Condolence Message In Hindi को लिया गया हैं Death Status के कॉलम से आज की इस Rip Quotes में मिलेगा शोक, श्रद्धांजलि संदेश जो दुःख की घडी में आपको सांत्वना प्रदान करेगा
Shradhanjali Message In Hindi का यह पोस्ट दुःख की उस घडी से जुडा हुआ, जब कोई अपना हमें छोड़ कर इस दुनिया से चला जाता हैं. और अपने पीछे अपनी तमाम यादे छोड़ जाता.
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि जीवन में किये जाने वाले हर एक सफ़र का कोई ना कोई पड़ाव होता हैं उसी तरह जीवन का भी आखिरी पड़ाव होता हैं, जहा हमारे सफ़र का अंत होता होता हैं. और इस आखिरी पड़ाव का नाम “मौत” हैं.
जैसा की सभी जानते हैं फिर भी Bhavpurna Shradhanjali के जरिये आपको मैं बताना चाहता हूँ की. जन्म और मृत्यु एक चक्र हैं इस सृष्टि (प्रकृति) का. जो यहाँ जन्म लेता हैं उससे एक ना एक दिन जाना ही होता हैं.
यही नियम हैं इस सृष्टि का, और इस नियम से आज तक कोई नहीं बच पाया हैं. बड़े से बड़े सुरमा आये गए लेकिन मौत पर किसी ने विजय नहीं प्राप्त की.
आज के समय में हमारा विज्ञान सबसे आगे हैं आज हम चाँद तक पहुँच गए सब वो कर सकते जिसकी आज से पहले कल्पना तक नहीं किया जा सकता था.
लेकिन हमारे वैज्ञानिक आज भी विफल हैं किसी मरे हुए इंसान को जिंदा करने में, प्रकृति के इस नियम के आगे सभी नतमस्तक हैं. इसी लिए कहा गया हैं कि हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अमरता नहीं.
हिन्दू धर्म के अनुसार मनुष्य के शरीर की संरचना ब्रह्मांड में मौजूद पांच तत्वों हैं (5 Tattva) से मिलकर बना , जो हमें जीवन प्रदान करता हैं.
- अग्नि (Fire)
- जल (Water)
- आकाश (Space)
- वायु (Wind)
- पृथ्वी (Earth)
हम सभी इन्ही पांच तत्वों के कारण जीवित हैं. और एक ना एक दिन चाहे वो गरीब हो या अमीर, राजा हो या प्रजा सभी को इन्ही पांच तत्वों में विलीन हो जाना हैं.
Death Condolence Message In Hindi के जरिए हम उन्हें याद करते हैं, और उन्हें शोक, श्रद्धांजलि संदेश अपने शब्दों में देते हैं जो आज हमारे बीच नहीं रहे जिनकी अब यादे ही रह गयी.
Condolence Message In Hindi
हमें बड़ी तकलीफ होती हैं तब जिन्हें हम अपने आप से ज्यादा चाहते हैं और वो जब हमें छोड़ के चले जाते हैं. तो दुनिया वीरान सी लगने लगती हैं,
हमारे और हमारे चाहने वालो के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ता हैं. तब हमें किसी के सहारे और अपनेपन की जरुरत होती हैं. कोई हमें सांत्वना दे हमारी हिम्मत को बढ़ाये.
इसी सोच के साथ आप सब के सामने मैं Shok Sandesh in Hindi “भावपूर्ण श्रद्धांजली” का यह पोस्ट लिखा हूँ जिसके जरिये आप सभी अपने प्रियजनों की मौत पर उनके परिवार जानो को सांत्वना दे सके कि हम सब आप के साथ इस दुःख की घडी में आप हिम्मत ना हारे.
ईश्वर आप को हिम्मत दे और दिवंगत आत्मा को को अपने चरणों में स्थान दे और दिवंगत की आत्मा को शांति मिले हरी ॐ शान्ति, शान्ति, शान्ति.
तो आईये दोस्तों शुरुआत करते हैं आज की पोस्ट Rip Quotes In Hindi की और पढ़ते हैं भावपूर्ण श्रद्धांजली को. और दुःख की घडी में दुःख भरे भावनाओं को व्यक्त करते
Condolence Message In Hindi
महान संगीतकार जी को श्रद्धांजलि
1▪️ भगवान लता मंगेशकर जी की आत्मा को शान्ति दे…!!
2▪️ अत्यंत ही हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ, भगवान लता मंगेशकर जी की आत्मा को शांति दें…!! ॐ शान्ति ॐ
3▪️ महान संगीतकार मंगेशकर जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि…!!
4▪️ लता मंगेशकर जी संगीत की दुनिया की वो हस्ती है जो हमारे दिलो में हमेशा जिंदा रहेंगी…!!
बॉलीवुड अभिनेता श्रद्धांजलि
दुनिया को अलविदा कह गए महान कलाकार ऋषि कपूर
1 – दिलो पर दशको तक राज करने वाले
महान अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर
नम भरी आँखों से श्रद्धांजलि
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
इरफ़ान चले गये और पीछे छोड़ गये अपने दमदार अभिनय की विरासत,
2 – अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में
अपनी एक खास पहचान बनाने वाले
एक्टर इरफ़ान खान के निधन पर
नम भरी आँखों से श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि संदेश
- 3 – ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति
4 – जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो ….
- 5 – बड़ा ही दुःखद समाचार मिला
इस दुःख से भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके परिवार को
शक्ति और साहस दे …. ॐ शान्ति
6 – होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
सभी इंसान बेबस हो जाता हैं
आपके पिताजी जी की आत्मा को शन्ति मिले.और
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और साहस प्रदान करे …. ॐ शान्ति
- 7 – मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का
हम सभी को बेहद दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से विनती और प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति और मोक्ष प्रदान करें…..
8 – अत्यंत ही हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें …. ॐ शान्ति ॐ
- 9 – अयंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे …
10 – “नाम” जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें….
- 11 – यह खबर सुनके मैं वास्तव में चकित हो गया
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपके पिटा जी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं …. ॐ शान्ति ॐ
12 – अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ
- 13 – अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता
उन्हीहें अपने साथ रखना चाहते हैं
ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम
ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे….
14 – होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
हम सब इंसान बेबस होते हैं,
आपकी माता जी की की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे….
- 15 – भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शान्ति ॐ
16 – उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
इस दुःख की घडी में हम सब आप के साथ हैं ….
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]दोस्तों अगर आप सभी ने हमारे द्वारा इससे पहले की पोस्ट मौत शायरी की नहीं पढ़ी हैं तो उसे भी आप पढ़े आशा करता हूँ आप सभी को पसंद आएगी जिसे खास आप सभी पाठको के लिए बनाया हैं जीने दर्द भरी शायरियां पसंद हैं.[/su_note]
यह भी पढ़े »– Famous 105+ Maut Shayari |
- 17 – मृत्यु दुःख जरूर है,
पर आप अकेले नहीं हैं,
हिम्मत और हम सब आपके साथ हैं.
श्री-मन नारायण, नारायण, नारायण …
शोक संदेश
- 18 – ईश्वर जो भी करता है उसके पीछे
कोई ना कोई कारण छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार
ईश्वर ने आपकी माँ के लिए निर्णय लिया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
इसलिए उन्हें अपने पास बुला लिया
ईश्भवर आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें. … ॐ शांति ॐ
- 19 – मैं यह दुखद हादसा सुनकर हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है ….
20 – परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे … ॐ शांति ॐ
- 21 – महान संगीतकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि ….
22 – अभी अभी सुन कर बहुत ही दुःख हुआ की
आप के छीटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी
भगवान् आपके छोटे भाई की आत्मा को शांति प्रदान करे… ॐ शांति ॐ
- 23 – भीषण रेल हादसे में हुयी में हुयी मौत से काफी आदर से आहात हूँ
भगवान उन सभी की आत्मा को शांति प्रदान करे
और उनके परिवारजनों को साहस और हिम्मत दे ….
Sad Condolence Message In Hindi
24 – आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी जवानों को
सत-सत नमन जिन्होंने हमारी और हमारे देश की रक्षा में
अपने आप को कुर्बान कर दिया,
धन्य हो वो माँ जो ऐसे शेर सपूतो को पैदा की….
- 25 – आपके चाचा जी के बिधन के बारे में अभी अभी समाचार प्राप्त हुआ
जिसे सुन कर बहुत दुःख हुआ
भगवान् चाचा जी की आत्मा को शांति दे और उन्हें मोक्ष प्राप्त हो … ॐ शांति ॐ
26 – मैं सर्वशक्तिमान भगवान से प्रार्थना करता हूं
कि आपको साहस और समर्थन दे….
- 27 – बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं… ॐ शांति ॐ
Shradhanjali Message In Hindi
28 – यह दुखद भरी घटना सुन कर
अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा हैं की
हमरा दोस्त “नाम” अब इस दुनिया में नहीं रहा
जिसके साथ बचपन बिताया
भगवान् मेरे दोस्त “नाम” की आत्मा को शांति दे और
परिवार वालो को इस दुख में लड़ने की शक्ति दे ….
- 29 – बड़े ही दुःख के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूँ की
हमारे गुरु जी अब इस दुनिया में नहीं रहे वो भगवान् को प्यारे हो गए,
आईये हम सब उन की आत्मा के शांति के लिए.
दो मिनट का मौन-व्रत करते हैं
और परमपिता परमेश्वर से विनती करते हैं
हमारे गुरु जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो …..
Very Sad Condolence Message In Hindi
30 – आप सभी को यह खबर बताते हुए बड़ा दुःख हो रहा हैं की,
हमारे बीच रहने वाले “श्री मंगल दास” जी अब नहीं रहे हमारे बीच
उनका आज सुबह 4 बजे ह्रदयगति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गयी.
उनकी आखिरी यात्रा उनके घर से शाम 4 बजे निकलेगी … ॐ शांति
31 – यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं … ॐ शांति ॐ
32 – यह बता सच यह भी है कि शरीर नशवर है,
इसे एक ना एक दिन मिट जाना हैं इसी मिटटी में
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है,
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें। और उनके परिवारजनों को
इस दुःख भरी घडी में शक्ति दे … ॐ शांति ॐ
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]दोस्तों अगर आप सब मौत “Death” से जुड़े अलग-अलग महान लोगो द्वारा मौत को लेकर कहे गए विचारो को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे ब्लॉग द्वारा किये गए पोस्ट Death Message को भी पढ़े ताकि आप भी जाने क्या कहते हैं लोग कैसा सोचते हैं मौत के विषय में?.[/su_note]
इसे भी पढ़े:- Death Quotes Message images |
- 33 – जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ ….
34 – जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें ….
- 35 – जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है … ॐ शांति
36 – जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं…
- 37 – अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं….
- 38 – जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है….
मातम सन्देश
39 – जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में…..
- 40 – मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं…..
41 – रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं…..
- 41 – उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए…..
42 – एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा…..
43– वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे…..
- 44 – ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना…..
- 45 – वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं…..
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए जरुर पढ़े सकारात्मक विचारो से भरा पोस्ट को, जहा आप को जीवन से जुडी कठनाई से लड़ने का साहस मिलेगा. आप में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा. जिससे जीवन में खुशियाँ ही खुशिया आएँगी. .[/su_note]
इन्हें भी पढ़े:- Motivational Quotes |
46 – वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे…..
Rip Quotes
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]47 – I’m sure my prayers will be Answered often Now, as you are so close to God and will tell him all I say to You. Ask GOD to give us strength to live without you…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]48 – There are no goodbyes. Wherever you’ll be, you’ll be in MY Heart…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]49 – My Heart Hurts every time I Think about you, but knowing you are in a Better Place Brings me comfort to live on…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]50 – My deepest Sympathies go out to you and your Family. May God give you the Peace that you Seek…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]51 – You are always Loved & Never forgotten. Rest Easy…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]52 – We miss you, dear Dad. It seems that this tragedy Took our joy, a smile, and Happiness. Our father taught us so much, he gave us so much. He brought us up and Now he’s gone. This is the saddest Moment for our Family…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]53 – Treasured in MY Heart you’ll stay, until we Meet Again Someday…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]54 – On the sands of TIME, you have left your footprints with Glory. Everyone will know Your name and shall Recall your STORY…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]55 – Roses are RED, Skies are blue, you can Leave us, but we will not Forget you…..[/su_note]
[su_note note_color=”#d70717″ text_color=”#ffffff”]56 – We miss you very much and love you dearly. We know our GOD is taking Care of you. And you are Now one of his special angels. You are Forever in our hearts…..[/su_note]
- 57 – महान कलाकार के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि ,
ईश्वर उन्हे अपने चरणो मे स्थान प्रदान करे…||
58 – हम जानते है,
आप बेहद कठिन समय से गुज़र रहे है,
हम आपके इस दुःख को कम तो नहीं कर सकते,
लेकिन हम सदैव आपके साथ है…||
59 – ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें,
हर शख़्स की यही कोशिश होती है,
कौन कहता है कोई अपना दूर जाए,
वक़्त से सबको शिकायत रहती है..||
Best Condolence Message In Hindi
60 – इस बुरी खबर के बारे में सुनकर,
बहुत दुःख हुआ,
और मैं आपके और आपके परिवार के प्रति,
अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ…||
- 61 – आपकी माँ वास्तव मे एक असाधारण महिला थी ,
जिनकी आत्मा को ईश्वर अमरता प्रदान करे…||
62 – अब नही लौट के आने वाले,
घर खुला छोड़ के जाने वाले को अमर कर दे…||
— ओम् शान्ति ओम् —
63 – दुःख कितना भी बड़ा क्यो न हो,
धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नही देगा…||
64 – बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं,
आपके पिता जी आत्मा को शांति मिले…||
- 65 – उसकी अद्भुत और कोमल आत्मा को याद करना,
हमेशा हमारे दिल में रहेगा,
शायद वह शांति से आराम कर रही है…||
66 – भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि…||
||…ॐ शान्ति…||
- 67 – यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है,
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं,
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं…||
68 – हृदय को विदीर्ण करने वाला समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान इस दुख की घड़ी में आपको सम्बल प्रदान करे..||
#RIP
Shradhanjali Message In Hindi
69 – अच्छे लोगो की यही विशेषता होती है,
मरने के बाद भी यादों में रह जाते है,
अब आप सामने नही है लेकिन यादों में हर पल रहेंगे…||
||…ॐ शांति…||
70 – इस घटना के बारे में जानना हमारे लिए बेहद दुखी है,
भगवान् आपको साहस प्रदान करे…||
71 – यह एक बहुत ही दुखद घड़ी है,
लेकिन फिर भी हम सब आपके साथ है…||
||…ॐ शांति…||
- 72 – अब जिंदगी में सिर्फ साल बदलेंगे,
क्योकि जिंदगी को बदलने वाले तो आप थे,
जो मुझे छोड़कर चले गए…||
#RIP
73 – यह एक कड़वा सच है,
जिसे कोई आसानी से स्वीकार नही करता है,
लेकिन यही वास्तविक सच्चाई है कि,
मृत्यु अटल है…||
#RIP
- 74 – हमें आपकी माँ के निधन के बारे में सुनकर,
बहुत दुख हुआ,
इस बुरे समय के दौरान हमारी संवेदना,
पको शांति प्रदान करे…||
||…ॐ शांति…||
75 – आपके इस तरह चले जाने से,
जीवन मे रिक्तता उतपन्न हुई है,
उसकी भरपाई असम्भव है,
भगवान आपको गौ लोक में स्थान दे…||
||…ॐ शांति…||
- 76 – होनी को आज तक कौन टाल पाया है,
जाने वाले को कौन रोक पाए है,
भगवान आपकी आत्मा को अपने धाम में जगह दे.
||…ॐ शांति…||
Famous Condolence Message In Hindi
77 – इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं…||
78 – जो जा चुका है वह नही आएगा,
जख्म मिले दिल को भर न पाएंगे,
आप बहुत याद आएंगे.
||…ॐ शांति…||
79 – ऐसा कोई नही है इस संसार में,
जो हमेशा रहने आता हो,
लेकिन आपकी तरह कोई जाता भी तो नही है,
आप सच मे बहुत याद आएंगे…||
#RIP
80 – ये दिन भी जिंदगी में आएंगे,
एक दिन आप इस तरह छोड़ जाएंगे,
विश्वास नही होता, ऐसा दिन आ ही गया,
भगवान आत्मा को शांति प्रदान करे…||
||…ॐ शांति…||
81 – हमारी आंखों में आपके ही सपने रहेंगे,
और आप ही यादों की महफ़िल सजायेंगे,
भगवान आपको अपनी छत्रछाया में,
जगह प्रदान करे…||
||…ॐ शांति…||
End Post :- दोस्तों आज के इस शोक, श्रद्धांजलि संदेश पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके..
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी दुःख से भरी घडी में साहस के साथ लड़ने की शक्ति मिली होगी और हमारे द्वारा दिए गए Condolence Message In Hindi पोस्ट को पढ़ के अपनापन महसूस हुआ होगा…||
दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी Condolence Message In Hindi के जरिए आप दे सकते हैं अपने चाहने वालो के परिवार को सांत्वना और उनका साहस बाधा सकते इस दुःख में की हम आप के साथ हैं आप अकेले नहीं हैं इस दुःख की घडी में
दोस्तों Bhavpurna Shradhanjali के इस पोस्ट में जो भी इमेजेस का इस्तेमाल हुआ हैं उसे फ्री कॉपीराईट वेव साईट pixabay.com से ली गयी हैं.
दोस्तों और अधिक Rip Status को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए शायरी कलेक्शन को पढ़े…||