Birthday Wishes for Father in Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Birthday Wishes for Dad in Hindi, Birthday Wishes for Father in Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Birthday Wishes for Father का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Birthday Wishes for Father in Hindi की पोस्ट को साझा किया है. ताकि आप अपने पिता जी ( Father ) को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक प्यार भरे शुभकामनाए दे सके.
हमारे इस कलेक्शन में आपको शुभकामनाओ के साथ साथ उनके इमेजेज के कलेक्शन भी मिलेंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आज के आर्टिकल को पढना.
Birthday Wishes for Father in Hindi
1▪️ बार बार यह दिन आए, बार बार यह दिल गाए, पापा जिए हजारों साल यह है, मेरी आरजू , आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
2▪️ पापा का प्यार सबसे प्यारा है, पापा के साथ रिश्ता सबसे न्यारा है, इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही रिश्ता दुनिया में मेरे लिए सबसे प्यारा है…!! Happy Birthday Papa

3▪️ आज पापा को मैं क्या उपहार दूँ मेरी जिंदगी में पापा है सबसे प्यारे आप पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं…!!
4▪️ दिमाग में दुनिया भर की परेशानी फिर भी दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं पिता हैं…!!
Latest Birthday Wishes for Father in Hindi
5▪️ बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेखौफ होकर चलते है जब हम बचपन मे पिता की ऊँगली पकड़कर चलते है…!! Happy Birthday Dad

6▪️ बेमतलब सी इस दुनिया में, वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है…!! Happy Birthday Papa
7▪️ चाहे कुछ भी हो जाए, मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी…!! हैप्पी बर्थडे डैशिंग डैडी
8▪️ मेरी जिंदगी के सुपरमैन होने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया और खूब सारा प्यार। जन्मदिन की बधाई पिताजी…!!
9▪️ आज से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता आपको यह बताने के लिए कि आपके घर में पैदा होकर कितना खुशकिस्मत हूं मैं। जन्मदिन की खूब बधाई पापा…!!
10▪️ कितनी बार मेरा खुद में विश्वास खो जाता है, लेकिन हर बार मैं उस मुश्किल वक्त को पार कर देता हूं। क्योंकि आपका हमेशा मुझमें विश्वास रहा है…!! Happy Birthday Dad

11▪️ आई लव यू डैड और आपको हैप्पी से भी हैप्पी वाला बर्थडे…!!
12▪️ मैं बड़ा होकर आपके जैसा बनना चाहता/चाहती हूं, ताकि आप देख पाएं कि आपने अपनी फैमिली के लिए कितना कुछ किया है। हैप्पी बर्थडे डैड…!!
Birthday Wishes for Father in Hindi Facebook
13▪️ एक परफेक्ट डैड के परफेक्ट बच्चे की तरफ से परफेक्ट बर्थडे की परफेक्ट विश। हैप्पी बर्थडे डियर डैड…!!
14▪️ मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, और मेरे मान है मेरे पिता, मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है…!! Happy Birthday Papa
15▪️ जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है, मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है, मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है…!! Happy Birthday Papa
16▪️ हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा, #खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा, रोशन रहे आप #हज़ारों के बीच सदा, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा…!! जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा
17▪️ मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है…!! Happy Birthday My Dear Papa
Best Birthday Wishes for Father in Hindi
18▪️ न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं, ‘पिता’ को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं…!! हेप्पी बर्थ डे पापा

19▪️ पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…!! Happy Birthday Papa
20▪️ अगर मेरी माँ मेरी ज़मीन है तो पिताजी आप मेरा पूरा आसमान हो…!! जन्मदिन मुबारक पिताजी
21▪️ न मजबूरियाँ रोक सकती हैं, न मुसीबतें रोक सकती हैं, आ गए पिता जब बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी नहीं रोक सकती हैं…!! Happy Birthday Papa
22▪️ प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं, सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं…!! Happy Birthday Papa Ji
23▪️ पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब तक समझ पाया…!! जन्मदिन की सुभकामना पापा जी
Birthday Wishes for Father in Hindi Images
24▪️ चंदा ने पूछ लिया तारों से, तारों ने पूछ लिया हज़ारों से, सबसे प्यारा कौन है, पापा हैं मेरे पापा…!!
25▪️ नींद अपनी भुला के सुलाया हैं हमको, आंसू अपने गिरा के हंसाया हैं हमको, गोद में लेकर झुलाया हैं हमको, जीवन की हर खुशी से मिलाया हैं हमको…!! Happy Birthday Papa
26▪️ मंजिल दूर हैं और सफर बहुत है, छोटी सी हैं जिन्दगी लेकिन फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है…!! Happy Birthday Papa
27▪️ मेरी हर छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ हस्ते हस्ते आसानी से सह जाते हो मेरी हर छोटी सी इक्छा के लिए कुछ भी कर जाते हो…!! Love You Papa

28▪️ आज आपसे पापा कुछ है कहना, पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना…!!
29▪️ न मजबूरियाँ रोक सकीं, न ही कोई मुसीबतें रोक सकी, आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी जन्मदिन मुबारक हो…!!
30▪️ नसीब वाले होते जिनके सर पर पिता का हाथ होता है सारी जिद पूरी हो जाती हैं जब घर में पिता का साथ होता है…!!
Birthday Wishes for Father in Hindi Instagram
31▪️ आपका विशेष दिन आपके के लिए जीवन में बहुत सारे आनंदमय क्षण लेकर आए, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई पापा…!!
32▪️ मुझे आप जैसे महान पिता पर बहुत गर्व है, और मैं हमेशा उन सभी पलों को संजो कर रखूंगा, जो अमूल्य पल मैंने आपके साथ बिताये हैं…!! आपका जन्मदिन शानदार हो पिताजी
33▪️ जब मुझे सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तो आप हमेशा मेरे साथ होते है, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा…!! Happy Birthday Papa Ji
34▪️ जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते हैं लोग हजारों मगर, माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते…!!जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

35▪️ दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है…!! आभारी रहूँगा…!! Happy Birthday Papa
36▪️ होठों की हँसी पापा की बदोलत, आँखों में खुशी पापा की बदोलत, पापा किसी से कम नही, ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत…!! Happy Birthday Papa
37▪️ पापा से प्यार खूब पाया है, पापा से ही यह जीवन को खुशियों से सजाया है, जन्मदिन की अनंत बधाई हो आपको पापाजी मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा को पाया है…!!
Birthday Wishes for Father in Hindi Facebook
38▪️ मुझे बेटी नहीं बेटा कहने वाले मेरे प्यारे से पापा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई…!1अपने सपनों को छोड़कर आपने मेरे सपने सजाए, खुश हूं मैं बहुत जो मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए…!! Happy Birthday Papa
39▪️ पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है, सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है…!!
40▪️ पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार…!!
41▪️ उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं परिवार के सपनों के लिए कितना भी मजबूर हो पिता पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है…!!

42▪️ आप हमारे फ़ैमिली का सबसे क़ीमती गहना है आपके बिना हमारा कोई नहीं अपना है…!! हैप्पी ब्रिथडे पापा
43▪️ आसमान से सूरज ने यह पैग़ाम भेजा है, मुबारक़ हो आपको यह जन्मदिन पापा को बेटे ने यह पैग़ाम भेजा है…!!
Birthday Wishes for Father in Hindi
44▪️ पिता से मिला हमें इतना प्यार पिता ही मेरा संसार अब बस यही दुआ है रब से की खुशियां मिले उन्हें हर साल…!! हैप्पी ब्रिथडे पापा

45▪️ पापा का तो क्या ही है कहना, वो तो हमारे परिवार का है गहना, जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पापा…!!
46▪️ मैं बहुत नसीब वाला हूँ, मेरे सर पर मेरे पिता का हाथ है, मेरी सभी ख्वाहिश पूरी हो जाती है, क्योंकि मेरे पापा हमेशा मेरे साथ है…!! हैप्पी ब्रिथडे पापा
47▪️ ए खुदा, मुझे इतनी शक्ति देना कि जैसे मेरे पापा ने मेरी परवरिश की है वैसे ही मैं उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बन सकू…!! Happy Birthday Papa
48▪️ बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं…!!
49▪️ जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है, कोटि नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है…!!

50▪️ जेब खाली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा, मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा…!!
51▪️ प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा, करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा…!! Happy Birthday Papa
Top Birthday Wishes for Father in Hindi
52▪️ पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं, हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं…!! जन्मदिन मुबारक हो पापा
53▪️ सपने सारे तो मैंने देखे थे, लेकिन उनको पूरा कोई और कर रहा थे, वो कोई और नहीं वो थे मेरे प्यारे पापा…!!
54▪️ जब मम्मी डांट रही थी तब कोई चुपके से हंस रहा था वो थे पापा…!! जन्मदिन मुबारक हो पापा

55▪️ जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते हैं लोग हजारों मगर, माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते…!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
Birthday Wishes for Dad in Hindi
56▪️ पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार…!! जन्मदिन मुबारक हो पापा
57▪️ कमर झुक जाती है बुढापे में उसकी सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर, खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर…!! Happiest Birthday Papa
58▪️ पापा मुझे भूल न जाना, गलतियां मेरी, दिल पे मत लेना, भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना…!! Happy Birthday Papa
59▪️ पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है, लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है, और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है…!!! Happy Birthday Papa
Birthday Wishes for Papa in Hindi
60▪️ हे भगवान सभी को मेरे पापा जैसा दिल देना…!! I Love You Papa
61▪️ उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको, अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको, अपने आँसू छुपाके हसाया हमको, कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको…!! Happy Birthday Papa
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Birthday Wishes for Father in Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Birthday Wishes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.