Aurat Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Aurat Shayari In Hindi, Aurat Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप औरत शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Aurat Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Aurat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Aurat Shayari
1▪️ औरत कभी खिलौना नहीं होती, वो तो परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है, जो मौत की गोद में जाकर, जिन्दगी को जन्म देती है…!!

2▪️ औरत मोहब्बत में जन्नत और नफरत में औकात दिखा सकती है…!!
3▪️ ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेते हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलती…!! मीना नक़वी
4▪️ दौलत के लिए जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा, चाहत को न कुचला जाएगा ग़ैरत को न बेचा जाएगा…!! साहिर लुधियानवी
5▪️ गुलनार देखती हैं ये मज़दूर औरतें, मेहनत पे अपने पेट से मजबूर औरतें…!! जाँ निसार अख़्तर
Aurat Shayari Picture
6▪️ औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम है, औरत अपना आप गवाए तब भी मुजरिम है…!!
7▪️ औरत मोहब्बत में जन्नत और नफरत में औकात दिखा सकती है…!!
8▪️ नायाब होते हैं वो मर्द जो गुस्से में भी, औरत से बात करने की तमीज नहीं भूलते…!!

9▪️ ऐसी खुदा की रहमत नहीं देखी मैने, माँ से अच्छी कोई औरत नहीं देखी मैने…!!
10▪️ औरत बहादुर होती है मगर झुक जाती है, कभी मोहब्बत बचाने के लिए कभी रिश्ता बचाने के लिए…!!

11▪️ दिलों में बस जाए वो मोहब्बत हूँ, कभी बहन तो कभी ममता की मूरत हूँ…!!
Aurat Status In Hindi
12▪️ अपने हौसले से तकदीर को बदल दूँ, सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूँ…!!
13▪️ क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं, आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं…!!
यह भी पढ़े :- Best Couple Shayari In Hindi / Couple Status ( कपल शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Hijab Shayari / Hijab Status ( हिजाब शायरी )
14▪️ एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं…!! बशीर बद्र
15▪️ कौन बदन से आगे देखे औरत को सब की आँखें गिरवी हैं इस नगरी में…!! हमीदा शाहीन
16▪️ आसान नहीं है, औरत का किरदार निभा पाना, एक सफ़ेद चादर है, और दाग पानी से भी लग सकता है…!!

17▪️ लोग औरत को फ़क़त जिस्म समझ लेते हैं, रूह भी होती है उस में ये कहाँ सोचते हैं…!! साहिर लुधियानवी
Aurat Status Images
18▪️ ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेती हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलतीं…!! मीना नक़वी
19▪️ घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं, लड़कियाँ धान के पौदों की तरह होती हैं…!! मुनव्वर राना
20▪️ उसे हम पर तो देते हैं मगर उड़ने नहीं देते, हमारी बेटी बुलबुल है मगर पिंजरे में रहती है…!! रहमान मुसव्विर

21▪️ तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों, साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसो…!! हबीब जालिब
22▪️ बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है, मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है…!! असरार-उल-हक़ मजाज़
23▪️ शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं…!! मुनीर नियाज़ी
Aurat Status Hindi
24▪️ यहाँ की औरतों को इल्म की परवा नहीं बे-शक, मगर ये शौहरों से अपने बे-परवा नहीं होतीं…!! अकबर इलाहाबादी
25▪️ औरतें काम पे निकली थीं बदन घर रख कर, जिस्म ख़ाली जो नज़र आए तो मर्द आ बैठे…!! फ़रहत एहसास
26▪️ अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है…!! शकील जमाली
27▪️ औरत कभी खिलौना नहीं होती, वो तो परमात्मा के बाद वो पूजनीय व्यक्ति है, जो मौत की गोद में जाकर, जिन्दगी को जन्म देती है…!!
यह भी पढ़े :- Best Soch Shayari / Soch Status ( सोच शायरी )
यह भी पढ़े :- Best Khatu Shyam Shayari In Hindi / ( खाटू श्याम जी शायरी )
28▪️ औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता, फिर भी लंबी उम्र जी लेती है, प्रेम करती है राधा की तरह, और मीरा की तरह विष भी पी लेती है…!!
29▪️ औरत होना इतना भी आसान नहीं होता दोस्तों आधे ख़्वाब दिल में ही दफन करने होते है…!!

30▪️ लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी, दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी…!!
Aurat Hindi Status
31▪️ दुनिया की पहचान है,औरत हर घर की जान है औरत, बेटी, बहन, माँ और पत्नी बनकर घर घर की शान है औरत…!!
32▪️ नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो..!!
33▪️ एक घर की खिदमत की, और एक के दिल से मोहब्बत की, दोनों फर्ज निभा कर उसने, सारी उम्र इबादत की…!!
34▪️ अच्छी ख़ासी रुस्वाई का सबब होती है, दूसरी औरत पहली जैसी कब होती है…!! फ़े सीन एजाज़
35▪️ दिलों में बस जाए वो मोहब्बत हूँ, कभी बहन तो कभी ममता की मूरत हूँ…!!
36▪️ छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता, क्यों औरत के हिस्से में, उसका इतवार नहीं आता…!!

37▪️ औरत को जो समझता था, मर्दों का खिलौना, उस शख्स को दामाद भी, वैसा ही मिला है…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Aurat Shayari In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.