Happy Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Feeling Fappy Quotes In Hindi, Happy Life Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Happy Quotes के मजे ले पाएंगे.
ज़िन्दगी बहुत बड़ी है इसमे कई ऐसे मोड़ आते है जहा व्यक्ति कभी हसता है तो कभी दुखी होता है लेकिन हर परिस्थिति का हस कर सामना करता है वही सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है.
आशा करता हु कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा जिसमे आपने Happy Quotes In Hindi को पढने के साथ साथ वातावरण से जुड़े कोट्स के इमेजेज को डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया होगा, तो चलिए शुरु करते है पिता और वातावरण से जुड़े कोट्स को पढना.
Happy Quotes In Hindi

1▪️ “खुद को महत्व देना सीखो और अपनी खुशियों के लिए लड़ो.” — एयन रैण्ड
2▪️ “खुशी कभी खरीदने से नहीं मिलती बल्कि अपने कर्मों के फलसवरूप मिलती है.”
3▪️ “अगर पैसे को दिमाग में रखने की बजाए जेब में रखोगे तो जिंदगी में खुशियां ही मिलेंगी.”

4▪️ “वर्तमान क्षण खुशी से भरा है। यदि आप चौकस हैं, तो आप इसे महसूस करेंगें.”
5▪️ “प्रसन्नता कोई पहले से निश्चित वस्तु नही है, यह तो आपको आपके कर्मो से मिलती है.”
यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
यह भी पढ़े :- Best 57+ Election Quotes In Hindi / मतदान पर अनमोल विचार
6▪️ “ज्यादातर लोग उतने ही खुश होते हैं जितना कि वे अपने मन की बात करते हैं.”

7▪️ “एक प्यारे पल की कीमत चुकाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसका आनंद लें.”
8▪️ “खुशी तीव्रता का विषय नहीं है बल्कि संतुलन, व्यवस्था, लय और सामंजस्य का है.”
9▪️ “खुशी; देने में और दूसरों की सेवा करने में शामिल हैं.”
10▪️ “खुश रहने की कला आम चीजों से खुशी निकालने की शक्ति में निहित है.”

11▪️ “अभी हमारा खुशी का पीछा करना ही अच्छा है इसमें बस खुश रहें.”
12▪️ “खुशी अच्छी सेहत और याद से ज्यादा कुछ नहीं है.”

13▪️ “यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो जरुर रह सकते हैं.”
14▪️ “खुशी आपके भीतर से खिलती है.”

15▪️ “असली खुशी उसे दूसरों के साथ बांटने में होती है.”
16▪️ “हर कार्य की शुरुवात एक ख़ुशी मन से करिये, यकीन मानिये उस कार्य में फिर आप जरूर सफल होंगे.”
17▪️ “खुशियां बाजारों से तो नहीं मिलती, पर अपने परिवार से जरूर मिलती हैं.”

18▪️ “खुद प्रसन्न रहकर आप दूसरो को भी प्रसन्न कर सकते हैं.”
19▪️ “हमेशा मुस्कुराते रहिये, क्या पता आपकी यह मुस्कुराहट किसी दूसरे व्यक्ति की ख़ुशी का कारण बन जाये.”
20▪️ “बीते हुए पल कभी भी लौटकर नहीं आते, इसलिए हसी-ख़ुशी इन पलों को जियो.”
21▪️ “खुशियां बनी बनायीं नहीं मिलती यह सिर्फ हम पर निर्भर करता है.”

22▪️ “काँटों के बीच रहकर गुलाब की तरह मुस्कुराना जिन्दगी हैं.”
यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार
23▪️ “वो लोग ज्यादा खुश रहते हैं जिनका मन सच्चा और दिल अच्छा होता हैं.”
24▪️ “सफलता की वजह से आप खुश हो सकते हैं लेकिन खुश होने की वजह से सफलता जरूर मिलती हैं.”

25▪️ “खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो दुनिया हँसती नजर आएगी.”
26▪️ “ख़ुशी हवा की तरह मीठी होती है, इसे आप जितना अधिक बाटेंगे ये उतना ही फैलेगी.”
27▪️ “आपका हमेशा खुश रहना ही, आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है.”
28▪️ “दुनिया में सबसे ज्यादा खुश व्यक्ति वो है जो अपनी ख़ुशी से ज्यादा दुसरो की ख़ुशी को बढ़ावा देता हो.”

29▪️ “जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ, वही पल आपका जीवन है.”
30▪️ “खुश रहने का रहस्य स्वतंत्रता है, और स्वतंत्रता का रहस्य साहस है.”
31▪️ “प्रसन्नता शब्द अपना मतलब खो देता है, यदि उसे दुःख से संतुलित नही किया जाये.”
32▪️ “ज़िन्दगी में अगर ख़ुशी चाहिए, तो पैसो को जेब में रखना दिमाग में नही.”
33▪️ “खुश रहने के बस तीन ही रास्ते हैं, शुक्र्राना, मुस्कुराना और किसी का दिल न दुखाना.”
34▪️ “अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो.”

35▪️ “पल के लिए ही सही मगर किसी के चेहरे की मुस्कान तो बनो.”
36▪️ “आपके जीवन की प्रसन्नता आपके विचारों की गुद्वात्ता पर निर्भर करती है.”
37▪️ “किसी को अधिकार नहीं है कि वो बिना ख़ुशी पैदा किये उसका उपभोग करे.”
यह भी पढ़े :- Best 108+ Nature Quotes In Hindi / प्रकृति पर सुविचार
38▪️ “जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है.” — डेल कार्नेगी

39▪️ “बिना स्वार्थ के किसी की मदद करके देखो, खुशी मिलेगी.”
40▪️ “हर दिन एक नया दिन होता है. सकारात्मक रहो, खुश रहो और खुशियां बांटो.”
41▪️ “इस क्षण के लिए खुश हो जाओ यह क्षण तुम्हारा जीवन है.”

42▪️ “खुशी का कोई रास्ता नहीं है, मगर खुश रहने का रास्ता होता है.”
43▪️ “खुशी वायलिन की तरह अभ्यास की जाने वाली चीज है.”
44▪️ “हम हँसते नहीं हैं क्योंकि हम खुश हैं हम खुश हैं इसलिए हम हँसते हैं.”
45▪️ “ख़ुशी पूरी तरह से आपके ऊपर है और हमेशा रहेगी.”
46▪️ “जीवन में आपका खुद पर विश्वाश करना ही, खुशियां प्राप्त करने का पहला कदम होता हैं.”
47▪️ “प्रसन्नता का दीपक तो हर जगह जलाना चाहिए, इससे व्यक्ति के दुखों का निवारण होता हैं.”
48▪️ “हो सके तो अपने जीवन में वह व्यक्ति बनिए जिसे देखते ही, सामने वाले के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान निकल आये.”

49▪️ “खुश रहने के लिए वजह नहीं सिर्फ मौका ढूंढ़ना चाहिए.”
50▪️ “केवल संतोष रखना ही आपको ख़ुशी का अहसास करा सकता हैं.”
51▪️ “एक प्यारी सी मुस्कान कभी कभी मुश्किल वक़्त को आसान बना देती है.”
यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
52▪️ “आपकी मुस्कान दूसरों के चेहरे पर मुस्कान पैदा करती है.”
53▪️ “ज़्यादातर लोग जीवन में उतने ही खुश रह पाते हैं, जितना वह अपने दिमाग तय कर लेते हैं.”
54▪️ “कोई फर्क नही पड़ता कितनी बुरी चीज़े हैं, आप कम से कम इतने में ही खुश रह सकते हैं.”
55▪️ “ख़ुशी इंसान के पास एक ऐसा खज़ाना है, जिसे जो जितना बाटेगा उतना ही बढेगा.”

56▪️ “खुश हूँ मैं क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फ़िक्र है.”
57▪️ “ज़िन्दगी की इस भाग दौड़ में मैं छोटी छोटी खुशियाँ चुराना सीखना चाहता हूँ.”
58▪️ “प्रसन्नता हम पर ही निर्भर करती है.” — अरस्तु
59▪️ “यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है की आपको कोई समस्या है,” — रिचर्ड बैक
60▪️ “शादी के बाद ख़ुशी तो बस भाग्य का खेल है.” — जैन ऑस्टेन
61▪️ “खुश लोग कुछ करने में विश्वास रखते हैं नाकि उसके परिणामों पर.” — डेनिस वेटली
62▪️ “सफलता से ख़ुशी नहीं बल्कि ख़ुशी से सफलता मिलती है.” — हरमन कैन
63▪️ “खुश रहने के लिए स्वतंत्रता चाहिए और स्वतंत्रता केवल साहसी को ही मिलती है.”

64▪️ “अपनी खुशियों की चाबी कभी दूसरों को मत थमाओ.”
65▪️ “खुद को खुश रखना चाहते हो तो उसमें ही खुश रहो जो आप हो नाकि उसमें जो लोग आपके बारे में सोचते हैं.”
यह भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार
66▪️ “एक बड़े शहर में बड़े प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले, नज़दीकी परिवार वाले खुश हैं.”
67▪️ “सबसे सरल चीजें सबसे अधिक खुशी ला सकती हैं.”
68▪️ “यदि आप खुश होना चाहते हैं, तो जरुर हो सकते हैं.”
69▪️ “खुशी एक फूल से सुगंध की तरह विकिरण करती है और सभी अच्छी चीजों को आपकी ओर खींचती है.”
70▪️ “खुद को महत्व देना सीखें, जिसका अर्थ है अपनी खुशी के लिए लड़ें.”
71▪️ “खुशी गतिविधि की एक स्थिति है.”
72▪️ “खुशी हमेशा कुछ और की तलाश का गंभीर परिणाम है.”
73▪️ “सभी खुशी, साहस और काम पर निर्भर करती है.”
74▪️ “अपने जीवन में सदैव खुशियां बाटना सीखे, खुशियां छीनना नहीं.”
75▪️ “प्रसन्नता तो वह चन्दन हैं जो सबके माथे पर लगानी चाहिए.”
76▪️ “हर क्षण खुश रहिये, क्योंकि यही आपके जीवन जीने का आधार है.”
77▪️ “अगर ईश्वर द्वारा मानव को सबसे बहुमूल्य दिया गया कोई उपहार हैं तो वह हैं प्रसन्नता.”
78▪️ “आप जितने खुश रहेंगे, उतने ही तंदुरुस्त बने रहेंगे.”
80▪️ “खुशियों का खजाना बैठे बिठाये नहीं मिलता, इसके लिए परिश्रम करना पड़ता हैं.”
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi | कर्म पर सुविचार
81▪️ “अगर आप किसी को खुश नहीं रख सकते तो उसे दुःख भी मत पहुचाहिये.”
82▪️ “प्रसन्नतां से मित्रता करना, सुखों से परिचित होने के सामान होता हैं.”
83▪️ “हज़ारों ग़मों को भुलाने के लिए सिर्फ, एक ख़ुशी मिलनी ही काफी होती है.”
84▪️ “परिश्रम का फल तभी मिलता हैं, जब वह कार्य अपने ख़ुशी मन से पूर्ण किया हो.”
85▪️ “खुश रहने की आदत डाल लीजिये, नामुम्कीम काम भी आसान ही लगने लगेगा.”
86▪️ “मेरा हर दिन ख़ुशी-ख़ुशी बीतता हैं, क्योंकि मुझे दुःख नाम के शब्द से सबसे ज्यादा नफरत हैं.”
87▪️ “जो लोग दूसरों के चहरें पर मुस्कान लाते हैं, ऊपर वाला उनके चहरें से भी कभी मुस्कान नहीं छीनता.”
88▪️ “बिना किसी कारण के हँसना ही सच्ची खुशी की पहचान है.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Happy Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.