Best 120+ Blood Donation Slogans 2023 / Blood Donation Quotes

Blood Donation Slogans

Blood Donation Slogans की पोस्ट  14 जून रक्तदान दिवस पर आधारित हैं. जिसमे  Slogans On Blood Donation, Blood Quotes पढ़ने को मिलेगा, जो जागरूक करेगा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए 

दोस्तों आज की पोस्ट Awareness Quotes से लिया गया हैं जहा आपको अलग-अलग विषयों पर आधारित  जागरूकता से भरे नारे मिलेंगे. जिनके ज़रिये आप लोगो को जागरूक कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं आज के इस आधुनिक युग में मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की कर ली. हर एक रोगों से लड़ने के लिए नए नए अविष्कार किये,  कृत्रिम अंगों को बनाया, उन्हें सफलता पूर्वक उसका प्रत्यारोपण भी किया।

लेकिन मेडिकल साइंस कितनी भी तरक्की कर ले, अगर उनके पास जीवनरूपी दौड़ रहे खून (Blood) सही समय पर उपलब्ध नहीं होगा तो वो कुछ भी नहीं कर सकते एक बीमारी या हादसे में घायल इंसान के जीवन को बचाने के लिए।

Blood Donation Day Slogans के पोस्ट का एकमात्र उद्देश्य हैं कि जन-जन में रक्त दान महादान के महत्व और विशेषताओं को बताना हैं नारों के द्वारा।

कि आप भी अपना 20 मिनट का समय दे कर किसी एक व्यक्ति की जान को बचा सकते हैं.  किसी एक इंसान के जीवन को बचाने वाले मसीहा बन सकते हैं।


Blood Donation Slogans 


रक्तदाता दिवस कब है? 

Blood Donation Day 14 जून को मनाया जाता हैं. जिसकी शुरुआत। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 1997 में की गयी. जिसका प्रमुख उद्देश्य था की जन-जन में रक्तदाता दिवस के प्रति लोगो को जागरूक करना, और उन्हें अलग अलग कार्यक्रमों द्वारा बताना कि अपनी स्वेच्छा से रक्त दान कर के किसी का जीवन बचा सकते है।

साथ उनका उस समय एक और उद्देश्य रहा की विश्व के प्रमुख 124 देश भी स्वैच्छिक रक्तदान को ही बढ़ावा मिले।

14 जून को मनाया जाने वाला रक्तदान दिवस पुरे विश्व में लगभग 49 देशों में मनाया जाता हैं।

तो अब आईये चलते हैं लोगो को रक्तदान दिवस के लिए जागरूक करने वाले नारों की तरफ और शुरुआत करते हैं 2020 Blood Donation Day  Slogans पोस्ट की।

14 जून 2020 रक्तदाता दिवस पर जन-जन को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक करते है, की आप भी बने हमारी तरह सबसे बड़े दान के पुन्य के भागी. और किसी एक जीवन और मौत से लड़ते इंसान के जीवन के रक्षक बने।

2020 Blood Donation Slogans In Hindi


रक्तदानी महा दानी

Blood Donation Slogans hindi

गांव शहर सबको समझाएं, रक्तदान के फायदे बताएं

रक्तदान इक यज्ञ है, मानवता के नाम, आहूति अनमोल है, लगे ना इसमें कोई दाम।

रक्तदान मानव कल्याण, रक्तदानी है महान।

  • ब्लड डोनेशन कीजिये, समय समय पर आप, मन में आये पुण्यता, तन होगा निष्पाप।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम।[/su_note]

ना जाने कितने लोगो के दुखो का करोगे समाधान वर्ष मे एक बार अवश्य करो रक्तदान ।।

अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान जरुरी है, ये जन कल्याण की धुरी है ।।[/su_note]

रक्तदान के ओर कदम बढ़ाओ, जरुरतमंदो के जीवन में खुशिया लाओ ।।

रक्तदान करना किसी तीर्थ करने से कम नही है ।।

रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है ।।

Blood Donation Slogans in hindi

रक्तदान – जरूरतमंद को जीवन दान ।।

अपने रगो में बहते लहु का करो उपयोग, इसको दान करके करो इसका सदुपयोग ।।

[su_note note_color=”#3c245e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाये जाने वाले Forest Day in India पर Van Mahotsav Quotes, Slogan On Van Mahotsav. को आप पढ़ना चाहते हैं. और वन संरक्षण स्लोगन द्वारा वनों के प्रति लोगो को जागरूक कर देश की सेवा करना चाहते हैं पढ़े आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए पोस्ट को [/su_note]

आप इन्हें भी पढ़े:- Van Mahotsav Slogan in hindi 2020 Forest Day in India Poster
रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी, रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी ।।

मानवता के हित मे काम कीजिये, रक्तदान मे भाग लीजिये ।।

प्यार से बच्चे खुश, आदर से बड़े खुश, दया से पशु खुश, पर रक्तदान से स्वयं ईश्वर खुश ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान एक फर्ज है, यही हम सब का धर्म है ।।[/su_note]

मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान ।।
  • रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान ।।

  • भगवान् की दिया अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे, रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे ।।[/su_note]

रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे, रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे ।।

रक्तदान इन्सानियत की पहचान, आओ करें रक्तदान ।।

रक्त दान करें और हमेशा के लिए किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहें ।।
रक्त है ईश्वर का वरदान, वर्ष में एक बार इसे तुम अवश्य करो दान ।।

रक्तदान कीजिए राष्ट्रिय एकात्मता बढाइये ।।

रक्तदान देकर किसी मरते को बचा सकते हो, इस कार्य से तुम कितने जीवन सवार सकते हो ।।

खुद की एक पहचान बनाये, चलो रक्तदान कराये ।।

रक्तदान का दो उपहार, जरुरमंदो के जीवन में लाओ खुशिया और प्यार ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान ।।[/su_note]

रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा ।।

रक्तदान दिवस पर स्लोगन्स

रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये ।।

आप के द्वारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है ।।

चलो करें हम रक्तदान, और बनें देश का हम अभिमान ।।

रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे ।।

छोड़ के सारे दूसरे काम, चलो करें हम रक्तदान ।।

रक्तदान की राह पर, निकला पूरा देश सारे जग में भेज दो, भारत का सन्देश ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान ।।[/su_note]

रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार 14 जून के दिन हमें, रहना है तैयार ।।

blood donation quotes

रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान ।।

आपका किया रक्तदान, जरूरतमंद के लिए हैं जीवनदान ।।

[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप भी पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण को समाप्त करने और धरती को बचाने की मुहीम में शामिल होना चाहते हैं तो, हमारे द्वारा पृथ्वी बचाओ, प्रदूषण हटाओं. के नारों पर आधारित पोस्ट जरुर पढ़े .. [/su_note]

आप इन्हें भी पढ़े:- 101+ Slogan On Save Earth Hindi, English Poster 2020
रक्तदान को ना बनाओ मजबूरी, रक्तदान है बहुत जरुरी ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]यदि करना हो मानव सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा ।।[/su_note]

स्वेच्छा से करो रक्तदान, जीवन में पाओ महान स्थान ।।

एक कदम रक्तदान, आपके मानवता की है पहचान ।।
रक्तदान में ना करो संकोच, रक्त दान करो निःसंकोच।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान अपनाएंगे, खुद की पहचान बनाएंगे ।।[/su_note]


Blood Donation Slogans

slogans on blood donation

रक्तदान भी वर्तमान समय में गौ दान से कम नही है।।

जैसे धरती पर नदियाँ बहती है, वैसे ही धमनियों में रक्त बहता है. नदियाँ परोपकार करते हुए बहती है, सोचिए, हमारी धमनियाँ क्या परोपकार का पुण्य कमा पाती है ?

थोड़ा साझा करें, थोड़ा देखभाल करें,  रक्तदान करें ।।

रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये, इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात।।[/su_note]

धनदाता एक दिन याद रहता है, वस्त्रदाता एक माह याद रहता है, ग्रन्थदाता एक वर्षयाद रहता है, पर रक्तदाता जीवनभर याद रहता है ।।

मेरा दिल कहता है एक बात, रक्तदान करो हर बार।।

अपने रक्त का दान करे, इस जीवन का कल्याण करे ।।
हजारों वर्षों तक मानव ने मानव का रक्त बहाया, धरती के इतिहास में पहली बार मौका आया कि एक मानव का खून मानव के काम आया ।।
अन्धविश्वास की छोड़िये बात, रक्तदान की करिये शुरुआत।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]यदि करना हो मानव सेवा, रक्तदान है उत्तम सेवा।।[/su_note]

रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा दान है न दूजा ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]आपका रक्त दुसरों का जीवन है ।।[/su_note]

Blood Donation Slogans In English


[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]We need each Other, Donate Blood![/su_note]

हमें एक-दूसरे की जरूरत है, रक्तदान करें।

Life is in Blood – donate Blood – Give Life!

जीवन रक्त में है, रक्त दान करो, जीवन दो।
  • A few Drops of your Blood can help a Life to Bloom!
आपके रक्त की कुछ बूँदें जीवन को खिलने में मदद कर सकती हैं।
  • A Donation of Blood means a few minutes to you, but a Lifetime for Somebody else!
रक्त दान करने का अर्थ है आपके लिए कुछ मिनट, लेकिन किसी और के लिए जीवन भर।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Donate Blood and be a Hero of someone’s Life![/su_note]

रक्त दान करें और किसी के जीवन का हीरो बनें।

Blood Donation is the way to Stay Healthy!

रक्तदान स्वस्थ रहने का तरीका है।
  • Are you the blood donor who saved my life?
क्या आप रक्तदाता हैं जिन्होंने मेरी जान बचाई?

Donate Blood so that others may Live!

रक्त दान करें ताकि दूसरे भी जीवित रहें।
  • There is a Hope of Life to someone in your blood Donation!
आपके रक्तदान में किसी के जीवन की आशा है।
  • The Blood Donor of Today may be recipient of Tomorrow!
आज का रक्तदाता कल का प्राप्तकर्ता हो सकता है।
  • Opportunities knock the Door sometimes, so don’t let it Go and Donate Blood!
अवसर कभी-कभी दरवाजा खटखटाते हैं, इसलिए इसे जाने न दें और रक्त दान करें।
2020 Blood Donation Slogans English

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Every blood donor is a life saver![/su_note]

हर रक्तदाता जीवन रक्षक है।
  • Your droplets of Blood may Create an ocean of Happiness!
आपके खून की बूंदें खुशी का एक महासागर बना सकती हैं।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]Help to Save a Life, Donate Blood![/su_note]

एक जीवन को बचाने में मदद करें, रक्त दान करें।

The Gift of Blood is the Gift of Life!

रक्त का उपहार जीवन का उपहार है।

Recycle yourself, Donate Blood!

अपने आप को रीसायकल करें, रक्तदान करें।

A Drop of Blood can Save a life! Don’t Waste it and Donate Blood!

रक्त की एक बूंद एक जीवन बचा सकती है! इसे बर्बाद न करें और रक्त दान करें।
  • Blood Donation will cost you nothing, but it will Save a Life!
रक्तदान से आपको कुछ भी खर्च नहीं होगा, लेकिन यह एक जीवन बचा लेगा।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]You have the Power to Save a Life![/su_note]

आपके पास एक जीवन बचाने की शक्ति है।

2020 Blood Donation Quotes


रक्त ही जीवन हैं रक्तदान जरुर करे.
केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए, कभी जीवन में एक बार रक्तदानकरके प्रभु-पूजा का नया आनन्द लीजिए ।।

रक्त का प्रसार जीवन के लिए होता है रक्तदान जरुर करे ।।

बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान, बड़ों के लिए कीजिए सेवादान, समाज के लिये कीजिए योगदान, पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान ।।

[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप गंगा प्रदुषण को लेकर चिंतित हैं और गंगा सफाई योजना से जुड़ना चाहते हैं. और गंगा सफाई अभियान के लिए जन-जन में जागरूकता लाने चाहते हैं तो. हमारे Slogans On River Pollution In Hindi की पोस्ट जरुर पढ़े और शेयर करे नारों को और जागरूक करे लोगो को. .. [/su_note]

आप इन्हें भी पढ़े:-  2020 Clean Ganga Slogans 
रक्तदान करने मै कभी पीछे मत हटना, रक्तदान करके दुर्घटना ग्रस्त का जीवन बचाना ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान करो, जीवन में अनगिनत रंग भरो ।।[/su_note]

2020 Blood Donation Day
रक्त की हर एक बूँद जरूरी, रक्तदान से होगी मानवता पूरी ।।
आपको रक्त दान के लिए एक बड़ा दिल और मुक्त मन की ज़रूरत है इसके लिए धन और ताकत की जरूरत नही पड़ती ।।
जो अन्न दे वह अन्नदाता, जो धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता, पर जो रक्त दे वह जीवनदाता ।।

रक्तदान का करो फैसला, जीवन में अपने भरो हौंसला ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]हर किसी को प्रेरित करें रक्तदान के लिए, ये अत्यंत जरुरी है जीवनदान के लिए ।।[/su_note]


Blood Donation Poster

रक्त देने के लिए आपको न तो अतिरिक्त शक्ति और न ही अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता होती है और आप फिर भी किसी का जीवन को बचा लेंगे ।।

थोड़ा साझा करें, थोड़ा देखभाल करें आप भी रक्तदान करें ।।

अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती हैं, इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें ।।
एक माँ की उम्र उसके बच्चे को नहीं बचा सकती , लेकिन आपका रक्तदान किसी का भी जीवन जरुर बचा सकता है ।।

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है, लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है ।।

युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए , रक्तदान कोई नुकसान नहीं है, बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं ।।[/su_note]


Blood Donation Slogans in Hindi

जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य रक्तदान है. रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाया जा सकता है ।।

रक्तदान करके स्वस्थ्य बनो, शरीर में शुद्ध रक्त का संचार करो ।।

अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती हैं, इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें ।।

[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ना चाहते हैं और अपने देश को स्वच्छ बनाना चाहते हैं और लोगो को भी जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी नीचे दी गयी पोस्ट Swachh Bharat Abhiyan Slogan को जरुर पढ़े और एक जागरूक नागरिक बने… [/su_note]

आप इन्हें भी पढ़े:-  2020 Swachh Bharat Slogan in Hindi, English
रक्तदान ना करना है बहुत क्षतिपूर्ण, क्योंकि इसका हर कतरा है महत्वपूर्ण ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]हँसते हँसते कीजिये, रक्तदान का काम, ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम ।।[/su_note]


Blood Quotes 2020


पल दो पल का काम है, रक्तदान श्रीमान, दिनचर्या में आएगा, नहिं तनिक व्यवधान ।।
आपके के द्वारा किया गया रक्तदान, किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है ।।

[su_note note_color=”#b6130e” text_color=”#ffffff” radius=”0″]रक्तदान से होता है स्वास्थ्य अच्छा, इससे कर पाओगे लोगो के जीवन की रक्षा ।।[/su_note]

आज का रक्त दान करने वाला रक्तदाता कल के लिए प्राप्तकर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान करे ।।

End Post :-

[su_note note_color=”#382454″ text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों आज  के इस  14 जून 2020 रक्तदान दिवस पर नारे की पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥[/su_note]

[su_note note_color=”#14384a” text_color=”#ffffff” radius=”0″]दोस्तों अगर आप Save Water Slogans in Hindi विचारो को पढ़ना चाहते हैं और जल बचाओ अभियान का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े [/su_note]

आप इन्हें भी पढ़े:- 135+ World Water Day Slogan  Poster 2020

Conclusion

【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा 2020 Blood Donation Slogans in Hindi – English, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी रक्तदान महा दान  को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे

और लोगो से अपील करेंगे की आप भी 14 जून को मनाये जाने वाले रक्तदान दिवस में भाग लेंगे और स्वैच्छिक रक्तदान कर इस मिशन का हिस्सा बनेंगे और एक ज़िन्दगी को बचायेंगे..

दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *