Best 37+ Farmer Quotes In Hindi 2023 / किसान पर सुविचार

Farmer Quotes In Hindi

Farmer Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Indian Farmer Quotes In Hindi, Kisan Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Farmer Quotes का आनंद ले पाएंगे.

किसान की इस धरती का भगवान कहा गया है क्योकि यह कड़ी मेहनात अगन और आत्मविश्वास के साथ अनाज को उत्पन्न करता है जिससे इस धरती के सभी लोग जीवित रह सके.

किसान अपनी फसलो की देखभाल करता है और निश्चित समय पर फसलो की सिचाई बोआई और फसलो की कटाई करता है ताकि अधिक से अधिक अनाज उत्पन्न कर सके. हमारे देश के दो ही महान व्यक्ति है एक है जवान और दूसरा है किसान.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Farmer Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही किसान पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Farmer Quotes In Hindi

1▪️ “घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है.”

Indian Farmer Quotes In Hindi
Indian Farmer Quotes In Hindi

2▪️ “आओ हम शुरुआत करे, किसानो का आभार करे.”

3▪️ “किसान के क़दम धुप में जले हैं, उसके कंधे झुके क़र्ज़ के तले है.”

4▪️ “खेतों को जब पानी की जरूरत होती है,तो आसमान बरसता है या तो आँखें.”

Farmer Quotes In Hindi Images

5▪️ “मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान, कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान.”

यह भी पढ़े :- Best 65+ Discipline Quotes In Hindi / अनुशासन पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 110 + Knowledge Quotes In Hindi / ज्ञान पर सर्वश्रेष्ठ विचार

6▪️ “उसे तो सिर्फ दो वक्त की रोटी की फ़िक्र है, लेकिन वो भी उसके नसीब में नहीं है.”

Kisan Quotes In Hindi
Kisan Quotes In Hindi

7▪️ “छत टपकती हैं उसके कच्चे घर की, फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की.”

8▪️ “बढ़ रही हैं कीमते अनाज की, पर हो न सकी विदा बेटी किसान की.”

Farmers Quotes In Hindi
Farmers Quotes In Hindi

9▪️ “घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का.”

10▪️ “मै किसान हूँ, खेती करना मेरा कर्म है, और भूखे हुए को रोटी खिलाना मेरा धर्म है.”

Best Farmer Quotes In Hindi

11▪️ “मेरा भारत महान है क्योंकी मेरे देश की पहचान किसान है.”

Quotes On Farmers In Hindi

12▪️ “गर्व है मुझे हिंदुस्थान की मिट्ठी पर और इस मिट्ठी में जन्मे किसान पर.”

13▪️ “खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं, पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.”

14▪️ “क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता हैं, दुःख दर्द के आँसू वो हँसकर पीता हैं.”

15▪️ “किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी.”

यह भी पढ़े :- Best 92+ Bk Shivani Quotes In Hindi / ब्रम्हाकुमारी जी के सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 90+ Bill Gates Quotes In Hindi / बिल गेट्स के सुविचार

16▪️ “ये चार फ़िल्मी सितारे नहीं ये लाखों किसान हमारी शान है.”

Quotes On Indian Farmers
Quotes On Indian Farmers

17▪️ “खेती करके सभी का पेट भरना किसानो का प्रमुख कार्य है.”

Kisan Quotes In Hindi

18▪️ “आज फिर एक किसान फांसी लगा कर मर गया, जाते-जाते भी वो कुछ अनाज पैदा कर गया.”

19▪️ “उसका घर कच्चा है पर फिर भी वो किसान बारिश का इंतज़ार बेसब्री से कर रहा है.”

20▪️ “दहेज़ क्या है उस बाप से पूछना जिसकी बेटी भी चली गई और खेत भी.”

21▪️ “ये मौसम बहुत बड़ा कातिल है आज फिर इसने कई किसानों की जान ले ली.”

Farmer Quotes In Hindi For Instagram

22▪️ “दीवार क्या गिरी किसान के कच्चे मकान की, नेताओ ने उसके आँगन में रस्ता बन दिया.”

23▪️ “चीर के जमीन को मैं उम्मीद बोता हूँ, मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ.”

24▪️ “मौसम की मार किसानों को ऐसी लगती है की किसान जीना छोड़ मरना आसान समझता है.”

Farmer Quotes In Hindi Images
Farmer Quotes In Hindi Images

25▪️ “किसान सबसे सुखी हो सकता हैं यदि वो शिक्षित हो जाएँ.”

26▪️ शिक्षित किसान सबसे ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं.”

27▪️ “खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं, पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.”

Farmer Quotes In Hindi

28▪️ “जिंदगी के हर मोड़ पर ये बात याद रखना, किसानों के तुम कर्जदार हो, उस एहसान को उतारने की सोचना.”

29▪️ “जब कोई किसान अपने हक के लिए लड़ता है, तो समझना कि वह हिंदुस्तान के हक के लिए लड़ रहा है.”

यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार

30▪️ “किसान देता रहा हमको अनाज, चुका कर अपने खून पसीने का ब्याज.”

Best Farmer Quotes In Hindi
Best Farmer Quotes In Hindi

31▪️ “मेहनत जिसकी शान है, वह मेरे हिंदुस्तान का किसान है.”

32▪️ “ये फिल्मी सितारे नहीं है हमारी पहचान, ये लाखों किसान से है हमारी शान.”

Farmer Quotes In Hindi Pictures

33▪️ “बंजर जमीन को उपजाऊ बना देता हूं, मैं एक किसान हूं, चैन से कहां सो पाता हूं.”

34▪️ “किसान की परेशानियों को दूर कीजिए, देश के विकास के लिए अपना सहयोग दीजिए.”

35▪️ “किसान हमारा अन्नदाता है, यह हिंदुस्तान के भाग्यविधाता है.”

36▪️ “अभी न निकली पहली किरण , पूर्व की लाली पहचान, भौर से पहले ही , खाट छोड़ उठ गया किसान.”

37▪️ “उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं, कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.”

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Farmer Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *