Galti Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Galti Shayari In Hindi, Galti Shayari 2 Line, Galti Status In Hindi, Galti Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Galti Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Galti ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Galti Shayari
1.
गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो
सच बताओ असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो…!!

2.
कहते हैं कि आदमी गलती करके ही सीखता है,
कृपया ध्यान दीजिए सिर्फ आदमी औरतें नहीं…!!
Galti Shayari 2 Lines
3.
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे…!!
4.
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो…!!
5.
गलतियां तेरी चलो माफ है मगर,
धोखा तेरा ना काबिल ए माफ़ी है…!!

6.
सूरज निकलने के बाद धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा,
गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा…!!
Galti Shayari Image
7.
जब देखा तुझे पहली बार,
सब कुछ गुलाबी लगने लगा,
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा,
ऐसा एहसास होने लगा…!!
8.
गुनहगार को गलती का एहसास होना जरूरी हैं,
जो गलती को न माने, शायद वो उसकी मजबूरी हैं…!!
9.
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं,
और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं,
वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं…!!

10.
गलती ये नहीं की बेइंतेहा इश्क़ हुआ,
मलाल ये है की बस तुमसे ही हुआ…!!
Galti Shayari Urdu
11.
गलती किसकी थी, यह तो वक्त हीं बतायेगा,
गलतफहमी का यह सिलसिला तभी थम पाएगा…!!
12.
जो लोग अपनी गलती खुद नहीं मानते,
उन्हें वक्त अपनी गलती मनवा लेता है…!!
13.
जब वो मुझे इक गलती की वजह से छोड़ गया,
तो ऐसा लगा जैसे सदियों से वो मेरी गलती की तलाश में था…!!
Galti Shayari In Hindi For Girlfriend
14.
गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता,
हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है…!!
15.
एक दफा जो गलती कर दो,
फिर वही गलती मत करना,
क्या कहा मोहब्बत,
ये तो गलती से भी मत करना…!!
16.
गलती उसी इंसान से होती है,जो काम करता है,
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं…!!
Meri Galti Shayari
17.
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था…!!
18.
गलती इंसान के जीवन का इक हिस्सा है,
इसके बिना अधूरा हर इक किस्सा हैं…!!
19.
साफ मन का पता किया तो पता चला,
वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है…!!
Insan Ki Ek Galti Shayari
20.
गलतियों को गुनाह मत बनाया करो,
छोटी-छोटी बातों को बस भूल जाया करो…!!
21.
जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो वजह…!!
22.
दिमाग़ पर ज़ोर डालकर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पे हाथ रख कर पूछना कसूर किसका था.
Final Word :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारा Galti Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.