Feeling Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Feeling Shayari Hindi, Feeling Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप फीलिंग शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आज के दौर में प्यार के रिश्तें को जिस्मों का खेल बना दिया गया हैं, सच्ची मोहब्बत के नाम पर लोग्गो को धोखा मिलता है. किसी के दिल के जज्बातों से खेलना दुनिया का सबसे बड़ा पाप हैं.
अगर आपका दिल और आपकी भावनाएं महत्व रखती हैं. तो दुसरे का दिल और उसकी भावनाएं भी उतना ही महत्व रखती हैं.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Feeling Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Feeling ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Feeling Shayari In Hindi
1▪️ अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ, अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ…!! अनवर शऊर
2▪️ सुना था मोहब्बत भी कोई चीज होती है, तुमसे मिलकर जाना कि बेहद हसीं होती है…!!
3▪️ दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं…!! जिगर मुरादाबादी
Top Feeling Shayari In Hindi
4▪️ सीने में राज़-ए-इश्क़ छुपाया न जाएगा, ये आग वो है जिस को दबाया न जाएगा…!! हमीद जालंधरी

5▪️ आंसू में बहते बहते कब हम, प्यार में बहने लगे पता ही ना लगा…!!
6▪️ इस कदर मैं उन्हें याद करता हूँ, कि शायद उनकी हिचकिया उन्हें सोने भी नहीं देती होंगी…!!
7▪️ तुम्हे मैंने चाह तो लिया, पर डर लगता है कि कहीं चाहत अधूरी ना रह जाये…!!
8▪️ कभी एक दरिया हुआ करता था, आज मजबूरियों के कारण कतरा बन गया हूँ…!!
Feeling Shayari In Hindi For Instagram
9▪️ कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा, मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं…!!

10▪️ बडा अजीब सा लगा, पहले उनका आना और फिर छोड़ के चले जाना…!!
11▪️ पहले राते किसी का सहारा नहीं मांगती थी, मगर अब उन्हें तन्हाइयो की आदत लग चुकी है…!!
12▪️ सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें, कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं…!!
13▪️ था नही तकदीर में क्यूँ राह में आया, क्या बिगाड़ा था तेरा निगाह में आया…!!
14▪️ मैंने उसे तब चाहा जब उसका कोई नहीं था, उसने मुझे तब छोड़ा जब उसके सिवा मेरा कोई नहीं था…!!
15▪️ जाने ऐसी उनकी क्या मजबूरी रही मुझे छोड़ कर सारी दुनिया उसके लिए ज़रूरी रही…!!
Feeling Shayari In Hindi For Fb
16▪️ अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता, तुम्हे खोया है यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी…!!
17▪️ हम गलत नहीं हैं कुछ बातों कि आपसे गुजारिश करते हैं, बहुत दिनों से आपसे मुलाकात नहीं हुई, इसलिए आज भी आपसे बातें करने का इंतजार करते हैं…!!
18▪️ जिनको खुद से ज्यादा अपना समझा हमने, वो हमसे दूरियां बनाए बैठे हैं, कोई भी सजा दे दो हमें, आपकी सजा पाने के लिए तैयार बैठे हैं…!!
19▪️ तेरी मोहब्बत का आशिक हूं इसलिए मैं गलत हूं, मोहब्बत तो ना जाने कितनों हो सकती है, पर मैं तो तेरे लिए ही पागल हूं…!!
यह भी पढ़े :-
Paisa Shayari In Hindi / Paisa Status Images
Sawan Shayari In Hindi / Sawan Status Images
Masti Shayari In Hindi / Masti Status Images
20▪️ मिलने तो आती हैं वो हमसे आज भी सपनो में पर कम्भख्त तब तक सुबह हो जाती है…!!
Feeling Shayari In Hindi Font
21▪️ अब मेरी वो बातें भी समझ नहीं पाते जो कभी मेरे इशारे भी समझ लिया करते थे…!!
22▪️ यूँ ही नहीं बोलती बंद हुई है हमारी, मैं क्या कहना चाहता हूँ कोई सुन्ना ही…!!

23▪️ हमारी मोहब्बत औरो जैसा नही तन्हा रह लेंगे मगर तेरे ही रहेंगे…!!
24▪️ तुम्हे खबर नही सही मेरे प्यार का मगर ये सच्चा है, ये एक राज है और राज ही रहे तो अच्छा है…!!
25▪️ मैं सफर वहीं जिसकी मंजिल हो तुम, मैं इंतहा वहीं जिसकी बेइंतहा हो तुम…!!
26▪️ ये दुनियाँ के तमाम चेहरे, तुम्हें गुमराह कर देंगें, तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!
Feeling Shayari In Hindi Pic
27▪️ तेरी यादों के सिवा कुछ और नही उगता मेरे, इस दिल के ज़मीन पर अब तो बस इस दिल पर तेरी ही ज़मीदारी है…!!

28▪️ आज कल हल कुछ बेहाल है जिंदगी में तसल्लियाँ कम और तमाशे ज्यादा है…!!
29▪️ दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए, फिर दिमाग कहता है क्या तुम्हे धोखा दोबारा चाहिए…!!
30▪️ खाली पन्नो की तरह दिन पलटते जा रहे है खबर नहीं ये आ रहे है या जा रहे है…!!
31▪️ लोग कहते है दुःख बूरा होता है जब भी आता है रुलाता है, मगर हम कहते है दुःख अच्छा होता है, जब भी आता कुछ सिखाता है…!!
32▪️ मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ, तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ…!!

33▪️ ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया…!! शकील बदायुनी
Best Feeling Shayari In Hindi
34▪️ अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो, तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो…!! मुनव्वर राना
35▪️ हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले, कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले…!! विपुल कुमार
36▪️ न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम…!!
37▪️ चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है, हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है…!! हसरत मोहानी
38▪️ प्यार भी कितना अजीब होता है वो चाहें, कितनी भी तकलीफ़ दे पर सुकून उसी के पास मिलता हैं…!!

39▪️ जब तुम मेरी फ़िक्र करते हो ना तो, जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है…!!
यह भी पढ़े :-
Time Pass Shayari In Hindi / Time Pass Status Images
Sath Shayari In Hindi / Sath Status
Jakhmi Dil Shayari In Hindi / जख्मी दिल शायरी
40▪️ छोटी से जिंदगी ने बड़ा सबक दिया, कि रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं…!!
Feeling Shayari In Hindi Images
41▪️ काश मेरी जिंदगी में भी ऐसा दिन आयें, मैं सुबह आँख खोलूँ और तेरा चेहरा नज़र आयें…!!
42▪️ सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के, हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के…!!
43▪️ किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी, फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे…!!
44▪️ मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है…!!

45▪️ उनका चेहरा जब-जब नज़र आता है, मैं खुद को ही भूल जाता हूँ…!!
46▪️ इस कदर मैं बावला हूँ तेरा, कि मन करता है खुद को छोड़कर बस हो जाउ तेरा…!!
Feeling Shayari In Hindi
47▪️ यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी है ए सनम, पर तेरे बिना मैं गुमशुदा सा महसूस करता हूँ…!!
48▪️ अभी तक समझ नहीं आया, चाहत साथ देती है या अकेला करती है…!!
49▪️ आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो, खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति मजबूत होना बहुत जरुरी है…!!
50▪️ खुशी रूपी इंद्रधनुष पाने के लिए, गम रूपी बारिश का होना बेहद ज़रूरी है…!!
51▪️ रिश्ते भी तो इंसान ही है, फिर क्यों उनसे उम्मीदे लगा ली जाती है…!!
52▪️ उससे अपनी मोहोब्बत का इज़हार कर लिया उसका मैंने इंतज़ार कर लिया और अब आलम ये है की उसने मुझे छोड़ कर किसी और से प्यार कर लिया…!!
Feeling Shayari In Hindi Images
53▪️ हर कोई नहीं समझ सकता दर्द हर किसी का, रोटी की अहमियत सिर्फ भूखे को पता होती है…!!
54▪️ जो चेहरा ख़ुशी से मुस्कुराता था अक्सर आज हंसकर आंसू छुपा रहा है…!!
55▪️ इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं…!!
56▪️ आप हमें गलत समझें ये आपकी सोच है, पर हम आपसे ही प्यार करेंगे ये हमारी सोच है…!!
57▪️ इश्क़ तो उनसे बेइंतिहां करते थे पर अफ़सोस उन्हें कभी बता ना सके, खुद को बस यूही तड़पाते रहे…!!
58▪️ इश्क़ करना तो हर कोई जनता हैं साहब पर उसे निभाना बहुत कम लोग जानते है…!!
Best Feeling Shayari In Hindi
59▪️ कोशिश तो बहुत करी उन्हें मनाने की पर उस बेवफा ने एक भी ना सुनी हमारी…!!
यह भी पढ़े :-
Khamoshi Shayari In Hindi / ख़ामोशी शायरी
Mafi Shayari In Hindi / Mafi Status In Hindi
Badla Shayari In Hindi / बदला लेने की शायरी
60▪️ ग़मों के घरानों में रहता है दिल मेरा, गम में जाती हैं रातें मेरी ग़मों में जा रहा है दिन मेरा…!!
61▪️ हर परेशानी में अपनी बताते हो हाथ मेरा है, मैं ही जानता हूँ तेरे संग रह कर क्या है हाल मेरा…!!
62▪️ एक बार बस तेरे मेरे इश्क़ की शुरुवात हो जाए, हकीकत में ना सही बस तुजसे खवाबो मैं ही मुलाकात हो जाये…!!
63▪️ चाहेंगे सिद्दत से तुम्हे, तभी तो भुला ना पायंगे मुद्दत से तुम्हे…!!
64▪️ हमारी मुस्कराहट उन्हें अच्छी लगी, ये सच है ,तभी तो वो हमें नही हमारी मुस्कान ले गए…!!
Feeling Shayari In Hindi Pic
65▪️ तुम मेरी बन जाओ हम ऐसी जिद ना करेंगे, मगर हम बस तुम्हारे हैं ,ये तो हम हक से कहेंगे…!!
66▪️ मोहब्बत में साथ मिलने का सिलसिला जरा बढ़ाइए, यादों से अब सिर्फ गुजारा नही चलता…!!
67▪️ खुदा में आस्था और अपने कर्मो पर विश्वास रखो, मुसीबत चाहे जैसी भी हो निकलेगा जरूर कोई रास्ता…!!
68▪️ मुझसे कल वक़्त पूछा किसी ने कह दिया की बुरा चल रहा है…!!
Feeling Shayari In Hindi Font
69▪️ इतना कहा मसरूफ हो गए आप आज कल दिल दुखाने भी नहीं आते…!!
70▪️ रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते है जब पाव नहीं दिल थक जाते है…!!
71▪️ अब गिला क्या करना उनकी बेरुखी से यारो दिल ही तो था भर गया होगा…!!
72▪️ जब बोल नहीं पाता तो लिख देता हु, अक्सर रोने की जगह मुस्कुरा देता हु, तेरा नशा इस कदर चढ़ा है, तुझे भुलाने की जगह बस याद करता हु…!!
73▪️ घाटे और मुनाफे का ये बाज़ार नहीं, इश्क़ तो एक इबादत है, कारोबार नहीं…!!
Feeling Shayari In Hindi For Fb
74▪️ ये लफ़्ज़ों की शरारत है ज़रा संभाल कर लिखना तुम, मोहब्बत लफ्ज़ है लेकिन ये अक्सर हो भी जाती है…!!
75▪️ मर भी जाऊं तो कफन मिले ना मिले, मेरे खातिर तेरी ओढ़नी हमेशा रहे…!!
76▪️ अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती…!!
77▪️ अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी, दिलों पे राज किया पर, मोहब्बत को तरस गए…!!
78▪️ क्या लिखों दिल की हकीकत आरजू बेहोश है, खत पर आँसू गिरे ओर कलम खामोश है…!!
Feeling Shayari In Hindi For Instagram
79▪️ कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए…!!
यह भी पढ़े :-
Kamyabi Shayari In Hindi / Kamyabi Status
Rajasthani Shayari In Hindi / Marwadi Shayari
Romantic Shayari In Hindi / Romantic Shayari
80▪️ झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं, दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं…!! कैफ़ी आज़मी
81▪️ किसी सबब से अगर बोलता नहीं हूँ मैं, तो यूँ नहीं कि तुझे सोचता नहीं हूँ मैं…!! इफ़्तिख़ार मुग़ल
82▪️ तुझे चाहा, तुझे बताया पर हक जताया कभी, तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत पर तुझको न सताया कभी…!!
83▪️ जरा-सा झूठ ही लिख दो कि तुम बिन दिल नहीं लगता, हमारा दिल बहल जाए तो तुम फिर से मुकर जाना…!!
84▪️ रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती, जितना कि गलतफहमियां कर देती हैं…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Feeling Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.