Desh Bhakti Quotes In Hindi

Best 40+ Desh Bhakti Quotes In Hindi 2023 / देश भक्ति पर सुविचार

Desh Bhakti Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Quotes On Desh Bhakti In Hindi, Desh Bhakti Quotes In Hindi Pdf के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Desh Bhakti Quotes का आनंद ले पाएंगे.

देश-भक्ति जैसा की नाम से ही पता चलता है कि अपने देश की भक्ति. कई महापुरुषों ने देश भक्ति करते करते अपने प्राण को त्याग दिया और अमर हो गए, लेकिन आज भी उन महापुरुषों के नाम सुनकर ऐसा लगता है की वो हमारे करीब है.

यदि माहापुरुषो की तरह हर व्यक्ति अपने देश की भक्ति करे तो हम अपने देश को आज़ादी की तरफ बढ़ते हुए देख सकते है, जरूरी नहीं की आप फ़ौज में या पुलिस बनकर ही अपने देश की सेवा कर सकते है.

अगर आप भी अपने देश की भक्ति करना चाहते है तो अपने आस पास के गरीब, बेसहारा लोगो की मदद करे ताकि वो भी एक अच्छी ज़िन्दगी जी सके, तभी हमारा देश खुशहाल और उन्नति की ओर बढ़ सकेगा.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Desh Bhakti Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही देश की भाक्ति पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Desh Bhakti Quotes In Hindi

1▪️ “ना हम भुले है ना यह ‘भारत’, आपके बलिदान से है यह ‘हमारा भारत’.”

2▪️ “रात होते ही आप नींद में खो जाते है, सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है.”

Best Desh Bhakti Quotes In Hindi
Best Desh Bhakti Quotes In Hindi

3▪️ “अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसी लिए तो मेरा भारत महान है.” जय भारत

4▪️ “दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है.”

Best Desh Bhakti Quotes In Hindi

5▪️ “भारत माता तेरी गाथा,सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान.”

6▪️ “देश से बड़ा कोई दूजा धर्म नहीं है, देश भक्ति से बड़ा दूजा कोई कर्म नहीं है.”

Desh Bhakti Thoughts In Hindi

7▪️ “इस दुनिया के बाद भी भारत आबाद रहेगा, भारत देश हमेशा आज़ाद रहेगा.”

यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 65+ Father Daughter Quotes In Hindi / बाप बेटी कोट्स

8▪️ “लौट ना सका वो घर को वापस वो कोई मुसाफिर नहीं मेरा एक फौजी भाई था.”

9▪️ “मत मर मिटो फसाद और दंगे पर, मर मिटने का इतना ही शौक़ है तो मर मिट जाओ इस देश के तिरंगे पर.”

Quotes On Desh Bhakti In Hindi
Quotes On Desh Bhakti In Hindi

10▪️ “है अमन की पहचान मेरा तिरंगा, ये है सारे जहाँ की शान मेरा तिरंगा.”

Famous Desh Bhakti Quotes In Hindi

11▪️ “दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे.” — चंद्रशेखर आजाद

12▪️ “आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की, इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की.”

13▪️ “मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है.” — चंद्रशेखर आजाद

Desh Bhakti Quotes In Hindi Pdf
Desh Bhakti Quotes In Hindi Pdf

14▪️ “आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से, हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से.”

15▪️ “मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है.” — चंद्रशेखर आजाद

16▪️ “सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा। लोग तो तब आपके साथ आते हैं जब आप सफल हो जाते हैं.” — नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Desh Bhakti Thoughts In Hindi

17▪️ “आज जीत की रात पहरुए! सावधान रहना, खुले देश के द्वार अचल दीपक समान रहना.”

18▪️ “कृष्ण या करीम की कुदरत अलग कोई नहीं, अल्लाह या ईश्वर, तेरी सूरत अलग कोई नहीं.”

Desh Bhakti Quotes In Hindi Images
Desh Bhakti Quotes In Hindi Images

19▪️ “ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो, प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कांतिमय हो.”

20▪️ “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा.”

Famous Desh Bhakti Quotes In Hindi
Famous Desh Bhakti Quotes In Hindi

21▪️ “जिसे देश से प्यार नहीं है, जीने का अधिकार नहीं हैं.”

यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार


यह भी पढ़े :- 118+ Best Education Quotes In Hindi / शिक्षा पर अनमोल विचार

22▪️ “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.” — महात्मा गाँधी

Quotes On Desh Bhakti In Hindi

23▪️ “ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है; दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं.” — भगत सिंह

24▪️ “देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे.” — जार्ज बर्नार्ड शा

25▪️ “राष्ट्रवाद एक बचकानी बीमारी है। यह मानवजाति का खसरा है.” — अल्बर्ट आइंस्टीन

26▪️ “आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है । पूरे देश को मजबूत होना होगा.” — लाल बहादुर शाश्त्री

27▪️ “देशभक्ति किसी दुष्ट व्यक्ति की आखिरी शरण है.”

28▪️ “मैं भारतीय हूँ और यह होना ही मेरे लिए पर्याप्त हैं.”

Desh Bhakti Quotes In Hindi Images

29▪️ “देश की सेवा करने के सैकड़ो तरीके है, दिल में केवल देश प्रेम होना चाहिए.”

30▪️ “देश के लिए शहीद हो जाना देशभक्ति का शिखर हैं.”

31▪️ “भारत की विविधता, एकता और अखंडता ही इसकी पहचान हैं.”

32▪️ “प्रेम ईश्वरीय गुण हैं और देश की सेवा करना ईश्वर के सेवा करना हैं.

33▪️ “जब भी मेरा दिल धड़कता है हर बार “भारत माता के जय” बोलता हैं.”

34▪️ “देश भक्ति जुबान से सब करते हैं पर असली हीरो वो होता हैं जो अपने कर्म से देशभक्ति करता हैं.”

Desh Bhakti Quotes In Hindi Pdf

35▪️ “लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं, यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.”

36▪️ “भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.”

यह भी पढ़े :- Best 80+ Yoga Quotes In Hindi / योग पर अनमोल विचार


यह भी पढ़े :- Best 127+ Karma Quotes In Hindi / कर्म पर सुविचार

37▪️ “वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम हो शामिल गुज़रते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से.”

38▪️ “वो हिन्दू नहीं सिख नहीं मुसलमानी नहीं, जो इस देश का होकर भी हिन्दुस्तानी नहीं.”

39▪️ “देशभक्ति किसी दुष्ट व्यक्ति की आखिरी शरण है.”

40▪️ “अच्छा आदमी और अच्छा नागरिक होना हमेशा एक जैसा नहीं होता.” — अरस्तु

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Desh Bhakti Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply