Flirt Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Flirt Shayari In Hindi, Flirt Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप फ्लर्ट शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Flirt Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Flirt ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Flirt Shayari
1▪️ काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाएँ.
2▪️ मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम…!!
3▪️ वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है…!!
4▪️ हजारों गीत हैं मेरे जहन में मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ, जहाँ परवाह हो मेरी किसी को वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ…!!

5▪️ कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब, हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी…!!
6▪️ बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना, मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम…!!
Flirt Shayari For Whatsapp
7▪️ थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में, किसी के इतने करीब भी न जाओ की वो दूर चला जाये…!!
8▪️ क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए…!!

9▪️ वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से, हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए…!!
10▪️ खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को, दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी…!!
11▪️ बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम, अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा…!!
Flirt Shayari For Instagram
12▪️ चला था ज़िकर ज़माने की बेवफाई का, सो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही…!!
13▪️ हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया, गम है की मेरे प्यार का तू ने बेवफाई सिला दिया…!!
14▪️ वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल, साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो…!!
यह भी पढ़े :-
Khushi Shayari / Khushi Status ( ख़ुशी पर शायरी )
Jeevansathi Shayari In Hindi / ( जीवनसाथी पर शायरी )
Couple Shayari In Hindi / Couple Status ( कपल शायरी )
15▪️ गुस्सा करने के बाद भी Care करना, यही तो होता है सच्चा प्यार…!!
16▪️ इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता, चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है…!!

17▪️ बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…!!
Flirt Shayari Images
18▪️ क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं, जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं…!!
19▪️ तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता, लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता…!!
20▪️ मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी…!!
21▪️ बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं…!!
22▪️ रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा…!!

23▪️ तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है…!!
Flirt Shayari In Hindi
24▪️ एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया, मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया…!!
25▪️ प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ…!!
26▪️ मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम…!!
27▪️ डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए, हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए…!!
28▪️ ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ, पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ…!!
Flirt Shayari For Girlfriend
29▪️ आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है…!!
यह भी पढ़े :-
Soch Shayari / Soch Status ( सोच शायरी )
Wada Shayari In Hindi / Wada Status ( वादा शायरी )
Had Shayari / Had Status ( हद शायरी )
30▪️ हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो…!!
31▪️ जब बात निकली है दिल से तो दूर तलक जाएगी, तू बस ठहर जा कुछ पल तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी…!!
32▪️ अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं…!!
33▪️ उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया…!!
Flirt Shayari For Boyfriend
34▪️ मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं…!!
35▪️ दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा…!!

36▪️ कोई नहीं था, कोई नहीं होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब…!!
37▪️ जिंदगी जहान है जियो हक से, प्यार छोड़ो, फ़्लर्ट करो सब से…!!
38▪️ तुम्हारे इश्क़ में कुछ कर जाने को जी चाहता है, तुम्हारी अदाओं पर मर जाने को जी चाहता है…!!
39▪️ धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है…!!
Flirt Shayari For Couple
40▪️ तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं…!!
41▪️ मेरी जिंदगी का एक खूबसूरत पल हो तुम मेरे सुकून का नया लम्हा हो तुम…!!

42▪️ तुम्हारी आंखे वो सितारे है, जिनमे मे रोज खोना चाहता हूं…!!
43▪️ आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है, जिसे मै हर रोज देखना चाहती हूं…!!
44▪️ अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ…!!
यह भी पढ़े :-
Chunav Shayari / Chunav Status ( चुनाव शायरी )
Cricket Shayari In Hindi / Cricket Status ( क्रिकेट शायरी )
Hunar Shayari / Hunar Status In Hindi ( हुनर शायरी )
45▪️ बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना, यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग…!!
Flirt Shayari For Fb
46▪️ उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी, अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे…!!
47▪️ इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही, दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही…!!
48▪️ किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते, जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते है…!!
49▪️ आप अपनी समझ रखते हैं,मैं अपना मिजाज रखता हूँ, आप सही समझें या गलत,मैं अब परवाह नहीं करता हूँ…!!
50▪️ चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत करते है, गलती किसी की भी थी चलो अब साथ में ठीक करते है…!!
Flirt Shayari
51▪️ पता नहीं कितना प्यार हो गया है, तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है…!!
52▪️ दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं, लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं…!!
53▪️ ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती…!!
54▪️ बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं, मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते है…!!
55▪️ जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू, दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए…!!
56▪️ तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है,जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है…!!
Best Flirting Shayari
57▪️ लत तेरी ही लगी है नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा…!!
58▪️ वो कहती थी भागकर शादी कर लेंगे, वो भाग गयी But मुझे ले जाना भूल गयी…!!
59▪️ ये इश्क़ भी टेस्ट क्रिकेट सा है, रन बने ना बने विकेट पर टिके रहना है…!!
यह भी पढ़े :-
Kohra Shayari / Kohra Status In Hindi ( कोहरा शायरी )
Mehanat Shayari In Hindi / मेहनत पर शायरी
Zaalim Shayari in Hindi / Zaalim Status In Hindi
60▪️ ना झुकाते हम नजरें तो कयामत होती, मेरी आँखों में उनका अक्श झलकता जो है…!!
61▪️ सुनो जान रोज सोचते हैं तुमसे बात करें फिर सोचते हैं, फोंन और नंबर तो तुम्हारे पास भी है…!!
Flirt Shayari For Girlfriend
62▪️ अपने दिल को मजबूत करके रखना, मेरी मौत की खबर भी सुननी है तुझे…!!
63▪️ कर देते हैं मैसेज हार कर सामने से मन ही नहीं लगता नाराजगी का क्या करेंगे…!!

64▪️ फुर्सत मिले तो लौट आना, मैं आज भी आपके इंतजार में हूं…!!
65▪️ बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुम से ही शुरू और तुम पर ही खत्म…!!
66▪️ देखने के लिए सारी कायनात भी कम है, चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है…!!
Flirt Shayari For Boyfriend
67▪️ तसव्वुर के हसी लम्हे तुम्हे महसूस करते है, चले आओ तुम्हारे बिन न जीते है न मरते है…!!
68▪️ कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते है हम, रूठे सिर्फ तुम हो पर आज भी प्यार करते है हम…!!
69▪️ नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक, पर ये सितम अलग है, कि मिले तुम भी नहीं…!!
70▪️ न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Flirt Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.