Environment Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Quotes On Environment In Hindi, Thoughts On Environment In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Environment Quotes के और भी मजे ले पाएंगे.
पूरे विश्व में 5 जून को World Environment Day (विश्व पर्यावरण दिवस) मनाया जाता है. पर्यावरण की सुरक्षा तथा पूरे विश्व को प्रदुषण से मुक्त रखना ही इस दिवस का प्रमुख कर्तव्य है. हमारा एक देश का नागरिक होने और इस धरती का वासी होने के नाते यह जिम्मेदारी है की हम इस धरती को स्वच्छ, सुन्दर और प्रदूषण से मुक्त बनाये
हमारा जीवन पूरी तरह पर्यावरण पर आधारित है, पर्यावरण की वजह से ही हम आप शुद्ध हवा में सांस ले पा रहे हैं, शुद्ध जल और भोजन का सेवन कर पा रहे हैं. पर्यावरण न सिर्फ हमें शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने में हमारी मद्द करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी यह हमें शांति प्रदान करता है.
[su_heading size=”22″]Environment Quotes In Hindi[/su_heading]
हमें पर्यावरण को बचाने के लिए खुद शुरुआत करनी चाहिए और अपने आस पास की जगह को साफ़ सफाई रखना चाहिए. अगर हर इंसान अपने आसपास की जगह को स्वच्छ बनाने में लग जाए तो यह दुनिया बहुत ही खुबसूरत हो जाएगी और हम एक बेहतर पर्यावरण का निर्माण कर पाएंगे.
आशा करता हु कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा जिसमे आपने Environment Quotes In Hindi को पढने के साथ साथ वातावरण से जुड़े कोट्स के इमेजेज को डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया होगा, तो चलिए शुरु करते है पिता और वातावरण से जुड़े कोट्स को पढना.
Environment Quotes In Hindi

1▪️ “मनुष्य अभी भी इस दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार है और इस धरती की सबसे बड़ी समस्या भी.” — सारनॉफ
2▪️ “प्रकृति में गहराई से देखना शुरू करो, तुम्हें समझ आएगा कि सब कुछ कितना अच्छा है.” — आइन्स्टाइन
3▪️ “पर्यावरण प्रदूषण एक लाइलाज बीमारी है। इसे केवल रोका जा सकता है.” — बैरी कॉमनर
4▪️ “संरक्षण इंसानो और पृथ्वी के बीच एक सामंजस्य की स्थिति है.” — आल्डो लियोपोल्ड
यह भी पढ़े :- Best 45+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स
यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार
5▪️ “यह धरती हमारी माँ हैं। हम इसे नुकसान पहुंचाते है फिर भी यह हमसे प्यार करेगी.” — अज्ञात
6▪️ “प्रकृति हमारे लिए एक पेंटिंग है, दिन-प्रतिदिन, अनंत सौंदर्य की तस्वीरें.” — जॉन रस्किन

7▪️ “जो प्रकृति से प्यार नहीं करता, वह अपने जीवन में कभी किसी से भी प्यार नहीं कर सकता.” — अज्ञात
Best Environment Quotes In Hindi
8▪️ “हमें अपने बच्चों के बच्चों को स्वस्थ स्थान प्रदान करने के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी.” — अज्ञात
9▪️ “पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं। यदि वे मुसीबत में हैं, तो हम जानते हैं कि हम भी जल्द ही मुसीबत में पड़ जाएंगे.” — रोजर टोरी पीटरसन

10▪️ “प्रकृति हमारा खजाना है, इसे बचाने में मदद करें.” — अज्ञात
11▪️ “भगवान का शुक्र है की इंसान उड़ नहीं सकते वरना ये आसमान को भी बर्वाद कर देते.” — हेनरी डेविड थॉरो
12▪️ “हमें पानी की कीमत तब तक नहीं समझ आ सकती जब तक कुआ सूख नहीं जाता.” — थॉमस फुलर
Environment Quotes In Hindi Images
13▪️ “पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय बीस साल पहले था। दूसरा सबसे अच्छा समय अब है.” — चीनी नीतिवचन
14▪️ “अफसोस की बात है, जंगल की तुलना में रेगिस्तान बनाना कहीं आसान होता जा रहा है.” — जेम्स लवलॉक

15▪️ “पर्यावरण को बचाओ यानी तुम अपने जीवन और भविष्य को बचाओगे.” — अज्ञात
16▪️ “प्रकृति का संतुलन तभी बन पायेगा जब हर एक घर पेड़ लगाएगा.”
17▪️ “आज समय की यही पुकार, बंद करों पर्यावरण पर अत्याचार.”
Environment Quotes In Hindi
18▪️ “सूरज की तपिश से बच नहीं पाओगे, यदि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाओगे.”

19▪️ “बंद करो यह अत्याचार, धरती माँ की यही पुकार.”
यह भी पढ़े :- Best 57+ Election Quotes In Hindi / मतदान पर अनमोल विचार
20▪️ “पेड़ काटने के कौन से शान है, यह तो मनुष्य का झूठा अभिमान है.”
21▪️ “अगर हमें पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही तरीका है, सबको शामिल करना.”

22▪️ “हमारा कोई समाज नहीं होगा, अगर हम पर्यावरण को नष्ट करते हैं.” मार्गरेट मीड
23▪️ “अफसोस की बात है, जंगल की तुलना में रेगिस्तान बनाना कहीं आसान होता है.” — जेम्स लवलॉक

24▪️ “भविष्य या तो हरा होगा या तो होगा ही नहीं.” — बॉब ब्राउन
25▪️ “खुदा का शुक्र है कि इंसान उड़ नहीं सकते, और आसमान और धरती दोनों को ही बर्वाद नहीं कर सकते.” — हेनरी डेविड थॉरो
Latest Environment Quotes In Hindi
26▪️ “मैं ईश्वर को प्रकृति में , जानवरों में, पक्षियों में और पर्यावरण में पा सकता हूँ.” — Pat Buckley
27▪️ “संरक्षण इंसानो और पृथ्वी के बीच एक सामंजस्य की स्थिति है.” — Aldo Leopold
28▪️ “अगर हमें पर्यावरण में थोड़ा सा भी सुधार लाना है तो केवल एक ही तरीका है इसमें सबको शामिल करना.” — रिचर्ड रोजर्स

29▪️ “पृथ्वी हमारे साथ नहीं बल्कि हम पृथ्वी के हैं.” — चीफ सीयेटेल
30▪️ “अगर मधुमक्खी इस दुनिया से खत्म हो जाती है तो मनुष्य के पास जीवित रहने के लिए सिर्फ 4 साल ही बचेंगे.” — मौरिस मेटरलिंक
Environment Quotes In Hindi Pictures
31▪️ “भविष्य या तो हरा होगा या तो होगा ही नहीं.” — बॉब ब्राउन
32▪️ “पृथ्वी हमारी नहीं हम पृथ्वी के हैं.” — चीफ सीयेटेल
यह भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार
यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
33▪️ “मैं खुश हूँ कि मैं ऐसे भविष्य में युवा नहीं होऊंगा जिसमे जंगल ना हों.” — आल्डो लियोपोल्ड
34▪️ “हो सकता है आप मतदाताओं को बेवकूफ बना लें पर आप वातावरण को बेवकूफ नहीं बना सकते.” — डोनेला मेडोज्
35▪️ “मैं ईश्वर को प्रकृति में, जानवरों में, पक्षियों और पर्यावरण में पा सकता हूँ,” — पाट बकले
36▪️ “पृथ्वी हमारी माता है. उसे नुकसान पहुंचाने की हमारी इच्छा के बावजूद, वह हमेशा हमसे प्यार ही करेगी.”

37▪️ “गली-गली में पेड़ लगाओ, हर प्राणी में आस जगाओ.”
Environment Quotes In Hindi
38▪️ “मैं टैक्स का विरोधी हूँ, लेकिन मैं कार्बन टैक्स का समर्थन करता हूँ.” — Elon Musk
39▪️ “आर्थिक लाभ के लिए वर्षावन नष्ट करना कोई भोजन पकाने के लिए किसी रेनेसेन्स पेंटिंग को जलाने की तरह है.” — Wilson
40▪️ “जलवायु परिवर्तन एक भयानक समस्या है, और इसे पूरी तरह से हल करने की आवश्यकता है। यह एक बहुत बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.” — Bill Gates
41▪️ “हमें यह ग्रह हमारे पूर्वजों से उत्तराधिकार में नहीं मिला, हम इसे अपने बच्चों से उधार में लेते हैं.” — American Saying

42▪️ “पर्यावरण की रक्षा कीजिये, खुशहाल जीवन का आनंद उठाइए.”
43▪️ “पर्यावरण प्रदूषण से बीमारियाँ भरपूर, पर्यावरण की रक्षा से इन्हें कर सकते दूर.”
Famous Environment Quotes In Hindi
44▪️ “जब तुम पेड़ लगाओगे, तभी हमारा जीवन सुरक्षित पाओगे.”
यह भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के अनमोल विचार
45▪️ “पर्यावरण को बचाना है, यही अभियान चलाना है.”
46▪️ “बच्चो को दो यही शिक्षा, पर्यावरण की करो सुरक्षा.”
47▪️ “प्रयास करें कि जब आप आये थे उसकी तुलना में पृथ्वी को एक बेहतर स्थान के रूप में छोड़ कर जाएं.” — सिडनी शेल्डन
Top Environment Quotes In Hindi
48▪️ “जलवायु परिवर्तन एक भयानक समस्या है, और इसे पूरी तरह से हल करने की आवश्यकता है। यह एक बहुत बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.” — बिल गेट्स

49▪️ “जब सब जंगल कट जायेंगे, बेचारे पशु पक्षी कहाँ जायेंगे.”
50▪️ “यह भयावह है कि पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपनी ही सरकार से लड़ना पड़ता है.” — एनसेल एडम्स
51▪️ “अफसोस की बात है, जंगल की तुलना में रेगिस्तान बनाना कहीं आसान होता है.” — जेम्स लवलॉक
Environment Quotes In Hindi
52▪️ “संरक्षण इंसानो और पृथ्वी के बीच एक सामजस्य की स्थिति है.” — आल्डो लियोपोल्ड
53▪️ “अमीरों की अमीरी से, कंपनियों की मुनाफाखोरी से पर्यावरण को खतरा है.”
यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार
54▪️ “पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं। यदि वे खतरे में हैं तो हम जानते हैं कि हम भी जल्द ही खतरे में होंगे.” — रोजर टोरी पीटरसन
55▪️ “ग्लोबल वार्मिंग से है खतरे में जान, पर्यावरण की रक्षा करना सबकी शान.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Environment Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.