Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi

Best 21+ Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi 2023 Images

Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi के पोस्ट में आप Harivansh Rai Bachchan Shayari In Hindi, Quotes About Harivansh Rai Bachchan In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Harivansh Rai Bachchan Quotes का आनंद ले पाएंगे.

हरिवंश राय बच्चन जी का जन्म 27 नवम्बर 1907 को गाँव बापूपट्टी, जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश के एक कायस्थ परिवार मे हुआ था. इनके पिता का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव एवं इनकी माता का नाम सरस्वती देवी था.

बचपन में इनके माता-पिता इनके बच्चन नाम से पुकारते थे, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘बच्चा’ होता है, बच्चा यानी संतान पुत्र. डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शुरूआती जीवन उनके ग्राम बापूपट्टी में ही बीता.

हरिवंश राय बच्चन जी एक प्रसिद्ध लेखक, कवि और साहित्यकार थे, इहोने अपने लेख को हिंदी, छायावाद शैलियों में लिखा इनका एक पुत्र था जिनका नाम अमिताभ बच्चन था.

हरिवंश राय बच्चन का सरनेम असल में श्रीवास्तव था, पर उनके बचपन से पुकारे जाने वाले नाम की वजह से ही उनका सरनेम बाद में बच्चन हो गया था. बच्चन जी को पद्मभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया गया.

18 जनवरी सन 2003 में ये महान कवि हरिवंश राय बच्चन जी का मुंबई में स्वर्गवास हो गया. आज हम आपके सामने इन्ही महान कवि द्वारा लिखे गए विचार लेकर आय है जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है पोस्ट को पढना.

Short Bio :-

नाम (Name) :-  डॉ. हरिवंश राय बच्चन
जन्म (Date of Birth) :-  27 नवम्बर 1907
आयु ( Age ) :-  95 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) :-  गाँव बापूपट्टी, जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
पिता का नाम (Father Name) :-  प्रताप नारायण श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother Name) :-  सरस्वती देवी
पेशा (Occupation ) :-  लेखक, कवि, साहित्यकार
अवार्ड (Award) :-  पद्मभूषण, साहित्य अकादमी आदि
मृत्यु (Death) :-  18 जनवरी सन 2003
मृत्यु स्थान (Death Place) :-  मुंबई

Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi

1▪️ “आज अपने स्वपन को मैं सच बनाना चाहता हूँ, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूँ.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Shayari

2▪️ “मैं यादो का किस्सा खोलू तो, कुछ दोस्त बहुत याद करते है.” — हरिवंशराय बच्चन

3▪️ “तू ना थकेगा कभी ना थमेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, अग्रिपथ, अग्रिपथ, अग्रिपथ.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi

4▪️ “आज अपने ख़्वाब को मैं सच बनाना चाहता हु, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूँ.” — हरिवंशराय बच्चन

यह भी पढ़े :- Best 75+ Women Empowerment Quotes In Hindi


यह भी पढ़े :- Best 65+ Music Quotes In Hindi / संगीत पर सर्वश्रेष्ठ विचार

5▪️ “जग के विस्तृत अंधकार मे जीवन के शत –शत विचार मे हमे छोड़कर चली गई , लो दिन की मौन संगिनी छाया साथी , अन्त दिवस का आया.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Status In Hindi
Harivansh Rai Bachchan Status In Hindi

6▪️ “समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा चलता है और मुर्ख इंसान का जूबान ज्यादा चलता है.” — हरिवंशराय बच्चन

7▪️ “स्वप्न पर ही मुग्ध मत हो , सत्य का भी ज्ञान कर ले । पूर्ण चलने के बटोही , बाट की पहचान कर ले.” — हरिवंशराय बच्चन

8▪️ “बैठ जाता हूँ मिट्टी पर अक्सर क्योकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Shayari In Hindi

9▪️ “मै छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा.” — हरिवंशराय बच्चन

Quotes Of Harivansh Rai Bachchan
Quotes Of Harivansh Rai Bachchan

10▪️ “मै यादो का किस्ता खोलू तो कुछ दोस्त बहुत याद करते है.” — हरिवंशराय बच्चन

यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार


यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार

11▪️ “आज अपने ख्वाब को मै सच बनाना चाहता हूँ , दूर की इस इल्पना के पास जाना चाहता हूँ.” — हरिवंशराय बच्चन

12▪️ “मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता, शत्रु मेरा बन गया हैं छल रहित व्यवहार मेरा.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Status In Hindi

13▪️ “आज अपने ख़्वाब को मैं सच बनाना चाहता हूँ, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूँ.” — हरिवंशराय बच्चन

14▪️ “बैठ जाता हूँ, मिट्टी पर अक्सर, क्योंकि मुझे मेरी औकात अच्छी लगती हैं, मैंने समन्दर से सीखा हैं, जीने का सलीका, चुपचाप से रहना और मौज में रहना.” — हरिवंशराय बच्चन

15▪️ “मैं जला हृदय में अग्नि, दहा करता हूँ, सुख-दुःख दोनों में मग्न रहा करता हूँ, जग भव-सागर तरने को नाव बनाए, मैं भव मौजों में मस्त बहा करता हूँ.” — हरिवंशराय बच्चन

16▪️ “चाहे जितना तू पी प्याला, चाहे जितना बन मतवाला, सुन भेद बताती हूँ अंतिम, यह शांत नहीं होगी ज्वाला, मैं मधुशाला की मधुबाला.” — हरिवंशराय बच्चन

17▪️ “दिन जीवन के दुलारे खो गये स्वप्न सारे, ला सकोगें क्या उन्हें फिर खोज ह्रदय समीप? ओ गगन के गजमगते दीप.” — हरिवंशराय बच्चन

यह भी पढ़े :- Best 57+ Election Quotes In Hindi / मतदान पर अनमोल विचार


यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार

18▪️ “असफलता एक चुनौती हैं, उसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो.” — हरिवंशराय बच्चन

Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi Images

19▪️ “प्यार किसी को करना, लेकिन कहकर उसे बताना क्या अपने को अर्पण करना पर औरों को अपनाना क्या.” — हरिवंशराय बच्चन

20▪️ “नफ़रतों का असर देखो, जानवरों का बँटवारा हो गया, गाय हिन्दू हो गयी, और बकरा मुसलमान हो गया.” — हरिवंशराय बच्चन

21▪️ “कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोंगे बिखर जाओंगे, जीना हैं तो पत्थर बन के जियो,किसी दिन तराशे गए तो खुदा बन जाओंगे.” — हरिवंशराय बच्चन

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply