Had Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Had Shayari In Hindi, Had Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप हद शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Had Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Had ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Had Shayari
1▪️ सनम अपनी हद में रहकर की है, मगर तुमसे मोहब्बत बेहद की है…!!
2▪️ तुम्हें पाने की कोई जिद तो नहीं, पर तुम्हें चाहने की मेरी कोई हद भी नहीं…!!’
3▪️ मोहब्बत करनी भी है तो हद में रहकर करना, अगर बेपनाह चाहोगे तो टूटकर बिखर जाओगे…!!

4▪️ मेरी नीम सी जिन्दगी शहद कर दे, कोई मुझे इतना चाहे कि हद कर दे…!!
Had Shayari Pictures
5▪️ लिखा है क्या नसीब में मोहब्बत की, खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाये…!!
6▪️ अल्फ़ाज बेहद खूबसूरत होते है, पर खामोशी की तो बात ही अलग है…!!
7▪️ मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम…!!

8▪️ मेरे प्यार की हद न पूछो तुम, हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं…!!
9▪️ जब मिला कोई हसीं जान पर आफ़त आई, सौ जगह अहद-ए-जवानी में तबीअत आई…!! हफ़ीज़ जौनपुरी
Had Shayari For Whatsapp
10▪️ मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी, हद हो गयी तब जब मैंने देखा वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी…!!
11▪️ मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है, तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है…!!
यह भी पढ़े :- Best Cricket Shayari In Hindi / Cricket Status ( क्रिकेट शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Kohra Shayari / Kohra Status In Hindi ( कोहरा शायरी )
12▪️ लौटा हूँ दर-बदर ठोकरों की मार खाकर, हासिल यही हुआ मुझे तेरी मोहोब्बत में हद से बहार जाकर…!!
13▪️ तेरी तलब की हद ने ऐसा जूनून बक्शा है, हम नींद से उठ जाते हैं तुझे ख़्वाब में तनहा देख कर…!!

14▪️ सुबह शाम हर वक़्त चाहा है, तुम्हे जब चाहा है बेहद चाहा है…!!
Had Shayari In Hindi
15▪️ वो हमारे सिवाय सब चाहते हैं, हम सिर्फ उन्हें चाहते हैं और बेहद चाहते हैं…!!
16▪️ मेरी आँखों में यहीं हद से ज्यादा बेशुमार है, तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इन्तजार है…!!
17▪️ आज फिर हद से गुजर जाने को दिल करता है, आगोश में आपके टूट कर बिखर जाने को दिल करता है…!!
18▪️ हद से ज्यादा हम तेरी यादों में खो गये, कि समुन्दर से भी ज्यादा गहरे हो गये…!!
19▪️ जिससे बेहद प्यार किया, उसने ही दिल पर वार किया…!!
Had Shayari Images
20▪️ खुद को खुश रखने की हद न कर देना, मजाक उड़ाकर किसी की आँख नम न कर देना…!!

21▪️ तू इश्क़ में बेवजह सरहद ना बना, जो बेवजह होता है उसकी हद नहीं होती…!!
22▪️ ख़्वाबों को आँखों में उतरने तो दीजिये, बेकरारी को हद से गुजरने तो दीजिये…
23▪️ इश्क़ की कोई हद नहीं होती, ये वो एहसास है जो कभी खत्म नही होती…!!
24▪️ जिसे निभा न सको, ऐसा वादा न करो, बातें अपनी हद से ज्यादा न करो…!!
यह भी पढ़े :- Best Mehandi Shayari In Hindi / ( मेहंदी पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Mehanat Shayari In Hindi / मेहनत पर शायरी
25▪️ इसी ख्याल से गुजरी है शाम-ए-दर्द अक्सर, कि दर्द हद से जो गुजरेगा ‘मुस्कुरा’ दूँगा…!!

26▪️ मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुज़र जाने का नईं…!!
Had Shayari For Instagram
27▪️ चल पड़े हैं फ़िकरे यार धुएं में उड़ा के, मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे…!!
28▪️ अब पहले सी बात नहीं रही ज़माना खराब है, किसी को हद से ज्यादा चाहना खराब है…!!
29▪️ काश तुम कभी हमारे होते ही नहीं, अगर मोहोब्बत में हद से बहार जाते ही नहीं तो इस ज़ालिम ज़माने में खोते ही नहीं…!!

30▪️ तुम्हारी चाहत में इस हद तक गुज़र गए की आज ये ज़माना हमे गया गुज़रा कहता है…!!
31▪️ बेपरवाह हो जाते है वो लोग , जिन्हे कोई हद से ज्यादा प्यार करने लगता है…!!
Had Shayari For Facebook
32▪️ दूकान मांग ले मकान मांग ले, तुझसे ही मोहोब्बत करेंगे तू जान मांग ले जुबां मांग ले…!!
33▪️ हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो गम मिलते है, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते है…!!

34▪️ तुम बस उलझे रह गये हमें आजमाने में, और हम हद से गुजर गये तुम्हें चाहने में…!!
35▪️ जाने अनजाने में हदों के पार बार-बार गया हूँ, उसका दिल जीतने में कई बार हार गया हूँ…!!
36▪️ कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ…!!
Had Status In Hindi
37▪️ जब इश्क़ हद से बढ़ जाये, तो आशिक अपनी किस्मत से भी लड़ जाये…!!
यह भी पढ़े :- Best Yadav Shayari In Hindi / Yadav Status In Hindi Images
यह भी पढ़े :- Best Zaalim Shayari in Hindi / Zaalim Status In Hindi
38▪️ थक सी जाती है जिदंगी, जब कोई, सनम हद से ज्यादा याद आने लगे…!!
39▪️ बहार नहीं जाय जा सकता जिस तरह घर में रह कर, मोहब्बत भी नहीं की जा सकती उसी तरह हद में रह कर…!!
40▪️ बढ़ जाएंगे आगे मोहब्बत की हदें पार कर, तेरा हर ख़्वाब पूरा करेंगे खुद की हसरतें मार कर….!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Had Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.