Gam Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Gam Shayari Hindi, Gam Status In Hindi For Instagram के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप गम शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Gam Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Gam ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Gam Shayari In Hindi
1▪️ हमने सोचा कि दो चार दिन की बात होगी लेकिन, तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया…!!
2▪️ इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है, ग़म दे के वो पूछते हैं कोई ग़म तो नहीं है…!!
3▪️ रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम, मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम,बस आप, रहना हमेशा साथ हमारे,तो निकलते हुए आंसूओं में भी,मुस्कुरा लेंगे हम…!!

4▪️ कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है, ज़िंदगी में, ज़िंदा होने का अहसास बना रहता हैं…!!
5▪️ तुम्हें पा लेते तो किस्सा ग़म का खत्म हो जाता, तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी…!!
Gam Bhari Shayari
6▪️ ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना, मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,दिल में, तेरे कोई और बस जाये तो बता देना, मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना…!!
7▪️ बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना, यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग…!!
8▪️ क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए…!!

9▪️ ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है, जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है…!!
10▪️ दर्द काफी है बेखुदी के लिए, मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए, कौन मरता है किसी के लिए, हम तो ज़िंदा है आपके लिए…!!
11▪️ कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं, इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं, झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी, इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं…!!
11▪️ जिस दिल पे चोट न आई कभी, वो दर्द किसी का क्या जाने, खुद शम्मा को मालूम नहीं, क्यूँ जल जाते हैं परवाने…!!
Gam Shayari In Hindi For Instagram
12▪️ नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं, मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर…!!
13▪️ जिंदगी में मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमें, छोड़ गए वो ये सोच के हमे की हम जुदाई में भी खुस है…!!
14▪️ बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से, बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है…!!
यह भी पढ़े :- Best Krishna Shayari In Hindi / Krishna Status Images
यह भी पढ़े :- Best God Shayari In Hindi / Bhagwan Shayari images

15▪️ बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम, रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर…!!
16▪️ हम अजनबी थे जब तुम बातें खूब किया करते थे, अब सना साईं है तो तुम हमको याद भी नहीं करते…!!
17▪️ हो जा मेरा के इतनी मोहब्बत दुनंगा तुझे के, लोग भी हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने को…!!
Gam Status In Hindi
18▪️ मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई से, बस खुद से नाराज़ हूँ मैं…!!
19▪️ किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो, हमने हंस कर कहा ज़िन्दगी में गम है, गम में दर्द है और दर्द में मज़ा है और मजे में हम है…!!
20▪️ क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तो, वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे…!!
21▪️ शायद इस दिल को आराम मिले अब मैं सिर्फ़ यही सोच के आया हूँ मेरे टूटे दिल के टुकड़ों को,मैं हाथों में उठा के लाया हूँ…!!
22▪️ अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में, बिन तेरे क्या रखा है जीने में, हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को, वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में…!!
23▪️ वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे, जैसे कोई गम छुपा रहे थे, बारिश में भीग के आये थे मिलने, शायद वो आँसू छुपा रहे थे…!!
Gam Shayari In Hindi Images
24▪️ हमने सोचा कि दो चार दिन की बात होगी लेकिन तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया…!!
25▪️ खुशियो की चाह थी वहां बे-हिसाब ग़म निकले, बेवफा तू नहीं सनम बद-नसीब तो हम निकले…!!
26▪️ किसी को मनाने से पहले यह जरूर जान लेना, कि वह आपसे नाराज है या परेशान है…!!
27▪️ ये जो गहरे सन्नाटे है वक्त ने सबको ही बाँटे है थोड़ा ग़म है सबका किस्सा थोड़ी धूप है सबका हिस्सा…!!

28▪️ गम में डूबी मेरी हर आहे है, मंजिल का पता नहीं और कांटों भरी राहें है…!!
29▪️ माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें, लेकिन जियेगा कौन तेरी बेरुखी के बाद…!!
Best Gam Shayari In Hindi
30▪️ अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहीं, पहले की बात और थी ग़म था नया नया…!!
31▪️ तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का, एक तेरा चेहरा देख हम अपना गम भुलाते है…!!
32▪️ जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी, जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा…!!
33▪️ हाल-ए-दिल अपना क्या सुनाएं आपको, ग़म से बातें करना आदत है हमारी, लोग मरते हैं सिर्फ एक बार सनम, रोज पल-पल मरना किस्मत है हमारी…!!
34▪️ तुझको पा कर भी न कम हो सकी बेताबी दिल की, इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं…!!
यह भी पढ़े :- Best Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Jeevansathi Shayari In Hindi / ( जीवनसाथी पर शायरी )
35▪️ गम की बारिश ने भी, तेरे नक्स को धोया नहीं, तू ने मुझ को खो दिया, मैंने तुझे खोया नहीं…!!
Gam Shayari In Hindi
36▪️ दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे, दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे, ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं, मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे…!!
37▪️ बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है…!!
38▪️ इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था, काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी…!!
39▪️ मोहब्बत कर के जीता था, मोहब्बत जी के करता था, वो कौन सी कमी रही, जो तुम मेरे ना हो सके…!!
40▪️ वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही…!!

41▪️ आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है, ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है…!!
42▪️ वो तेरा ग़म था कि तासीर मेरे लहजे की, कि जिसको हाल सुनाते थे रुला देते थे…!!
Gam Shayari In Hindi For Facebook
43▪️ हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते, क्या करू मुझे आदत है मुश्कुराने की…!!
44▪️ मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से…!!
45▪️ मौत-ओ-हस्ती की कश्मकश में कटी तमाम उम्र, ग़म ने जीने न दिया शौक़ ने मरने न दिया…!!
46▪️ निकल आते हैं आँसू हँसते हँसते, ये किस ग़म की कशक है हर खुशी में…!!
47▪️ दर्द दो तरह के होते हैं, एक दर्द आपको दर्द देता हैं, और दूसरा दर्द, आपको बदल देता हैं…!!
Gam Shayari In Hindi For Whatsapp
48▪️ जा और कोई दुनिया तलाश कर, ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे…!!
49▪️ दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है, वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से…!!
50▪️ ग़म किस को नहीं, तुझको भी है मुझको भी है, चाहत किसी एक की तुझको भी है मुझको भी हैं…!!
51▪️ ज़िन्दगी उस मुकाम पर आ रुकी है के अगर, मैं रोना भी चाहू तो हँसना पड़ता हैं…!!
52▪️ वो साथ थी तो मानो जन्नत थी ज़िन्दगी, अब तो हर सांस जिंदा रहने की वजह पूछती हैं…!!
53▪️ यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही, जैसे वह राहतों के जमाने गुजर गए…!!
Gam Status In Hindi Images
54▪️ जिंदगी मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है, और पूरी उम्र लग जाती है उसे भुला ने में…!!
यह भी पढ़े :- Best Couple Shayari In Hindi / Couple Status ( कपल शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Soch Shayari / Soch Status ( सोच शायरी )
55▪️ कितना चाहते है हम तुमको ये कह नहीं पाते, बस इतना जानते हे की तेरे बिना रहा नहीं जाता…!!
56▪️ हमने जिंदगी में जिस दिए को तुफानो से बचाया है, उसी ने आज मेरे आशियाने को जलाया है…!!
57▪️ पहली मोहब्बत हम जान न सके, प्यार क्या होता हे हम पहचान न सके, हमने इनको दिल में बसा लिया इस कदर जब चाहा तो दिल से निकाल न सके…!!
58▪️ जो जिंदगी कभी खुशहाल थी वहा आज गमो का छाया है, तू मेरा न हो सका और मेने सिर्फ तुजे चाहा है…!!
59▪️ उस गली में हजार ग़म टूटा, आना जाना मगर नहीं छूटा…!!
Gam Shayari Hindi
60▪️ न हारा है इश्क न दुनिया थकी है, दिया जल रहा है हवा चल रही है, सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है, तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है…!!
61▪️ अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे, तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा…!!
62▪️ तेरे हाथ से मेरे हाथ तक का जो फासला था, उसे नापते उसे काटते मेरी सारी उमर गुजर गयी…!!
63▪️ उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे, जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने…!!
64▪️ खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है, मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे…!!
65▪️ इश्क करने वालों का यही हश्र होता है, दर्द-ए-दिल होता है, रह रह के सीने में, बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं, खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है…!!
Gam Hindi Shayari
66▪️ ज़िंदगी सबको हंसाये जरुरी तो नहीं, मोहब्बत सबको मिल जाए जरुरी तो नहीं, कुछ लोग बहुत याद आते हैं ज़िंदगी में, वो भी हमें याद करे जरुरी तो नहीं…!!
67▪️ हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए…!!
68▪️ खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता…!!
69▪️ मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी…!!
70▪️ मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है…!!
71▪️ नाराज़गी कभी वहां मत रखियेगा जहाँ खुद आपको बताना पड़े की आप नाराज़ हो…!!
Gam Status In Hindi
72▪️ हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया, गम है की मेरे प्यार का तू ने बेवफाई सिला दिया…!!
73▪️ अपनी आँखों के समंदर में उत्तर जाने दे, तेरा मुज़रिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे, ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको, सोचता हूँ कहूँ तुझसे, मगर जाने दे…!!
74▪️ बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी, बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी, मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी…!!
यह भी पढ़े :- Best Chunav Shayari / Chunav Status In Hindi ( चुनाव शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Cricket Shayari In Hindi / Cricket Status ( क्रिकेट शायरी )
75▪️ इन ग़म की गलियों में कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा, इन रस्तों पे चलते-चलते हमदर्द कोई मिल जाएगा…!!
76▪️ हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला, बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी…!!
77▪️ शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है, दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही…!!
Gam Bhari Shayari
78▪️ आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये, फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये, भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना, दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये…!!
79▪️ शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है, रे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है…!!
80▪️ शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना, ग़मों की महफिल भी कमाल जमती है…!!
81▪️ लोग कहते है हम मुश्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते…!!
82▪️ ना ख़ुशी की तलाश है ना गम-ए-निजात की आरज़ू, मैं खुद से नाराज़ हूँ तेरी बेरुखी के बाद…!!
83▪️ जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी ‘मुनीर’, ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं…!! Munir Niazi
Best Gam Shayari In Hindi
84▪️ अगर वो पूछ ले हमसे कहो किस बात का गम है, तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ ले हमसे…!!
85▪️ चाहा था मुक़म्मल हो मेरे गम की कहानी, मैं लिख न सका कुछ भी तेरे नाम से आगे…!!
86▪️ मुझे मारना था तो 1 पल में ही मार देते, यु पल-पल मुँह मोड़कर मेरा दम क्यू घोट रखा है…!!
87▪️ मुश्किल हो जाता है जिनसे ज़ख्म मिले, उन्ही के जख्मों पर मरहम लगाना…!!
88▪️ ना जाने ये दिल क्यू कहता है, कि तुम बेवफा नहीं हो, तुम लौट कर ज़रूर आओगे, चाहे तुम कही हो…!!
89▪️ गहरी रात भी थी हम डर भी सकते थे, हम जो कहे ना सके वो कर भी सकते थे, तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा, हम पागल थे तेरे लिए मर भी सकते थे…!!
Gam Shayari In Hindi For Instagram
90▪️ दर्द बनकर समा गया कोई, दिल में काँटे चुभा गया कोई…!!
91▪️ अल्फाज़ अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत में, हर शख्स किसी ना किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है…!!
92▪️ मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ, जो मेरा हैं वो बस मेरा हैं किसी ओर को क्यों दू…!!
93▪️ ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम हैं, मोहब्बत के लिए रूठ कर वक्त गवाने की ज़रूरत क्या हैं…!!
94▪️ फर्क पड़ता है इसलिए तुमसे लड़ जाता हूँ, नहीं तो मुस्कुरा कर अलविदा कह देते…!!
यह भी पढ़े :- Best Mehandi Shayari In Hindi / ( मेहंदी पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Mehanat Shayari In Hindi / मेहनत पर शायरी
95▪️ बहुत याद आते हो तुम, दुआ करो मेरी यादाश्त चली जायें…!!
Gam Shayari In Hindi
96▪️ कितनी खामोश मुस्कराहट थी, शोर बस आँख की नमी में था…!!
97▪️ कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में, हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है…!!
98▪️ चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही, रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है…!!
99▪️ ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते, चमन होती अगर दुनिया तो वीराने कहाँ जाते, चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला, सभी होते अगर अपने ही तो बेगाने कहाँ जाते…!!
100▪️ ज़िंदगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं, किस तरह हमने गुजारी है हम ही जानते हैं…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Gam Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.