Emotional Status In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Emotional Shayari In Hindi, Emotional Status In Hindi 2 Line, Sad Emotional Status In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन और पाए बहुत कुछ.
दोस्तों जीवन के उतार-चढ़ाव में ऐसे कई मौके आते है जहा पर हम इमोशनल हो जाते है जब कोई आपके साथ हो और कुछ समय बाद आपका साथ छोड़ देता है तब हम दिखी होते है, कुह लोग अपने प्यार को लेकर दुखी होते है कुछ लोग अपनी परिस्थिति को लेकर दुखी होते है.
हमारे बड़े बुजुर्ग द्वारा कहा गए है कि वक़्त सबका बदलता है यदि आज दुःख है तो कल सुख का सूरज जरुर निकलेगा, इसलिए हमें दुस्ख का सामना करना चाहिए क्योकि यदि आज दुःख है तो कल सुख जरुर होगा.
यदि आप दुःख से गुजर रहे है और आपको दुःख से भरे स्टेटस या शायरी के कलेक्शन की तलाश है तो हम आपके लिए लेकर आये है दुःख से भरे विशाल Emotional Status In Hindi के संग्रह को लेकर जहा आप ढेरो स्टेटस/शायरी के मजे ले पाएंगे.
Emotional Status In Hindi

1.
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी.

2.
लफ़्ज़ों में इतना ज़हर कहां से लाते हो,
मुझे लगता है तुम सांप खाते हो.
Emotional Status In Hindi Text
3.
डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और,
फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया.

4.
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे.

5.
आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद आया की,
ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे.

6.
कलम एहसास लिखती है,
और तुम कागज़ पे उतर जाते हो.
7.
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी.

8.
दुःख से पता नहीं क्यों लोग डरते हैं,
लोग जबकि हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुई है.

9.
आज वो मुझे छोड़कर खुश है,
जो कभी अलग होने की बात पे गुस्सा करती थी.

10.
अब तो अनजान ही हो गये उनके लिए,
जिनके लिये कभी जान हुआ करते थे हम.
Emotional Status In Hindi 2 Line
11.
अकेला वारिस हूँ उसकी तमाम नफरतों का,
जो शख्स सारे शहर में प्यार बाटंता है.
12.
लोगों को दूसरों पे इमोशनल अत्याचार नहीं करना चाइये,
जिसे वो खुद बर्दाश न कर सकें.

13.
तुझे ना पा सके तो भी सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे,
ये जरूरी तो नहीं जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये.
14.
प्यार मोहब्बत का तो हमे पता नहीं
बस एक तुम्हे ऑनलाइन देख कर दिल को सुकून मिल जाता है.

15.
मुझ से पत्थर ये कह कह के बचने लगे,
तुम ना संभलोगे ठोकरें खा कर.

16.
जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है,
जिसमे इंसान तो बच जाता है,
लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता.

17.
अपनी मौत भी क्या मौत होगी एक दिन,
यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते.

18.
रास्ते में लूट लेती है ये दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हे खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता.
Sad Emotional Status In Hindi
19.
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर.
20.
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए.

21.
भर दो कितनी भी मिटटी,
नहीं दफना पाओगे मेरे गहरे विचारो को.
22.
कुछ लोग हैं कि वक्त के सांचे में ढल गये,
कुछ लोग हैं कि वक्त के सांचे बदल गये.
23.
कोई गहरा रिश्ता होगा तेरी और मेरी रूह का,
ऐसे ही नहीं तेरे जाने के बाद भी तुझे याद करती.
Emotional Status In Hindi Girl
24.
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर है आँसू मेरे और कलम खामोश है.

25.
सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है,
मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है.
26.
अगर मजबूरी ही थी,
तो फिर किसी और का होने की भी क्या जरुरत थी.
27.
नींद ने तो उसके साथ ही अलविदा कह गया था,
बस इक ख़ामोशी ही जो हर वक़्त मेरे साथ रहती है.
Emotional Status In Hindi Boy
28.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.

29.
माना की बहुत खूबसूरत हुश्न है तुम्हारा,
लेकिन काश दिल भी होता तो और ही बात होती.
30.
लोग कहते थे की मेरा दिल पत्थर का है,
यकीन मानिये कुछ लोग इसे भी तोड़ गए.
31.
अजीब जुल्म करती है तेरी याद मुझ पर,
सो जाऊ तो जगा देती है, जाग जाऊ तो रुला देती है.

32.
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.
Love Emotional Status In Hindi
33.
जब आप खुद इमोशनल या दुखी होते हो,
तब ही आपको उदासी भरे गीत के अर्थ समाज आते हैं.
34.
अब तो दिन में भी चेहरे धुंधले नजर आते हैं,
लगता है उजालों में अँधेरे की मिलावट है.

35.
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम.
36.
कमियां तो सब में होती हैं,
लेकिन दिखाई दूसरों को देती हैं.
37.
जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया,
अब तुम तो ज़िंदगी की दुआएँ मुझे न दो.

38.
काश ये दिल अपने बस में होता
ना किसी की याद आती ना ये दिल रोता.
Best Emotional Status In Hindi
39.
हम मोहब्बत मिजाज लोगो की,
नफरते ला-इलाज होती है.
40.
मैं अभी बोल नहीं रहा हूँ उपर से,
क्योंकि खामोश हो चूका हूँ अंदर से.

41.
कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा समय भी आता है,
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता.
Kabhi Kabhi Zindagi Me Aisa Samay Bhi Aata Hai,
Jab Hamare Paas Kahne Ko Kuch Nahi Hota.
42.
दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ.
Very Emotional Status In Hindi
43.
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही.

44.
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए,
पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ.
45.
हम कभी आपको छोड़ कर नहीं जायेंगे,
ऐसा अक्सर वो कहा करते थे.
46.
उससे मिलना भी अब जुदाई है,
किस बेमुरब्बत ने चाहत बनाई है.
47.
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए.
48.
ज़िन्दगी भर ये लुफ्त उठाएंगे,
तुमसे रूठेगें फिर मान जाएंगे.
Father Emotional Status In Hindi
49.
कुछ फर्जी खयालात हमें सताते हैं,
जैसे की हम उन्हें याद आते हैं.
50.
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले,
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है.
51.
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है,
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही.
52.
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको.
53.
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते.
Kismat Emotional Status In Hindi
54.
चार दिन की चांदनी फिर वही काली रात
औकात नहीं वफ़ा करने की और करते हैं मोहब्बत की बात.
55.
आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो.
याद आया कि ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे.
56.
हम तो यारा इतने इमोशनल हैं कि,
स्टेटस में भी अपना दर्द बयां नहीं कर सकते.
57.
जब से वो मशहूर हो गए हैं, हमसे कुछ दूर हो गए हैं,
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है.
Maa Emotional Status In Hindi
58.
अब वो किसी और को Call करके पूछते होंगे,
कहां हो मैं कबसे तुम्हारा Wait कर रही हूँ.
59.
जब आप खुश होते हैं तो आप गीत का आनंद लेते हैं,
और जब उदास होते हैं तो गीत को समझते हैं.
60.
हम तो आईना हैं और आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करे जिनकी शक्लें ख़राब है.
61.
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो.
62.
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो.
Emotional Whatsapp Status In Hindi
63.
आज जिनके पास हमारे लिए थोड़ा भी समय नहीं है,
कभी वही कहते थे तुम्हारे सिवा हमारा कोई नहीं है.
64.
तलवार के घाव मिट जाते है,
लेकिन बातो के घाव हमेशा याद रहते है.
65.
मुस्किलो से कह दो हमसे दूर ही रहा करें,
हमें हर हालात में जीना आता है.
66.
याद करो तो हर इक लम्हा झूठा सा लगता है,
तेरे जाने के बाद कुछ अंदर टूटा सा लगता है.
Emotional Alone Status In Hindi
67.
दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गयी है,
की अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है.
68.
देख कर तस्वीर उसकी दिल मेरा जल गया है,
चेहरा वही पुराना है पर शख्स बदल गया है.
69.
देख कर तस्वीर उसकी दिल मेरा जल गया है,
चेहरा वही पुराना है पर शख्स बदल गया है.
70.
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.
Emotional Heart Touching Status In Hindi
71.
तुम कभी कभी गुस्सा कर लिया करो मुझसे,
यकीन हो जाता है की अपना तो समझते हो.
72.
आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.
73.
जो लोग अन्दर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है.
74.
इश्क से नशीला कोई नशा नहीं है
घूंट घूंट पीते है और कतरा कतरा मरते है.
Emotional Motivational Status In Hindi
75.
फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं,
वही मौसम, वही बारिश, वही दिलकश महीना है.
76.
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है,
मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है.
77.
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है.
78.
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी.
Emotional Shayari Status In Hindi
79.
रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे ही होते है,
लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सुख जाते है.
80.
कोई गहरा रिश्ता होगा तेरी और मेरी रूह का,
ऐसे ही नहीं तेरे जाने के बाद भी तुझे याद करती.
81.
मैंने छोड़ दिया बताना सबसे की
मुझे भी हर्ट होता है,
क्योंकि मेरी फीलिंग्स को
समझने वाला कोई नहीं है मेरे पास.
82.
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन,
कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है,
कि ज़िन्दगी भर नहीं भूलता.
Emotional Fb Status In Hindi
83.
कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं.
84.
मैं तुम्हारा इलाज था और तुम मेरी बीमारी थे,
मैं तुम्हें बचाता रहा और तुम मुझे मारते रहे.
85.
मौत से कह दो कि हमसे नाराजगी खत्म कर दे,
वो बहुत बदल चुके है जिसके लिए हम जिया करते थे.
86.
इतना भी ना रुला ऐ जिंदगी कि,
मै तुझे जीना ही छोड़ दू.
87.
कुछ रिशते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है.
Emotional Boy Status In Hindi
88.
दिन भर खुश रहने वाले जो रात में रोते है,
उनसे पूछो वो कितने दर्द से भरे होते है.
89.
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे.
90.
एक हम है जो तेरे बाद ना जी पायेंगे,
इक तुम हो के नया इश्क़ करोगे कल से.
91.
मेरे इतने शांत होने का कारण कुछ और नहीं है,
बस भरोसे का दीवार खड़ा किया था जो अब टूट चुका है.
Emotional Family Status In Hindi
92.
अहसास ही बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं होता,
मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.
93.
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह.
94.
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती.
95.
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर.
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए.
Emotional Status In Hindi Two Lines
96.
मोहब्बत मे कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है.
97.
कोई आज के समय में किसी पर विश्वास कैसे करें,
जब अपना दिल दगाबाज़ हो तो दूसरों पर ऐतबार कैसे करें.
98.
मेरी चुप्पी मेरे दर्द के लिए सिर्फ एक और शब्द है
जो फीलिंग्स वापिस आती हैं वो फिर कभी वापिस नहीं जाती.
99.
लोग कहते हैं अपने दिल को फॉलो करो,
पर अगर दिल के ही दो टुकड़े हो जाएँ तो कहाँ जाएँ.
Emotional Status In Hindi 2 Line
100.
जज्बे तमाम खो गए वक़्त की धूल में,
अब दिल में धड़कनो के सिवा कुछ नहीं बचा.
101.
मंज़िल ने तो नाराज़ होना था,
दिल जो लगा बैठे अजनबी राहों से.
102.
जानते थे तोङ दोगे तुम,
फिर भी दिल तुम्हे देना अच्छा लगा.
103.
लोगो को तो सिर्फ अल्फाज़ पढना आता है,
अहसास तो कोई आशिक ही समज पाता है.
Emotional Status In Hindi Girl
104.
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते.
105.
इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी.
106.
उन्हें अपना समझने से क्या फायदा,
जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही ना हो.
Emotional Status In Hindi Boy
107.
टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है,
मैंने इस दुनिया में दिल सा कोई वफादार नहीं देखा.
108.
किसी को चाह कर भी ना पाना दर्द देता है,
मगर किसी को पाकर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है.
109.
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं है,
जितना अपनों को अपना बनाये रखना है.
Final Word :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारा Emotional Status In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और विशेष, शायरी या स्टेटस को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.