Election Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Voting Quotes In Hindi, Election Quotes For Voting In Hindi, Quotes About Election In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Election Quotes के और भी मजे ले पाएंगे.
हमारा भारत सबसे बड़ा एक लोकतांत्रिक देश है, और हमारे देश का संविधान है जिसपर पूरा देश चलता है और हम सभी भारतीय व्यक्तियों को कुछ अधिकार प्रदान किये है.
चुनाव को अच्छे तरीके से या निष्पक्ष रूप से संपन्न करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती हैं. भारत में चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जाता हैं. जिससे कि हम ईमानदार और देश के हित में कार्य करने वाले प्रतिनिधि ( Condidate ) को चुनते हैं.
दोस्तों अब देर कैसी आईये शुरुआत करते हैं Election Quotes In Hindi की और पढ़ते हैं मतदान से जुड़े विचारो और नारों को और दोस्तों ले साथ शेयर करते हैं और जागरूक करते हैं सभी को मतदान के लिए देश को मजबूत बनाये.
Election Quotes In Hindi

1▪️ “ये है सबकी ज़िम्मेदारी। डालें वोट सभी नर-नारी.”
2▪️ “एक भी वोट जाए ना बेकार, एक वोट से हो सकती है जीत या हार.”

3▪️ “वोट डालने जाना है। अपना फर्ज़ निभाना है.”
Panchayat Election Quotes In Hindi
4▪️ “बूढ़े या हो जवान, सभी करो मतदान.”
5▪️ “नहीं करें इसको बेकार, वोट हमारा है अधिकार.”

6▪️ “मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है.”
इन्हें भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार
7▪️ “बहकावे में कभी न आना। सोच-समझ कर बटन दबाना.
8▪️ निर्भय होकर मतदान करेंगे। देश का हम सम्मान करेंगे.”

9▪️ “वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से.”
Mukhiya Election Quotes In Hindi
10▪️ “यदि आप मतदान नहीं करते हैं, तो आप शिकायत करने का अधिकार खो देते हैं.”
11▪️ “किसी के बहकावे में मत आना, सोच-समझकर बटन दबाना.”
12▪️ “वोट करें वफ़ादारी से। चयन करें समझदारी से.”

13▪️ “आप की समझदारी रंग लाएगी। देश को खुशहाल बनाएगी.”
College Election Quotes In Hindi
14▪️ “सबकी सुने, सबको जाने पर वोट डालते समय अपने मन की मानें.”
15▪️ “कभी न लेंगे इसका मोल वोट हमारा है अनमोल.”
16▪️ “लोकतंत्र में एक मतदाता की अज्ञानता सभी की सुरक्षा को बाधित करती है.”

17▪️ “एक वोट से होगी जीत-हार। वोट न हो कोई बेकार.”
18▪️ “चुनाव जनता से संबंधित होता है.” अब्राहम लिंकन
Bjp Election Quotes In Hindi
19▪️ “जागरूक समाज की क्या पहचना। शत-प्रतिशत होगा मतदान.”

20▪️ “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता.”
इन्हें भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार
21▪️ “न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेंगा, कर्म पे.”
22▪️ “सबकी सुने, सबको जाने पर वोट डालते समय अपने मन की मानें.”

23▪️ “बढेगा देश का तभी सम्मान, जब निडर होके हम करेंगे मतदान.”

24▪️ “बुराई को पहचान कर अच्छाई को चुनने का अधिकार देता हैं मतदान.”
Sarpanch Election Quotes In Hindi
25▪️ “कभी न देना उसको वोट, जो बांटे दारू और नोट.”
26▪️ “चुनाव जीतना या हारना देश को मजबूत बनाने से कम महत्वपूर्ण है.” — इंदिरा गांधी

27▪️ “मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं है बल्कि यह हमारी शक्ति है.”
28▪️ “मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है.”
Funny Election Quotes In Hindi
29▪️ “अगर वोट देने तुम नहीं जाओगे, याद रखना, एक दिन लोकतंत्र तुम गँवाओगे.”

30▪️ “लोकतंत्र का आधार, कोई वोट न जाये बेकार.”
31▪️ “वोट के अधिकार से वंचित एक आदमी बिना सुरक्षा वाला एक आदमी होता है.”
32▪️ “मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है.”

33▪️ “जागरूक समाज की क्या पहचना। शत-प्रतिशत होगा मतदान.”
Up Election Quotes In Hindi
34▪️ “वोट की कीमत कभी न लेंगे। लेकिन वोट ज़रूर देंगे.”

35▪️ “जब भी वोट डालने जांए। पहचान पत्र साथ ले जांए.”
36▪️ “सबकी सुनें, सभी को जानें। निर्णय अपने मन का मानें.”
37▪️ “अपना धर्म मैं निभाकर आया हूँ, एक देशभक्त को वोट देकर आया हूँ.”

38▪️ “मेरा वोट, मेरा आधिकार है, सियासत पर गंभीर प्रहार है.”
इन्हें भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के अनमोल विचार
39▪️ “बेईमानों के कुकर्मों पर चोट कीजिये, विदेश से भी आकर अपना वोट दीजिये.”
Parshad Election Quotes In Hindi
40▪️ “बुरे अधिकारियों को वोट नहीं डालने वाले अच्छे नागरिकों द्वारा चुना जाता है.” — जॉर्ज जीन नाथन
41▪️ “मतदान एक नागरिक संस्कार है.” — थियोडोर हेसबर्ग
42▪️ “हर चुनाव तमाशा करने वाले लोगों द्वारा निर्धारित किया जाता है.” — लैरी जे. सबटो
43▪️ “यदि आप मतदान नहीं करते हैं, तो आप शिकायत करने का अधिकार खो देते हैं.” — जॉर्ज कार्लिन

44▪️ “लोकतंत्र केवल एक चुनाव नहीं है, यह हमारा दैनिक जीवन है.” — त्सई इंग-वेन
Election Winning Quotes In Hindi
45▪️ “चुनाव का अधिकार संविधान का सार है.” — जुनिउस
46▪️ “जिन्दा रहे चाहे जान जाएँ, वोट उसी को दो जो काम आएँ.”
47▪️ “पैसा लेकर चुनाव न करें, किसी नेक को मतदान करें, भारत का निर्माण करें.”
48▪️ “लोकतंत्र का भाग्य-विधाता, होगा जागरूक मतदाता.”
49▪️ “वोट देना हमारा अधिकार है। कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता.”
50▪️ “जो सच्चा मतदाता है वो कभी ना मुँह की खाता है.”
Best Election Quotes In Hindi
51▪️ “समय वोट के लिए जरूर निकालें, इस जिम्मेदारी को कभी ना टालें.”
52▪️ “घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे.”
53▪️ “जागो और उठो मतदाता, बन जाओ देश के भाग्य विधाता.
इन्हें भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार
54▪️ “यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें.”
55▪️ “निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना मेरा अधिकार हैं। यह मेरे देश की जरूरत है.”
After Election Quotes In Hindi
56▪️ “गणतंत्र का भविष्य भारतीय मतदाता के हाथों में है.”
57▪️ “राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने का एक निश्चित तरीका चुनाव के दिन मतदान करना है.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Election Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.