Hard Work Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Hard Work Quotes Hindi, Quotes On Hard Work In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Hard Work Quotes का आनंद ले पाएंगे.
जीवन में सफल आदमी होना कोई आम बात नहीं है जीवन में केवल वो ही सफल हुए है जिन्हों कड़ी मेहनत के साथ अपने काम को किया है जिससे वो आज एक अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है.
एक सफल व्यक्ति बनने के लिए सही दिशा और एक योजना के साथ कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करना पड़ता है तभी आप सफलता को अवश्य प्राप्त कर पाएंगे.
आज के इस दौर में जितने में सफल व्यक्ति है उन्होंने भी कड़ी मेहनत और इमानदारी से अपने काम को किया है जिसके कारन आज वो एक सफल व्यक्तियों की गिनती में आते है, जिनसे हमें काफी प्रेरणा मिलती है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Hard Work Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही कड़ी मेहनत ( Hard Work ) पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Hard Work Quotes In Hindi
1▪️ “आगाज तो कर, अंजाम तेरी मेहनत खुद लिखेगी.”
2▪️ “सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती, इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.”
3▪️ “सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है, मेहनतें जिसकी वफादार होती है.”
4▪️ “क्यों चार दिन मेहनत कर रुक जाते हो, अरे वक़्त लगता है बीज को फसल बनने में.”
5▪️ “ज्वाला मेहनत की ऐसी होनी चाहिए की हर मुसीबत जल-कर राख हो जाए.”
6▪️ “यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो, क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.”
Hard Work Quotes In Hindi Image
7▪️ “कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं.”
8▪️ “धूप कितनी भी तेज हो , समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.”
9▪️ “ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है.”
10▪️ “माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत अक्सर चौंका देती है.”
यह भी पढ़े :- Best 110 + Knowledge Quotes In Hindi / ज्ञान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Humanity Quotes In Hindi / मानवता पर सर्वश्रेष्ठ विचार
11▪️ “Good Luck कठोर परिश्रम और तैयारी का नतीजा है.”
12▪️ “मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है.”
13▪️ “अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता है.”
14▪️ “परिश्रम सौभाग्य की जननी है.”
Hard Work Quotes Hindi
15▪️ “अच्छाई और कड़ी मेहनत सम्मान द्वारा पुरस्कृत होती है.”
16▪️ “आपकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती है.”
17▪️ “हम कुछ बनने के लिए काम करते हैं न ही कुछ पाने के लिए.”
18▪️ “देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा.”
19▪️ “अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे.”
20▪️ “अगर मेहनत आदत बन जाये तो कामयाबी मुक्कदर बन जाती है.”
21▪️ “किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है बैठ कर सोचते रहने से नहीं.”
22▪️ “कुछ पाना चाहते हो तो उसके लिए मेहनत भी करो.”
Hard Work Quotes In Hindi
23▪️ “तू मेहनत तो कर सपने भी मजबूर हो जाएंगे सच होने के लिए.”
24▪️ “माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है.”
25▪️ “मेहनत इतनी करो कि किस्मत घुटने टेक दे.”
यह भी पढ़े :- Best 101+ Hope Quotes In Hindi / आशा या उम्मीद पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ Mother Quotes In Hindi / माँ पर अनमोल विचार
26▪️ “मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो बन्द भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है.”
27▪️ “सफलता एक दिन की कोशिश से नहीं हर दिन की मेहनत से मिलती है.”
28▪️ “हमेशा अपने दिल और दिमाग मे मेहनत करने का जज्बा रखो.”
29▪️ “खुद पर उस मेहनत के लिए गर्व करो, जो तुम कर सकते हो.”
Best Hard Work Quotes In Hindi
30▪️ “जो लोग आलसी होते हैं, ऐसे लोगों का कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है.”
31▪️ “यदि हम निरंतर अपने काम में लगे रहें, तो हम जो चाहे वो कर सकते हैं.”
32▪️ “जीवन में ख़ामोशी से मेहनत करते रहो, आपकी सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद शोर मचा देगी.”
33▪️ “हर दो मिनट की शोहरत के पीछे आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है.”
34▪️ “अच्छाई और कड़ी मेहनत सम्मान द्वारा पुरस्कृत होती हैं.”
35▪️ “कड़ी मेहनत झुर्रियों को मन और आत्मा से बाहर रखती है.”
36▪️ “मैंने कड़ी मेहनत की क़ीमत कड़ी मेहनत करके जानी.”
Top Hard Work Quotes In Hindi
37▪️ “मैं भाग्यशाली हूँ, कड़ी मेहनत आवश्यक है, लेकिन भाग्य अपनी भूमिका निभाता है.”
38▪️ “किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज़ बिना कठिन परिश्रम के नहीं मिलती.”
39▪️ “वास्तविकता आसान है, वो एक धोखा है जो कठिन परिश्रम है.”
40▪️ “अवसर के साथ दिक्कत यह है कि, वह हमेशा कठिन परिश्रम के भेस में आता है.”
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार
41▪️ “यूँ तो पत्थर की भी तक़दीर बदल सकती है, बशर्ते उसे दिल से तराशा जाएं.”
42▪️ “कड़ी मेहनत को अपना हथियार बना लो, सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद आपकी गुलाम बना जाएगी.”
43▪️ “अगर आप अभी तक अपने भाग्य पर रो रहें हैं, तो आप ने अब तक कड़ी मेहनत नहीं की.”
44▪️ “बिना कठिन परिश्रम किये झाड़ के अलावा और कुछ नहीं उग सकता.”
Hard Work Quotes In Hindi Pic
45▪️ “आसमान को छूने का अरमान है, तो अपनी मेहनत के कद को ऊँचा करो.”
46▪️ “सफ़ल लोग कोई चमत्कार नहीं करते, बस वो कड़ी मेहनत करते हैं फिर चमत्कार अपने आप हो जाता है.”
47▪️ “संघर्ष आपका जितना कठिन होगा, जीत भी आपकी उतनी ही शानदार होगी.”
48▪️ “पूर्ति का वास्तविक अर्थ है, प्रसन्नता जो सिर्फ और सिर्फ कठिन परिश्रम से आती है.”
49▪️ “कड़ी मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.”
50▪️ “ईमानदारी और बुद्धिमानी के साथ किया गया कोई भी काम कभी बेकार नहीं जाता.”
51▪️ “कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है, इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं.”
Hard Work Quotes In Hindi For Boys
52▪️ “किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.”
53▪️ “ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का बस एक तरीक़ा है मेहनत.”
54▪️ “ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है.”
55▪️ “प्रतिभा के बिना मेहनत शर्म की बात है, लेकिन कड़ी मेहनत के बिना प्रतिभा एक त्रासदी है.”
56▪️ “गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर, अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी.”
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार
57▪️ “किस्मत का तो पता नही पर मेहनत से सब कुछ मिलता है.”
58▪️ “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं.”
59▪️ “जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते वो जिंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है.”
Hard Work Quotes
60▪️ “हर कोशिश का मोल हीरे जैसा है, हार मान कर अपनी कोशिशों को कांच मत कर देना.”
61▪️ “मेहनत इतनी करो कि किस्मत घुटने टेक दे.”
62▪️ “बदलाव बहुत कठिन काम है.” — Billy Crystal
63▪️ “कठिन मेहनत ने इसे आसान बना दिया है . येही मेरा राज़ है . इसीलिए मैं जीतता हूँ.” — Nadia Comaneci
64▪️ “मैं उस व्यक्ति पर दया नहीं करता जो कठिन परिश्रम करता है . मैं उसकी प्रशंशा करता हूँ . मैं उन पर दया करता हूँ जो काम नहीं करते , चाहे वो खुद को समाज के जिस अस्तर पर समझे.” — Theodore Roosevelt
65▪️ “मैंने कड़ी मेहनत की कीमत कड़ी मेहनत कर के जानी.” — Margaret Mead
66▪️ “हमेशा कड़ी मेहनत से काम पूरा नहीं होता.” — Paul Guilfoyle
Amazing Hard Work Quotes In Hindi
67▪️ “कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता.” — Horace
68▪️ “किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज बिना कड़ी मेहनत के नहीं मिलती.” — Booker T. Washington
69▪️ “योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाये.” — Peter Drucker
70▪️ “ध्यान केन्द्रित किये रहना कठिन काम है और शादी बनाये रखना और भी कठिन है.” — Crystal Gayle
71▪️ “एक मात्र प्रतिभा जो किसी योग्य है वो है कठोर परिश्रम करने की प्रतिभा.” — Kathleen Winsor
72▪️ “बिना मेहनत के कुछ नहीं उगता सीवाय झंखाड़ के.” — Gordon B. Hinckley
यह भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के विचार
यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
73▪️ “काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना जीवन अधूरा है.” — Stephen Hawking
74▪️ “आलस्य आकर्षक दिखाई दे सकते हैं, लेकिन काम संतुष्टि देता है.”— Anne Frank
75▪️ “कल की तैयारी आज का मुश्किल काम है.” — Bruce Lee
Hard Work Quotes In Hindi For Fb
76▪️ “हर नेक काम पहले असंभव है.” — Thomas Carlyle
77▪️ “जब तक आप खुद नहीं करोगे तब तक कुछ नहीं होगा.” — Maya Angelou
78▪️ “कर्म उसे नहीं बांधता जिसने काम का त्याग कर दिया है.” — Bhagwadgita
79▪️ “ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए.” — Bhagwadgita
80▪️ “सभी के लिए काम, रोटी, पानी और नमक हो.” — Nelson Mandela
81▪️ “जहाँ आत्मा हाथों से काम नहीं करती वहाँ कोई कला नहीं है.” — Leonardo da Vinci
82▪️ “मनुष्य का पैर इंजीनियरिंग की उत्कृष्ट कृति और कला का एक काम है.” — Leonardo da Vinci
Hard Work Quotes In Hindi For Instagram
83▪️ “जिस तरह अँधेरे के आगे सवेरा होता है उसी प्रकार संघर्ष के आगे हमेशा सफलता होती है.”
84▪️ “इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.”
85▪️ “मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, कि सफलता शोर मचा दें.”
86▪️ “मैंने कड़ी मेहनत की कीमत कड़ी मेहनत कर के जानी.”
87▪️ “याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए, बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.”
यह भी पढ़े :- Best 108+ Nature Quotes In Hindi / प्रकृति पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Happy Quotes In Hindi / प्रसन्नता पर सर्वश्रेष्ठ विचार
88▪️ “उसी तरह उमीदों का सागर, किसी एक हार से खाली नही हो सकता.”
89▪️ “धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं.”
Hard Work Hindi Quotes
90▪️ “बड़ा नाम और सुकून दोनों एक साथ नहीं मिलते इस दुनिया में.”
91▪️ “जो हर दिन कुछ न कुछ सीखता हूँ, वो हमेशा जीतता है.”
92▪️ “यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी.”
93▪️ “मैं बहाने में विश्वास नहीं करता, मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ.”
94▪️ “श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे.”
94▪️ “एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं बनता है; यह पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लेता है.” — कॉलिन पॉवेल
95▪️ “ये सच है कि कड़ी मेहनत ने कभी किसी की जान नहीं ली , पर मुझे लगता है कि खतरा क्यों उठाया जाए.”
96▪️ “एक बार वचनबद्ध होने के बाद, आपको वहाँ पहुँचने के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है.” — हेली गेब्रसेल्सी
Hard Work Quotes In Hindi
97▪️ “वास्तविकता आसान है, वो तो धोखा है जो कठिन काम है.”
98▪️ “कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है, इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं.”
99▪️ “ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का बस एक तरीक़ा है मेहनत.”
100▪️ “ज़िद जब जीत की है तब हार हमे क्या हराएगी.”
101▪️ “क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई.”
102▪️ “मेहनत वो है जो ज़बरदस्त हो ज़बरदस्ती नहीं.”
यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
103▪️ “खून पसीना मेरा जब एक हो गया हर सफर का अंजाम मेरा नेक हो गया.”
104▪️ “खुदा की रहमत भी उसी पर होती है जिसकी मेहनत उसकी मुश्किलों से ज्यादा होती है.”
105▪️ “पैसा हर किसी को चाहिए लेकिन पैसे के लिए मेहनत कोई नहीं करना चाहता.”
Best Hard Work Quotes In Hindi
106▪️ “मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोले की ले बेटा ये तो तेरा हक है.”
107▪️ “सक्सेस का एक सीक्रेट खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत.”
108▪️ “सबर कर बन्दे मिलेगी मंजिल थोड़ी मेहनत से.”
109▪️ “विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ.”
110▪️ “मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है.”
111▪️ “देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता है जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना कि जाये.”
112▪️ “आलस्य से अधिक घातक तथा नज़दीक शत्रु और कोई नहीं होता है.”
Hard Work Quotes In Hindi Pic
113▪️ “आलसी लोगों का कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है.”
114▪️ “पूर्ती का वास्तविक अर्थ है प्रसन्नता जो की कड़ी मेहनत से आती है.”
115▪️ “उसी काम में कड़ी मेहनत कीजिये जिस काम को करने में आपको मज़ा आये.”
116▪️ “हमेशा कड़ी मेहनत से भी काम पूरा नहीं होता.”
117▪️ “अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं, इसलिए ज़्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते हैं.”
यह भी पढ़े :- Best 51+ Bhagat Singh Quotes In Hindi / भगत सिंह पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 86+ Ambedkar Quotes In Hindi / अम्बेडकर जी के सुविचार
118▪️ “एक मात्र प्रतिभा जो किसी योग्य है, वो है कठिन परिश्रम करने की प्रतिभा.”
119▪️ “अगर कड़ी मेहनत से तुम्हें डर लगता है, तो सफलता के ख़्वाब देखना छोड़ दो.”
120▪️ “सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है, इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत होती है.”
Hard Work Quotes Hindi
121▪️ “सफलता का मूल आधार कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.”
122▪️ “यदि मुसीबतें एक जेल हैं तो, इनसे बाहर निकलने का एकमात्र सहारा कठिन परिश्रम है.”
123▪️ “जीवन में जीत सिर्फ उसी व्यक्ति की होती है, जो हारकर भी हार नहीं मानता है.”
124▪️ “कठिन परिश्रम ने इसे आसान बना दिया है, यही मेरा राज़ है, इसलिए मैं हमेशा जीतता हूँ.”
125▪️ “प्रेरणा हर दिन काम करने से ही आती है.”
126▪️ “जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो.”
127▪️ “क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई.”
Quotes On Hard Work In Hindi
128▪️ “हद में रह कर कभी कामियाबी नहीं मिलती जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है.”
129▪️ “पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनकी किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं करते.”
130▪️ “क्यों चिल्लाते हो शिकयतों को खुदा के आगे वो आवाज़ की नहीं कोशिशों को सुनता है.”
131▪️ “ऐसा लगता है कि हम हमेशा अपनी अपेक्षा से अधिक कर लेते हैं – लेकिन कड़ी मेहनत के बाद.” — Roberta Williams
132▪️ “एक मात्र चीज जो खराब भाग्य पर काबू पा लेती है वो है कठोर परिश्रम.” — Harry Golden
यह भी पढ़े :- Best 51+ Prayer Quotes In Hindi / प्रार्थना पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार
133▪️ “मैं अपने काम के बारे में दिन के हर मिनट सोचता हूँ.” — Jeff Koons
134▪️ “मैं किसी तकनीक का प्रयोग नहीं करता; मैं अभिनय करने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया. मैं बस फिल्मो में काम करना पसंद करता हूँ.” — Amitabh Bachchan
Hard Work Quotes In Hindi Image
135▪️ “चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.” — Sandeep Maheshwari
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Hard Work Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.