Dikhawa Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Dikhawa Shayari In Hindi, Dikhawa Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप दिखावा शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Dikhawa Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Dikhawa ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Dikhawa Shayari
1▪️ दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का, हम खामोश तो है लेकिन ना समझ नहीं…!!
2▪️ कभी किसी के साथ प्यार का दिखावा मत करना क्योंकि यह ”दिलों” को हीं नहीं बल्कि लोगों को भी पूरी तरह से तोड़ देता है…!!

3▪️ प्यार में तो दिखावे के लिए बिल्कुल जगह नहीं होती है…!!
4▪️ ऐ दुनिया वालों दिखावा करना बंद करो, क्योंकि यह दुनिया की खूबसूरती को कम करती है…!!
Dikhawa Shayari For Whatsapp
5▪️ दिखावे की दुनिया में दिखाते ही रह गये, जो सादगी में थे वो हमसे आगे निकल गये…!!
6▪️ दिखावा करने वालो को कोई कुछ क्यों नही कहता हैं, अक्सर लड़कियों के सामने लड़का ज्यादा दिखावा करता हैं…!!
7▪️ स्मार्टफोन सी आदतें इंसान की हो गयी, एक ऊँगली के कुरेद से कितनी परतें खुल गई…!!
8▪️ बड़ा नकली सा हो गया है जमाना, सबको है यहाँ दिखाना, दिखावट के चक्कर में मंजूर है अपनों को गवाना…!!
9▪️ ये जो तुमने अपना मोहोब्बत भरा दिल और मासूम चेहरा दिखाया था, वो सब झूठ था वो सब दिखावा था…!!
Dikhawa Shayari Pic
10▪️दोस्त तुम अभिनेता क्यों नहीं बन जाते, वाकई नाटक बहुत अच्छा कर लेते हो…!!
11▪️ ऐसा नहीं है की मैं तुझसे मोहोब्बत नहीं करता, फ़र्क़ बस इतना है की मैं दिखावा नहीं करता…!!
12▪️ ये इंसानी दुनिया से तो खुदा तेरी कुदरत ही अच्छी थी, ये दिखावे की मोहोब्बत से तो रूबरू नफरत की अच्छी थी…!!
13▪️ अगर हो कोई तो तेरी जैसी नसल हो, दिखावा भी इस क़दर करती हो जैसे असल हो…!!
Best Dikhawa Shayari
14▪️ न थी कोई ख्वाहिश, न ही कोई फरमाइश, थी तो सिर्फ़ उस झूठे प्यार की नुमाइश…!!
यह भी पढ़े :-
Feeling Shayari In Hindi / Feeling Status In Hindi
Bharatiya Janata Party Shayari In Hindi With Images
Paisa Shayari In Hindi / Paisa Status Images

15▪️ दिखावा ना कर मेरे सामने तू इतना, तेरी औकात कितनी हैं मैं जानता हूँ…!!
16▪️ अच्छे होते है बुरे लोग, कम से कम अच्छे होने का दिखावा तो नहीं करते…!!
17▪️ जो लोग दिखावे में यकीन करते हैं, वे हमेशा बेचैन रहते हैं…!!
18▪️ कुछ ख़ास तो लूट गए तुम्हें दिखावे’ ही करते हुए, मुझ आम के दिखावे से गरीब का चुल्हा तो जलता है…!!

19▪️अब तो दोस्त भी रूठने लगे हैं, शायद मेरे दिखावे से ऊबने लगे हैं…!!
20▪️ यक़ीन मानो, शक्ल ज्यादा नहीं बदलेगी बस तुम, ना पहचानने का दिखावा मत करना…!!
Dikhawa Shayari For FB
21▪️ अपनी असलियत भूल जाएंगे लोग इस दिखावे के चक्कर में आएंगे नहीं फिर कभी खुद खुद की ही पकड़ में…!!
22▪️ लोगों को दिखावा पसंद ज्यादा है, अपनी असलियत के साथ खुद को लोग मानते आधा है…!!
23▪️ शून्य’ को छोड़ संख्याओं से दोस्ती की संख्याओं ने फिर से शून्य ही बना डाला…!!
24▪️ जिन्हें अपने बारे में पता नहीं वो औरों को जानने का दावा करते है, लोग उतने अच्छे है नहीं जितना होने का दिखावा करते हैं…!!
25▪️ नफरतों को जलाओ मोहब्बत की रौशनी होगी, वरना इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है…!!
26▪️ तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी, अब तो बात नफरत की है, सोच तेरा क्या होगा…!!
Dikhawa Shayari In Hindi
27▪️ दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ, सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है…!!
28▪️ दिखावे की ज़िन्दगी की इतनी कहानी हैं, हकीकत एक दिन सबके सामने आनी हैं…!!
29▪️ दिखावे की जिन्दगी, दिखावे की मुस्कान, खुद को आईने में तू देख कितना बदल गया इंसान…!!
यह भी पढ़े :-
Sawan Shayari In Hindi / Sawan Status Images
Masti Shayari In Hindi / Masti Status Images
Time Pass Shayari In Hindi / Time Pass Status Images
30▪️ नकली नकली सा लगने लगा है ये जमाना, दिखावे का कितना बढ़ गया है फ़साना…!!
31▪️ इतनी तो औकात भी नहीं तुम में, जितना तुम Attitude ले कर चलते हो…!!
Dikhawa Shayari For Instagram
32▪️ बाहरी दिखावे से पहले अपने घर में झाँक कर देखो, ये खोखली नुमाइशें घर में सुख नहीं लायेंगी…!!
33▪️ मुझे बीमार कर वो खुद खाँसा करते है, मरहम के नाम पर झूठे दवा-ऐ-दिलासा करते हैं…!!
34▪️ दिखावा भर है वरना कहाँ अपना मानते हैं लोग, ज़रा सा सच कहो तो कितना बुरा मानते हैं लोग…!!
35▪️ इश्क़ को सरे-आम बदनाम कर, अब कपड़े उतारते हैं जनाब मोहब्बत के नाम पर…!!
36▪️ वादा मत किया कर दावा मत किया कर, इश्क़ निभाया ना जाए तो दिखावा मत किया कर…!!
Dikhawa Shayari Images
37▪️ उनमें सादगी होती है जो रहते हैं गाँव में, दिखावा बढ़ जाता है जो रहते है पैसों की छाँव में…!!
38▪️ मदद वही होती है जो चुप-चाप की जाए, जो सभी को बताकर की जाए उसे दिखावा कहते हैं…!!
39▪️ जिन्दगी में दिखावा इतना भी न करें, कि जिन्दगी के आख़िरी पल अफ़सोस में गुजारना पड़े…!!
40▪️ दिखावा लोग करते हैं और दिखावे पे ही ये लोग मरते हैं…!!
41▪️ सच क्या है कुछ भी छुपा नहीं है उस राम से तुम्हें पता है दिखावे की जिन्दगी कुछ वक़्त ही गुजरती है आराम से…!!
Dikhawa Shayari
42▪️ ये जो साथ निभाने का वादा करते हैं इनकी बातों में अपनापन कम होता है ये दिखावा ज्यादा करते हैं…!!
43▪️ जैसा भी हो सच्चा होगा दिखावे से ओरिजिनल अच्छा होगा…!!
44▪️ यह बात हमेशा याद रखना सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिये अच्छा बनना बुरे बनने से भी बुरा है…!!
यह भी पढ़े :-
Badla Shayari In Hindi / बदला लेने की शायरी
Khamoshi Shayari In Hindi / ख़ामोशी शायरी
Jakhmi Dil Shayari In Hindi / जख्मी दिल शायरी
45▪️ दिखावा मत कीजिये, क्योंकि यह अक्सर लोगों को बर्बाद कर देता है…!!
46▪️ दिखावा इतना भी ना कर कि अपने ही दूर हो जाए…!!
Dikhawa Shayari In Hindi
47▪️ बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा, आज हाथ उठे भी मदद को, तो दिखावे के लिए…!!
48▪️ दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे, लेकिन ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी…!!
49▪️ दिखावटी दुनिया की चका चौंध अधिक दिन तक नहीं रहती…!!
50▪️ रिश्ता अब दुनिया से दुनिया की ही तरह निभाना पड़ता है, अंदर से कुछ और बहार से कुछ और बन कर दिखाना पड़ता है…!!
51▪️ झूठी शान के परिन्दें ज्यादा ही फड़फड़ाते है, सादगी की उड़ान, बाज की तरह ऊँचा उड़ कर दिखाते हैं…!!
Dikhawa Shayari For Instagram
52▪️ यूँ दिखावा ना कर मेरे सामने शराफत का, मैं बस खामोश हूँ नासमझ नहीं…!!
53▪️ हम दर्द में होने का शोर ही नहीं करते, बस इसलिए हमारे दर्द पर कोई गौर ही नहीं करते…!!
54▪️ मखमल के पाजामे में फटी जेब लेकर, घर पर खाने को रोटी नहीं चलते है ज़माने में सेब लेकर…!!
55▪️ आते हैं नज़दीक चुपके से सांप सहम कर, दुश्मनी के ऊपर दोस्ती के नकाब पहन कर…!!
56▪️ दिखावा किया जब था संभलना, अफ़सोस करने का अब फायदा क्या…!!
Dikhawa Shayari For FB
57▪️ दिखावे से दूर हकीकत से वास्ता हो, ज़िन्दगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो…!!
58▪️ जितनी छोटी हस्ती हैं उतना ज्यादा किया बखान हैं, खाने को रोटी नहीं और संगमरमर से बना मकान हैं…!! अंकुश तिवारी
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Dikhawa Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.