Couple Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Couple Shayari, Couple Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप कपल शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Couple Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Couple ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Couple Shayari In Hindi
1▪️ मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया, तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए…!!

2▪️ बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा, मुझे कोई लगता भी नहीं है…!!
3▪️ इंतज़ार तो बस उस दिन का है, जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा…!!
4▪️ पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से, मानना तेरी ये अदा भी कमल की है…!!
Couple Shayari In Hindi 2 Line
5▪️ ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की, मिले बस दुआ है आपके साथ में…!!
6▪️ पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना, इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना…!!
7▪️ तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो, जाती हैं.तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है…!!

8▪️ फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत, बनते बनते जान जो बन गई हो…!!
9▪️ दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही, है लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं…!!
Couple Shayari In Hindi Dp
10▪️ तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे, लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे बहुत प्यार करते हो…!!
11▪️ मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे,मैं या तुम नहीं बस हम हो…!!
12▪️ नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए, उन्हें पता भी नहीं चला कि कब हम उनके हो गए…!!
13▪️ लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल, अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो…!!
Couple Shayari In Hindi Pics
14▪️ तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है…!!
15▪️ कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है…!!
16▪️ मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से, अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच…!!

17▪️ यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
18▪️ तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा…!!
Couple Shayari In Hindi Wallpaper
19▪️ कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी…!!
20▪️ इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!

21▪️ तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है…!!
22▪️ दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है…!!
23▪️ किस तरह से खत्म करे इनसे रिश्ता, जिन से मिलने पर हम दुनिया ही भूल जाते है…!!
Best Couple Shayari In Hindi
24▪️ अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात, जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है…!!
25▪️ हर रोज तुझे को देख तो सकते है, तेरी गली के लोग बडे खुश नसीब है…!!
26▪️ दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए, बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए…!!

27▪️ हँसना उनकी आदत है, और उन्हें देखना मेरी आदत है..!!
28▪️ मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये..!!
Married Couple Shayari In Hindi
29▪️ तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो..!!
30▪️ फुर्शत मैं याद करके रिश्ता मत बनाये रखना, बता दे की तनहा ज़रूर है हम लेकिन फ़िज़ूल नहीं..!!
31▪️ ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है..!!
32▪️ मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ…!!
Sad Couple Shayari In Hindi
33▪️ प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे, मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…!!

34▪️ ये जो तेरी आंखों के प्याले है, ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है…!!
35▪️ औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था, ख्याल उसका जब कल मेरे सपनों में आया था…!!
36▪️ क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नही मिली है, मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था…!!
Nice Couple Shayari In Hindi
37▪️ शफक हो, फूल हो, शबनम हो, माहताब हो तुम नहीं जवाब तुम्हारा कि लाजवाब हो तुम…!!
38▪️ कभी-कभी तुम्हे देख लेने से, इतना सुकून मिलता है, कि दिल करता है सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे…!!
39▪️ मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना, ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी…!!
40▪️ हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है, जहां दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है…!!
41▪️ तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर, कि आईने में जब खुद को देखता हूँ तो नज़र तुम आ जाते हो…!!
Nice Couple Shayari In Hindi
42▪️ एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी, कि अगर जीतू तो तुझे पाउ और हारू तो तेरा हो जाऊ…!!
43▪️ मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत के बाद पर शर्त ये है के दिल बार बार ही नाम पुकारे…!!

44▪️ बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए, मासूम तो में खुद हूँ…!!
45▪️ जो लड़की अपने घर की बातें भी, तुम्हे बता दे उसे कभी धोका मत देना…!!
2 Line Couple Shayari In Hindi
46▪️ खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम, और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान…!!
47▪️ बेशक कोरोना हो जाये, लेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए समझे पगलू…!!
48▪️ लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना, फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना…!!
49▪️ किसी को चाहो तो इतना चाहो की, किसी और को चाहने की चाहत न हो…!!
Old Couple Shayari In Hindi
50▪️ कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें, जब भी देखते हैं खो जाते हैं…!!
51▪️ अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं, जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं…!!
52▪️ प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप, आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी जान हो आप…!!
Islamic Couple Shayari In Hindi
53▪️ मेरी गहरी ख़ामोशी मैं सन्नाटा भी है शोर भी है, तूने ठीक से देखा ही नहीं इन आँखों मैं कुछ और भी है…!!
54▪️ सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी, पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है…!!
55▪️ वो जो लाखों में एक 1 होता है ना, बस मेरे लिए आप वही हो…!!
56▪️ ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है…!!
Funny Couple Shayari In Hindi
57▪️ तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा…!!
58▪️ ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ, बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ…!!
59▪️ अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात, जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है…!!
60▪️ हम अपनी जात में ऐसा कमाल रखते है, के लोग खुद हम्हे याद रखते है…!!
Couple Shayari In Hindi Images
61▪️ पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये, वो जो गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये…!!
62▪️ यूँ करीब आकर मुझे सताना छोड़ दे, पहलू में बैठ मेरे, रुसना रूसाना छोड़ दे…!!
63▪️ कितना भी दूर हो जाऊं तुम पास आ जाते हो, याद कौन करता है कमबख्त याद आ जाते हो…!!
64▪️ हकीकत में दूर सही, मेरे हर ख्याल में तुम थे, ढूंढते रहे हम जिसका जवाब हर सवाल में तुम थे…!!
Good Night Couple Shayari In Hindi
65▪️ आवारा था अब तक, संभल सा गया है, ये दिल तेरी बाहों में थम सा गया है…!!
66▪️ तरस रहे है मिलने के वास्ते, आ जाओ इस दिल में धड़कनो के रास्ते…!!
67▪️ ना कम होगा, ना खत्म होगा, ये प्यार है जनाब हर पल होगा…!!
68▪️ एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया, हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया…!!
Couple Love Shayari In Hindi
69▪️ तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए, रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए…!!
70▪️ गुस्सा कितना भी हो, मेरा प्यार तुम ही हो…!!
71▪️ दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है, जब तुमसे मेरी बात होती थी…!!
72▪️ जब किसी को मन का मीत मिल जाता है, तब जीवन में एक बड़ा जीत मिल जाता है….!!
Couple Sad Shayari In Hindi
73▪️ इस पागल दीवाने का प्यार हो तुम, इस दिल का इकलौता हक़दार हो तुम…!!
74▪️ तेरी आँखे भी कमाल करती हैं, मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं…!!
75▪️ तेरी यादें, तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने है, हा क़ुबूल है की हम तेरे दीवाने है…!!
76▪️ वक़्त कितना भी बदल जाएँ, मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी…!!
Couple Pic Shayari In Hindi
77▪️ शौहरत का शौक नहीं कहाँ, मैं बस बदनाम होना चाहता हूँ, तेरा आशिक हूँ बस तेरे प्यार में नीलाम होना चाहता हूँ…!!
78▪️ लबों पर शिकायत, दिल में राज लिए बैठी हैं, मेरी महबूबा, आज मुझसे नाराज हुए बैठी है…!!
79▪️ क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नहीं मिली, है मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था…!!
Couple Attitude Shayari In Hindi
80▪️ कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है….!!
81▪️ जो ज़रुरी था वो सवाल तुमने कभी किया ही नहीं, और जिसका जवाब भी तुम्हे हमेशा मज़ाक ही लगा…!!
82▪️ प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
83▪️ रहना यूं तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है, कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है…!!
Couple Shayari In Hindi 2 Line
84▪️ सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा…!!
85▪️ दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते…!!
Married Couple Shayari In Hindi
86▪️ खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए, मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए…!!
87▪️ क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नहीं मिली, है मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था…!!
88▪️ मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है, वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Hijab Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.