Childrens Day Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Childrens Day Shayari Hindi, Bal Diwa Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर बाल दिवस पर बनी शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.
बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है, यह दिन अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए और दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण में सुधार के हेतु से मनाया जाता है.
आज इस लेख के माध्यम से मै आपको Best Children’s Day Shayari साझा करने जा रहे है जिसे आप अपने सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Childrens Day Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ बाल दिवस पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Childrens Day Shayari In Hindi

1▪️
माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था…!!
हैप्पी बाल दिवस
2▪️
बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना…!!
Happy Childrens Day Shayari In Hindi
3▪️
मैडम आज न डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गायेंगे,
साल भर हमने किया इंतज़ार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे…!!

4▪️
जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता गुस्सा तो कभी न था आता…!!
Happy Childrens Day
5▪️
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू कहलाते थे…!!
6▪️
बच्चे होते हैं सबकी जान माता पिता का करें सम्मान,
सबके जीवन में लाएं मुस्कान बड़े हो बने समाज की पहचान…!!
हैप्पी चिल्ड्रन डे
7▪️
खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना…!!

8▪️
ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना…!!
9▪️
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था…!!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Childrens Day Shayari In Hindi
10▪️
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!
Happy Children’s Day
11▪️
रोने की वजह ना थी ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…!!
12▪️
दुनिया का सबसे सच्चा समय दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है…!!
सभी को बाल दिवस की बधाई
13▪️
हम है इस भारत के बच्चे हम नहीं है अकाल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे…!!
14▪️
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है,
और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है…!!
Happy Bal Diwas

15▪️
नानी की कहानियां थीं परियों का ख्वाब था,
बचपन के मोड़ पर खुशियों का सैलाब था…!!
16▪️
सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएं,
पूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं…!!
Bal Diwa Shayari In Hindi
17▪️
आज है बाल दिवस यह भुला न देना,
भूलकर भी आज के दिन हमें रुला न देना…!!
18▪️
आज हमसे न कहना कुछ भी,
बाल दिवस के इस मौके पर,
साल भर बहुत सुनी आपकी,
अब अपनी कहेंगे इस अवसर पर…!!
19▪️
उस महान शख्सियत को सलाम,
जो अपना जन्म दिवस कर गया बच्चों के नाम…!!
बालदिवस की शुभकामनाएं
20▪️
अच्छाई के रस्ते सदा चलना बच्चों,
देश-समाज व दुनिया में नाम करना.
माता पिता को भी हो तुम पर गर्व,
जिंदगी में कुछ ऐसा काम करना…!!
21▪️
किसी बात की न थी टेंशन न करते थे किसी की फिक्र,
गुस्सा क्या है कभी न जाना बचपन इतना सुहाना था…!
हैप्पी चिल्ड्रन डे
Childrens Day Shayari In Hindi
22▪️
बच्चे हैं हम प्यारे प्यारे, माता पिता की आंखों के तारे,
चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर मिलकर मौज करें हम सारे…!!
23▪️
बिन बच्चों के होता घर सूना,
उन्ही से होती घर की पहचान,
लेकर बचपन में सबक जीवन का,
देश के विकास में ये देते योगदान…!!
हैप्पी चिल्ड्रन डे

24▪️
बाल दिवस का दिन है खास,
पढ़ाई न आएगी आज हमको रास…!!
हैप्पी चिल्ड्रन डे
25▪️
बच्चे होते हैं भगवानका रूप,
न करों कभी इनका अपमान,
भावनाएं सदा समझों इनकी,
जीवन बनेगा सबसे खुशहाल…!!
हैप्पी चिल्ड्रन डे
26▪️
बच्चे होते हैं देश के विकास का आधार,
चलो करें चाचा नेहरू के सपनों को साकार…!!
बाल दिवस की शुभकामनाएं
27▪️
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था…!!
Childrens Day Shayari
28▪️
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम…!!
29▪️
जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता…!!
30▪️
नन्हें बच्चो के नन्हे हाथों को चंदा सितारों को छूने दो,
चंद पुस्तकें पढ़कर ये भी हमारे जेसे हो जायेगे…!!
31▪️
हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नाता,
यही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता…!!
32▪️
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं उसे कैसा,
भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं…!!
33▪️
हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है…!!
Childrens Day Shayari In Hindi For Fb
34▪️
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं, उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं, बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें…!!
36▪️
दिखने में वो छोटा है, पर ख्वाब हैं उसके बड़े,
देश से करता प्यार बेशुमार, मिले उसको खुशिया अपार…!!
37▪️
सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएं,
पूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं…!!
37▪️
बेफिक्र होकर बोलते थे सच, जब हम भी कभी बच्चे थे,
प्यारे थे सबके इतना हम, लगता था सबसे अच्छे थे…!!
38▪️
कौन कहता है बच्चे नादान होते हैं,
उनके भी हम पर बहुत एहसान होते हैं…!!
39▪️
दिल को हमेशा बच्चा बनाए रखिए,
छोटे छोटे ख्वाब सजाए रखिए,
चाहे जितना कर लो ऊंचाई हासिल,
अपने पैर धरती पर सदा जमाए रखिए…!!
Bal Diwa Shayari In Hindi
40▪️
बच्चों की प्यारी मुस्कान पर फिदा होता है सारा जहान,
क्योंकि उनके सिर पर हमेशा हाथ रखता है भगवान…!!
41▪️
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार…!!
Happy Bal Diwas
42▪️
चाचा नेहरू तुझे सलाम अमन शांति का दे पैगाम,
जग को जंग से तूने बचाया हम बच्चों को भी मनाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,
चाचा नेहरू तुझे सलाम…!!
43▪️
मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे…!!
44▪️
चाचा का है आज जन्मदिन सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से हम बच्चे सब महकाएंगे…!!
45▪️
आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे, चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे…!!
46▪️
मां की कहानी थी परीयों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,..!!
बाल दिवस की शुभकामनाएं
47▪️
बचपन बड़ा सुहाना होता है,
हर गम से अनजाना होता है,
दिन कटते हैं हंसते हंसते,
न कोई अपना बेगाना होता है…!!
48▪️
बच्चे होते हैं बहुत नादान,
दिन भर करते हैं शैतानी,
पर मन के होते हैं सच्चे,
बात समझ लो ये अच्छे से…!!
हैप्पी चिल्ड्रन डे
49▪️
बच्चों तुमसे अच्छा नही कोई, बच्चों तुमसे सच्चा नहीं कोई,
बड़े भी बनना चाहे तुम जैसे, पर ये बात तुमसे कहें कैसे…!!
50▪️
हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Childrens Day Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.