Anti Smoking Slogans की यह पोस्ट धूम्रपान विरोधी नारे को लेकर बनाया गया हैं. जिसमे नशा के खिलाफ जागरूकता भरे Anti Smoking Slogans in Hindi मिलेंगे.
दोस्तों आज की 2020 Anti Smoking Slogans in Hindi की पोस्ट Health Slogan के कॉलम से लिया गया हैं. और आप इस कॉलम में पढेंगे स्वास्थ्य से जुड़े जागरूकता भरे नारे “Slogans” को।
दोस्तों नशा कोई भी हो वो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैं. और यह हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं हमारे समाज को भी बर्बाद करता हैं.
धुम्रपान के सेवन से हमें बचना चाहिए क्युकि यह एक ऐसा नशा हैं, जो वर्तमान समय में हमारे देश के युवा पीढ़ी को अन्दर से खोखला कर रही हैं.
आखिर क्यू हम ईश्वर के द्वारा दिए गए अपने अनमोल जीवन को धुएं में उड़ा रहे हैं. अपने जीवन को बर्बाद होने से बचाए
सिगरेट एक तरह का धीमा ज़हर हैं. जो हमें उपहार में अनेको बीमारियाँ देता हैं और यही बीमारियाँ हमारा जीवन छीन लेती हैं
Table of Contents
2020 Anti Smoking Slogans
क्या हैं सिगरेट पीने से होने वाली बीमारियाँ?
फेफेड़ों का कैंसर।
पेट का कैंसर।
मुख कैंसर।
हार्ट अटैक आने की समस्या।
श्वास संबंधी बीमारियाँ।
रक्तवाहिनियों में खून का जमना।
रक्तचाप का बढ़ना।
और इसी तरह दोस्तों सिगरेट पीने से और भी तमाम तरह की बीमारियों को भी बढ़ावा मिलता है। जिसका अंत हमारी मौत के साथ होता हैं
दोस्तों आईये अब देर कैसी शुरुआत करते हैं आज की पोस्ट “2020 World No Smoking Day” की और पढ़ते हैं, धूम्रपान विरोधी नारे को और लोगो को जागरूक करते हैं आज से ही धूम्रपान को छोड़ने के लिए.
Anti Smoking Slogans in Hindi
धूम्रपान जो करे उसकाइलाज कौन करे …।।
बीड़ी-सिगरेट पीने से, दूषित होती वायु, छाती छननी सी बने, घट जाती है आयु …।।
धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग …।।
सिगरेट-बीड़ी के सेवन से, प्रदूषित होती है वायु, फेफड़े होते हैं खराब और घट जाती है आयु …।।
दोस्तों अगर आप भी 31 May को मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मिशन में शामिल होना चाहते हैं और देश को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं तो हमारी Anti Tobacco Slogans की पोस्ट जरुर पढ़े और लोगो को जागरूक करे
अरे, जीते जी क्यों दे रहे हो, अपनी मुंह में आग, अब करो खुद के हित के लिए सिगरेट का त्याग …।।
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें …।।
नशे को छोड़ दो! जीवन को मोड दो, ज़हरीले धुए से नाता ही तोड दो …।।
नशे को छोड़ दो, जीवन को मोड दो! जहरीली से पाईप तोड दो …।।
ऐसा कभी न हो शौक, जिससे हो गंभीर रोग …।।
ये धूम्रपान की आदत, आसानी से कहाँ छूट पाती है, पहले सिग्रेट हम फूंकते हैं, फिर सिग्रेट हमें फूंक जाती है …।।
धूम्रपान जो करे आज, उनको हो सकते हैं रोग लाइलाज …।।
आप सिगरेट को नहीं, सिगरेट आपको पीती है, इसका नतीजा सिर्फ मौत है …।।
नशे में युवा सड़ रहा है, कहाँ यह युवा बढ़ रहा है …।।
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं रोग अनेक …।।
धुम्रपान की यह है खामी, यह पहुंचाती है पर्यावरण को बड़ी हानि …।।
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान …।।
मैं चाहता हूँ कि सभी हैवान ईश्वर की स्वच्छ हवा में जहरीले धुंए का कश मारना छोड़ दें …।।
आओ मिलकर जो ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें …।।
आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है …।।
धूम्रपान आपको वजन कम करने में मदद करता है – एक बार में एक फेफड़ा …।।
एक दो, एक दो बीडी सिगारेट छोड दो …।।
शरीर के लिए है हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक …।।
दोस्तों अगर आप 14 जून रक्तदान दिवस अभियान से जुड़ना चाहते हैं और स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगो की जाना बचाना चाहते हैं और लोगो को Blood Donation प्रति लोगो को भी जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी नीचे दी गयी पोस्ट को जरुर पढ़े और एक जागरूक नागरिक बने…
Life is wonderful, don’t make it painful. Just quit smoking …!
StopSmoking otherwise you will get Lung Cancer …!
Smoking is a definite Killer, why you don’t Understand …!
StopSmoking. Start Living …!
Quit smoking today to get happiness tomorrow …!
Stay Healthy and StopSmoking …!
Smoking Makes you Ugly …!
Smoking Fail your Health. No-Smoking Bail your health …!
Smoking and coughing Live Together …!
Smoking Injuresyour Health. No-Smoking Insures your Health …!
Cancer cures Smoking …!
Motivate Yourself enough to Quit Smoking and be a Hero …!
If you can’t stop smoking, cancer will …!
Stop calling cancer. Stop smoking now …!
Quit smoking on No Smoking Day …!
Smoking Stinks …!
QuitSmoking. It Kills …!
Smoking has no Advantages but quitting it has many Advantages …!
SaveMoney – QuitSmoking …!
Quit Smoking to Make your life Beautiful not regretful …!
Smoking – a Doorway to Death …!
Quit smoking before smoking quits you …!
Smoking is Legal Crime …!
Be Wise enough to QuitSmoking …!
Bullying is Like Smoking, it can Kill …!
Anti Smoking Quotes
जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ …।।
दोस्तों अगर आप”अंगदान महादान” मिशन से जुड़ना चाहते हैं और लोगो को मरने के बाद किये जाने वाले महादान अंगदान के लिए जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट अंगदान पर नारे (Slogans) को जरुर पढ़े और शेयर करे…
जीते जी क्यों दे रहे, अपने मुँह में आग, करो स्व-पर हित के लिए, धूम्रपान का त्याग …।।
पैसे बचाओ – धूम्रपान छोड़ो …।।
सिग्रेट्स वो हत्यारे हैं जो पैक्स में यात्रा करते हैं …।।
कैंसर के बारे में और जानना चाहते हैं? धूम्रपान करते रहो …।।
बच्चों का सुख नहीं पाएगा धुआ बनकर रह जाएगा …।।
यदि आप धूम्रपान बंद नहीं करेंगे, तो कैंसर होगा …।।
धूम्रपान करना कानूनीअपराध है …।।
सिगरेट एक ऐसी पाइप है जिसके एक छोर पर आग है और दुसरे पर एक मूर्ख …।।
धूम्रपान छोड़े। यह धीमी मौत है …।।
मुझे धूम्रपान करना पसंद है। यह बहुत सारे बेवकूफ लोगों को मारता है …।।
धूम्रपान करना यह बिना किसी संदेह के, खुद को मारने का एक सरल तरीका है …।।
यदि आप धूम्रपान बंद नहीं करेंगे, तो कैंसर होगा …।।
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान …।।
धूम्रपान करना बंद करें अन्यथा आपको फेफड़ों का कैंसर हो जाएगा …।।
धूम्रपान छोड़ो, यह मारता है …।।
धूम्रपान कायरों के लिए आत्महत्या हैं…।।
किसी और से नहीं वह खुद से लड़ रहा है, नशे का वह दोस्त जो बन रहा है …।।
धूम्रपान आपकोबदसूरत बनाता है …।।
जीवन अद्भुत है, इसे दर्दनाक मत बनाओ। बस धूम्रपान छोड़ दो …।।
धूम्रपान एक गंभीर गलती …।।
धूम्रपान एक हत्यारा है, आप क्यों नहीं समझते हैं …।।
Slogan On Anti Smoking
धूम्रपान करने के कोई फायदे नहीं हैं लेकिन इसे छोड़ने के कई फायदे हैं …।।
छोड़ो सिगरेट, शराब, धूम्रपान इससे बर्बाद होता इंसान …।।
धूम्रपान आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है …।।
धूम्रपान और खांसी एक साथ रहते हैं ...।।
स्वस्थ रहें और धूम्रपान करना बंद करें …।।
कैंसर को बुलावा देना बंद करें। अब धूम्रपान करना छोड़ दें …।।
कल सुख पाने के लिए आज धूम्रपान छोड़ दें …।।
धूम्रपान बंद करो। जीना शुरू करें ...।।
धूम्रपान- मृत्यु का एक द्वार हैं …।।
End Post :-
दोस्तों आज के इस विश्व धूम्रपान दिवस पर नारे की पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा 2020 Anti Smoking Slogans in Hindi – English, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी धूम्रपान करना आज ही छोड़े को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे
और लोगो से अपील करेंगे की आप भी 31 मई को मनाये जाने वाले विश्व धूम्रपान दिवस में भाग लेंगे और इस मिशन का हिस्सा बनेंगे और मरने के बाद भी किसी एक की रोशनी बनेंगे..
दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||