Friendship Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Funny Friendship Quotes In Hindi, Emotional Friendship Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Friendship Quotes का आनंद ले पाएंगे.
दोस्ती भगवान का दिया हुआ सबसे प्यारा तोहफा होता है क्योकि चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो आपका दोस्त आपके साथ होता है, दोस्त आपको कोई भी निर्णय लेने के लिए सही राय देता है.
दोस्त के साथ कभी लडाई तो कभी दोस्ती होती है पर इसमे भी अपना अलग मजा है, ज़िन्दगी में दोस्त के साथ बिताया गया पल बहुत ही यादगार होता है जिसे हम कभी भूल नहीं पाते.
दोस्तों के साथ बिताये गए पलो में जैसे स्कूल में देर से जाना, दोस्त के साथ बैठकर एक दुसरे की टिफिन से लंच करना, साथ में टीचर से डाट खाना ये सभी बाते बड़े होने के बाद याद बनकर रह जाती है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Friendship Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही दोस्ती पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Friendship Quotes In Hindi
1▪️ “दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले.”

2▪️ “सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते है.”
3▪️ दोस्त बनाने का सबसे सही समय आपको उनकी जरुरत पड़ने से पहले बनाना है.”
4▪️ “ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है, लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है.”
5▪️ “खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर, ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते.”
Emotional Friendship Quotes In Hindi

6▪️ “कितना गज़ब की चीज़ है ये दोस्ती वज़न तो होता है मगर बोझ नहीं होता.”
7▪️ “कमाल का था वो बचपन भी जब 2 उँगलियाँ छोड़ने से दोस्ती हो जाती थी.”
यह भी पढ़े :- Best 40+ Desh Bhakti Quotes In Hindi / देश भक्ति पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार
8▪️ “दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, (दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है.”
9▪️ “जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.”
10▪️ “ना Gaadi ना Bullet ना ही रखे हथियार, एक है सीने में जिगरा और दूसरे जिगरी यार.”

11▪️ “लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.”
Friendship Thoughts In Hindi
12▪️ “आज मुश्किल था संभलना ऐ दोस्त, तू मुसिबत में अजब याद आया.”
13▪️ “हाल-ए-दिल हम भी सुनाते, लेकिन जब वो रुखसत हुए तो याद आया.”
14▪️ “दिन गुजारा था बड़ी मुश्किल से, फिर तेरा वादा-ए-शब याद आया.”

15▪️ “अपुन दोस्तों के दिल तोड़ सकते है, लकिन दिल के लिए दोस्त नहीं.”
16▪️ “ए मेरे दोस्त दोस्ती की खसम हम साँसे, छोड़ेंगे लेकिन अपना याराना नहीं छोड़ेंगे.”
Best Friends Forever Quotes In Hindi
17▪️ “दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले.”

18▪️ “दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे, उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये.”
19▪️ “आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए.”
20▪️ “दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.”
यह भी पढ़े :- Best 110 + Knowledge Quotes In Hindi / ज्ञान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Humanity Quotes In Hindi / मानवता पर सर्वश्रेष्ठ विचार

21▪️ “वो दोस्तों के साथ बिताये पुराने पल, वो दोस्तों के साथ बिताये वो कल.”
Best Friend Quotes In Hindi
22▪️ “वो मजाक और वो मस्ती, मेरा हर दोस्त था एक हस्ती, जहां हमारे दोस्त होते थे, वही पे हमारी बसती बस्ती.”
23▪️ “मेरे हर दोस्तों की मचलती हुई जवानी थी, सच कहु हर एक दोस्त की एक कहानी थी.”
24▪️ “दोस्ती ही इकलौता ऐसा सीमेंट है जो पूरी दुनिया को जोड़कर रखता है.”
25▪️ “सच्चे दोस्त वो हैं जो पूछते हैं कि आप कैसे हो और वो जवाब सुनने के लिए इंतज़ार भी करते हैं.”

26▪️ “कुछ दोस्त इंद्रधनुष की तरह होते हैं, अलग अलग रंग दिखाते हैं.”
Friendship Messages In Hindi
27▪️ “कभी कभी एक अच्छे दोस्त का आपके साथ होना ही आपके लिए सबसे अच्छी थेरेपी होती है.”
28▪️ “कभी दोस्तों को अकेला मत छोडो, उन्हें तंग करते रहो.”
29▪️ “एक सच्चा दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए.”

30▪️ “सच्ची फ्रेंडशिप है तो ख़ुशी में नहीं मुसीबत में प्यार दिखाओ.”
31▪️ “दोस्ती सिर्फ Whatsapp Status पर जाहिर करने के लिए नहीं होती, बल्कि दोस्ती को महसूस किया जाता है.”
32▪️ “दोस्ती ऐसी हो जिसमें हर बार सफाई न देनी पड़े.”
Friendship Quotes Marathi
33▪️ “दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो, जो हमारे अल्फ़ाज़ों से ज्यादा हमारी ख़ामोशी को समझे.”
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi | कर्म पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
34▪️ “दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है, बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है.”

35▪️ “दोस्त ऐसा हो जिसके साथ ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए.”
36▪️ “दोस्ती भी एक ऐसा रिश्ता है, जो निभा दे वो भी एक फरिश्ता है.”
37▪️ “मुझे किसी पर भरोसा नहीं है। किसी को नहीं। और जितना अधिक मैं किसी की परवाह करता हूं, उतना ही मुझे यकीन है कि वे मुझसे थक गए हैं और दूर हो जाएंगे.” — Rainbow Rowell”
38▪️ “यह प्यार या कुछ भी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं भी आपको पसंद करता हूं.” — Chuck Palahniuk
Hindi Friendship Quotes

39▪️ “दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है.”
40▪️ “किसी के दोस्तों के अनुकूल होना काफी आसान है। लेकिन जो खुद को अपना दुश्मन मानता है उससे दोस्ती करना ही सच्चे धर्म की सर्वोत्कृष्टता है। अन्य व्यवसाय मात्र है.” — Mahatma Gandhi
41▪️ “मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया.”
42▪️ “मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ, बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ, अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.”
43▪️ “आपकी दोस्ती ने हमें जिना सिखा दिया, रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया, कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया.”
Friendship Status In Hindi
44▪️ “थोड़ी गुफ्तगू भी करते रहिये सभी दोस्तों से, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में.”
44▪️ “एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर ना जा रहें हों.”

45▪️ “दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.”
46▪️ “ज़िंदगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो.”
यह भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार
47▪️ “कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती है. निभाने वाले दोस्त मिल जाए तो दुनिया याद करती है.”
48▪️ “जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ, तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं.”
Quotes On Friendship In Hindi

49▪️ “फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है, वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती.”
50▪️ “दिल धड़कने का सबब याद आया, वो तेरी याद थी अब याद आया.”
51▪️ “हम हालात के कहने से यारी नहीं बदला करते, हम तो यारो के कहने से हालात बदल दिया करते है.”
52▪️ “वक़्त निकालके रिश्तों की किताब देखना, कभी दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब है.”
53▪️ “वो कॉलेज के दिन, वो मस्ती भरी यादे, वो उभरते ख्वाब, वो जिंदादिल अहसास.”
Friendship Quotes Hindi
54▪️ “दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार, एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.”
55▪️ “दिन हुआ है तो रात भी होगी,हो मत उदास कभी बात भी होगी,इतने प्यार से दोस्ती की है,जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.”
56▪️ “दोस्ती हैं तो साँसे हैं, दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं, अगर नहीं हैं दोस्त का साथ, तो आप एक ज़िंदा लाश हैं.”
57▪️ “वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो? मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं.”
58▪️ “हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं, आप और हम एक रिश्ते के साये है, जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा, हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है.”

59▪️ “मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर, हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता.”
यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार
60▪️ “तंग करने वाले दोस्त हर किसी के नसीब में नहीं होते.”
Friendship Thoughts In Hindi
61▪️ “दोस्त भाई नहीं हो सकते लेकिन भाई दोस्त जरूर हो सकते हैं.”
62▪️ “जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो, तब भी वो आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहे, वही एक सच्चा दोस्त होता है.”
63▪️ “सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, न किसी की नजरों में और न किसी के क़दमों में.”
64▪️ “दो चीजों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा: सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार.”

65▪️ “लगातार उपयोग ने उनकी दोस्ती के कपड़े को नहीं पहना था.”
Dosti Quotes In Hindi
66▪️ “एक आदमी दूसरे आदमी पर भरोसा करता है जब वह अपने आप में पर्याप्त देखता है.” — Gregory David Roberts
67▪️ “दोस्त आपसे सवाल पूछते हैं, दुश्मन आपसे सवाल करते हैं.” — Criss Jami
68▪️ “दोस्ती में पड़ने के लिए धीमे रहिए, लेकिन जब आप अंदर हों, तो दृढ़ और स्थिर रहें.” — Socrates
69▪️ “व्यापार, आप जानते हैं, पैसा ला सकते हैं, लेकिन दोस्ती शायद ही कभी होती है.” — Jane Austen
70▪️ “एक दोस्त आपको वे बातें बता सकता है जो आप खुद नहीं बताना चाहते हैं.” — Frances Ward Weller
Hindi Quotes On Friendship
71▪️ “सबसे मूल्यवान उपहार जो आप प्राप्त कर सकते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है.” — Stephen Richards
72▪️ “एक ईमानदार दोस्त को फेंकने के लिए, जैसा कि वह था, अपने जीवन को दूर फेंकने के लिए.” — Sophocles
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Friendship Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.