Chand Shayari के कलेक्शन में आपको मिलेगा Chand shayari 2 Line, Chand Shayari In Hindi के कलेक्शन को, जहा आपको मिलेंगे Chand Shayari और वो भी हिंदी में.
दोस्तों आज का आर्टिकल ख़ास चाँद की चांदनी क्वे दिवानो के लिए बनाया गया है जिससे की आप चाँद पर शायरी के मजे ले पाए, तो दोस्तों चलिए शुरू करते है आज के आर्टिकल को पढना.
Chand Shayari
1. चाँद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िंदगी ज़िंदगी से प्यारे आप.
2. मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा हैं, वो तारों में तन्हा हैं और मैं हजारों में तन्हा.
3. बंद रखते हैं जुबान लब नहीं खोला करते, चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते.
इन्हें भी पढ़े :- Best 50+ Bahane Shayari, Status In Hindi
4. ना जाने किस रैन बसेरो का तालाश हैं इस चाँद को, रात भर बिना कम्बल भटकता रहा हैं इस सर्द रातो में.
5. चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर, खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर.
6. ऐ चाँद चला जा क्यों आया है तू मेरी चौखट पर, छोड़ गया वो शख्स जिसके धोखे में तुझे देखते थे.
Shayari On Moon
7. वो थका हुआ मेरी बाहो में जरा सो गया था तो क्या हुआ, अभी मैं ने देखा हैं चाँद भी किसी शाख ए गुल पे झुका हुआ.
8. एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे मुद्दत बीती जाती हैं, एक वो दिन थे जब चाँद खुद हमारी छत पे आता करता था.
9. न चाहकर भी मेरे लब पर ये फरियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है.
10. मेरा और उस चाँद का मुक़द्दर एक जैसा है, वो तारो में तन्हा मैं हजारो में तन्हा.
Chand Shayari 2 Line
11. चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों, दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें.
12. बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद, कोई साजिश छुपा रहा है चाँद.
13. चलो चाँद का किरदार अपना लें हम, दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें.
14. आज टूटेगा गुरूर चाँद का देखना दोस्तो, आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है.
Chand Status In Hindi
15. रातो में टुटी छतों पे टपकता है चाँद, बारिशों सी हरकते भी करता हैं चाँद.
16. चाँद मत माग मेरे चाँद जमी पर रहकर, खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर.
17. सारी रात गुजारी हमने इसी इंतजार में, कि अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में.
इन्हें भी पढ़े :- Best 90+ Shayari On Barish ( बारिश पर शायरी )
18. बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग, बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग.
19. चाँद हो या न हो, चांदनी रात है, मैं तेरे साथ,तू मेरे साथ है.
20. दिन में चैन नहीं ना होश हैं रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में.
21. दिन में चैन नहीं ना होश है रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में.
22. वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा, तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ आज शाम से मैं.
23. दिन में चैन नहीं ना होश है रात में, खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में.
24. तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों, ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है.
Chand Status 2 Line In Hindi
25. चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है, उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है.
26. मुन्तज़िर हूँ कि सितारों की जरा आँख लगे, चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके.
27. सुबह हुई कि छेडने लगता है सूरज मुझको, कहता है बडा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो.
Romantic Chand Shayari In Hindi
28. तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों, ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है.
29. तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैं, चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ.
इन्हें भी पढ़े :- Best 60+ Baat Shayari 2 Line ( बात पर शायरी )
30. हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी, तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी.
31. वो चांद भी शरमा जाएगा, मेरे चांद के दीदार से.
32. मेरी निगाहों में एक ख़्वाब आवारा है, चाँद भी देखूं तो, चेहरा तुम्हारा है.
33. मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं, जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं.
34. कोन कहता हैं कि चाँद तारे तोड़ लाना जरुरी हैं, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज वही काफी हैं.
Moon Shayari In Hindi
35 .तस्वीर बना कर तेरी आसमा पे टांग आया हूँ, और लोग पुछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हैं.
36. रात भर तेरी तारिफ़ करता रहा चाँद से, चाँद इतना जला कि सूरज हो गया.
37. खुबसुरत गजल जैसा हैं तेरा चाँद सा चेहरा, निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लव इरसाद करते हैं.
38. आज टुटेगा गुरुर चाँद का तुम देखना यारो, आज मैने उन्हें छत पर बुला रखा हैं.
39. चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको, आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया.
Chand Par Shayari 2 Line
40. ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो, मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में.
41. ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सुरत दी हैं, उस ही मालिक ने मुझे भी तो मुहब्बत दी हैं.
42. क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ, ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है.
इन्हें भी पढ़े :- 80+ Best 2 Lines Shayari On Bachpan
43. डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा, चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद.
44. वो मेरा यार है ना जो आसमान में रहता है, चमकता जरुर है पर हर रात अंदाज बदल कर आता है.
Final Woerd :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Chand Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.