Badnaam Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Badnaam Shayari, Badnaam Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप बदनाम शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Badnaam Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Badnaam ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Badnaam Shayari In Hindi
1▪️ मुझे नहीं बनना तुम्हारी नज़रों में अच्छा मुझमे खामी ही बेहतर है, बदनामी की शौहरत से गुमनामी ही बेहतर है…!!

2▪️ दग़ाबाज़ी टूटते तारों की समझिए जनाब, ख्वाहिशें और खाली जेब दर-दर भटकती है…!!
3▪️ मैं तो फिर भी इंसान हूँ लोग तो ख्वाहिशें पूरी ना होने पर खुदा को भी बदनाम किया करते हैं…!!
4▪️ जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया, न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया…!!
5▪️ ये तो अच्छा हुआ कुदरत ने रंगीन नहीं रखे आँसूं, वरना जिसके दामन में गिरते वो भी बदनाम हो जाता…!!
Badnaam Shayari In Hindi For Instagram
6▪️ जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया, न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया…!!

7▪️ लो इबादत रखा अपने रिश्ते का नाम, यारा, मुहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया है…!!
8▪️ शायरी के शौक़ ने इतना तो काम कर दिया, जो नहीं जानते थे उनमें भी बदनाम कर दिया…!!
9▪️ “शोहरत” तो बदनामी से ही मिलती है साहेब,सुना है लोग बदनामी के किस्से कान लगाकर सुनते हैं…!!
यह भी पढ़े :- Best 30+ Haq Status In Hindi ( हक पर शायरी )
यह भी पढ़े :- Best 20+ Sukoon Status ( सुकून पर शायरी )
10▪️ नाम बदनाम होने की चिंता छोडो मेरे दोस्त, जब-जब चचेँ हुए है तब-तब मशहुर हुए है हम…!!

11▪️ आज बदनाम वही है, जिनका काम सही है…!!
12▪️ यारों यादों से उसकी मेरा पीछा छुड़ाना, कमबख्त बदनाम कर रहा है उसका याराना…!!
Badnaam Shayari In Hindi For Facebook
13▪️ क्या कहूँ कितना मुश्किल है, जिसके लिए जीना उसी के बगैर जीना…!!
14▪️ हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर कि पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं…!!
15▪️ बदनाम तो बहुत हैं हम जमाने में, ये बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया…!!

16▪️ धूप का नाम तो वैसे बदनाम है, जलते तो लोग एक दूसरे से है…!!
17▪️ जो कोशिश करता है आखिर वही तो नाकाम होता है, जिसका नाम होता है वही तो बदनाम होता है…!!
18▪️ बदनाम तो होंगे ही मोहोब्बत जो की है अगर घोटाला करते तो शायद कभी सामने भी ना आता…!!
Badnaam Shayari In Hindi Images
19▪️ ना कर सको ऐसा कोई काम मत करना, जिस्म की चाहत में इश्क़ को बदनाम मत करना…!!
20▪️ मेरे साथ एक काम कर, पहले मुझ से ही मोहोब्बत कर, मुझसे ही जिस्म की मांग कर और फिर मुझे ही बदनाम कर…!!
21▪️ बदनामी और खामी सबको नज़र आती है, अगर कुछ नज़र आता तो वो हालात है…!!
यह भी पढ़े :- Best [ 25+ ] Takleef Shayari / Takleef Status
यह भी पढ़े :- Best 25+ Talash Status ( तलाश पर शायरी )
22▪️ तवायफ़ सी सीरत रखता है ये शहर, लुभाता बहुत है, मन बहलाता बहुत है, अच्छी-बुरी कई लत लगाता है, बदनाम सा है पर सुकून दिलाता बहुत है…!!
23▪️ मै खुद भी एहतियातन, उस गली से कम गुजरता हूँ, कोई मासूम क्यों कर, मेरे लिए बदनाम हो जाये…!!
24▪️ बदनाम गलियों में घूमने से कोई बदनाम नहीं होता, लेकिन वो घूमता तब है जब उसे कोई काम नहीं होता…!!
Best Badnaam Shayari In Hindi
25▪️ मुझे तू अपना बना या न बना तेरी खुशी, तू ज़माने में मेरे नाम से बदनाम तो है…!!

26▪️ बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता, नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…!!
27▪️ शोहरत बेशक चुपचाप गुजर जाये, कमबख्त बदनामी बड़ा शोर करती है…!!
28▪️ मेरे सच्चे प्यार को ठुकरा कर वो चल दिए, बदनाम कर मुझे जिंदगी में तबाही मचा गए…!!
29▪️ तेरी बेवफाई पर कोई कलाम हो मेरे कफन पर सिर्फ तेरा नाम हो, उस गली से नही गुज़रता अब मैं कोई मेरी खातीर क्यों बदनाम हो…!!
30▪️ इंसानी फितरत ने मोहब्बत को बदनाम कर दिया, वर्ना इश्क तो आज भी राधा और श्याम को ढूंढता है…!!
31▪️ आशिकों को मुहब्बत के अलावा अगर कुछ काम होता, तो मखाने जाके हर रोज़ यूँ बदनाम ना होता, मिल जाती चाहने वाली उसे भी कहीं राह में कोई, अगर कदमों में नशा और हाथ में जाम ना होता…!!
32▪️ लो इबादत रखा अपने रिश्ते का नाम, यारा, मुहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया है…!!
33▪️ जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो, या तो पीना भूल जाओगे या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Badnaam Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.