Birthday Wishes For Daughter In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Daughter Birthday Wishes In Hindi, Birthday Wishes For Daughter In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Birthday Wishes For Daughter का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Birthday Wishes For Daughter In Hindi की पोस्ट को साझा किया है. ताकि आप अपने बेटी ( Daughter ) को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक प्यार भरे शुभकामनाए दे सके.
हमारे इस कलेक्शन में आपको शुभकामनाओ के साथ साथ उनके इमेजेज के कलेक्शन भी मिलेंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आज के आर्टिकल को पढना.
Birthday Wishes For Daughter In Hindi

1▪️ बेटा, हम तुम्हारे जन्मदिन के लिये एवं आने वाले भविष्य के लिये आशिर्वाद देते है खूब नाम कमाओ…!1Wish you very Happy Birthday
2▪️ अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया, हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं, जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो, इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी…!!
Daughter Birthday Wishes In Hindi
3▪️ सूरज की किरणें तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!! जन्मदिन मुबारक हो बिटियां

4▪️ चेहरे पे यूँ ही ये मुस्कुराहट खिलती रहे, तु कदम रखे जहाँ साथ तेरे खुशीयाँ चलती रहे…!!
5▪️ जैसे खिले फूल बगिया में,तुम आ खिली मेरे अंगना में,महके जैसे खुशबू फूलों की,जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की…!! हैप्पी बर्थ डे
6▪️ जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।बस यही दुआ है।जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी…!!
Birthday Wishes For Daughter In Hindi From Mother
7▪️ हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,हर दिन खुबसूरत हो,यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो…!!
8▪️ शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;और हम आपको जन्मदिन🥳मुबारक कहते रहें हर बार।जन्मदिन मुबारक बेटी…!!
9▪️ बेटा, खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,चाँद सितारों से सजाए आप को,ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.Happy Birthday My Daughter

10▪️ जिस घर मे होती है बेटियां,रौशनी हर पल रहती है वहां,हरदम सुख ही बरसे उस घर,मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ…!!
Birthday Wishes For Daughter In Hindi From Father
11▪️ फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, कामयाबी चूमे कदम तुम्हारे, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…!!
12▪️ आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये आशीर्वाद, खुशियां आपके दामन से कभी न हों जुदा, ऊपर वाले की रहमतों में कभी कमी न आये, आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए…!!

13▪️ हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें, तुम्हारा जैसी बेटी मिली…!! जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी
14▪️ जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ, किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे, बस यही दुआ है, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी…!!
Beti Ko Birthday Wish In Hindi
15▪️ तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है, तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए ऊपरवाला तुम्हारी झोली में दुनिया भर की खुशियां भर दे…!!
Birthday Wishes For Daughter In Hindi Language
16▪️ दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में, माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में, तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू, हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं…!! हैप्पी बर्थ डे
17▪️ तो हर दिन खास है जो मेरा परिवार मेरे साथ है, पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से मुझे गर्व है उसपर है…!! जन्मदिन मुबारक

18▪️ आज ही के दिन तो ईश्वर ने उसे धरती पर भेजा था, मेने देखा था उसका चेहरा बिल्कुल परियो जैसा था…!!
19▪️ उसके चेहरे पर है चाँद जैसी चांदनी और बो है हमारे घर की सबसे लाडली, माँ पा की हर बात मानती और अपनी मनबाती है उसकी एक मुस्कुराहट से ही घर मे खुशियां आ जाती है…!!
Beti Ke Liye Birthday Wish In Hindi
20▪️ गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ, आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये, आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो. भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये…!!

21▪️ आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि आज सबसे, अनमोल तोहफा हमको मिला था और वो तुम हो…!! जन्मदिन के शुभकामनाए
22▪️ एक बेटी जीवन भर सच्ची बेटी होती है, और आप जानते हैं, वह पुत्र तब तक पुत्र ही रहता है जब तक उसे अपनी प्रिय पत्नी नहीं मिल जाती, तो बेटी की जय हो, जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी…!!
23▪️ बेटियाँ प्यारी परी होती हैं उस भगवान ने हमें भेजा है, हमारे जीवन को प्यार से भरने के लिए, और दिल में खुशी, जन्मदिन मुबारक हो बेटी…!!
1st Birthday Wishes For Daughter In Hindi
24▪️ रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया, फूलो ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया…!!
25▪️ अपनी बेटी के सबसे खास दिन पर, कहना चाहते हैं हम उसे हैप्पी बर्थडे, करना चाहते है उससे ये वादा, करेंगे प्यार तुम्हें सबसे ज्यादा…!! हैप्पी बर्थडे बेटी

26▪️ भगवान तुम्हें जीवन में इतनी खुशियां दें, मिले तुम्हें वो भी जो हम भी ना पा सके…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
Happy Birthday Beti In Hindi
27▪️ पूरा हो तुम्हारा हर एक ख्वाब, पूरी दुनिया में हो तुम्हारा प्रभाव…!! हैप्पी बर्थडे

28▪️ जीवन सदा खुशियों से सजा रहे, मुस्कान तुम्हारी हमेशा कायम रहे…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
Happy Birthday Beti wishes In Hindi
29▪️ चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी…!! हेप्पी बर्थडे बेटा
30▪️ बर्थडे पर काटो खुशी से केक, खास दिन पर पूरी हो हर एक विश, बर्थडे पर बजाऊं मैं ऐसे गाने, भूल जाओ हर गम के तराने…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
31▪️ राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से है जंग जीती, सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है, मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं…!!
32▪️ तुमने बहुत कुछ हासिल किया है, मैं उस महिला पर गर्व करना चाहता हूं, तुम्हे हर वर्ष सफलता और प्यार भरा रिश्ता कभी खत्म नही होगा, आपके पैदा दिवस पर बधाई हो…!!
33▪️ तेरे चेहरे पे यूँ ही, ये मुस्कुराहट खिलती रहे, तु कदम रखे जहाँ, साथ तेरे खुशीयाँ चलती रहे…!!
Happy Birthday Wishes For Daughter In Hindi
34▪️ नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी, घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी, खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी, हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी…!!
35▪️ दर्द और गम से तुम अंजान रहो, खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे, हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है, तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो…!!
36▪️ इस संसार की खुशिया बेटी तेरी दामन में है, दुनिया का हर रास्ता तुम्हारे मंजिल को चूमेगा, जब तुम इस जमी पर आयी थी, उस खुबसुरत दिन से ही दुआ है मेरी…!!
37▪️ तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है, तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए, ऊपरवाला तुम्हारी झोली में, दुनिया भर की खुशियां भर दे…!!
Birthday Wishes For Daughter In Hindi
38▪️ बस यही मांगते रहते है भगवान से, तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से, सारे सपने पूरे हो तुम्हारे, और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से…!!
39▪️ जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हर पल रहती है वहां, हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ…!!
40▪️ मुझे तुम जेसी शानदार भाग्यशाली बेटी मिली है, जन्मदिन पर केक का उपहार हो, उस दिन आपका जन्म हुआ है, वह दिन सबसे महान है मैं बहुत खुद नशीब हूँ की मेरे भी बेटी है…!!
Birthday Wishes For Daughter From Mom In Hindi
41▪️ तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें तोहफा क्या भेजूं, सोना-चांदी भेजूं या हीरे-जवाहरात भेजूं, तुमसे ज्यादा इस जहां में कुछ भी नहीं कीमती, क्या सबसे अनमोल मेरी दुआएं भेज दूं…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
42▪️ तुम्हारा जन्मदिन यादगार बन जाए, कामयाबी की नई मिसाल बन जाए, हर जन्मदिन पर मिले खुशियां इतनी, गम की न बात हो न कभी पास आ पाए…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
43▪️ इस खास दिन पर तुम्हें क्या गिफ्ट दूं, तुम तो खुद हीरा हो, खुदा से यही दुआ करती हूं कि तुम्हारी रौनक सदा बनी रहे…!! जन्मदिन मुबारक हो बेटी
44▪️ होठों पर सदा बनी रहे मुस्कान, मिले सब खुशियां, गुनगुनाए जहान, कदम चूमे खुशियां, सब गाएं गुणगान, मेरी लाडो को मिल जाए सारा जहान…!! बेटी को जन्मदिन की बधाई
Beti Birthday Wishes In Hindi
45▪️ आना जीवन में तुम्हारा दुआ बन गया, तुम जो आंगन में आई तो सब मिल गया, तुम्हारी हंसी से बन जाता है मेरा दिन, तुम जो मिली तो संवर गया पूरा जीवन…!! हैप्पी बर्थडे बेटी
46▪️ जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!
47▪️ बर्थडे पर तुम्हारा भविष्य ऐसे दमके, चेहरे पर मुस्कान ही हमेशा चमके, रहना न पड़े कभी दुखों के साथ, दुख न आए कभी तुम्हारे आस-पास…!! बेटी जन्मदिन मुबारक हो
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Birthday Wishes For Daughter in Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Birthday Wishes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.