Asar Shayari
Asar Shayari

Best 50+ Asar Shayari / Asar Status In Hindi, ( असर शायरी )

Asar Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Asar Shayari In Hindi, Asar Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप असर शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Asar Shayari की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Asar ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Asar Shayari

1▪️ कभी आवाज में कशिश थी कभी नजरो में नशा था, फिर जो तेरा असर होने लगा होश मै खोने लगा…!!

Asar Shayari In Hindi
Asar Shayari In Hindi

2▪️ मोहब्बत रही चार दिन ज़िन्दगी में, रहा चार दिन का असर ज़िन्दगी भर….!!

3▪️ मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ…!!

4▪️ लफ्जों से क्या मुकाबला नज़रों के वार का असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबां प्यार का…!!

5▪️ तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले…!!

Asar Shayari For Facebook

6▪️ जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे, तब समझो और इम्तिहान है इसके आगे…!!

Best Asar Shayari
Best Asar Shayari

7▪️ ये कैसा असर है तेरे इश्क़ का मेहरबां, सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम…!!

8▪️ जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे, तब समझो और इम्तिहान है इसके आगे…!!

9▪️ ये कैसा असर है, तेरे इश्क़ का मेहरबां, सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम…!!

10▪️ तुझ पर नहीं होता है क्या प्रदूषणों का असर मौन है क्यों कुछ तो बता लखनऊ शहर…!! रवीन्द्र प्रभात

यह भी पढ़े :- Best 50+ Khafa Status, Khafa Shayari For Girlfriend


यह भी पढ़े :- Best 50+ Khubsurati Ki Tareef Shayari Hindi

11▪️ कहते हैं हो जाता है संगत का असर पर, काँटों को आज तक नहीं आया महकने का सलीका…!!

Asar Shayari Images
Asar Shayari Images

12▪️ जब बेअसर होने लगे मन्नतों के धागे, तब समझो और इम्तिहान है इसके आगे…!!

13▪️ मेरे प्यार का असर तो देख पगली, लोग मिलते मुझसे है और हाल तेरा पूछते है…!!

Asar Shayari For Whatsapp

14▪️ मेरी जिंदगी में उनकी दुआओं का असर है, वरना हम तो बहुत पहले खो चुके होते…!!

15▪️ काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़, दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है…!!

16▪️ जो फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना, ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का…!!

17▪️ कल रात के सर्द इश्क़ का असर कुछ गहरा रहा, इस सुबह पर कोहरों का घनघोर पहरा रहा…!!

18▪️ पता है बेअसर है वो फिर भी तैयार हो जाते है, खुद ही ज़िद करते है खुद ही हार जाते है…!!

19▪️ बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा है, आदमी पागल और फ़ोन स्मार्ट होने लगा है…!!

20▪️ मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, लेकिन माँ के प्यार में असर बहुत है…!!

21▪️ यूँ तो चाहत में निहाँ जून की हिद्दत है मगर, सर्द लहजे में दिसम्बर का असर लगता है…!!

Asar Shayari In Hindi

22▪️ कुछ ज़िंदगी के तल्ख तजर्बे सिखा गए, कुछ कुछ तुम्हारे साथ का मुझ पे असर हुआ…!!

23▪️ इस सर्दी ने तो और भी धुंधली कर दी है दुनिया, तेरी यादों के कोहरे का असर पहले क्या कम था…!!

24▪️ इस धड़कते दिल का साज तुम हो मेरी बेताबियों का राज तुम हो। कैसे करेगी दवा असर अब हकीमों की जब सारी तकलीफ का इलाज तुम हो…!!

यह भी पढ़े :- [ Mausam Shayari ], Mausam Status In Hindi ( मौसम पर शायरी )


यह भी पढ़े :- Best 30+ Jaan Status ( जान पर शायरी )

25▪️ दिल की ज़मीं पे फैली नमी का असर, अक्सर उसकी आँखों में झलक जाता है, क्योंकि दिल जब भारी हो जाता है, तो रो लेने से हल्का भी हो जाता है…!!

26▪️ अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम, रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम…!!

Asar Shayari

27▪️ दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है…!!

28▪️ मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ…!!

29▪️ बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा है, आदमी पागल और फ़ोन स्मार्ट होने लगा है…!!

30▪️ यूँ तो चाहत में निहाँ जून की हिद्दत है मगर, सर्द लहजे में दिसम्बर का असर लगता है…!!

31▪️ पता है बेअसर है वो फिर भी तैयार हो जाते है, खुद ही ज़िद करते है खुद ही हार जाते है…!!

32▪️ ये कैसा असर है तेरे इश्क़ का मेहरबां, सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम…!!

33▪️ चुप है किसी सबर से तो पत्थर ना समझ हमें दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का…!!

34▪️ उल्फ़त के बदले उन से मिला दर्द-ए-ला-इलाज इतना बढ़े है दर्द मैं जितनी दवा करूँ…!! असर अकबराबादी

Best Asar Shayari

35▪️ सुना है उन्होने इरादा किया है खामोश रहने का, हम भी देखे हमारी मोहब्बत मे असर कितना है…!!

36▪️ मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा…!! अकबर इलाहाबादी

37▪️ मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ…!!

38▪️ इश्क़ का क्या हुआ है असर देखें, आप ही आप हैं अब जिधर देखें…!!

39▪️ खोलकर खुली जुल्फें मुझे कैद कर लिया, क्या कहूँ इश्क में क्या क्या असर किया…!!

यह भी पढ़े :- [ Bhool Shayari ], Bhool Status In Hindi ( भूल पर शायरी )


यह भी पढ़े :- Best 30+ Dhoka Status ( धोखा पर शायरी )

40▪️ वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो, वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो, कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको, क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो…!!

Asar Shayari Images

41▪️ जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त, खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये…!!

42▪️ वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं, हम असर इश्क का समझ बैठे…!!

43▪️ या तो वो मिट्टी का ना था, या मेरे अश्क़ो मैं असर कम था…!!

44▪️ प्राइवेट स्कूल की मैडमों के मेकअप पर ठंडी, धूप, उमस, बरसात किसी का कोई असर नहीं पड़ता…!!

45▪️ बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे…!!

Asar Shayari For Facebook

46▪️ है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा…!!

47▪️ कहते हैं के हो जाता है संगत का असर, पर काँटों को आज तक नहीं आया, महकने का सलीका…!!

48▪️ ये हक़ीक़त है कि होता है असर बातों में, तुम भी खुल जाओगे दो चार मुलाक़ातों में…!!

49▪️ बदलती दुनिया का ऐसा असर होने लगा है, आदमी पागल और फ़ोन स्मार्ट होने लगा है…!!

50▪️ चुप है किसी सबर से तो पत्थर ना समझ हमें दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का…!!

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Asar Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply