Beti Shayari
Beti Shayari

Best 50+ Beti Shayari / Besti Status In Hindi / बेटी पर शायरी

Beti Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Maa Beti Shayari In Hindi, Papa Beti Shayari In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप बेटी पर शायरी के कलेक्शन का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Beti Shayari की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ही बेटी पर बनी शायरियों के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Beti Shayari

1▪️
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं…!!

2▪️
बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,
वैसे ही समाज का निर्माण होगा…!!

Beti Shayari In Urdu
Beti Shayari In Urdu

3▪️
कुछ तो ताकत जरूर होती हैं बेटियों में,
वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है…!!

4▪️
मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया?
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है…!!

Papa Beti Shayari

5▪️
हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां…!!

6▪️
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं…!!

Beti Shayari In Hindi 2 Lines
Beti Shayari In Hindi 2 Lines

7▪️
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ…!!

8▪️
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार…!!

Maa Beti Shayari In Hindi

9▪️
हर बेटी की यही कहानी है,
शादी के बाद कई नये रिश्तें निभानी है…!!

10▪️
क्यों ऐसे मायूस और कमजोर बनी हुई है,
उठ खड़ी हो नारी, तेरे साथ खड़ी है ये दुनिया सारी…!!

11▪️
माँ-बाप का हमेशा ख्याल बेटियां रखती है,
फिर क्यों परी-सी बेटी कोख में ही मरती है…!!

12▪️
बेटी हूँ इसलिए गर्भ में ही मेरा कत्ल कर दिया,
ना जाने क्यों खुदा ने तुम्हे माँ बनने का हक दिया…!!

Maa Beti Shayari In Hindi
Maa Beti Shayari In Hindi

13▪️
बेटियों से ही सृष्टि है ये भेष है,
फिर क्यों बेटियों से इतना द्वेष है…!!

Papa Beti Shayari In Hindi

14▪️
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती…!!

15▪️
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं…!!

16▪️
बाप और बेटी की एक बात एक जैसी होती है,
दोनों को अपनी गुड़िया से बहुत प्यार होता है…!!

17▪️
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को,
ये पाज़ेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे…!!

Beti Shayari Image

18▪️
ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया,
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया…!!

19▪️
बेटियों की बदौलत ही आबाद है घर परिवार,
अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता यह संसार…!!

Papa Beti Shayari In Hindi
Papa Beti Shayari In Hindi

20▪️
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है…!!

21▪️
हजारो रंग है जिंदगी में,
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ…!!

Beti Shayari In Hindi 2 Lines

22▪️
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं…!!

23▪️
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है…!!

24▪️
दहेज़ जैसे बुरे रस्मों-रिवाज और यह दुनियादारी,
वरना किस माँ-बाप को अपनी बेटी नहीं होती है प्यारी…!!

25▪️
बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर…!!

Baap Beti Shayari Dp
Baap Beti Shayari Dp

26▪️
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ…!!

Beti Shayari In Urdu

27▪️
बेटी भार नही है आधार,
जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा हैं उसका हथियार,
बढ़ाओ कदम करो स्वीकार…!!

28▪️
खुद की बहन बेटी को इज्जत से देखने वाले,
दूसरों के बहन-बेटियों की इज्जत के बनों रखवाले…!!

29▪️
बेटियां सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर जो खुदा को पसंद आये वहाँ होती हैं…!!

30▪️
कंधे पर मेरे जब बोझ बढ़ जाता है,
मेरे बाबा मुझे बहुत याद आते हैं…!!

Ladli Beti Shayari In Urdu

31▪️
हर बेटी का बाप बादशाह नहीं होता,
लेकिन हर बेटी, बाप की शेज़ड़ी होती है…!!

Meri Beti Shayari
Meri Beti Shayari

32▪️
जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां…!!

33▪️
बेटियों को पसंद है जब मां हंसती है,
क्योंकि बेटियों के दिल में मां बस्ती है…!!

34▪️
मेरे आंगन की चिड़िया अब कहीं और चहकती है,
वो अब किसी और के घर-आंगन को महकाती है…!!

Heart Touching Papa Beti Shayari

35▪️
मेरी जिंदगी को आसान बना दिया,
मां तूने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लिया…!!

36▪️
सोते वक्त भले ही मां की आंखें बंद होती है,
लेकिन उस वक्त भी मां फिकरमंद होती है…!!

Beti Shayari Status
Beti Shayari Status

37▪️
सबकी आंखों का तारा होती हैं बेटियां,
मां के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटियां…!!

Pyari Beti Shayari

38▪️
भूलकर भी मां को कभी न देना दुख,
वरना दुनिया में कभी नहीं मिलेगा सुख…!!

39▪️
मां तुम साथ हो, तो हर मुसीबत आसान है,
तुम हो मेरी प्यारी मां, मुझे इस बात का अभिमान है…!!

40▪️
जब जब बेटी के चेहरे पर नूर आता है,
तब तब मां के दिल को सुकून आता है…!!

41▪️
मां से ईंट पत्थर का मकान घर बन जाता है,
मां बेटी के रिश्ता से वो घर रोशन हो जाता है…!!

Baap Beti Shayari Dp

42▪️
बेटी को जन्म देकर मां को मिलती है नई दोस्त,
और एक मां में मिलती है बेटी को पहली दोस्त…!!

43▪️
माँ बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं…!!

44▪️
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती…!!

45▪️
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं…!!

Beti Shayari Status

46▪️
किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है…!!

47▪️
बेटी के दिल में माँ-बाप के तस्वीर बड़े होते हैं,
क्योंकि हर सुख-दुःख में बेटी के साथ खड़े होते हैं…!!

48▪️
दहेज़ जैसे बुरे रस्मों-रिवाज और यह दुनियादारी,
वरना किस माँ-बाप को अपनी बेटी नहीं होती है प्यारी…!!

49▪️
बेटियां दिल में बसकर धड़कनों को धड़काती है,
और माँ-बाप के जीने की वजह बन जाती हैं…!!

Betiyon Ke Liye Shayari

50▪️
अहसासों की सेज सजी है,
यादो का फ़साना है,
अपने घर को छोड़कर,
साजन के घर जाना है…!!

51▪️
बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए Beti Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.