Dooriyan Shayari के कलेक्शन में आपको मिलेगा, Dooriyan Shayari 2 Line, Dooriyan Shayari In Hindi को, जहा पर आपको पढ़ने को मिलेंगे Best Dooriyan Shayari और वो भी हिंदी में.
दोस्तों यदि आप दूरियां पर बनी शायरियों को पढना चाहते है तो हमारे कलेक्शन में आपको मिलगा जबरजस्त Dooriyan Shayari In Hindi के आर्टिकल जहा आपको एक से बढ़कर एक शायरी के कलेक्शन देखने को मिलेंगे.
आशा करते है की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आएगा और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करेंगे, तो चलिए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल को पढ़ना.
Dooriyan Shayari
1. हर वक्त तुम्हारी याद आती है, दूरियां मुझे बहुत सताती हैं, हो गया है साल बिछड़े हुए हमें, तुम लौटकर चली क्यूँ नहीं आती हो.
2. चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो, दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे देखना लौटकर वापस चले आओगे.
3. में तुझे दूरिया क्या दू वो हर पल तुझे मेरी याद दिलायेगा, तू मेरी सांसे ही ले ले वो हर पल तेरे दिल में आता जाता रहेगा.
4. दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब, तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें.
Dooriyan Shayari In Hindi
5. तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने, ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने.
6. जुदाई दूरियों से नहीं मन के मतभेद से होता है, जिंदगी अच्छी पैसे से नहीं प्यार से होता है,
इन्हें भी पढ़े :- 50+ Deedar Shayari And Status Images
7. खवाहिश नहीं मुझे उससे दूर होने की, जिसे में हर रोज चुप चुप के देखा करता हूँ,
8. ता उम्र हम तुमसे दूर रहे बस एक तेरे लिए, मुझे क्या पता था तू मेरे वजह से दूर हो.
9. दूर होकर तुम से मेरा बुरा हाल है, हर घड़ी सताता मुझे तुम्हारा ख्याल है, अभी तू मुझ से बहुत ज्यादा दूर है, लेकिन दिल के मेरे बहुत करीब है.
Dooriyan Par Shayari
10. दूरियों का ग़म नहीं, अगर फ़ासले दिल में न हो, नज़दीकियां बेकार है, अगर जगह दिल में ना हो.
11. थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में, किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये.
Dooriyan Shayari In Hindi
12. दूर जाकर मुझसे क्या हाल है तुम्हारा, क्या आओगे तुम लौटकर यहाँ दोबारा, हम हमेशा तुम्हारा इन्तिज़ार करेंगे, सारी ज़िन्दगी तुम से प्यार करेंगे.
13. माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन, तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है.
14. तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने, ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने.
इन्हें भी पढ़े :- 7०+ Dil Shayari, Status ( दिल पर शायरी )
15. दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब, तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें.
Dooriyan Status In Hindi
18. खुद में भी तलाश किया लोगों से भी पूछा, तेरे दूर जाने की वजह आज तक नहीं मिली.
19. तुम कितने दूर हो मुझसे मैं कितना पास हूँ तुमसे, तुम्हें पाना भी नामुमकिन तुम्हें खोना भी नामुमकिन.
20. कुछ हद तक एक जैसी कहानी है हमारी तुम्हारी, तुम्हे प्यार से डर लगता है हमें दूरियों से तुम्हारी,
Best Dooriyan Shayari 2 Line
21. जिंदगी और मौत का अलग अलग अंदाज़ होती है, तू पास हो तो जिंदगी और दूर हो तो मेरी मौत होती है.
22. रूठते हैं सब एक दूसरे से मेरी जान, दूरियां कोई भी दिल ज्यादा दिन सह नहीं पाता.
Dooriyan Shayari 2 Line
23. आ जाओ ना पास तुम, हम इंतज़ार किए बैठे हैं, हो गया बहुत वक्त दूर हुए हमें,कब से हम सब्र किए बैठे हैं.
24. दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो, नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो.
25. दूरियों से दर्द नहीं होता जनाब, दर्द तब होता है जब कोई पास होके भी खामोश होता है.
इन्हें भी पढ़े :- Best 2 Lines Shayari On Bachpan
26. तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में, ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम.
27. दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब, तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें.
Dooriyan Shayari In Hindi For Facebook
28. मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो, फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं.
29. तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है, मीलों की दूरियां है और, धड़कन कितना करीब है.
30. दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये.
31. तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब हैं, मीलों की दूरियां हैं और धड़कन करीब हैं.
32. तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में, ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम.
Dooriyan Status 2 Line
33. जिंदगी शायद इसी का नाम है, दूरियां मजबूरियां तन्हाइयां.
34. दूरियाँ जब भी बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी, फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही.
35. दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे, जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है.
इन्हें भी पढ़े :- 90+ Tea Shayari Status And Quotes
36. ये दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं एक पल में मगर, कभी कदम नहीं चलते कभी रास्ते नहीं मिलते.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Dooriyan Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.