Health Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Health And Fitness Quotes In Hindi, Slogan On Health In Hindi, Good Health Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Health Quotes के और भी मजे ले पाएंगे.
स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी दौलत है और स्वास्थ्य जीवन जीना ही दुनिया की सबसे बड़ी दौलत कमाने के बराबर है. आज कल की दुनिया में लोग सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते जिससे उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
मानव जीवन का सबसे प्रमुख कार्य अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना है, क्योकि यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो आपके मन में अपने कार्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे जिससे आपको भारी नुकसान भी हो सकता है, यदि आपक शरीर स्वस्थ होगा तो आपके सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे और आप अपने कार्य और अधिक स्फूर्ति के साथ कर पाएंगे.
स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए अच्छे खान पान और व्यायाम की ज़रूरत होती है, और अपनी बुरी आदतों को छोड़कर ही हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं, सुबह देर तक सोना भी हमारे स्वास्थ्य को बिगाड़ देता है और ज़रूरत से अधिक खाना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
आशा करता हु हमारे द्वारा बनाया गया Health Quotes In Hindi का यह आर्टिकल आपको जरूर पसनद आया आएगा जिसमे आप स्वास्थ्य से जुड़े कोट्स होगा, तो चलिए शुरू करते है स्वास्थ्य से जुड़े कोट्स को पढना.
Health Quotes In Hindi

1▪️ “रोज़ एक सेव खाओ, डॉक्टर से दूरी बनाओ.”
2▪️ “स्वास्थ्य और बुद्धि जीवन के दो आशीर्वाद हैं.” — मेनांडर
3▪️ “स्वास्थ्य ही है जो वास्तविक धन है, सोने और चांदी के टुकड़े नहीं हैं“ — महात्मा गांधी
Mental Health Quotes In Hindi
4▪️ “रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना, मनुष्य को स्वस्थ, अमीर और बुद्धिमान बनाता है.” — बेंजामिन फ्रैंकलिन

5▪️ “आपका शरीर आपकी सबसे बड़ी सम्पति है.”
6▪️ “मैंने खुश रहना इसलिए चुना है क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए बेस्ट है.” — वॉल्टेयर
Good Health Quotes In Hindi
7▪️ “अपने शरीर की देखभाल करो, क्योकि यही वह जगह है जहाँ आपको रहना है.” — जिम रोन

8▪️ “एक निरोगी एवं स्वस्थ व्यक्ति ही दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर होता हैं.”
9▪️ “एक स्वस्थ शरीर का महत्व रोगो से गुजरा हुआ व्यक्ति ही आपको बता सकता हैं.”

10▪️ “हर व्यक्ति के लिए उसकी सबसे बड़ी संपत्ति उसका स्वास्थ ही होता है.”

11▪️ “वह व्यक्ति सदैव सुखी रहता हैं, जो हमेशा रोगो से बचा रहता हैं.”
Good Morning Health Quotes In Hindi
12▪️ “एक स्वस्थ शरीर की अहमियत व्यक्ति को अस्वथ होकर ही पता चलती हैं.”

13▪️ “रोगो से मुक्त व्यक्ति ही खुद को और बेहतर बनाने में सफल हो पाता हैं.”
14▪️ “धन खोने पर इतना दुःख नहीं होता, जितना दुःख स्वास्थ्य के खोने पर होता हैं.”
15▪️ “धन से दवाइयाँ तो खरीदी जा सकती हैं, लेकिन उसी धन से स्वास्थ्य नहीं ख़रीदा जा सकता.”

16▪️ “अस्वस्थ शरीर मनुष्य के मन को अस्वस्थ कर देता हैं.”

17▪️ “आरोग्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है.” बाबा रामदेव
Smoking Is Injurious To Health Quotes In Hindi
18▪️ “स्वास्थ्य पर ध्यान देना जीवन की सबसे बड़ी बाधा है.” — प्लेटो
19▪️ “स्वास्थ्य और प्रसन्नता एक दूसरे के पूरक हैं.” — जोसेफ एडिसन
20▪️ “अपने आहार को बदलने की तुलना में किसी व्यक्ति का धर्म बदलना आसान है.” — मार्गरेट मीड

21▪️ “सच्चा स्वास्थ्य सुधार आपकी रसोई में शुरू होता है.”
Fitness Health Quotes In Hindi
22▪️ “सभी खुशियों का आधार स्वास्थ्य है.” — लेह हंट
23▪️ “स्वास्थ्य सबसे बड़ा अधिकार है। संतोष सबसे बड़ा खजाना है। आत्मविश्वास सबसे बड़ा दोस्त है.” — लाओ त्सू

24▪️ “अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझदारी जीवन के दो सबसे बड़े आशीर्वाद हैं.”
25▪️ “जिसके पास स्वस्थ शरीर होता है, वह बहुत सारे लोगों से कई गुना अमीर होता है.”
Funny Health Quotes In Hindi
26▪️ “हमारे अच्छे स्वास्थ्य से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं, यह हमारी प्रमुख पूंजीगत संपत्ति है.”

27▪️ “मैंने ख़ुश रहना इसलिए चुना है क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.”
28▪️ “जो व्यक्ति अपनी जीभ पर काबू नहीं पा सकता हो, वो शायद ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे.”
29▪️ “जीवन जीने में और स्वस्थ जीवन जीने में बहुत फ़र्क होता है.”

30▪️ “जब आपका दिल सहज होता है, तो आपका शरीर स्वस्थ बना रहता है.”
Pray For Girlfriend Health Quotes In Hindi
31▪️ “नींद वह सुनहरी श्रृंखला है, जो स्वास्थ्य और हमारे शरीर को एक साथ जोड़ती है.”
32▪️ “अच्छा स्वास्थ्य अगर बोतल में मिलता तो हर व्यक्ति का शरीर हृष्ट पुष्ट होता, व्यायाम करें और स्वस्थ रहें.”
33▪️ “जवानी में हमें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए, लम्बी उम्र जीने का यही एक रास्ता है.”
34▪️ “हमारे अंदर की प्राकृतिक शक्तियां ही बीमारी की सच्ची उपचारकर्ता हैं.”
35▪️ “अस्वस्थ व्यक्ति के जीवन में हमेशा दुःखो के बादल मंडराते रहते हैं.”
Ayurveda Health Quotes In Hindi
36▪️ “सुस्त शरीर केवल रोगों को ही जन्म देगा, उनसे लड़ने का साहस नहीं.”
37▪️ “यदि आप मानसिक तौर पर हार रहें हैं तो आप कभी भी शारीरिक तौर पर नहीं जीत सकते.”
38▪️ “आपकी अच्छी सेहत से होती हैं इस देश की सेहत अच्छी.”
39▪️ “सवेरा होने से पहले उठना अच्छी बात होती है, ऐसी आदतें ही स्वास्थ्य धन और बुद्धि में इजाफा करती हैं.”
Bad Health Quotes In Hindi
40▪️ “साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दे, यही अच्छे स्वास्थ्य की पहचान हैं.”
41▪️ “जो रखते हैं खाने का ध्यान, वे कभी नही होते है परेशान.”
42▪️ “यदि आप योग करते है, तो हमेशा आप निरोग रहेंगे.”
43▪️ “यदि स्वास्थ्य के प्रति है जागरूक, तभी कर सकते है सफल जीवन का रुख.”
Health Motivational Quotes In Hindi
44▪️ “स्वास्थ्य का मोल तब तक नही होता हैं, जब तक बीमारी से लोग ग्रसित नही हो जाता हैं.”
45▪️ “अगर आप बचाव करते है तो यह बीमारियों के इलाज का बेहतर उपाय है.”
46▪️ “जीने का महत्व तब मालूम होता है, आप बीमार होकर बिस्तर में होते है.”
47▪️ “अच्छा डॉक्टर वही माना जाता है, जो दवा कम और सलाह ज्यादा देता है.”
48▪️ “स्वछता अपनाए बीमारियों को जड़ से दूर भगाए.”
Health Is Wealth Quotes In Hindi
49▪️ “खाने से पहले अपने हाथो को धोना है, बीमारियों को हमेशा दूर भगाना है.”
50▪️ “एक बीमार शरीर मनुष्य के मन को बीमार बनाता है.”
51▪️ “जिस “मनुष्य” के पास “स्वास्थ्य” नहीं तो समझो उसके पास सब “कुछ” होने पर भी कुछ नहीं.”
Healthy Quotes In Hindi
52▪️ “शिक्षित व्यक्ति स्वास्थ के प्रति जागरूक होता हैं और यही उसकी सफ़लता का भी ‘मुख्य’ कारण होता हैं.”
53▪️ “साधारण जीवन और एक ‘स्वस्थ’ जीवन व्यतीत करने में काफी अंतर होता है.”
54▪️ “संतोष सबसे बड़ा धन है और “स्वास्थ्य” सर्वोत्तम उपहार है.”
55▪️ “स्वस्थ शरीर में #भगवान का वास होता है और “अस्वस्थ” शरीर में होता है वास शैतान का.”
Health Insurance Quotes In Hindi
56▪️ “स्वस्थ काया दुनिया के सभी “धन” से ज्यादा अच्छी होती हैं.”
57▪️ “पहले रखोगें आप अपने शरीर का ध्यान, तभी फिर कर सकोगें अच्छे सारे काम.”
58▪️ “अगर आप अपने शरीर की देखभाल नहीं करते हैं, तो आप जिन्दा कहाँ रहेंगे.”
59▪️ “अच्छे स्वास्थ्य की चमक का आनंद लेने के लिए, आपको व्यायाम करना चाहिए.” — जीन ट्यूनी
Health And Fitness Quotes In Hindi
60▪️ “अच्छे स्वास्थ्य को हम खरीद नहीं सकते पर यह एक अत्यंत मूल्यवान बचत खाता हो सकता है.”
61▪️ “जीने के लिए खाओ, खाने के लिए न जियो.” — सुकरात
62▪️ “हर मनुष्य अपना स्वास्थ खुद ही लिखता है.” — गौतम बुद्ध
63▪️ “आज सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ और तपेदिक नहीं है, बल्कि अवांछित होने की भावना है.” — मदर टेरेसा
Healthy Good Morning Quotes In Hindi
64▪️ “आवश्क्यता से कम भोजन करना ही स्वास्थ्य प्रदान करता है.” — चाणक्य
65▪️ “बिमारी की कड़वाहट से मनुष्य स्वास्थ्य का महत्त्व जान लेता है.” — प्रोवर्ब
66▪️ “अपने शरीर को अपना पवित्र मंदिर बनने दो.” — लैलाह गिफ्टी अकिता
67▪️ “मानव शरीर मानव आत्मा का सबसे अच्छा चित्र है.” — टोनी रॉबिंस
Healthy Food Quotes In Hindi
68▪️ “संतोष सबसे बड़ी दौलत है और स्वस्थ शरीर सर्वश्रेष्ठ उपहार है.” — चाणक्य
69▪️ “जितना अपने स्वास्थ्य पे ध्यान दोगे, उतने ही लम्बे समय तक जीते रहोगे.”
70▪️ “एक स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में, अपनी एक अच्छी पहचान बना सकता हैं.”
71▪️ “एक स्वस्थ देश का निर्माण, वहा के रह रहे स्वस्थ नागरिक ही कर पाते है.”
Good Health Quotes In Hindi
72▪️ “तनाव ग्रस्त व्यक्ति कभी भी एक स्वस्थ शरीर के साथ अपना जीवन व्यतीत नहीं कर सकता.”
73▪️ “अच्छे स्वास्थ्य से मूलयवान व्यक्ति के लिए और कुछ भी नहीं.”
74▪️ “स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में सदैव थकान का आभाव कम ही पाया जाता हैं.”
75▪️ “हर व्यक्ति तभी तरक्की कर सकता हैं, जब वह एक स्वस्थ जीवन जीना शुरू कर देगा.”
Good Morning Health Quotes In Hindi
76▪️ “चाहे स्वास्थ बेकार हो या अच्छा इसका जिम्मेदार व्यक्ति स्वयं होता हैं.”
77▪️ “एक अच्छा स्वास्थ्य आपको सदैव आगे बढ़नी की प्रेरणा देता हैं.”
78▪️ “धूम्रपान व्यक्ति के स्वास्थ्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है.”
79▪️ “ख़ुशी आत्मा का स्वास्थ हैं और चिंता उसका जहर.”
Fitness Health Quotes In Hindi
80▪️ “सुबह जल्दी उठना मनुष्य को स्वस्थ, समृद्धि और बुद्धिमान बनाता हैं.”
81▪️ “अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना सभी का प्राथमिक उद्देश होना चाहिए.” — संग्राम सिंह
82▪️ “बीमारियों की कड़वाहट से मनुष्य स्वास्थ का महत्व जान लेता है.”
83▪️ “दुनिया की सबसे काव्यमय चीज स्वस्थ रहना है.” — जी. के. चेस्टरटन
Ayurveda Health Quotes In Hindi
84▪️ “सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है.” — वर्जिल
85▪️ “बीमारी की कड़वाहट से मनुष्य स्वास्थ्य की मिठास सीखता है.” — कैटलन प्रोव्ब
86▪️ “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य या बीमारी का लेखक होता है.” — बुद्ध
87▪️ “जीवन की कुंजी स्वस्थ सीमाएँ हैं.” — लिंडा एस्पोसिटो
Bad Health Quotes In Hindi
88▪️ “आपका अपना शरीर ही सबसे बड़ी संपत्ति हैं, इसका ख़ास ख्याल रखना आपकी ज़िम्मेदारी है.”
89▪️ “क़ामयाबी की बुलंदियों को छूने के लिए स्वास्थ्य का अच्छा होना भी बहुत ज़रूरी है.”
90▪️ “बीमारी आने के बाद ही हमें स्वास्थ्य का महत्व पता चलता है.”
Funny Health Quotes In Hindi
91▪️ “देखभाल के अलावा इससे ज़्यादा कुछ भी स्वास्थ्य के लिए घातक नहीं है.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Health Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.