Best 81+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स

Father Daughter Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Father Daughter Love Quotes In Hindi, Images Of Father And Daughter With Quotes के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Father Daughter Quotes के और भी मजे ले पाएंगे.

बाप बेटी रिश्ता एक अनमोल रिश्ता होता है, एक पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है और अपनी अपनी को सभी आवश्यकताओ को पूरा करता है, बेटी को अच्छी शिक्षा देता है और बाद में एक अच्छा सा लड़का देखकर बेटी का विवाह कर देता है और अपनी सालो की कमाई गयी पूंजी को बेटी की खुशियों के लिए विवाह में लगा देता है.

आशा करता हु कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा जिसमे आपने Father Daughter Quotes In Hindi को पढने के साथ साथ पिता और बेटी से जुड़े कोट्स के इमेजेज को डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया होगा, तो चलिए शुरु करते है पिता और बेटी से जुड़े कोट्स को पढना.

Father Daughter Quotes In Hindi

1▪️ “अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं.”

2▪️ “मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा, जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा.”

3▪️ “बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं.”

Father And Daughter Quotes In Hindi

4▪️ “बिन बताए वो हर बात जान जाते है, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है.”

Father Daughter Quotes In Hindi With Images

5▪️ “उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता.”

Father Daughter Love Quotes In Hindi

6▪️ “कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं, मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं.”

7▪️ “तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा.”

Father Daughter Quotes

8▪️ “बिना उसके एक पल भी गवारा है, पिता ही साथी है पिता ही सहारा है.”

Father Quotes For Daughter In Hindi

9▪️ “ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये.”

Father Daughter Quotes In Hindi English

10▪️ “पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है, और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है.”

11▪️ “एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता.”

12▪️ “एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की, दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है.”

13▪️ “पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं.”

Beti Emotional Father Daughter Quotes In Hindi

14▪️ “बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता.”

father and daughter images with quotes in hindi

15▪️ “बेटी न हो कोई फूल हो, जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है.”

16▪️ “एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है.”

17▪️ “अपनी खुशियों को छोड़कर, आपने मेरे सपने हैं सजाए, खुशनसीब हूं मैं, दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए.”

18▪️ “जब मम्मी डांट रही थी, तब कोई चुपके से हंस रहा था, वो थे मेरे पापा, हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे पापा.”

Funny Father Daughter Quotes In Hindi
Father Daughter Quotes In Hindi

19▪️ “पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं.”

Heart Touching Father Daughter Quotes In Hindi

20▪️ “पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं.”

best quotes for daughter

21▪️ “ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है.”

22▪️ “बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है.”

short poems on daughters in hindi

23▪️ “किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है.”

24▪️ “वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का वरना पिता का बस चले तो वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे.”

Army Father Daughter Quotes In Hindi

25▪️ “घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है.”

26▪️ “बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए, यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है.”

27▪️ “बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है.”

28▪️ “बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता.”

Daughter Missing Father Quotes In Hindi

29▪️ “बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है.”

Images Of Father And Daughter With Quotes

30▪️ “चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर, पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता.”

31▪️ “वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है.”

32▪️ “मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर.”

33▪️ “पापा पल पल प्यार देते है, अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है.”

34▪️ “पिता के साथ में सुकून मिलता है, ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है जीने का जूनून मिलता है.”

Bad Father Daughter Quotes In Hindi

35▪️ “अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है.”

36▪️ “बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है, मेरी दुनिया माँ से शुरू, और पिता पे खत्म है.”

37▪️ “न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं.”

38▪️ “जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है, जब जब पिता साथ होता है.”

39▪️ “बेटा भाग्य से होता है लेकीन एक बेटी सौभाग्य से होती हैं.”

Father Daughter Sad Quotes In Hindi

40▪️ “हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है, लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती.”

41▪️ “बेटियां जिस घर भी जाती है, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है.”

42▪️ “बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं, खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है.”

43▪️ “ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम. इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम.”

44▪️ “तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है, जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है.”

Emotional Father Daughter Quotes In Hindi

45▪️ “बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर, बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर.”

46▪️ “मुझे बचपन से मेरे पिता से मिल रही सुरक्षा और पालन-पोषण के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए था.” — सिगमंड फ्रेयुड

47▪️ “एक बेटी के लिए उसके पिता का नाम, उसके प्यार का दूसरा नाम है.” — फैनी फर्न

48▪️ “बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है.”

Birthday Quotes For Father From Daughter In Hindi

49▪️ “पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां.”

50▪️ “बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में छाते की तरह बचाता है.”

51▪️ “बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती.”

52▪️ “बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए , यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है.”

53▪️ “उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है.”

54▪️ “पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता.”

Father Love Daughter Quotes In Hindi

55▪️ “मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है, वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये.”

56▪️ “मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा.”

57▪️ “पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया.”

58▪️ “पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां.”

Father Missing Daughter Quotes In Hindi

59▪️ “अपनी बेटी के सभी अरमानो को पूरा करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं.”

60▪️ “बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है, तो बेटी अपने पिता के करीब होती है.”

61▪️ “बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है.”

62▪️ “नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.”

63▪️ “जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता, तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता.”

Father Daughter Quotes In Hindi With Images

64▪️ “मैं अपना राजकुमार पा लूंगी, लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे.” अज्ञात

65▪️ “इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती.” — माइकल रत्नदीपक

66▪️ बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं बल्कि फरिश्ता होता है.

67▪️ मेरा पिता खुदा है मेरे लिए, जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए.

Father Daughter Quotes In Hindi

68▪️ बेटे बाप की जमीन बांटते हैं और बेटियाँ हमेशा बाप का दुःख बाँटती हैं.

69▪️ पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है.

70▪️ बेटे बाप की जमीन बांटते है, और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है.

71▪️ बेटी से ही आबाद हैं,सबके घर परिवार, अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार.

Army Father Daughter Quotes In Hindi

72▪️ ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम, इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम.

73▪️ हर किसी की किस्मत में कहां होती है बेटियां, भगवान का आशीर्वाद हैं ये नसीबों से ही मिलती है.

74▪️ जिसके पिता नहीं होते हैं, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं.

75▪️ लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब पिता तो यूँ ही प्यार से गुडिया कहते हैं.

76▪️ दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में लेकिन जो मेरे हर सुख दुःख में साथ हैं वो मेरे पिता हैं.

Emotional Father Daughter Quotes In Hindi

77▪️ जिस घर में होती हैं बेटियाँ रौशनी हरपल रहती हैं वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ.

78▪️ हर घडी में साथ निभाता बहुत महान इंसान है, सच कहु तो वो भगवान है, पापा तो उसका प्यारा सा नाम है.

79▪️ अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं.

80▪️ बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं.

Bad Father Daughter Quotes In Hindi

81▪️ उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता.

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Father Daughter Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *