Haseen Shayari में आपको पढ़ने को मिलेगा, Haseen Shayari In Hindi, Haseen Shayari 2 Line, Haseen Status In Hindi, Haseen Status 2 Line के कलेक्शन को, जहा पर आप पढ़े Best Haseen Shayari हिंदी में.
दोस्तों यदि आप हसीं शायरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट में मिलेगा बेस्ट हसीं शायरी जिसे पढ़कर आप हसीं शायरी के और भी मजे ले पायेंगे. तो दोस्तों चलिए शुरू करते है शेरो-शायरियों को पढ़ना.
Haseen Shayari
1▪️
अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग है नजरों से चूम लिया करते है…!!
2▪️
देख कर तुमको यकीं होता है,
कोई इतना भी हसीं होता है,
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको,
दिल कहीं होश कहीं होता है…!!
3▪️
ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसुरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं…!!
4▪️
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ…!!
5▪️
तंग ना कर प्यार करने दे ए जिंदगी,
तेरी कसम तुझसे भी हसीन है वो…!!
6▪️
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो…!!
7▪️
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो…!!
8▪️
ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है ना लिबास में,
निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे…!!
9▪️
देख कर तुमको यकीं होता है कोई इतना भी हसीं होता है,
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है…!!
10▪️
लाश पता नहीं किस बतकिस्मत की थी लेकिन,
कातिल के पैरों के निशान बहुत हसीन थे…!!
11▪️
कुछ मौसम रंगीन है कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं…!!
12▪️
हो वफा जिसमें वह माशूक कहाँ से लाऊँ,
है यह मुश्किल कि हसीन हो सितमजाद न हो…!!
13▪️
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो ?
Haseen Shayari 2 Line
14▪️
पीते थे जिनके साथ वो साकी बड़ा हसीन था,
आदत लगा के जालिम ने मयखाना बदल लिया…!!
15▪️
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती,
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का…!!
16▪️
हम हसीन होने का दावा तो नहीं करते मगर,
आँख भर देखें जिसे उलझन में डाल देते है…!!
17▪️
क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे और किसी काम के ना रहे…!!
Haseen Shayari In Hindi
18▪️
एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Haseen Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.