Chehra Shayari के पोस्ट में आपको मिलेगा Chehra Shayari In Hindi, Chehra Shayari 2 Line, Chehra Status In Hindi, Chehra Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Chehra Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है. ताकि आप चेहरा ( Chehra ) पर शेरो शायरियों के कलेक्शन को पढ़ सके.
हमारे इस कलेक्शन में आपको शायरियो के साथ साथ उनके इमेजेज के कलेक्शन भी मिलेंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया परशेयर कर सके है.
Chehra Shayari
1.
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा…!!

2.
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे…!!
3.
है यहाँ लाख चेहरे,
पर कोई उनसा नही है,
अरे दिल भर के देखने के बाद,
भी दिल को भरता नहीं है…!!
Chehra Shayari In Hindi
4.
इन ज़माने वालो को मत करो खबर,
जालिम चाँद को देखना छोड़ कर आपका दीदार करने लगेंगे…!!
5.
ये मासूम सा चेहरा दिखाओ,
प्यार करते हो तोह आओ,
हर लम्हा तनहा सा लगता है,
यूँ न दुर अब जाओ…!!

6.
गलत नहीं होता अंदाजे चेहरा,
क्योंकि कुछ लोग जैसे दिखते है वैसे ही होते है…!!
Chehra Shayari 2 Lines
7.
एक चेहरा जो मेरी आँखों में आबाद हो गया,
इतना उसे पढ़ा की मुझे याद हो गया…!!
8.
खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा,
निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है…!!

9.
रूह का क़र्ब भी चेहरे पे सजा लाए हैं,
हम खदो-ख़ाल को आईना बना लाए हैं…!!
Chehra Shayari Urdu
10.
मेरी आवाज़ हि पर्दा है मेरे चेहरे का,
मैं हूँ खामोश जहाँ मुझको वहाँ से सुनिये…!!
11.
कलम क्यों थमी है शब्दों की कमी है,
पढ़ लो मेरा चेहरा आँखों में नमी है…!!
Chehra Shayari Image
12.
बड़ी हिम्मत है तुम में जो आईना खरीद लाये,
कैसे देख पाओगे अपना असली चेहरा…!!

13.
मेरे एहसास में खुदको जताना नही आता,
और तू कहता है मेरा चेहरा तुझे पसंद नही आता…!!
14.
इस तरह से भी कुछ लोग ख़त लिखा करते है,
कि लफ़्ज़ों के साथ चेहरे भी दिखा करते है…!!
Chehra Shayari For Gf
15.
मेरी हर एक मंज़िल को राह मिल जाये,
तेरा चेहरा जब नज़र आये…!!
16.
सिर्फ चेहरा ही नहीं शख्सियत भी पहचानो,
जिसमें दिखता हो वही आईना नहीं होता…!!

17.
प्यार का जज्बा भी क्या ख्वाब दिखा देता है,
इक अजनबी चेहरे को महबूब बना देता है…!!
Khubsurat Chehra Shayari
18.
हमें पढ़ाओ ना रिश्तों की कोई और क़िताब,
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ मैंने…!!
19.
कितने चेहरे थे हमारे आस-पास,
तुम ही तुम दिल में मगर बसते रहे…!!

20.
दर्द देख आंसूं खुदको छिपाना नही आता,
और तू कहता है मेरा चेहरा तुझे पसंद नही आता.
Masoom Chehra Shayari
21.
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले आँचल तुम्हारा हो.
22.
चेहरे पे चमचमाती हुई धूप मर गई,
सूरज को ढलता देख के फिर शाम डर गई.
23.
यही चेहरा, यही आँखें, यही रंगत निकले,
जब भी कोई ख्वाब तराशूँ, तो तेरी ही सूरत निकले.
Tera Chehra Shayari
24.
तेरा चेहरा हैं जब से मेरी आँखों में,
लोग मेरी आँखों से जलते हैं.
25.
तेरे चेहरे में ही तो बसा हैं मेरा खुदा,
दुआ कुबूल हो तो खत्म कर दीजिए ये सजा…!!
Chand Sa Chehra Shayari
26.
आँख से आँसू न गिरे, तो कविता कैसी,
चेहरे पे मुस्कान न आये, तो कविता कैसी…!!
27.
मुझसे प्यार खुदको दिखाना नही आता,
और तू कहता है मेरा चेहरा तुझे पसंद नही आता…!!
28.
कोई मंजिल कोई रास्ता तोह दे दे,
मेरे होने का राबते दे दे,
क्या हिलसिला है ये चाहत का,
चेहरा दिखा दे मुझे और रहत दे दे…!!
Haseen Chehra Shayari
29.
मोहब्बत तेरी जिस्म है न रूह से,
बात तोह तेरे चेहरे पर आके अटक गयी है…!!
30.
चमक यूँ ही नही आती है, खुद्दारी के चेहरे पर,
अना को हमने दो-दो वक़्त का फाका कराया है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Chehra Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.