Christmas Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Christmas Shayari Hindi, Christmas Hindi Shayari के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर क्रिसमस पर बनी शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Christmas Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ क्रिसमस पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Christmas Shayari In Hindi
1▪️
हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…!!

2▪️
हर जगह छाई ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…!!
Merry Christmas
3▪️
जमीन ने आसमान से कहा,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैने आप से कहा Merry Christmas…!!
4▪️
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का…!!
Christmas Day Shayari In Hindi
5▪️
विंडोज ऑफिस की प्रेस्टीज के लिए उतना ही ज़रूरी हैं ,
जितना कि रिटेल बाजार के लिए क्रिसमस…!!

6▪️
सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार…!!
7▪️
सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट जो मुझे मेरे पति से मिला वो था,
एक ऐसा हफ्ता जिसमे मैं जो चाहूँ वो कर सकूँ…!!
8▪️
क्रिसमस एक ऐसी छुट्टी है जो अकेले,
अस्तव्यस्त और त्यागे हुए लोगों को सताती है…!!

9▪️
क्रिसमस की रात हो, अब अपनों का साथ हो,
हाथों में हाथ हो और सब पे खुशियों की बरसात हो…!!
Merry Christmas
10▪️
कॉमर्स की दृष्टि से, अगर क्रिसमस नहीं होता तो,
इसका आविष्कार करना ज़रूरी हो जाता…!!
Christmas Shayari In Hindi 2 Line
11▪️
ना काठँ भेज रहा हूँ ना कोइ फुल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से। मैं आपको,
मेरी क्रिसमस का बधाई भेज रहा हु…!!
12▪️
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
दुश्मनी सब की मिटाये अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का अंत हो जाये,
यीशु सब के दिलो में बस जाये…!!
13▪️
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार, संता क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार…!!
14▪️
लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…!!

15▪️
शुरू करते हैं मोहब्बत तुम थोड़ा चले आओ,
क्रिसमस का त्यौहार अपने प्यार संग मनाओ…!!
16▪️
हारकर बाजी जो हमेशा मेरे लिए मुस्कुराया,
उस शतरंज की चाल को मैं समझ नहीं पाया…!!
क्रिसमस की शुभकामना पापा
Meri Christmas Shayari In Hindi
17▪️
सुन लो मेरे सारे यार आ गया है क्रिसमस का त्यौहार,
कर लो खूब सारी शॉपिंग बरसा दो अपना प्यार अपार…!!
18▪️
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सभी है भाई भाई,
आज दे रहे हैं सब एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई…!!
19▪️
क्रिसमस इस दुनिया में एक जादू की छड़ी,
और निहारना सब कुछ नरम और अधिक सुंदर है…!!
20▪️
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे…!!
21▪️
प्रभु इशु के पवित्र पर्व क्रिसमस की आप,
सभी को बधाई परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुसरण करें वो सदैव साथ हैं अपने बन्दों,
के सर पर उसका हमेशा हाथ है…!!
22▪️
मुस्कुराते हँसते क्रिस्टमस ट्री तुम सजाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,दुःख दर्द,
अपने भूल कर, सबको गले लगना और,
प्यार से क्रिसमस मनाना…!!
Merry Christmas Shayari In Hindi
23▪️
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है…!!
24▪️
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं…!!
25▪️
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना,
बहुत प्यारा साल रहा है,
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना…!!
26▪️
ना राहे कोई ख्वाहिश अधूरी ना राहे कोई सपना अधुरा,
ये क्रिसमस दे आपको खुशीयां और आपके दिल का हर ख्वाब हो पुरा…!!
27▪️
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉजआए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार…!!
Christmas Shayari In Hindi
28▪️
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिलके बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…!!
29▪️
क्रिसमस आये बनके उजाला खुल जाए,
किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे,
मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता हैं,
आपका यह चाहने वाला…!!
30▪️
क्रिसमस न कोई समय है और न कोई मौसम,
बल्कि ये एक मन की स्थिति है। शांति और,
मंगल की भावना को संजोना, दया से पूर्ण,
होना ही क्रिसमस की वास्तविक भावना है…!!
31▪️
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है…!!
32▪️
आ गया क्रिसमस का त्यौहार,
मिलकर करो खुशियों का इज़हार,
नाचो गाओ जश्न मनाओ,प्रभु यीशु,
के तुम गुण गाओ अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ…!!
Christmas Shayari In Hindi 2 Line
33▪️
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस,
ट्री की तरह,हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे…!!
34▪️
बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना…!!
35▪️
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ…!!

36▪️
आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और तारो की तरह चमकता रहे…!!
37▪️
गम का अँधेरा हो कोशो दूर,
खुशिया ही खुशिया हो चारो और,
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर,
क्रिसमस पर बरसे नूर…!!
38▪️
सारी आशाये तुम्हारी पूरी करके जायेंगा,
देवदूत बनके कोई आयेंगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तौफे,
खुशियों के दे जायेंगा…!!
Christmas Love Shayari In Hindi
39▪️
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…!!
40▪️
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं,
और तारों ने आसमां को सजाया हैं,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस,
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं…!!
Happy Christmas
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Christmas Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.