Bhagavad Gita Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Gita Quotes In Hindi, Bhagwat Gita Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Bhagavad Gita Quotes का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Bhagavad Gita Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही भगवत गीता पर बने कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
1▪️ “बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा और किसी पर निर्भर नहीं रहता.”

2▪️ “सभी कर्तव्यो को पूरा करके मेरी शरण में आ जाओ.”
3▪️ “सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बदतर होती है.” — भगवत गीता
4▪️ “हमारे बुरे होने का कारण और हमारे दुख कारण हम खुद ही है.”
5▪️ “जवानी में जिसने ज़्यादा पाप किये है उन्हें बुढ़ापे में नींद नही आती.”
Geeta Quotes In Hindi
6▪️ “निर्णय लेते समय ना ज़्यादा ख़ुश हो ना ज़्यादा दुखी हो दोनो परिस्थितियाँ आपको सही निर्णय लेने नही देती.”
यह भी पढ़े :- Best 37+ Farmer Quotes In Hindi / किसान पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 110 + Knowledge Quotes In Hindi / ज्ञान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
7▪️ “जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. इसलिए जो होना ही है उस पर शोक मत करो.”
8▪️ “भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी.”
9▪️ “व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर चिंतन करें.”
10▪️ “मुझे कोई भी कर्म जकड़ता नहीं है क्योंकि मुझे कर्म के फल की कोई चिंता नहीं है.”
Best Bhagavad Gita Quotes In Hindi
11▪️ “अपनी बुद्धि का प्रयोग हमेशा समाज कल्याण के लिए निश्वार्थ भाव से करना चाहिए.”
12▪️ “मैंने और तुमने कई जन्म लिए है लेकिन तुम्हे याद नहीं है.”
13▪️ “हमेशा आसक्ति से ही कामना का जन्म होता है.”
14▪️ “केवल व्यक्ति का मन ही, किसी का मित्र और शत्रु होता है.”
15▪️ “कर्मो से डरिये ईश्वर से नही, ईश्वर माफ कर देता है कर्म नही.”
16▪️ “हे अर्जुन! मैं वह काम हूँ, जो धर्म के विरुद्ध नहीं है.”
Famous Bhagavad Gita Quotes In Hindi
17▪️ “जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है.”
18▪️ “हे अर्जुन! धन और स्त्री सब नाश रूप है, मेरी भक्ति का नाश नहीं है.”
19▪️ “निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है, किन्तु मर्यादा मनुष्य का मन ही निर्मित करता है.”
20▪️ “हे अर्जुन! प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान है.”
यह भी पढ़े :- Best 86+ Ambedkar Quotes In Hindi / अम्बेडकर जी के सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 70+ Humanity Quotes In Hindi / मानवता पर सर्वश्रेष्ठ विचार
21▪️ “हे अर्जुन, बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण, के लिए बिना आसक्ति के काम करना चाहिए.”
22▪️ “जहाँ विश्वास है वहाँ भी कृष्ण के दस्तखत है, आखिर गीता पर भी कहाँ श्री कृष्ण के दस्तखत है.
Gita Quotes In Hindi
23▪️ “जो लोग ह्रदय को नियंत्रित नही करते है, उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है.”
24▪️ “जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है, और मृत्यु के पश्चात् पुनर्जन्म भी निश्चित है.”
25▪️ “आत्म ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह अलग कर दो, अनुशासित रहो, उठो और कार्य करो.”
26▪️ “मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.”
27▪️ “इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi Images
28▪️ “प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं.”
29▪️ “आत्म-ज्ञान की तलवार से अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को काटकर अलग कर दो। उठो, अनुशाषित रहो.”
30▪️ “उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता.”
31▪️ “समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता.”
32▪️ “जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. इसलिए जो होना ही है उस पर शोक मत करो.”
Latest Bhagavad Gita Quotes In Hindi
33▪️ “एक ज्ञानवान व्यक्ति कभी भी कामुक सुख में आनंद नहीं लेता.”
34▪️ “मैं केवल भगवान् का हूँ और भगवान मेरे है ऐसा मानने मात्रा से भगवान् से सम्बन्ध जुड़ जाता है.”
35▪️ “हे अर्जुन विषम परिस्थितियों में कायरता को प्राप्त करना, श्रेष्ठ मनुष्यों के आचरण के विपरीत है। ना तो ये स्वर्ग प्राप्ति का साधन है और ना ही इससे कीर्ति प्राप्त होगी.”
यह भी पढ़े :- Best 51+ Bhagat Singh Quotes In Hindi / भगत सिंह पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 101+ Hope Quotes In Hindi / आशा या उम्मीद पर सुविचार
36▪️ “संसार के सयोग में जो सुख प्रतीत होता है , उसमे दुःख भी मिला रहता है .परन्तु संसार के वियोग से सुख दुःख से अखंड आनंद प्राप्त होता है.”
36▪️ “बुद्धिमान अपनी चेतना को एकजुट करना चाहिए और फल के लिए इच्छा/लगाव छोड़ देना चाहिए.”
37▪️ “एक जीवित इकाई/रहने वाले मनुष्यों, के संकट का कारण होता है भगवान/परमेश्वर के साथ अपने रिश्ते को भुला देना.”
38▪️ “अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi For Instaagram
39▪️ “सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है। एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प.”
40▪️ “आत्म-ज्ञान की तलवार से अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को काटकर अलग कर दो। उठो, अनुशाषित रहो.”
41▪️ “जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.”
42▪️ “नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच.”
43▪️ “कर्म के बिना फल की अभिलाषा करना, व्यक्ति की सबसे बड़ी मूर्खता है.”
44▪️ “कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं.”
45▪️ “फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi For Fb
46▪️ “धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.”
47▪️ “मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ, मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम हूँ.”
48▪️ “जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा.”
यह भी पढ़े :- Best 75+ Women Empowerment Quotes In Hindi / नारी सशक्तिकरण पर सुविचार
यह भी पढ़े :- Best 100+ Mother Quotes In Hindi / माँ पर अनमोल विचार
49▪️ “जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल में है.”
50▪️ “कोई भी व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह व्यक्ति एक विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें.”
51▪️ “मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है.”
52▪️ “जो लोग मन को नियंत्रित नही करते है, उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
53▪️ “धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है.”
54▪️ “जब जब इस धरती पर पाप, अहंकार और अधर्म बढ़ेगा, तो उसका विनाश कर पुन: धर्म की स्थापना करने हेतु, में अवश्य अवतार लेता रहूंगा.”
55▪️ “केवल व्यक्ति का मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है.”
56▪️ “मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए और न ही भाग्य और ईश्वर की इच्छा जैसे बहानों का प्रयोग करना चाहिए.”
57▪️ “कोई भी इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.”
58▪️ “जब इंसान अपने काम में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है.”
Quotes On Bhagavad Gita In Hindi
59▪️ “भविष्य का दूसरा नाम है संघर्ष.”
60▪️ “हे अर्जुन! परमेश्वर प्रत्येक जीव के हृदय में स्थित है.”
61▪️ “जो महापुरुष मन की सब इच्छाओं को त्याग देता है और अपने आप ही में प्रसन रहता है, उसको निश्छल बुद्धि कहते है.”
62▪️ “जो विद्वान् होते है, वो न तो जीवन के लिए और न ही मृत के लिए शोक करते है.”
यह भी पढ़े :- Best 65+ Music Quotes In Hindi / संगीत पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार
63▪️ “जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में, जीवन तो इस क्षण में है.”
64▪️ “खुद को जीवन के योग्य बनाना ही सफलता और सुख का एक मात्र मार्ग है.”
Bhagavad Geeta Quotes In Hindi
65▪️ “जो कर्म को फल के लिए करता है, वास्तव में ना उसे फल मिलता है, ना ही वो कर्म है.”
66▪️ “कर्म करो, फल की चिंता मत करो.”
67▪️ “गुरु दीक्षा बिना प्राणी के सब कर्म निष्फल होते है.”
68▪️ “जो पुरुष न तो कर्मफल की इच्छा करता है, और न कर्मफलों से घृणा करता है, वह संन्यासी जाना जाता है.”
69▪️ “मनुष्य जो चाहे बन सकता है, अगर वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें तो.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
70▪️ “अगर कोई प्रेम और भक्ति के साथ मुझे पत्र, फूल, फल या जल प्रदान करता है, तो मैं उसे स्वीकार करता हूँ.”
71▪️ “जब भी और जहाँ भी अधर्म बढ़ेगा। तब मैं धर्म की स्थापना हेतु, अवतार लेता रहूँगा.”
72▪️ “हे अर्जुन! मैं वह काम हूँ, जो धर्म के विरुद्ध नहीं है.”
73▪️ “हे अर्जुन! धन और स्त्री सब नाश रूप है। मेरी भक्ति का नाश नहीं है.”
74▪️ “जो लोग ह्रदय को नियंत्रित नही करते है, उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है.”
75▪️ “जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है और मृत्यु के पश्चात् पुनर्जन्म भी निश्चित है.”
Geeta Quotes In Hindi
76▪️ “हे अर्जुन ! हम दोनों ने कई जन्म लिए हैं, मुझे याद हैं, लेकिन तुम्हे नहीं.”
77▪️ “हे अर्जुन! सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और.”
यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार
यह भी पढ़े :- Best 85+ Husband Wife Quotes In Hindi / पति-पत्नी पर सुविचार
78▪️ “हे अर्जुन! ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है.”
79▪️ “हे अर्जुन! प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं रहता है.”
80▪️ “हे अर्जुन, बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आसक्ति के काम करना चाहिए.”
81▪️ “हे अर्जुन, मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ, किन्तु वास्तविकता में मुझे कोई नहीं जानता.”
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
82▪️ “हे अर्जुन, ऐसा कुछ भी नहीं, चेतन या अचेतन, जो मेरे बिना अस्तित्व में रह सकता हो.”
83▪️ “हे अर्जुन, कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं.”
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Bhagavad Gita Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.