Dard Bhari Shayari Hindi में पढेंगे 2020 के [ दर्द भरी शायरी ] के सबसे बड़े संग्रह 310+ Dard Bhari Shayari image Download पोस्ट को, जो 101% पसंद आएगा.
दोस्तों प्यार एक खुबसूरत एहसास हैं, प्यार ही हैं जो जीवन को खुशनुमा बना देता हैं. लेकिन वही दूसरी तरफ अगर एक सच्चे प्रेमी या प्रेमिका को प्यार के सफ़र में धोखा मिलता हैं तो, वह पूरी तरह से टूट के बिखर जाता हैं .
वही खुबसूरत सी दिखने वाली दुनिया वीरान सी लगाने लगती हैं. हर तरफ अँधेरा ही अँधेरा नज़र आता हैं, कोई अपना नहीं लगता जैसे जीवन की सारी खुशियाँ तन्हाई के अंधेरो में खो जाती हैं.
प्यार का दर्द एक एसा दर्द होता हैं जिसका कोई इलाज नहीं होता हैं ये एक ऐसा दर्द हैं जब तक इंसान मर नहीं जाता तब तक इससे राहत नहीं मिलती.
Dard Bhari Shayari in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट खास उन सभी दोस्तों के लिए बनायीं हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला हैं और वो जिंदा होते हुए भी एक मुर्दे की तरह हैं ना ही जीवन अब उनके कोई ख्वाहिश रहती हैं ना किसी भी चीज़ की चाहत. बस दिन रात अपने प्यार को याद करते हुए रोना ही रोना रहता हैं.
दोस्तों यह पोस्ट आपके दर्द में एक दावा की तरह काम करेगा इनमे दी गयी शायरी आपको एक दावा की तरह लगेगी जो आपके दर्द को काफी हद तक कम करेगा. तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं अब इसमे दी गयी दर्द भरी शायरी को. जो खास प्यार में खाए धोखा खाए आशिको के लिए हैं..
दर्द भरी हिंदी शायरी |
इस कॉलम में दी गयी शायरी हर एक मोहब्बत के खेल में हारे आशिकों के लिए सहारा बनेगी, जिन्हें पढ़ कर आपको सुकून मिलेगा….||
- अभी दर्द नहीं हुआ है उनको
अभी वो इश्क नहीं समझेंगे….||
- कितनी खामोश मुस्कराहट थी,
शोर बस आँख की नमी में था….||
- दर्द की भी अपनी ही एक अदा है !
वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है….||
- कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना,
मैं गुज़रा वक़्त नहीं जो वापिस न आऊ….||
- वक्त के साथ कई दर्द मेरी जान
अब पुराने निकले,
कुछ गम ऐसे थे मेरी जान
जो तेरे बहाने निकले….||
- मुस्कुराने से भी होता है बयां गम-ए-जुदाई,
रोने की भी आदत हो यह जरूरी तो नहीं….||
यह भी पढ़े:- 101+ Romantic Whatsapp Status |
यह भी पढ़े:- 140+ True Love Status in Hindi For Whatsapp |
- उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है….||
- कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में
हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है….||
- मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है,
जो मुझे तुजसे जुदा करते है,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है….||
- अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं….||
- मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है….||
- चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है….||
- किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे,
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे,
आदत सी पड़ गयी तुम्हे याद करने की,
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे….||
- नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो….||
- न पीछे मुड के देखो, न आवाज़ दो मुझको,
बरी मुश्किल से सीखा है मैने अलविदा कहना….||
- मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कद्र छोटे हैं यारो
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले….||
- प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है….||
- बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए….||
- ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं….||
- कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर,
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की,
रूक जाओ आज की रात न दफनाओ,
मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की….||
- बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया….||
- जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पथर ही मारा जाये,
लहज़ा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है….||
- टूटे हुए काँच की तरह
चकना-चूर हो गया हूँ
किसी को चुभ न जाऊँ
इसलिए सबसे दूर हो गया हूँ….||
- कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,
खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच….||
- दुनिया धोखा दे कर अक्लमंन्द हो गयी,
और हम भरोसा करके गुनेहगार हो गए ….||
- कभी अपनों को भूलाना ना आया,
किसी के दिल को दुखाना ना आया,
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया,
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया….||
- तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है….||
- डूब जाऊ सुमन्द्र मे तो प्यास ना रहे,
ये साँस थम जाये तो आस ना रहे,
ख़ुशी मिले ज़िन्दगी में सबको इस कदर कि,
किसी को हमारी कमी का एहसास ना रहे….||
- तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते….||
- इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे
मल्हम लगाने वाले ही ज़ख्म दे जाते हैं….||
- ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे….||
- कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम न कर,
खुद से बढ़कर दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता….||
- बाते तो बहुत करते हो, इश्क-ओ-ख़ुलूस की तुम
ज़रा अपने दिल में तो देख लो मैं हु भी या नहीं….||
- इंसान अगर प्यार में पड़े,
तो गम में पड़ ही जाता है
क्योंकि प्यार किसी को चाहे कितना भी करो,
थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है….||
- हमारा दर्द फैला पड़ा था कागज़ पर,
जो समझा रो दिया जो ना समझा मुस्कृरा दिया….||
- मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया
फिर भी जिन्दा है….||
- लाखों सदमे ढेरो गम, फिर भी नहीं हैं आंखें नम.
इक मुद्दत से रोये नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम?
- कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे….||
- करवटें सिसकिया कशमकश और बेताबी,
कुछ भी कहो मोहब्बत आग लगा देती है….||
- दिल मेरा मुझको तितली का टुटा हुआ पर लगता है,
अब तो मुझको मोहब्बत नाम सुनकर भी डर लगता है….||
- कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं….||
- तलाश है एक ऐसे शख्स की,
जो आँखों में उस वक़्त दर्द देखले..
जब दुनिया हमसे कह रही हो,
क्या यार तुम हमेशा हसंते ही रहते हो….||
- डूबी है मेरी अंगुलियां मेरे ही लहू में,
उन कांच के टुकड़ों पे भरोसा करनें की सजा हैं….||
- मत बनाओ किसी को अपना सब-कुछ
अगर वो चले गए तो,
खोने के लिए कुछ नहीं बचेगा….||
- यह किसी नाम का नहीं होता
यह किसी धाम का नहीं होता,
प्यार में जब तलक नहीं टूटे,
‘दिल’ किसी काम का नहीं होता….||
- खामोशियाँ बेवजह नहीँ होतीं,
कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लेते है….||
- तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है….||
- फिर मोहब्बत करनी है मुझसे तो शुरुआत वहीं से कर,
जिस जगह से तूने मुझे बड़ी नफरत से देखा था….||
- बहुत कमज़ोर हो गए हो साहिब,
जो संभाल नहीं पाए दर्द,
आखिर कर ही लिया मन हल्का,
गम कागज पर उतार कर….||
- वादा हमने किया है निभाने के लिए,
एक दिल दिया है एक दिल को पाने के लिए,
पहले तो उन्होंने दिल चुरा लिया,
फिर कहा मोहब्बत की थी
सिर्फ तुम्हे तड़फ़ाने के लिए….||
- तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी,
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं,
हम भी वहीँ हैं दिल भी वहीँ हैं,
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं….||
Dard Bhari Sad Shayari Hindi
- दुःख वो दिए हैं तुमने चाहत का नाम ले कर,
जितनी भी चाहतें थीं तेरे गम में खो गयी हैं….||
- कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई….||
- टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है….||
- प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है….||
- कभी दर्द है तो दवा नहीं, जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो जुल्म करते हैं इस तरह, जैसे मेरा कोई खुदा नहीं….||
- ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत हैं….||
- दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए….||
- वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे….||
यह भी पढ़े:- Hindi Love Status For Whatsapp |
यह भी पढ़े:- Best 120+ Cute Whatsapp Status For Girls |
- न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये….||
- वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे,
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला,
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे….||
- गहरी रात भी थी हम डर भी सकते थे,
हम जो कहे ना सके वो कर भी सकते थे,
तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा,
हम पागल थे तेरे लिए मर भी सकते थे….||
Best 2020 Dard Bhari Shayari Hindi
- बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही , मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से….||
- ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत हैं….||
- ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की….||
- उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो….||
- ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है….||
- जो मेरा था वो मेरा हो ना पाया,
आँखों मे आंसू थे पर रो ना पाया,
एक रोज़ उसने कहा हम मिलेंगे ख्वाबो मे,
और मेरी किस्मत तो देखो उसी रात मे सो ना पाया….||
- ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ….||
- खामोश फ़िज़ा थी कोई साया न था,
इस शहर में मुझसा कोई आया न था,
किसी ज़ुल्म ने छीन ली हम से हमारी मोहब्बत,
हमने तो किसी का दिल दुखाया न था….||
- उसके इंतज़ार के मारे हैं हम
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम,
दुनिया जीत के क्या करना है अब
जिसे दुनिया से जीतना था, आज उसी से हारे है हम….||
- अपनी आँखों को चार मत करना,
तुम सितारे शुमार मत करना,
लड़कियों मुझको तजुर्बा है बहुत
मशवरा है के प्यार मत करना….||
- हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है..
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है….||
2 line Dard Bhari Shayari Hindi For Whatsapp
- हसरत थी सच्चा प्यार पाने की,
मगर चल पडी आँधियां जमाने की,
मेरा गम कोई ना समझ पाया,
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की….||
- जख्म जब मेरे सीने से बाहर आयेंगे,
आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये न पूछों कि किसने कितना दर्द दिया है,
वर्ना कई अपनो के चेहरे उतर जायेंगे….||
- कभी तुम पूछ लिया करना,
कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे,
छुपाकर दिल के दर्द को,
एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे….||
- जो लोग एक तरफा प्यार करते है,
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है,
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है….||
- इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं….||
- लोग तो अपना बनाकर छोड़ देते हैं,
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं,
हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी ,
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं….||
Dard Bhari Shayari in Hindi For Girlfriend |
दोस्तों हमेशा देखा गया हैं की सच्चे प्यार को कभी सच्चा प्यार नहीं मिलता हमेशा उसके किस्मत में दर्द, तन्हाई और जुदाई ही मिलती हैं.
तो दोस्तों आईये अब पढ़ते हैं प्यार में डूबे दर्द पर बनी शानदार शायरी को जो आपके जीवन में साथी बन कर साथ रहेगा अपने शब्दों के साथ….||
- गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से….||
- दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो. टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत….||
- मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं,
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते….||
- आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा….||
- वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए….||
- कमाल का शक्स था
जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे आज भी खफा नहीं….||
- मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ ख़ामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की,
लेकिन उसने बी तड़पने की लिए ज़िन्दगी दे दी….||
- अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है….||
- ए दिल तन्हाइयों में रहने की आदत डाल ले,
बदल गए वो सब जो सुबह शाम याद क्या करते थे….||
- गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे,
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे,
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे….||
- अपनाने के लिये हजार खूबियाँ कम है,
छोड़ने के लिये एक कमी ही काफी है….||
- भूला देगें तुमको तो थोड़ा सब्र तो करो,
.रग रग में बसे हो थोड़ा वक्त तो लगेगा….||
- मैं मर जाऊ तो मुझे जला देना,
उससे पहले मेरा दिल को निकाल लेना,
मुझे परवाह नहीं इस दिल की जल जाने की,
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाली की….||
- ज़ुल्म इतना न कर के लोग कहें तुझे दुश्मन मेरा,
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रखा है….||
- यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है….||
- अब तुझे रोज़ ना सोचें तो तड़प उठते हैं हम,
एक उम्र हो गयी है तेरी याद का नशा करते करते….||
- दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती,
हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती,
ये तो अपने-अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती….||
- तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए,
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये,
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ,
हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये….||
- तड़प जाता हु जब भी तेरा नाम लबो पे आता है मेरे, बेवफा आ के देख कितने दर्द तूने दिये है मुझे….||
- दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता….||
- जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है….||
- कभी रो के मुस्कुराऐ, कभी मुस्कुरा के रोऐ,
जब भी तेरी याद आई, तुझे भुला के रोऐ,
एक तेरा ही नाम था,जिसे हजार बार लिखा,
जितना लिख के ख़ुश हुए,उस से ज्यादा मिटा के रोए….||
- हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी की बस यही एक कहानी है,
मिटा देते सनम तेरे हर दर्द को सीने से,
पर ये दर्द ही तो तेरी आखिरी निशानी है….||
- थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ….||
- अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
डरती हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दूँ….||
- जान कर भी तुम मुझे जान न पाए,
आज तक तुम मुझे पहचान न पाए,
खुद ही की है बेवफाई हम ने,
ताकि तुझ पे कोई इल्जाम न आए….||
- वो देता है दर्द बस हमी को,
क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को,
चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त,
वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को….||
- दिल की हालात बताई नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,
हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती….||
- निकले जब आँसू उसकी आँखों से,
तो दिल करता है
दुनिया जला दूँ, फिर सोचता हूँ
होंगे दुनिया मे उसके कुछ अपने,
कहीं अंजाने में उसे दोबारा ना रुला दूँ….||
- आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा….||
- जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे….||
मैं पुरे यकीन के साथ कहता हूँ. Whatsapp Status की पोस्ट को एक बार पढ़े आपको बेहंद पसंद आएगी और आप हमारी इस पोस्ट का भरपुर लुफ्त उठा उठाएंगे, तो देर कैसी नीचे दिए लिंक को देखे और पढ़े लाज़वाब कलेक्शन को…
Read More : | 370+ Whatsapp Status Love [ 2020 ] With Images |
- जा और कोई दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे….||
- वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी….||
- बहुत थे मेरे भी इस दुनियां में अपने,
फिर इश्क़ हुआ और हम लावारिश हो गए….||
- अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे….||
- ख्यालो ने तो ज़िंदा रखा है,
वरना सवालों ने तो कब का मार दिया होता….||
कब तक तेरे फरेब को हादसे का नाम दूँ ,
ऐ इश्क तूने तो मेरा तमाशा बना दिया….||
2020 Dard Bhari Shayari Hindi For Whatsapp
- ना उसने मुड़ कर देखा ना हमने पलट कर आवाज दी,
अजीब सा वक्त था जिसने दोनो को पत्थर बना दिया….||
- उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी,
जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा….||
- वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते….||
- मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे….||
Read More : Facebook Motivational Status |
Read More : 220+ FB Status In Hindi |
- दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता….||
- बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता….||
- जो तार से निकली है वो धून सब ने,
सुनी जो साज़ पे गुजरी है- वो किस को पता है….||
- तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए,
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये,
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ,
हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये….||
- अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं….||
- तेरे रास्ते से हाल-ए-दिल का गुजरना बाकी हैं,
टुट तो चुका हुं मैं, बस अब बिखरना बाकी हैं….||
- झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते….||
- प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया….||
- मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करेगी बयाँ,
तुम्हारी आँख ना भर आयें कहीं पढ़ते पढ़ते….||
- पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं….||
- दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया….||
- दर्द बनकर समा गया कोई,
दिल में काँटे चुभा गया कोई….||
- अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का….||
- ख्वाब लफ्जों में ढल नहीं सकते,
काश आँखें पढा करे कोई….||
- खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो,
जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो,
मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ,
बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो….||
- ए ख़ुदा आज दिल बहुत उदास है,
या तो मौत दे दे या फिर जिंन्दगी दे दे….||
2 line Dard Bhari Shayari Hindi For Facebook
- आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था….||
- तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई….||
- ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या….||
- वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता….||
Dard Bhari Shayari in Hindi For Boyfriend |
दोस्तों मोहब्बत में मिले दर्द को सहना कितना मुश्किल होता हैं ये एक टूटे हुए दिल से पूछो जिसे मोहब्बत में सिर्फ और सिर्फ धोखा ही मिला हो. तो दोस्तों आईये अब इस भाग को भी पढ़ते हैं और प्यार में मिले दर्द को शब्दों में बयान करते हैं….||
- तुम ने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में सारी ज़िन्दगी खो दी….||
- दर्द होता है यह देख कर की,
तेरे पास सबके लिए टाइम है. बस मुझे छोड़ कर….||
- ये ना पूछ के शिकायेतें कितनी है,
तुम से तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नही….||
इस ब्लॉग में दी गयी शायरी सभी सोशल मिडिया पर पसंद की गयी हैं. जो खास आप के लिए संग्रह कर के बनाया हैं, जो हमारे सभी दोस्तों ने भी पसंद किया. आप जरुर एक बार पढ़े और हमारे इस पोस्ट का भी भरपूर लुफ्त उठाये और दोस्तों को शेयर भी करे…
Read More : 400+ Facebook Status in Hindi [ 2020 ] With Images |
- दर्द भी वही देते हैं जिन्हे हक़ दिया जाता है,
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी,
माफ़ी मांग लिया करते हैं….||
- ऐ कलम रुक रुक के चल,
एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है….||
- हम भी फूलों की तरह अक्सर तनहा रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है….||
- हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले….||
- तुम अच्छे हो तो बेहतर, तुम बुरे हो तो भी कबूल,
हम मिज़ाज-ऐ-इश्क़ में, ऐब-ऐ-सनम नहीं देखा करते….||
- हमने तेरे बाद न रखी किसी से
मोहब्बत की आस,
इक शख्स ही बहुत था,
जो सब कुछ सिखा गया….||
- हमारे बगैर भी आबाद हैं उनकी महफ़िलें,
हम नादान समझते थे की ये रौनकें हमसे हैं….||
Read More : 400+ Facebook Status in Hindi [ 2020 ] With Images |
- कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती,
इस रात को तड़प कर गुज़ारा
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती….||
- खुद को हर बार झुका लेते हैं हम उनको खुश रखने के लिए,
और हर बार वो समझते हैं के गलती हमारी है….||
- लोगो ने रोज़ कुछ नया ही माँगा खुदा से,
एक हम हैं की तेरे सवाल से आगे नहीं गए….||
- यादो में कभी आप खोये होंगे
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे
माना हमे आदत हैं गम छुपाने की
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे….||
- हर किसी की नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते है तन्हाईयों की लिए….||
- समझाया था मैंने उसे की वो ही मेरी ज़िन्दगी है,
चला गया मुझे छोड़ के ये जानते हुए की,
वो ही मेरा सहारा था….||
- तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे,
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया….||
- वो जिसे समझते थे ज़िन्दगी
मेरी धड़कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कुराना सिखा के,
वो मेरी रूह तक रुला गए….||
Best Dard Bhari Shayari Hindi
- पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह….||
- ना करना हमसे प्यार का फिर झुठा वादा.
माँगी है आज दुआ के तुझे भुल जाएँ हम….||
- कुछ दिन से ज़िन्दगी मुझे पहचानती नहीं
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं,
अंजुम पे हसंता है तो हसंता रहे जहां,
मैं बेवकूफियों का बुरा मानती नहीं….||
- आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को,
ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की ज़िन्दगी….||
- मेरी यादों से बच निकले तो वादा है मेरा तुझसे,
मैं खुद दुनियां से कह दूंगी कमी मेरी वफ़ा में थी….||
- उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं,
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं,
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी,
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं….||
- अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा,
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा….||
- दर्द सहने की अब कुछ यूँ आदत सी हो गयी है,
कि अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है….||
- किसी की याद दिल में आज भी है
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है,
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं….||
- हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है….||
- आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं….||
- मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं….||
- बहुत दर्द देती है ये मोहब्बत ऐ खुदा,
तू बेवफाओं की अलग दुनिया बना दे….||
- कुछ पल की यह मोहब्बत कैसी,
हमसे जुदा होने की ये हसरत कैसी,
अभी तो वादे किये थे प्यार इश्क वफ़ा के,
तो फिर हमसे दूर होने की ये चाहत कैसी….||
- अब तुझे रोज़ ना सोचें तो तड़प उठते हैं हम,
एक उम्र हो गयी है तेरी याद का नशा करते करते….||
- मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है,
मुझे बस मेरे खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है….||
- वक़्त ही काटना था तो कह देते हमें,
हम तुमसे इतनी दिल्लगी तो ना करते….||
Read More : 500+ Shayari In Hindi [ 2020 ] With Images |
- अपना ही बजूद बचाती है परछाई मेरी,
दर्द में बहुत मुस्कुराती है तन्हाई मेरी,
शिद्दत- ए- इश्क ने ये हाल किया हैं मेरा,
नब्ज़ चलती है तो दुखती हैं कलाई मेरी….||
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक तुम्हें किसने दिया….||
Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
- बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर….||
- दिल से निकालो तो मान जाऊ,
नजर-अन्दाज करना कोई कमाल तो नही….||
- हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे….||
Best Dard Bhari Shayari In Hindi
- बिछड़ते वक्त मेरे ऐब गिनाये कुछ लोगों ने,
सोचती हु जब मिली थी तब कौन सा हुनर था मुझ में….||
- झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई ज़ज्बात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया….||
- खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता….||
- हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि, मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया….||
- मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की….||
- हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है….||
- आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये….||
- हम बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक बहाना था….||
- मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं….||
- एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया….||
- कभी हम पर जान दिया करते थे,
जो हम कहते मान लिया करते थे,
अब पास से अनजान बनकर गुज़र जाते है,
जो कभी हम को दूर से पहचान लिया करते थे….||
- टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं,
कर के मोहब्बत दिल रोता हैं,
दर्द का एहसास तब होता हैं,
जब आपकी मोहब्बत के दिल में कोई और होता हैं….||
Dard Bhari Shayari in Hindi Photo
- टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी ….||
- हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िंदगी की बस यही एक कहानी है,
मिटा देते तेरे दिए हर दर्द को सीने से,
पर ये दर्द ही तो उसकी आखिरी निशानी है….||
- पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्श की जान थे हम….||
- जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता,
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता….||
- सुना था कभी किसी से ,
ये मोहब्बत की दुनिया है ,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना,
मतलब की दुनिया है और ,ये तो जालिमों से भरा है….||
- हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते….||
- बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके….||
- हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था….||
Dard Bhari Shayari in Hindi 140 – 160 Words |
- दर्द की इन्तहा न समझाओ
दर्द बे इन्तहा भी होते हैं….||
- तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद….||
- खोए हुए तो हम खुद है
और देखो ना हम ढूंढने
तुम्हें निकले है….||
- फूल शबनम में डूब जाते है,
जख्म मरहम में डूब जाते है,
जब आते है ख़त तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है….||
Dard Bhari Shayari Hindi Mai
- जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी मोहब्बत पे नाज़ होता है….||
- बहुत नज़दीक आ जाते हैं वो लोग,
जो बिछड़ने का इरादा रखते हैं….||
- तुमसे बात किये बिना ज़िन्दगी भर रह सकते है,
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही….||
- फूलों मे अक्सर कांटे होते हैं,
प्यार करने वाले अक्सर रोते हैं,
तड़पते है िदवाने तमाम उमर,
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं….||
- रह रह के मुझे इतना रुलाते क्यूँ हो,
याद कर नही सकते तो याद आते क्यूँ हो….||
- निगाहों से भी चोट लगती है,
जब हमें कोई देखकर भी अनदेखा कर देते हैं….||
- तुम्हे क्या पता किस दर्द मे हु मै,
जो कभी लिया ही नही उस कर्ज़ मे हु मैं….||
Dard Bhari Shayari in Hindi 160 For Whatsapp
- आग लग जाये उन मजबूरियों को,
जिनकी वजह से हम दूर हो गए….||
- टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी….||
- वो आँसू जो बह नहीं पाऐ,
वो बातें जो कह नहीं पाऐ,
दिल में छुपाऐ फिरते हैं हम,
घुट कर मर जाने को प्यार तेरा पाने को….||
- रात का अँधेरा पूछ रहा था,
कहाँ गया वो रात भर बात करने वाला….||
- इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझको आँखों से नहीं दिल से जुदा करना है….||
- हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो….||
- मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो मेरे दिल का दर्द हो या मेरी आँखों का पानी….||
- और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना….||
- दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है,
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है….||
- हमने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी….||
- हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं….||
- बहुत आसाँ है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,
कितना मुश्किल है जीना, ये हमसे पूछ लेना….||
- आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की,
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं….||
- टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है….||
- ए दिल तन्हाइयों में रहने की आदत डाल ले,
बदल गए वो सब जो सुबह शाम याद क्या करते थे….||
- कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं….||
New Dard Bhari Shayari Hindi
- वक़्त तेज़ी से बदल गया, और
तुम.वक़्त से भी तेज़ निकले….||
- नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते….||
- ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,
पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे….||
- हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं….||
- सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगा
जो मुझे उदास देखकर कहता था. मैं हूँ ना….||
- कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है….||
- कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं….||
- किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े….||
- दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,
हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए….||
- कौन कहता है कि सिर्फ नफरतों मे ही दर्द होता है,
कभी कभी बेंपनाह मुहब्बत भी बहुत दर्द देती है….||
- उसके न होने से कुछ नही बदला मुझ मे,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है….||
Dard Bhari Shayari zindagi hindi
- दर्द बन के दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुबता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो….||
- दर्द में इस दिल को तरपते देखा,
हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया,
उसी आँखों से अपने उजरते देखा….||
- कल रात मेरी आँख से एक आंसू निकल आया,
मैंने उसे पूछा तू बहार क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी अपनी जगह न बना पाया….||
- मोहब्बत का इशारा याद रहता है,
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है,
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे,
मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं….||
- एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया….||
- मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया….||
- गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है….||
- दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आँसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने माँगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते….||
- कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ,
तुझे इस कदर चाहू के अपनी सांस भूल जाऊ,
उठ कर तेरे पास से जो मैं चल दूँ ,
तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ….||
- एक तो ये रात उस पे ये बरसात,
एक साथ नहीं, तेरा उस पर दर्द बे हिसाब,
कितनी अजीब है बात मेरे ही बस में नहीं मेरे हालात….||
- ए खुदा किया चीज़ मोहब्बत तू ने बनाई है,
किसी को यह मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई है,
साथ चलने के खवाब देखते हैं जो लोग मोहब्बत में ,
कोई पा लेता है अपनी मंजिल को और कोई सहता उम्र भर की जुदाई है….||
- रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी,
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी,
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी….||
- दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था,
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था,
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम,
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था ….||
- टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं,
कर के मोहब्बत दिल रोता हैं,
दर्द का एहसास तब होता हैं,
जब आपकी मोहब्बत के दिल में कोई और होता हैं….||
- हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया
प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया,
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया….||
- गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया….||
- जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढेंगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते….||
- क़दम क़दम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया,
क़सम खाई थी इन सितारों ने, साथ देने की,
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया….||
- रात की तन्हाई में उसको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,
वो आयें या ना आयें हमारे ख्वाबों में,
हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं….||
- दिल का दर्द एक राज़ बनकर रह गया ,
मेरा भरोसा मज़ाक बनाकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फ़ाज़ बनकर रह गया….||
- कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते….||
- उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,
अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए,
बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,
साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए….||
- उसके इंतजार के मारे है हम,
बस उसकी यादों के सहारे है हम,
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब,
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम….||
- कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा….||
Dard Bhari Shayari in Hindi with Images
- तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम अपनी उदासी से जब भी घबराये,
तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं….||
- जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोते,
जो अपनो के ना हुए किसी के नही होते,
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है,
की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते….||
- दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता….||
- दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास….||
- ग़म इसका नहीं कि तू मेरा न हो सका,
मेरी मोहब्बत में मेरा सहारा ना बन सका,
ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया,
ग़म तो इसका है कि मोहब्बत से भरोसा ही उठ गया….||
- आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर,
दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर,
रोये इस कदर तेरी याद में,
कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर….||
- दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना….||
- मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है….||
- कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी,
अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी,
दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे,
लोगों ने कहा वाह क्या गजल लिख दी….||
- लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की,
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश से ही दिल लगा लिया….||
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालो को Dard Bhari Shayari Hindi With Images Collection अवश्य ही पसंद आया होगा.||
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हैं तो, इसे आप अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि इसमे दी गयी 2020 Best Dard Bhari Shayari Hindi का वो भी लुफ्त उठा सके और अपने दोस्तों को शेयर कर पाए फेसबुक व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर.||
दोस्तों Hindi Shayari इस्तेमाल की गयी फ्री कॉपी राईट वेब साईट pixabay से ली गयी हैं.||
दोस्तों और अधिक अपडेट दर्द भरी हिंदी शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए शायरी कलेक्शन को पढ़े…||