Haath Shayari
Haath Shayari

Best 75+ Haath Shayari / Haath Status In Hindi ( हाथ शायरी )

Haath Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Haath Shayari In Hindi, Haath Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप हाथ शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Haath Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Haath ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Haath Shayari

1▪️ जब थकने लगे मेरे पाँव मुझे साहस तुझसे मिला, जब छोड़ा मुझे सबने तूने हाथ मेरा थाम लिया…!!

2▪️ मैं हूँ पतंग-ए-काग़ज़ी डोर है उस के हाथ में चाहा इधर घटा दिया चाहा उधर बढ़ा दिया…!! नज़ीर अकबराबादी

3▪️ हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते है. लोग तो गीता पे हाथ रखके भी सच नहीं बोलते…!!

Haath Shayari In Hindi
Haath Shayari In Hindi

4▪️ एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना, मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था…!!

5▪️ तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में, पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है. और कौन साथ छोड़ देता है…!!

Haath Shayari Pictures

6▪️ दुनिया तो दुनिया वालों को ही मुबारक हो, मेरे हाथ में तो बस तुम अपना हाथ रख दो…!!

7▪️ जिक्र उस का ही सही बज़्म में बैठे हो फ़राज़, दर्द कैसा भी उठे हाथ न दिल पर रखना…!!

8▪️ समय और साबुन के अलावा अगर कोई चीज हाथ से फिसलती है, तो वह है आम की गुठली…!!

9▪️ हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो मेरे होश ही उड़ा दिये, मेरा हाथ देख कर बोला तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी…!!

Best Haath Shayari
Best Haath Shayari

10▪️ हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर, अब शाम हो रही हैं मेरा हाथ थाम लो…!!

11▪️ उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है, जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है…!!

12▪️ न हाथ थाम सके, न पकड़ सके दामन, बड़े क़रीब से उठकर चला गया कोई…!!

Haath Shayari

13▪️ हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती है, किस्मत अगर मालूम होती तो मेहनत कौन करता…!!

यह भी पढ़े :- Best 90+ Aksar Shayari / Aksar Status In Hindi, अक्सर शायरी


यह भी पढ़े :- Best 20+ Andhera Shayari / अँधेरा शायरी , Andhera Status

14▪️ लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है, तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है…!!

Haath Shayari Images
Haath Shayari Images

15▪️ तू जरा हाथ मेरा थाम के देख तो सही, लोग जल जायेगें महफ़िल मे, चिरागो की तरह…!!

16▪️ नमक को हाथ मे लेकर सितमगर सोंचते क्या हो, हजारों जख्म है दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो…!!

17▪️ तेरे इन खूबसूरत हाथों को अपने हाथ में ले लूँ, तू इशारा करे तो जीवन भर के लिए साथ में ले लूँ…!!

Haath Shayari In Hindi

18▪️ बच्चों से पिता का यह प्रेम होता है, कमजोर पकड़ भी बड़ी मजबूत होती है…!!

Haath Shayari For Facebook
Haath Shayari For Facebook

19▪️ मेरे हाथों में तू अपना हाथ दे दें, जिन्दगी खुशी से गुजर जाएं अगर तू साथ दे दें…!!

20▪️ दिल से मिलने की तमन्ना ही नहीं जब दिल में हाथ से हाथ मिलाने की ज़रूरत क्या है…!! शाहिद कबीर

21▪️ तू जब हाथ पकड़ती है तो अच्छा लगता है, तेरी हर अदा देखकर, तेरा प्यार सच्चा लगता है…!!

22▪️ उसने क्या तुम्हारा हाथो छोड़ा, तुम जिन्दगी छोड़ने की बात करते हो…!!

23▪️ हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है…!!

Haath Shayari For Whatsapp

24▪️ होंठों पे आज उनका नाम आ गया, प्यासे के हाथ में आज जाम आ गया, डोले कदम तो गिरे उनकी बाहों में जाके, आज तो पीना भी हमारे काम आ गया…!!

Haath Shayari For Whatsapp
Haath Shayari For Whatsapp

26▪️ हाथ थामे जिनका चले थे कभी, अब तनहा इस दिल में लिए घुमते है उन्हें…!!

27▪️ तेरे हाथ थाम कर ज़िन्दगी की राहो पर चलना चाहता हूँ, फिर ख़ुशी मिले या दुःख ये मेरा नसीब है…!!

यह भी पढ़े :- Muddat Shayari | Best 30+ ( मुद्दत शायरी 2 लाइन ) Muddat Status


यह भी पढ़े :- Dhoop Shayari | Best 20+ Dhoop Status, Subah Ki Dhoop Shayari

28▪️ तेरा मिलना भी क्या खूब अहसास तो था, कुछ पल ही सही हाथों में तेरा हाथ तो था…!!

29▪️ छोड़ गए सब दोगले आज हमारा साथ, कल तक जो कहते रहे, हम थामेंगे हाथ…!!

30▪️ छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं, ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और अपना मानते भी नहीं…!!

Haath Shayari For Insatgram

31▪️ बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा, कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं…!!

32▪️ जब उसका हाथ मेरे हाथ में आता है, दो हथेलियों के बीच एक ताज महल बन जाता है…!!

Haath Shayari For Insatgram
Haath Shayari For Insatgram

33▪️ हाथ में आफ़्ताब पिघला कर रात भर रौशनी से खेला कर…!! आदिल मंसूरी

34▪️ एक पल के लिए अपना हाथ छोड़ दो, एक पल के लिए वो मेरी जान थी…!! आतिफ सईद

35▪️ अभी तक कोई भी सही समाधान नहीं भेज पाया है, जो अजीब नहीं है, दिल दुखाने के लिए गांव-गांव जाते हैं…!! बाबाद

36▪️ हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है…!!

Haath Shayari Images

37▪️ न हाथ थाम सके, न पकड़ सके दामन, बड़े क़रीब से उठकर चला गया कोई…!!

Haath Shayari Pictures
Haath Shayari Pictures

38▪️ पूरी दुनिया से लड़ सकते है हम एक हाथ से, अगर मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ हो…!!

39▪️ तुम्हारे साथ चलना और तुम्हारा हाथ थामना, उतना ही प्यारा लगता है जितना कि तुम खुद हो…!!

40▪️ नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगे अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे…!!

41▪️ ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें चाय उनके हाथ की. पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे…!!

42▪️ तू मेरे दिल पे हाथ तो रख हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे…!!

Haath Shayari For Facebook

43▪️ हमने पूछा कैसे, वो चले गए हाथों मे जाम देकर…!!

44▪️ थाम लूँ तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो…!!

यह भी पढ़े :- Best Tasveer Status Hindi ( तस्वीर शायरी )


यह भी पढ़े :- Best 20+ Umar Status In Hindi With Images

45▪️ तुमसे ना कट सके गा अंधेरों का ये सफ़र, के अब शाम हो रही है ,मेरा हाथ थाम लो..!!

46▪️ घर से दूर हैं तो घर की याद आती है वो बचपना, वो छोटी सी मुहब्बत याद आती है कभी मन होता है कि भूल जायें सब कुछ मगर हाथ जलता है जब तवे से, तो माँ की याद आती है…!!

47▪️ इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है. तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है…!!

48▪️ मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं, सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है…!!

Best Haath Shayari

49▪️ भीड़ में तेरा हाथ थाम कर जब संग चला था, वो एक पल में मैंने सदियों जी लिया था…!!

50▪️ मैंने तो अपने दिल पे हाथ रखके उनके फैसले का इंतज़ार किया, लेकिन उन्होंने आँखे बंद करके नज़र ही झुका ली…!!

51▪️ काश हम उनके बूथ के मतदान अधिकारी होते हाथ थाम लेते उनका स्याही लगाने के बहाने…!!

52▪️ मेहनती और मजदूर हू साहिबा क्या मेरा हाथ थाम सकोगी आप…!!

53▪️ अपनी मर्ज़ी का बड़ा हाथ है इस रोने में, जितने आँसू हैं रुलाने पे नहीं आते हैं…!!

54▪️ सदाकत खुद-ब-खुद करती है शोहरत इस जमाने में. कभी खुशबू भी कहती है,मुझे तुम सूंघ कर देखो बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से तेरे हाथ की…!!

55▪️ तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं, काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं. मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता, सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं…!!

Haath Shayari In Hindi

56▪️ अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की, तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते…!!

57▪️ ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी…!!

58▪️ छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से…!!

59▪️ एक पंडित ने कहा, तू मेरी हाथो की लकीरो में नहीं है, कोई बात नहीं, मेरी हर साँस में तो बस तू ही तू है…!!

यह भी पढ़े :- Best Khwaab Status In Hindi ( ख्वाब पर शायरी )


यह भी पढ़े :- Best 30+ Aawaz Status In Hindi ( आवाज शायरी )

60▪️ जब जब मैने दर्द लिखा शब्दो ने मेरे हाथ पकड़ लिए…!!

Haath Shayari Images

61▪️ जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं. क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी…!!

62▪️ तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना…!!

63▪️ जादू है उनकी हर एक बात में, याद बहुत आती है दिन और रात में, कल जब देखा था सपना मैने रात में, तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ में…!!

64▪️ हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो, तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते…!!

65▪️ है जज़्बात समझना भी जरुरी, सिर्फ हाथ थामना मोहब्बत नहीं होता…!!

66▪️ उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है, जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है…!!

Haath Status In Hindi

67▪️ जिसके हाथों में जान होती है, उसकी इस दुनिया में पहचान होती है…!!

68▪️ मेरे हाथों की लकीरों में तू नही, पर मेरे दिल में तेरे सिवा कोई और नही…!!

69▪️ हम हमेशा कहते है कि ईश्वर ने क्या दिया है, बिना हाथों का प्रयोग किये कुछ जी कर देखना…!!

70▪️ हम ने सोचा था कि उन का हाथ होगा हाथ में क्या ख़बर थी हाथ में बस चिट्ठियाँ रह जाएँगी…!! अशोक मिज़ाज बद्र

71▪️ कोई सूरज तो मिले कोई सहारा तो बने, चाँद का हाथ मिरे हाथ से फिर छूट गया…!! कामिल अख़्तर

72▪️ खुदा भी उसके साथ होता है, जिसे भरोसा खुद के हाथ पर होता है…!!

73▪️ काटकर हाथ अपना तुम, क्या साबित करना चाहते हो, बात तो प्यार मोहब्बत की करते हो, क्या माँ-बाप के प्यार के बारें में सोचते हो…!!

74▪️ नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगे अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे…!!

75▪️ मेरे दिल पे हाँथ रखकर धड़कन महसूस तो करो, तुमसे चंद घंटे भी बात न हो तो घबराने लगता है…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Haath Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply