Best 60+ Dua Shayari / Dua Status In Hindi / Dua Par Shayari

Dua Shayari

Dua Shayari में आप पढ़ सकते है, Dua Shayari In Hindi, Dua Shayari 2 Line के कलेक्शन को, जहा पर आपको पढ़ने को मिलेंगे Best Dua Shayari और वो भी हिंदी में.

आज का हमारा आर्टिकल ख़ास Dua Shayari पर बनाया गया है जहा पर आप पढ़ सकते है दुआ से जुड़े कुछ अनमोल शेरो-शायरियाँ तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज के आर्टिकल को पढना.

Dua Shayari

1▪️
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है…!!

2▪️
तेरी मोहब्बत की तलब थी, इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी, ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी…!!

3▪️
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको…!!

Dua Shayari In Hindi

4▪️
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है,
जब याद हम आ जाएँ, मिलने की दुआ करना…!! जलील मानिकपुरी

Dua Shayari In Hindi For Girlfriend

5▪️
मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की…!!

6▪️
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी…!!

7▪️
सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा,
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा…!!

Dua Shayari 2 Line

8▪️
दुवा‬ करो वो मुझको मिल जाए यारो, ‪
सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬ में फरिश्तों की ‪आवाज़‬ होती है…!!

9▪️
दोस्ती में दुनिया की, फरमान करते हैं,
दुआ मांग कर उनको हम, सलाम करते हैं…!!

Dua Shayari 2 Line

10▪️
सुबह तु मुस्कुराती रहे शाम तु गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें…!!

11▪️
ऐ दिल न अक़ीदा है दवा पर न दुआ पर,
कम-बख़्त तुझे छोड़ दिया हम ने ख़ुदा पर…!! सफ़ी औरंगाबादी

Dua Shayari In Urdu

12▪️
ख़ुदा के नाम पे जिस तरह लोग मर रहे हैं,
दुआ करो कि अकेला ख़ुदा न रह जाए…!! तसनीम आबिदी

13▪️
या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे…!!

14▪️
काश हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये,
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये…!!

Dua Shayari Image

15▪️
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न,
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं…!!

Dua Shayari In Hindi

16▪️
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ…!!

17▪️
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है…!!

18▪️
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी…!!

Dua Shayari Dp

19▪️
मेरा मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती है,
जुड़े तो पूजा और खुले तो दुआ कहलाती है…!!

20▪️
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है…!!

21▪️
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है…!!

22▪️
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं…!!

2 Line Dua Shayari In Hindi

23▪️
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए…!!

24▪️
जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं,
तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं…!!

25▪️
दिल मर चुका है अब न मसीहा बना करो,
या हँस पड़ो या हाथ उठा कर दुआ करो…!! ज़हीर काश्मीरी

Dua Status 2 Line

26▪️
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये इक चराग़ कई आँधियों पे भारी है…!! वसीम बरेलवी

Khushi Ki Dua Shayari

27▪️
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!! Munawwar Rana

28▪️
जिस बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है,
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है…!!

29▪️
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते…!!

30▪️
सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से,
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से…!!

Pyar Ke Liye Dua Shayari

31▪️
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है…!!

Best Dua Shayari 2 Line

32▪️
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है…!!

33▪️
मेरी तलब था एक शख़्स, वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा, भूल गया सवाल भी…!!

34▪️
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर…!!

Dua Shayari For Friend In Urdu

35▪️
दुआओं में हमारी एतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना…!!

36▪️
दुआओं में खुदा से कब तक तुम्हें माँगू,
इस दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लो…!!

37▪️
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं…!!

38▪️
हजार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती नहीं…!!

Love Dua Shayari

39▪️
दोस्तों से भरी दुनिया की रज़ा मांगते हैं,
जब भी हाथ उठा कर हम दुआ मांगते हैं…!!

Dua Status In Hindi

40▪️
कशमकश ज़िन्दगी में सदा आती है,
सुकून के ही खातिर, दुआ आती है…!!

41▪️
दिल से मांगी दुआएं लौटती नहीं है,
माना खुदा बहुत ऊँचाई पर है…!!

42▪️
ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Dua Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *