Chahat Shayari के पोस्ट में आप पढ़ सकते है, Chahat Shayari In Hindi, Chahat Shayari 2 Line, Chahat Status In Hindi, Chahat Status 2 Line, के जबरजस्त कलेक्शन. जिसे आप पढ़कर इस पोस्ट के मजे उठा पायेंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Chahat Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Chahat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Chahat Shayari
1▪️
सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,
वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे…!!
2▪️
ऐ सुनो तुम इतने भी अच्छे नही हो,
बस मेरे चाहत -ए-दिल ने सिर पर चढा रखा है…!!
3▪️
मेरा वजूद मिट रहा है इश्क़ में तेरे,
अब यह ना कहना की जिस्म की चाहत है मुझे…!!
Chahat Shayari Gulzar
4▪️
तेरी चाहतो पर मुझे ऐतबार है,
इसलिए मुझे तुमसे खुद से ज्यादा प्यार है…!!
5▪️
चाहतों का सफर जब खत्म होता है,
हकीकत में जिंदगी तभी शुरू होती है…!!
6▪️
अकेले वारिस हो तुम,
मेरी बेशुमार चाहतों के…!!
7▪️
दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो,
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है…!!
Chahat Shayari In Hindi For Girlfriend
8▪️
जहर भी खालो और मौत भी ना हो,
ऐसी चाहत हो तो इश्क कर लो कोई मुझसे…!!
9▪️
वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है…!!
10▪️
मज़ा आ जाए, गर हो जाए इतना अबकी बारिश में,
हमारी चाहत के आँसू तुम्हारी छत पे जा बरसें…!!
11▪️
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही…!!
Chahat Shayari Image
12▪️
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है…!!
12▪️
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले,
राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर…!!
13▪️
इंसान की चाहत कि उङने को पर मिले,
और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले…!!
14▪️
ढूढने चला था एक शख्स की चाहत,
खुद को भी खो दिया उसकी मोहब्बत मे…!!
15▪️
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये,
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये…!!
Teri Chahat Shayari
16▪️
आरज़ू मेरी, चाहत तेरी,
तमन्ना मेरी, उल्फत तेरी,
इबादत मेरी, मोहब्बत तेरी,
बस तुझ से तुझ तक है दुनिया मेरी…!!
17▪️
वक्त चाहत नही होती तो तेरे करजज़ार होते,
एक पल के लिए भी हम तलाबदार न होते…!!
18▪️
उम्र के साथ चाहत घट जाती है,
जिम्मेदारियाँ बढ़ी तो चाहत बँट जाती है…!!
Tujhe Dekhne Ki Chahat Shayari
19▪️
अपनी चाहत का यूँ पता देना,
जब सामना हो तो मुस्कुरा देना…!!
20▪️
बहुत गुमनाम है चाहत के रास्ते,
तू भी लापता मैं भी लापता…!!
21▪️
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है…!!
22▪️
एक तो मेरी चाहत और दुसरा इश्क का बुखार,
शहर का तापमान 50 डिग्री ना हो तो क्या हो ?
23▪️
कुछ तो है कहीं, ये जो थोड़ा प्यार-सा है,
नशा है तेरा, चाहत या इक ख़ुमार-सा है…!!
Tumhe Pane Ki Chahat Shayari
24▪️
होगी कितनी चाहत उस दिल में,
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद…!!
25▪️
दूर होना किस्मत में था,
अलग होना चाहत थी तुम्हारी…!!
26▪️
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह…!!
27▪️
कोई चाहत की बात करता है,
तो कोई चाहने की,
हम दोनोँ आज़मा के बैठे हैँ,
ना चाहत मिली ना तो चाहने वाले…!!
Jeene Ki Chahat Shayari
28▪️
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते…!!
29▪️
तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया होता,
तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता…!!
30▪️
कभी नफरत कभी चाहत से मुझे देखता है,
देखने वाला ज़रूरत से मुझे देखता है…!!
31▪️
तुझे पाने की उम्मीद नहीं फिर भी इंतज़ार है,
चाहत अधूरी ही सही पर तेरे लिए बेशुमार है…!!
Tumse Milne Ki Chahat Shayari
32▪️
कई बार ये सोच के दिल मेरा रो देता है,
कि तुझे पाने की चाहत में मैंने खुद को भी खो दिया…!!
33▪️
एक चाहत थी, तेरे साथ जीने की,
वरना, मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी…!!
34▪️
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही, तुम हमसे मोहब्बत करते…!!
Dekhne Ki Chahat Shayari
35▪️
लत भी कमाल की चीज़ है,
ना चाहते हुए भी चाहत बन जाती है…!!
36▪️
चाहत की राहो में काँटा भी फुल है,
चाहत को तौलना दुनिया की भूल है…!!
Adhuri Chahat Shayari
38▪️
हमको अब हसरत नहीं रही किसी को पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…!!
39▪️
अपनी चाहत का इजहार कब करोगी,
उम्र बीत रहा है प्यार कब करोगी…!!
Chahat Par Shayari
40▪️
मेरी चाहत का ये कैसा सिला दिया है,
मेरी हर खुशी को मिट्टी में मिला दिया है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Chahat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.